आधार कार्ड से ₹10000 का लोन कैसे ले,[मार्च 2024] दस्तावेज, योग्यता, फायदे

आधार कार्ड से ₹10000 का लोन : आप आधार कार्ड के माध्यम से ₹10000 का लोन ले सकते हैं। ₹10000 तब का लोन आधार कार्ड के माध्यम से आप आसानी से ले सकते हैं। और इसके लिए अप्लाई भी आप आसानी से कर सकते हैं।

मुख्य हेडलाइन यहाँ देखे 👉

ड्राइविंग लाइसेंस लोन कैसे लें? जानिये हिंदी में 

व्यक्ति के जीवन में कई बार अचानक से पैसों की बहुत ज्यादा आवश्यकता पड़ जाती है। पैसों की बहुत ज्यादा आवश्यकता पड़ने पर व्यक्ति लोन के बारे में सोचता है।

लोन की प्रक्रियाआधार कार्ड से ₹10000 का लोन
आधार कार्ड से ₹10000 का लोन लेने की आयु👉21 वर्ष
लोन लेने के लिए आवश्यक दस्तावेजआधार कार्ड, पैन कार्ड, इनकम प्रूफ, ऐड्रेस प्रूफ आदि
आधार कार्ड से ₹10000 का लोन लेने के लिए ब्याज दर👉अलग अलग बैंक के आधार पर ब्याज दर
लोन लेने का तरीका👉ऑफलाइन तथा ऑनलाइन दोनों तरह से
कितना लोन मिल सकता है👉15000 से डेढ़ लाख तक का लोन

यदि आप भी लोन लेना चाहते हैं। तो आप आधार कार्ड के माध्यम से आसानी से लोन ले सकते हैं। आधार कार्ड की मदद से आप घर बैठे बिना कहीं गए अपने फोन का इस्तेमाल करके लोन आसानी से ले सकते हैं।

Aadhaar Card Se Loan

किसान क्रेडिट कार्ड से लोन कैसे लें

साथ में उस लोन के भुगतान के लिए आप को छोटा और आसान है। EMI के लिए समय भी मिलता है। इनमें से कई ऐसे लोन एप है। जो ₹10000 का लोन कैसे लें इसमें आपकी मदद करेंगे और आपको गारंटी तुरंत लोन देंगे।

आधार कार्ड से ₹10000 का लोन कैसे ले के लिए जरूरी दस्तावेज

आधार कार्ड से ₹10000 का लोन लेने के लिए आप बहुत जरूरी दस्तावेजों सकता होती है जिसकी सहायता से आप अप्लाई कर सकते हैं

1. ब्लॉक ऑफिस से लिया गया एप्लीकेशन हाथ से भरा हुआ. अधिशासी अधिकारी द्वारा वेरीफाई किया फार्म की जरूरत पड़ेगी
2. एक पासपोर्ट साइज फोटो की आवश्यकता पड़ेगी
3. पहचान प्रमाण के लिए आधार कार्ड की जरूरत होगी
4. ऑनलाइन आवेदन करने के लिए एक मोबाइल नंबर जो भी आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए आवेदन करते वक्त आवश्यकता पड़ेगी
5. पहचान प्रमाण के लिए आधार कार्ड की जरूरत पड़ेगी.
6. इनकम प्रूफ के लिए पैन कार्ड की आवश्यकता पड़ेगी.

