10th की मार्कशीट पर लोन कैसे ले : यदि आप 10th की मार्कशीट से लोन लेना चाहते हैं। तो इसके लिए आपको कुछ नियम और शर्तों का पालन करना होता है। जिनकी सहायता से आपको लोन मिलता है.
ड्राइविंग लाइसेंस लोन कैसे लें? जानिये हिंदी में
वर्तमान समय में बढ़ती हुई आबादी के कारण हमारे देश में बेरोजगारी का कारण बन रही है। जिसके कारण आम आदमी को काम मिलना बहुत ही मुश्किल हो गया है. बढ़ती जनसंख्या और गरीबी को देखते हुए ग्रामीण क्षेत्रों के लोग अपने बच्चों की Higher Education करने से मना कर देते हैं।
लोन की जानकारी | 10th की मार्कशीट पर लोन |
लोन देने वाली कंपनी | बैंक, संस्था |
10th की मार्कशीट पर लोन लेने की आयु | 21 वर्ष |
लोन लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज | आधार कार्ड, पैन कार्ड, इनकम प्रूफ, ऐड्रेस प्रूफ आदि |
10th की मार्कशीट पर लोन लेने के लिए ब्याज दर | आपकी योग्यता अनुसार ब्याज दर |
लोन लेने का तरीका | ऑफलाइन तथा ऑनलाइन दोनों तरह से |
कितना लोन मिल सकता है | योग्यता पर निर्भर |
ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से लोन ले | Click Here |
ऐप के माध्यम से लोन ले | Click Here |
क्योंकि उनके पास इतना प्राप्त बैलेंस नहीं होता है। कि वह अपने बच्चों को Higher Education की शिक्षा दे पाए और वह अपने बच्चों को किसी कार्य में लगा देते हैं। उसके कारण उनकी शिक्षा भी बीच में छूट जाती है.
लेकिन आज की पोस्ट में हम आपके लिए कुछ ऐसा लेकर आए हैं। जिसकी सहायता से आप अपने Education के सपने को पूरा कर सकते हैं। तो बिना देरी किए आइए जानते हैं। कि आप कैसे अपने 10th की मार्कशीट से कैसे लोन ले सकते हैं।
10th की मार्कशीट के बारे में जानकारी
आपके लिए एक बहुत अच्छी खुशखबरी है। अभी आप वर्तमान समय में अपनी मार्कशीट पर एजुकेशन लोन ले सकते हैं। एजुकेशन लोन के साथ-साथ आप बिजनेस लोन और भी कई तरह के लोन ले सकते हैं. यदि आपने दसवीं पास कर ली है।
59 मिनट में पीएसबी लोन के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें
और आप इसके आगे की पढ़ाई जारी रखना चाहते हैं। और ऐसा करने के लिए आपके पास पैसे नहीं है। या किसी कारण से आप अपनी आगे की पढ़ाई नहीं कर पा रही है।तो आज के इस आर्टिकल में हम आपके लिए कुछ ऐसा लेके आए हैं। जिसकी सहायता से आप अपने आगे की पढ़ाई को पूरा कर सकते हैं।
आज हम बात कर रहे हैं। 10th की मार्कशीट पर लोन कैसे ले सकते हैं। यदि आप भी अपनी 10th की मार्कशीट पर लोन लेना चाहते हैं। और अपने आगे की पढ़ाई को जारी रखना चाहते हैं। अप्लाई करने से पहले आप इस पोस्ट को अभी तक जरूर पढ़ ले.
10th की मार्कशीट पर लोन लेने के लिए दस्तावेज
Marksheet Loan लेने के लिए आप को न्यूनतम दस्तावेजों पर ही लोन मिल जाता है। यदि आप अभी कॉलेज या स्कूल में पढ़ रहे हैं। और हायर स्टडीज के लिए लोन लेना चाहते हैं। तो आपके पास केवल आईडेंटी प्रमाण पत्र होने चाहिए. आधार कार्ड
आधार कार्ड से ₹10000 का लोन कैसे ले जानिये
- PAN Card (पैन कार्ड)
- Driving Licence (ड्राइविंग लाइसेंस)
- Selfie (सेल्फी)
- Bank Account (बैंक खाता)
- College ID (कॉलेज आईडी)
- Student ID (छात्र आईडी)
और यदि या बिजनेस के लिए लोन लेना चाहते हैं। तो आपके पास है। दस्तावेज़ होना अनिवार्य है.
