Mystro App से लोन कैसे ले, जानिये पूरी जानकारी

Mystro App: वर्तमान समय में आपको कभी अर्जेंट ही पैसों की आवश्यकता पड़ जाती है। तो आप Mystro App से ₹200000 तक का पर्सनल लोन घर बैठे ले सकते हैं। यह ऐप आपको आपकी KYC डॉक्यूमेंट पर आसानी से लोन देता है.

ड्राइविंग लाइसेंस लोन कैसे लें? जानिये हिंदी में 

लोन लेने के लिए आपकी Eligibility, Documents, Interest Rate, Loan Amount, इत्यादि सभी प्रकार की जानकारी आपको हम आज इस आर्टिकल में देने वाले हैं। यदि आप लोन के लिए अप्लाई करना चाहते हैं। तो सबसे पहले आप लोन एप के बारे में पूरी जानकारी जरूर लें। तभी आप लोन के लिए अप्लाई करें.

लोन का प्रकारMystro App लोन
Mystro App लोन लेने की उम्र21 से 50 वर्ष के बीच
Mystro App लोन की प्रक्रियाऑनलाइन प्रक्रिया
लेने के लिए दस्तावेजआधार कार्ड पैन कार्ड आदि
Mystro App पर लगने वाला ब्याज दर3% से लेकर 36% प्रति वर्ष
Mystro App लोन से कितना लोन मिल सकता है₹5000 से लेकर ₹200000 तक
Mystro App कितने लोगो ने डाउनलोड किया है500000 से भी ज्यादा
आधिकारिक वेबसाइट (Official Website)Click Here
मोबाइल एप्लीकेशन के माध्यम से लोनClick Here

तो चलिए बिना देरी किए जानते हैं। कि आप कैसे लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए आपको क्या-क्या करना होगा।

Mystro App Loan Example (उदाहरण)

Mystro App से Loan लेने के लिए नीचे उदाहरण के रूप में बताया गया है कि लोन लेने में आसानी होगी।

लोन की राशि ₹50,000/-वार्षिक ब्याज दर 24%
कार्यकाल 12 महीनेप्रोसेसिंग फीस 1500
GST रुपये 270ईएमआई 4728
कुल ब्याज 6736 रुपयेचुकाया जाने वाला लोन रु.56736 रुपये

Mystro App क्या है?

Mystro एक डिजिटल लेंडिंग प्लेटफॉर्म है। जो आपको घर बैठे ₹5000 से लेकर ₹200000 तक का पर्सनल लोन सिर्फ आपके केवाईसी डॉक्यूमेंट की सहायता से प्रोवाइड करता है.

Mystro App Se Loan

इस ऐप को 21 जुलाई 2018 को गूगल प्ले स्टोर पर लॉन्च किया गया है। जिसे 500000 से भी ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया है। और इसे 4.1 की रेटिंग मिली है। जो कि अच्छी खासी रेटिंग है.

Mystro App से लोन आप अपने पर्सनल जरूरतों को पूरा करने के लिए ले सकते हैं। जैसे कि मेडिकल इमरजेंसी, या स्कूल की फीस, शिक्षा, और कई अन्य आपातकालीन जरूरतों के लिए आप लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं। यह मुंबई स्थित NBFC है। जो रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) और (NBFC) के द्वारा अप्रूव्ड है.

59 मिनट में पीएसबी लोन के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें

यह ऐप “Mitron Capital Pvt Ltd” कंपनी ने लांच किया है। यह कंपनी भारत में फाइनेंस सर्विस के रूप में कार्य कर रही है। इसके Founderर Ceo, AMRITANSHU MOHANTY हैं.