ऑनलाइन लोन देने वाले Bank

बैंक का नाम👇ब्याज दर👇न्यूनतम जमा राशि👇
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया2.70% – 9.60%NIL (शून्य)
एचडीएफसी बैंक3.00% – 3.50%2500 रुपये से 10,000 रुपये
पंजाब एंड सिंध बैंक9.50%
कोटक महिंद्रा बैंक3.50% – 10.25%5000 से 10,000 रुपये
डीबीएस बैंक3.25% – 3.75%रुपये 5000
ऐक्सिस बैंक3.00% – 3.50%रुपये 10,000
आईसीआईसीआई बैंक3.00% – 3.50%रुपये 1000 से रुपये 10,000
आईडीएफसी बैंक4.00% – 6.00%रुपये 10,000 से रुपये 25,000
इंडसइंड बैंक3.50% – 5.50%रुपये 5000 से रुपये 10,000
यस बैंक4.00% – 6.00%रुपये 10,000 से रुपये 25,000
बैंक ऑफ महाराष्ट्र8.45%
स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक0.50% – 3.25%रुपये 10,000
सिटी बैंक2.50% – 8.90%रुपये 25,000
आरबीएल बैंक4.25% – 6.25%रुपये 2500 से रुपये 25000
डीसीबी बैंक2.25% – 7.00%रुपये 10,000
यूको बैंक10.05%
आईडीबीआई बैंक3.00% – 3.50%रुपये 2500 से रुपये 5000
बंधन बैंक3.00% – 6.50%रुपये 5000 से रुपये100,000
बैंक ऑफ बड़ौदा2.75% – 10.01%रुपये 500 से रुपये1000
इंडिया पोस्ट ऑफिस4.00%रुपये 500
पंजाब नेशनल बैंक2.70% – 8.90%रुपये 500 से रुपये 2000
साउथ इंडियन बैंक2.65% – 6.00%NIL
बैंक ऑफ इंडिया2.75%रुपये 1000
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया3.00% – 8.90%NIL



App Se Loan Kaise Le (एप्प से लोन कैसे ले)

नीचे कुछ अप्प दिए गए है है जिसमे ऐप की सहायता से लोन ले सकते है यंहा पर कुछ ऐप दिए गए तथा है उनकी ब्याज दर भी दी गयी है ब्याज दर की तुलना करके लोन ले

ऐप का नामलोन की राशिब्याज दरसमय अवधी (Tenure)
Buddy10000 से 15 लाख11.99% से 30% प्रति वर्ष6 महीने से 5 साल
Nira 3000 से 1 लाख24% से 36% प्रति वर्ष3 महीने से 2 साल
EarlySalary 3000 से 5 लाख30% प्रति वर्ष3 महीने से 2 साल
TATA Neu5000 से 10 लाख10.50% से 24% प्रति वर्ष12 महीने से 6 साल
Mobikwik5 लाख2.12% प्रति माह12 से 18 महीने
MoneyTap3000 से 5 लाख1.09% प्रति माह3 महीने से 3 साल
Lazypay10000 से 1 लाख12% से 28% प्रति वर्ष3 महीने से 2 साल
Kissht10000 से 1 लाख12% से 28% प्रति वर्ष3 महीने से 2 साल
Branch Loan₹750 से ₹50,00024% से 36% प्रति वर्ष62 दिन – 6 महीने

आधार कार्ड से ₹10000 का लोन कैसे ले के बारे में हिंदी में जानकारी

हमारे देश में ज्यादातर व्यक्ति मध्यवर्ग से आते हैं। कई बार पर्सनल जरूरतों या फिर किसी इमरजेंसी में हमें पैसों की जरूरत पड़ जाती है। ऐसे में यदि आपके पास आधार कार्ड है। और आपका सिविल स्कोर 700 से अधिक है। तो आप आधार कार्ड से 50,000 ओ तक तक लोन ले सकते हैं। यदि आप ही आधार कार्ड से ₹10000 का लोन लेना चाहते हैं।

Aadhar card Se Loan

59 मिनट में पीएसबी लोन के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें

तो पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़े क्योंकि आपको इस पोस्ट के माध्यम से आधार कार्ड से लोन कैसे लेकर बारे में सभी प्रकार की जानकारी देखने को मिल जाएगी लोन के लिए आप ऑनलाइन अप्लाई कैसे कर सकते हैं।

लोन लेने के लिए मुख्य दस्तावेज कौन से होने चाहिए इसके लिए एलिजिबिलिटी क्या है। इसके बेनिफिट क्या है। इन सभी प्रकार की जानकारी आपको इस पोस्टर में मिल जाएगी |