- Aadhar Card (आधार कार्ड)
- Adress Proof (पता प्रमाण)
- PAN Card (पैन कार्ड)
- Bank Statement (बैंक स्टेटमेंट)
- Incom Proof (इनकम प्रूफ)
- Marksheet (अंक तालिका)
Marksheet Loan Kya Hai (मार्कशीट लोन क्या है)
मार्कशीट लोन होता है जब आप अपनी दसवीं कक्षा की अंक पत्रिका के आधार पर बैंकिंग फाइनेंस कंपनी से अध्ययन कार्य या किसी बिजनेस को शुरू करने के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया को की मार्कशीट लोन कहा जाता है।
10th की मार्कशीट लोन कैसे लें
यदि आप अपनी 10th से आगे की पढ़ाई को जारी रखना चाहते हैं। तो आप अपने 10वीं की मार्कशीट के माध्यम से लोन ले सकते हैं। यदि आप आगे की पढ़ाई करना चाहते हैं। तो इसके लिए यह लोग आपके लिए बहुत ही फायदेमंद होगा।
आधार कार्ड से ₹10000 का लोन कैसे ले जानिये
इस लोन को आप अपने नजदीकी बैंक ब्रांच में विजिट करके अप्लाई कर सकते हैं। आजकल कुछ और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म मौजूद हैं। जिनकी सहायता से आप दसवीं पास मार्कशीट पर एजुकेशन लोन देने की सुविधा प्रदान करते हैं। जहां पर आपको कुछ दस्तावेज एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया की जरूरत पड़ती है.
10th मार्कशीट लोन के लिए योग्यता
10th की मार्कशीट पर लोन लेने के लिए आपको कुछ पात्रता मानदंडों की आवश्यकता होती है। जिनकी सहायता से आप लोगों के लिए अप्लाई करने में आसानी होती है:
यदि आपको अभी कॉलेज में पढ़ रहे हैं। या स्कूल में पढ़ रहे हैं। और हायर स्टडीज के लिए लोन लेना चाहते हैं तो इस की पात्रता मानदंड कुछ इस प्रकार है.
- आवेदक एक भारतीय होना चाहिए।
- आपके पास एक Active बैंक अकाउंट होना चाहिए।
- आवेदक उम्र कम से कम 18 साल होनी चाहिए।
- आपके पास KYC दस्तावेज होने चाहिए जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड।
- आपके पास एक स्टूडेंट ID होनी चाहिए।
- आपके पास इनकम प्रूफ, आइटीआर सिल्क, आधार कार्ड, पैन कार्ड बैंक स्टेटमेंट होना चाहिए।
- आवेदक की आयु 21 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।
- यदि आप बिजनेस के लिए लोन लेना चाहते हैं तो इस की पात्रता मानदंड निम्नलिखित प्रकार है।
- यदि आपके पास कोई प्रॉपर्टी है तो बैंक आप की प्रॉपर्टी के आधार पर भी आपको बिजनेस लोन प्रदान कर देता है।
- इसके अलावा सोने-चांदी कहने आभूषण के आधार पर बैंक तुरंत लोन देने की सुविधा उपलब्ध करवा देता है।
Note. यदि आपके पास कोई इनकम का सोर्स मौजूद नहीं है। तो आपको लोन लेने में मुश्किल होगी क्योंकि बैंक के है। पता कर दी है। कि यदि बैंक को आप पैसा नहीं चुकाते हैं। तो वह इसकी र कहां से प्राप्त करेगा.
सरकार द्वारा चलाई जाने वाली प्रधानमंत्री जी ने मुद्रा लोन योजना की शुरुआत हो चुकी है। जिसके अंतर्गत आप अपने बिजनेस को शुरू करने के लिए 10वीं की मार्कशीट के आधार पर आधार कार्ड पैन, कार्ड आदि अन्य डॉक्यूमेंट से अपने नजदीकी बैंकों और फाइनेंस कंपनी से लोन के लिए अप्लाई कर सकते है.
10th पास मार्कशीट से लोन लेने के लिए अप्लाई कैसे करें
आप दसवीं पास करने के बाद आगे की पढ़ाई जारी रखना चाहते हैं। तो StuCred App, Vidya Lakshmi Portal आदि का प्रयोग कर सकते हैं.आइए जानते हैं। कि कैसे आप टाइम पास मार्कशीट लोन के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए नीचे बताए गए स्टेप बाय स्टेप को फॉलो करें.
Step 1. सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर से StuCred App से Install करें।
Step 2. अब आप इस ऐप को Open करें और अपना नाम, पासवर्ड डालें, इसके बाद कॉलेज नेम, ईमेल को Submit करें।
Step 3. इसके बाद Email के माध्यम से ओटीपी को Submit करें.