इस ऐप से लोन लेने पर आपको किसी बैंक के चक्कर काटने की आवश्यकता नहीं है। यह लोन आपको पेपर लेस ऑनलाइन फास्ट अप्रूवल के साथ आसानी से मिल जाता है।

Mystro App लोन के लिए डॉक्यूमेंट

Mystro एप से पर्सनल लोन के लिए अप्लाई करने के लिए जरूरी दस्तावेज इस प्रकार है:

Mystro App Loanमहत्वपूर्ण दस्तावेज़
Photo ID Proof – PAN Card(फोटो आईडी प्रूफ – पैन कार्ड)
Address Proof – Aadhar Card(एड्रेस प्रूफ – आधार कार्ड इत्यादि)
Income Source – Bank Statement / Salary Slip (Optional)(आय का स्रोत – बैंक विवरण / वेतन पर्ची (वैकल्पिक)
Selfie/Photo(सेल्फी / फोटो)

Mystro App Loan के लिए योग्यता

Mystro App से पर्सनल लोन लेने के लिए निम्नलिखित एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया है। जो इस प्रकार है-

सैमसंग फाइनेंस लोन कैसे लें? जानिये हिंदी में

  1. आवेदक एक भारतीय नागरिक होना चाहिए।
  2. आवेदक की उम्र 21 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।
  3. आपके पास एक एक्टिव बैंक अकाउंट होना चाहिए।
  4. आपके पास आधार कार्ड से लिंक एक मोबाइल नंबर होना चाहिए।
  5. आपके पास बैंक स्टेटमेंट और सैलरी स्लिप भी होना आवश्यक है।
  6. आपके पास KYC डॉक्यूमेंट होने चाहिए जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड।
  7. आपके पास स्मार्ट फोन और एक अच्छा इंटरनेट कनेक्शन होना चाहिए।

Mystro App से लोन के लिए अप्लाई कैसे करें

लोन के लिए अप्लाई करते समय आपको कुछ योग्यता क्राइटेरिया का पालन करना होगा इसकी जानकारी आपको ऊपर दी गई है। उसके बाद नीचे बताएगा स्टेप बाय स्टेप को फॉलो करें:

Step 1. सबसे पहले Google Play Store से Mystro App को Install करें।
Step 2. अपने मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी के साथ रजिस्टर करें।
Step 3. अब लोन वाले ऑप्शन को चुने।
Step 4. इसके बाद पर्सनल लोन पर क्लिक करें।
Step 5. Next Apply Now पर टैप करें।
Step 6. अब अपनी KYC करने के लिए आधार कार्ड, पैन कार्ड और फोटो Upload करें।
Step 7. इसके बाद अपनी पर्सनल जानकारी भरी जैसे नाम, पता, जन्मतिथि, आय इत्यादि।
Step 8. लोन राशि को भरे जितना आप लोन लेना चाहते हैं।
Step 9. अब अपना बैंक स्टेटमेंट अपलोड करें।
Step 10. इसके बाद इस एप्लीकेशन फॉर्म फॉर सबमिट करें।
Step 11. लोन अप्रूव होने पर कस्टमर एग्जीक्यूटिव आपके पास कॉल करके कुछ जानकारी के बारे में पूछते हैं। तो आपको सभी जानकारी सही बतानी है।
Step 12. लोन अप्रूव होने पर आपके खाते में लोन राशि ट्रांसफर कर दी जाती है।

Note. लोन लेने से पहले अपनी सूझबूझ का इस्तेमाल जरूर करें उसके बाद ही लोन के लिए अप्लाई करें लोन अप्लाई करते वक्त Term Of Condition को जरूर पढ़ ले.

Mystro App से लोन लेने पर लगने वाली ब्याज दर

यदि आप Mystro App से पर्सनल लोन लेना चाहते हैं। और आपके मन में यह सवाल आया होगा कि कितना इंटरेस्ट रेट देना होगा तो आपकी जानकारी के लिए बता दें आप मिस्ट्रो ऐप से पर्सनल लोन लेने के लिए इंटरेस्ट रेट 3% से लेकर 36% प्रति वर्ष तक ब्याज दरें होती है।

Mystro App से कितना लोन मिलेगा

मिस्ट्रो ऐप के माध्यम से घर बैठे ऑनलाइन पर्सनल लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं। Mystro ऐप से आपको (Minimum To Maximum) ₹5,000 – ₹2,00,000 तक ले सकते हैं.