आधार कार्ड पर ₹10000 का लोन लेने के लिए योग्यता

आधार कार्ड के माध्यम से ₹10000 का लोन लेने के लिए एलिजिबिलिटी का होना बहुत ही ज्यादा आवश्यक है जैसे कि-
1. आपकी उम्र 21 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।
2. आप एक भारतीय नागरिक होने चाहिए।
3. आप का क्रेडिट स्कोर 700 से अधिक होना चाहिए।
4. आपने पहले से अन्य किसी बैंक या किसी प्राइवेट कंपनी से लोन नहीं लिया हुआ होना चाहिए।
5. आपके पास केवाईसी दस्तावेज जैसे कि आधार कार्ड, पैन कार्ड, होना चाहिए इनकम प्रूफ होना चाहिए।
6. नियमित ₹12000 से अधिक मासिक वेतन होना चाहिए।
7. आप सैलरी या फिर सैलरी एंप्लॉयड व्यक्ति होने चाहिए।
8. किसी भी कंपनी या फिर किसी काम में कार्यरत होने चाहिए।

आधार कार्ड से ₹10000 का लोन लेने के लिए ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें

यदि आप भी आधार कार्ड की सहायता से ₹10000 का लोन लेना चाहते हैं तो इसके लिए आप ऑनलाइन अप्लाई कैसे कर सकते हैं ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए नीचे दिए गए स्टाफ को ध्यान से पढ़े

Step 1. ऑनलाइन आधार कार्ड से लोन लेने के लिए गूगल प्ले स्टोर से iMobile एप्स को डाउनलोड और इनस्टॉल करें।
Step 2. अब अपने मोबाइल नंबर की सहायता से रजिस्ट्रेशन प्रोसेस कंप्लीट करें।
Step 3. ऐप में अकाउंट एंड Deposits को चुने।

Aadhar se Loan

सैमसंग फाइनेंस लोन कैसे लें? जानिये हिंदी में

Step 4. अब Paylater apply now पर टैप करें और यहां पर आपको चेक पर क्लिक करें।
Step 5. इसके बाद Got it पर क्लिक करें और यहां पर आपको आपकी पर्सनल डिटेल के बारे में बताया जाता है।
Step 6. अब आप को फिर से Check पर टाइप करें यहां पर आपका समस्त विवरण आपके अकाउंट से ही कैप्चर किया जाता है।
Step 7. अब एप्लीकेशन फॉर्म को सबमिट करें यहां पर आपको एलिजिबिलिटी के बारे में बताया जाता है कि आपको कितनी क्रेडिट लिमिट मिली है।
Step 8. उसके बाद आपको एसएमएस के द्वारा बताया जाता है कि आपका icici प्लेलेटर अकाउंट एक्टिवेट हो चुका है।

Note. यदि आपका सिबिल स्कोर अच्छा नहीं है और आप एक और रिकॉर्ड अच्छा नहीं है तो आप इस लोन के लिए एलिजिबल नहीं होंगे और आपका पे लेटर रिजेक्ट हो सकता है ध्यान रहे इस सुविधा को लेने से पहले Terms of condition को जरूर पढ़ ले इसी तरीके से आप ICICI Bank से तुरंत आधार कार्ड के माध्यम से ₹20000 तक का लोन बिना ब्याज के 1 महीने के लिए ले सकते हैं।