Step 4. अब अपने कोर्स Deteils भरे जैसे BA,MA,B.Tech,M.Tech इत्यादि।
Step 5. अब आपको जो सेमेस्टर चल रहा है उसे Select और आपने कोर्स को कब से शुरू किया है ईयर को Submit करें।
Step 6. अब अपने मोबाइल नंबर से OTP को वेरीफाई करें।
Step 7. अब आपका Sigh Up Successfully हो जाता है।
Step 8. इसके बाद Get It Min Loan पर क्लिक करें।
Step 9. अब अपनी पर्सनल डिटेल को भरें जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड, इत्यादि को वेरीफाई करें।
Step 10. इसके बाद अपनी Selfi को अपलोड करें।
Step 11. अब Student Authentication, College Documents Authentication डिटेल को Submit करें।
Step 12. इसके बाद UPI ID को Submit करें।
10वीं की मार्कशीट पर लोन कैसे मिलेगा
वर्तमान समय में कई फाइनेंस कंपनियां और ऑनलाइन प्लेटफार्म मौजूद है। जो आपको ऑनलाइन प्रोसेस के माध्यम से दसवीं पास मार्कशीट पर लोन देने की सुविधा प्रदान करते हैं.
आधार कार्ड से ₹50000 का लोन कैसे लें जानिये
हमने आपको अपनी बस ऐसे प्लेटफार्म के नाम बताए हैं। जिनकी सहायता से आप बहुत ही कम समय में Education Loan को एक्टिवेट कर पाएंगे.
यह सभी प्लेटफार्म RBI और NBFC द्वारा अप्रूव है। जो आपको बैंक में पैसे ट्रांसफर करने की सुविधा भी उपलब्ध करवाते हैं.
आप घर बैठे हैं तुरंत आधार कार्ड की सहायता से लोन प्राप्त कर सकते हैं। इन लोन एप्लीकेशन की सहायता से आज लोन के लिए आसानी से अप्लाई कर सकते हैं.
- mPokket
- StuCred App (स्टुक्रेड ऐप)
- Pocketly (पॉकेटली)
- Vidya Lakshmi Portal (विद्या लक्ष्मी पोर्टल)
- RedCarpet (लाल कालीन)
- Sahukar (साहूकार)
Note. अब आपको कुछ समय तक इंतजार करना होगा जैसे ही आपका लोन अप्रूव हो जाता है। लोन अप्रूव होने के तुरंत बाद ही आपकी लोन राशि सीधा आपके बैंक में ट्रांसफर कर दी जाती है। यहां पर आपको कम से कम ₹1000 तक का लोन मिल जाता है.
10th मार्कशीट पर फीस और चार्ज
दसवीं पास मार्कशीट लोन के लिए कुछ फीस और चार्ज होते हैं जो निम्नलिखित प्रकार है.
Interest Rate: यह एक Secured लोन है आमतौर पर एजुकेशन लोन के लिए ब्याज दर (प्रति वर्ष) 7.30% से 16% तक हो सकता है. कुछ बैंक इंटरेस्ट रेट नहीं लेती है और इस लोन को एक्टिवेट करने के लिए बैंक को किसी प्रकार की गारंटी देनी होती है.
सैमसंग फाइनेंस लोन कैसे लें? जानिये हिंदी में
Processing Fee: जिस मोबाइल एप्लीकेशन से लोन ले रहे हैं उस पर आपको 2% तक प्रोसेसिंग फीस देनी होती है.
GST Fee: देरी से भुगतान करने पर Late भी देनी होती है यह आपके द्वारा ली गई लोन एप्लीकेशन पर निर्भर करती है.
Tenure: ड्राइविंग लाइसेंस लोन को आप न्यूनतम 3 महीने से लेकर 5 साल की अवधि के लिए ले सकते हैं और इस लोन को जमा हर महीने मासिक किस्तों में कर सकते हैं.
Loan Amount: यदि आप लोन मोबाइल एप्लीकेशन से लेते हैं तो शुरुआती समय में आपको कम लोन मिल सकता है और बैंक आपको एजुकेशन कोर्स के लिए ₹400000 से लेकर ₹2000000 तक दे सकता है.
My Words (सारांश)
आशा करते हैं। कि आपको यह पोस्ट पसंद आई होगी आज के इस पोस्ट में हमने आपको 10th की मार्कशीट पर कैसे लोन लिया जाएगा इसके बारे में जानकारी अधिक से अधिक और पूरे प्रोसेस के साथ बताई है। जिसके माध्यम से आप ही यदि 10th से आगे की पढ़ाई करना चाहते हैं। तो आप आसानी से पढ़ाई कर सकते हैं। इसके लिए आपको लोन मिल जाता है। आप अपने शिक्षा के लिए कैसे लोन ले सकते हैं। इसकी जानकारी आपको हमने इस आर्टिकल के माध्यम से दी हैं। अधिक से अधिक जानकारी के लिए इस पोस्ट को शुरू से लेकर अंत तक जरूर पढ़ ले.