यह आपको बिना किसी Hidden Charge के लोन प्रदान करता है। शुरुआती समय में यह लोन आपको कम भी मिल सकता है। इस लोन के लिए आपको किसी प्रकार की Security या Guaranter की आवश्यकता नहीं होती।

Note. यदि आप इस लोन को समय से जमा करते हैं। तो धीरे-धीरे इस लोन की लिमिट बढ़ने लगती हैं। और भविष्य में आप को अधिकतम लोन भी मिल सकता है। और आप का क्रेडिट इसको भी बढ़ने लगता है.

Mystro ऐप से लोन की रिपेमेंट की समय सीमा

Mystro App सेलोन को आप अपनी पर्सनल जरूरतों को पूरा करने के लिए अधिकतम 3 महीने से लेकर 36 महीनों के लिए ले सकते हैं। और आप इस लोन को मासिक किस्तों में जमा कर सकते हैं।

Mystro App से कितने प्रकार के लोन ले सकते हैं

Mystro App कई तरह के लोन प्रोवाइड करता है। जिसके बारे में जानकारी निम्न प्रकार है –

  1. Home Renovation Loan (गृह नवीनीकरण लोन)
  2. Asset Purchase Loan (संपत्ति खरीद लोन)
  3. Education Loan (शिक्षा लोन)
  4. Wedding Loan (विवाह लोन)
  5. Personal Loan (व्यक्तिगत लोन)
  6. Pay Later Loan (बाद में लोन का भुगतान करें)
  7. Travel Loan (यात्रा लोन)
  8. Medical Loan (चिकित्सा लोन)

Mystro App के Benefit

Mystro App से लोन लेने पर आपको निम्नलिखित फायदे होते है –

  1. लोन के लिए किसी प्रकार की (क्रेडिट हिस्ट्री) की जरूरत नहीं है।
  2. न्यूनतम दस्तावेजी करण के साथ तुरंत लोन प्राप्त कर सकते हैं।
  3. बिना किसी पेपर वर्क के लोन देता है।
  4. यह सुरक्षित, तेज और आसान एप्लीकेशन है।
  5. लोन अप्रूव होने के बाद लोन राशि को बैंक खाते में प्राप्त कर सकते हैं।
  6. Mystro App में कई प्रकार के लोन उपलब्ध है जैसे होम लोन, पर्सनल लोन, Paylayer इत्यादि।
  7. यह ऐप 100% ऑनलाइन प्रोसेस से लोन प्रदान करता है।

Is Mystro App RBI Registred

Mystro App आपकी गोपनीयता और आपके डेटा सुरक्षा की सुरक्षा के लिए सर्वोच्च प्राथमिकता देता है। यह ऐप आप के डाटा को किसी Third Party प्लेटफॉर्म के साथ शेयर नहीं करता है.

यह ऐप RBI और NBFC की गाइडलाइन को फॉलो करता है।और यह mca.gov.in है वेबसाइट पर भी रजिस्टर्ड है।

Mystro लोन का इस्तेमाल कहां करें?

Mystro App से पर्सनल लोन लेने पर आप लोन का इस्तेमाल यात्रा करने, चिकित्सा खर्चों को कवर करने, इलेक्ट्रॉनिक सामान खरीदने, घर के नवीनीकरण और शादी का खर्च करने, और शिक्षा कार्य के लिए कर सकते हैं।

Mystro App Customer Care Number

यदि आपको किसी भी तरह की समस्या आती है। आप कस्टमर केयर से बात करके अपनी समस्या का हल पा सकते हैं। और ईमेल के द्वारा अपनी समस्याओं का हल पा सकते हैं:

Contact Us – 9324697648

Email – [email protected]

Mystro App Download

सबसे पहले आपके गूगल में सर्च Mystro App करना होगा इसके बाद अब आप इनस्टॉल वाले बटन पर क्लिक करे एप्प को डाउनलोड कर सकते है

My Words (मेरे शब्द)

आशा करते हैं। कि आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा आज के इस आर्टिकल में हमने आपको Mystro App के बारे में जानकारी दी है। आप इस आर्टिकल को पढ़ के लोन के लिए आसानी से आवेदन कर सकते हैं। ऐप के बारे में पहले पूरी जानकारी लें तभी ऑनलाइन आवेदन के लिए अप्लाई करें जानकारी के लिए आर्टिकल को जरूर पढ़े.

Leave a Comment