आधार कार्ड से ₹10000 का लोन लेने के फायदे क्या है

  1. सबसे अच्छी बात तो यह है कि आप आधार कार्ड पर ही लोन ले सकते हैं।
  2. बिना डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और बिना गारंटर के लोन मिल जाता है।
  3. अचानक से आई किसी भी इमरजेंसी के लिए केवल 10 मिनट में लोन प्राप्त कर सकते हैं।
  4. लोन को जमा करने के लिए credit card, debit card, phone pe, Google pay, Paytm, जैसी सुविधाएं मिल जाती हैं।
  5. न्यूनतम दस्तावेज पर लोन ले सकते हैं।
  6. बिना बैंकों के चक्कर काटे तुरंत आधार कार्ड पर ₹10000 तक का लोन ले सकते हैं।
  7. कुछ बैंक आधार कार्ड और क्रेडिट कार्ड पर अपनी पेलेटर लोन किस विधा देते हैं जहां पर आप के बिना ब्याज दर के 1 महीने के लिए लोन राशि इस्तेमाल कर सकते हैं।
  8. आधार कार्ड पर लोन लेने के लिए फाइनेंस कंपनी और मोबाइल एप्लीकेशन ऑनलाइन लोन आवेदन करने की सुविधा देते हैं।
  9. आप किसी भी प्रोसेशन हो चाहे सैलरीड पर्सन हो या फिर जॉब करते हैं आप महिला हो या फिर पुरुष हर कोई आधार कार्ड लोन के लिए आवेदन कर सकता है।
  10. लोन को जमा करने के लिए 3 महीने से लेकर 36 महीनों की अवधि मिल जाती है।

Aadhar Card Loan (FAQ) संबंधित प्रश्न

प्रश्न.1 आधार कार्ड से ₹10000 का लोन कैसे ले?

उत्तर. एक पासपोर्ट साइज फोटो की आवश्यकता पड़ेगी,पहचान प्रमाण के लिए आधार कार्ड की जरूरत होगी,पहचान प्रमाण के लिए आधार कार्ड की जरूरत होगी

प्रश्न.2 आधार कार्ड पर ₹10000 का लोन लेने के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए?

उत्तर. उम्र 21 वर्ष से अधिक होनी चाहिए, भारतीय नागरिक, क्रेडिट स्कोर 700 से अधिक, अन्य किसी बैंक या किसी प्राइवेट कंपनी से लोन नहीं लिया हुआ होना चाहिए।

प्रश्न.3 आधार कार्ड से ₹10000 का लोन लेने के फायदे क्या है?

उत्तर. बिना डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और बिना गारंटर के लोन मिल जाता है, अचानक से आई किसी भी इमरजेंसी के लिए केवल 10 मिनट में लोन प्राप्त कर सकते हैं।

प्रश्न.4 आधार कार्ड से ₹10000 का लोन ऑनलाइन लोन देने वाले Bank की जानकारी क्या है?

उत्तर. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया 2.70% NIL (शून्य)
एचडीएफसी बैंक 3.00% – 3.50% 2500 रुपये से 10,000 रुपये
कोटक महिंद्रा बैंक 3.50% 5000 से 10,000 रुपये
डीबीएस बैंक 3.25% – 3.75% रुपये 5000
ऐक्सिस बैंक 3.00% – 3.50% रुपये 10,000
आईसीआईसीआई बैंक 3.00% – 3.50% रुपये 1000 से रुपये 10,000

प्रश्न.5 10000 का लोन कैसे ले?

उत्तर. यदि आपका सिबिल स्कोर अच्छा है और आप एक और रिकॉर्ड अच्छा है तो आप इस लोन के लिए एलिजिबल होंगे तुरंत आधार कार्ड से Online के माध्यम से ₹10000 तक का लोन बिना ब्याज के 1 महीने के लिए ले सकते हैं।

निष्कर्ष (सारांश)

आशा करते हैं। कि आपको यह पोस्ट पसंद आई होगी यदि आप भी आधार कार्ड की सहायता से ₹10000 तक का लोन लेना चाहते हैं। तो पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़े। जिसकी सहायता से आपको लोन के लिए अप्लाई करते समय कुछ सहायता मिले और आपको लोन के बारे में जानकारी हो यदि आपको लोन के बारे में जानकारी होती है। तो आप लोन के लिए आसानी से अप्लाई कर सकते हैं। आधार कार्ड से ₹10000 के लोन से जुड़ी सभी प्रकार की जानकारी आपको इस आर्टिकल में देखने को मिल जाएंगे लोन लेने के लिए पोस्ट को जरूर पढ़ना।

5/5 - (3 votes)

Leave a Comment