Lazypay App से लोन कैसे ले,[मार्च 2024] उदाहरण, दस्तावेज, योग्यता

Lazypay App से लोन कैसे ले : वर्तमान समय में आपको बहुत सारे ऐसे ऐप मौजूद मिल जाएंगे इनकी सहायता से आप घर बैठे ही लोन की सुविधा प्राप्त कर सकते हैं। लेकिन आज जिस ऐप के बारे में हम आपको बताने वाले हैं।

ड्राइविंग लाइसेंस लोन कैसे लें? जानिये हिंदी में 

वह ऐप सबसे ज्यादा पॉपुलर है। और यह ऐप भरोसेमंद ऐप भी है। इस ऐप का नाम Lazypay App हैं. Lazypay App आपको अभी खरीदारी करने और बाद में सभी व्यापारियों को भुगतान करने देता है।

लोन का प्रकारLazypay App लोन
Lazypay App लोन लेने की उम्र👉 22 वर्ष से 55 वर्ष
Lazypay App लोन की प्रक्रिया👉ऑनलाइन प्रक्रिया
लेने के लिए दस्तावेज👉आधार कार्ड पैन कार्ड आदि
Lazypay App लोन से कितना लोन मिल सकता है👉 ₹3,000 से लेकर ₹500000 तक का लोन
Lazypay App से लोन लेने पर ब्याज दर क्या लगेगी👉12% से 36% प्रति वर्ष
Lazypay App से लोन कितने महीने के लिए ले सकते है👉3 से 60 महीने।
Lazypay App को कितने लोगो ने डाउनलोड किया👉50L+ Download
आधिकारिक वेबसाइट (Official Website)👉यहाँ क्लिक करें
मोबाइल एप्लीकेशन के माध्यम से लोन👉यहाँ क्लिक करें

Lazypay App Loan

आप बिना किसी ब्याज के हर 15 दिनों में कुल भुगतान कर सकते हैं। आकर्षक मर्चेंट ऑफर और आपको कैशबैक की सुविधा भी दी जाती है। और आप UPI स्वीकार करने वाले किसी भी स्टोर पर अपनी Lazypay क्रेडिट सीमा का उपयोग भी कर सकते हैं।

59 मिनट में पीएसबी लोन के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें

और अगर ट्रांजैक्शन ₹3000 से अधिक है। तो आप इसे EMI में बदल सकते हैं.आप Lazypay का उपयोग करें और अपने पसंदीदा एप्लीकेशन पर भुगतान करते समय कई ऑफर नकद छूट के साथ-साथ कैशबैक प्राप्त करें।

Lazypay Loan Example (उदाहरण)

ऐप से लोन लेने की पूरी प्रक्रिया नीचे बताई गई है। उदाहरण के तौर पर हमने लोन की पूरी जानकारी देने की कोशिश की है।

Lazypay Loan 👇उदाहरण 👇आवश्यक जानकारी👇
लोन की राशि 10,000 रुपयेब्याज दर 18%* प्रति वर्षकार्यकाल 6 महीने
ईएमआई(EMI) रु. 1,755/- प्रति माहप्रोसेसिंग फीस रु. 200कुल भुगतान 10,730 रुपये

LazyPay: Loan App & Pay Later एप्प को गूगल प्ले स्टोर पर 4.3 की रेटिंग प्राप्त है

Lazypay Personal Loan क्या है?

Lazypay एक ऐसा प्लेटफार्म है। जिसकी सहायता से युवा पेशेवरों को डिजिटल प्रक्रिया के माध्यम से ऑनलाइन पर्सनल लोन दिया जाता है। यह प्लेटफॉर्म विशेष रूप से Pay Later, Personal Loan, Online Shopping Loan आदि. Lazypay App को गूगल प्ले स्टोर पर 4.3 की रेटिंग प्राप्त है

अन्य प्रकार की सेवाएं उपलब्ध करवाता है। जिसके लिए आप घर बैठे ही आवेदन कर सकते हैं. यदि आप चीजें खरीदना चाहते हैं। तो आप lazypay आपकी सहायता से आसानी से अपनी पसंद की चीजें खरीद सकते हैं. यदि आप Lazypay से पर्सनल लोन लेना चाहते हैं।

तो आपको 5 से 6 बार Paylater लोन लेना होगा यूनुस लोन की रीपेमेंट करनी होगी और इसके बाद ऐप के माध्यम से क्रेडिट लिमिट ऑफर की जाती है। जब आपकी क्रेडिट लिमिट ₹20000 से ज्यादा हो जाती है। तो आप ऑफिशियल वेबसाइट या फिर Lazypay App के माध्यम से पर्सनल लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

ट्रैवल लोन कैसे लें | Travel Loan Kaise Le, Apply Online

इस ऐप को भारत की जानी-मानी कंपनी ”PayU Finance (India) Private Limited” ने लॉन्च किया है। यह कंपनी भारत में फाइनेंस सर्विस के रूप में कार्य कर रही है। जो रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) और (NBFC) के द्वारा अप्रूव है। इस ऐप को 19 फरवरी 2014 को गूगल प्ले स्टोर पर लॉन्च किया गया है.

इसके Founder का नाम Jitendra Gupta है। और इसकी मुख्य ब्रांच मुंबई (महाराष्ट्र) में है। और इस कंपनी की भारत में 200 से भी ज्यादा शहरों में ब्रांच है. यह ऐप Android और IOS दोनों प्लेटफार्म के लिए निर्मित किया गया है। अभी इसके गूगल प्ले स्टोर पर 50 लाख से ज्यादा Install है। और इसे 4.3 रेटिंग भी मिली है। जो कि बहुत ही अच्छी रेटिंग है।

Lazypay App से पर्सनल लोन के लिए दस्तावेज

Lazypay ऐप से पर्सनल लोन लेने के लिए आपको निम्नलिखित दस्तावेजों की आवश्यकता पड़ेगी जो इस प्रकार है:

Lazypay App

  1. Adhar Card (आधार कार्ड)
  2. Pan Card (पैन कार्ड)
  3. Address Proof (निवास प्रमाण पत्र)
  4. Bank Details (a/c no, IFSC Code) (बैंक विवरण (खाता संख्या, IFSC कोड))
  5. A Selfie (सेल्फ़ी)

Lazypay App से लोन के लिए योग्यता

Lazypay पर्सनल लोन के लिए एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया इस प्रकार हैं:

  1. आवेदक एक भारतीय नागरिक होना चाहिए।
  2. आवेदक की आयु 22 वर्ष से 55 वर्ष होनी चाहिए।
  3. आवेदक का सिबिल स्कोर अच्छा होना चाहिए।
  4. आवेदक के पास आधार कार्ड से लिंक एक मोबाइल नंबर होना चाहिए।
  5. आवेदक के पास एक एक्टिव बैंक अकाउंट होना चाहिए।
  6. आवेदक के पास KYC डोकोमेंट होने चाहिए जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड।

Note. पर्सनल लोन लेने के लिए सबसे पहले आपको Lazypay एप्स 5 से 6 बार लोन लेना होगा और फिर आपको ऐप के जरिए Personal Loan ऑफर दिया जाता है यदि आप लोन की रिपेयरमेंट समय के अनुसार करते हैं तो आपको Credit Limit भी अच्छी मिलती है.

lazypay Personal Loan Apply

Lazypay सैलून के लिए ऑनलाइन अप्लाई करने से पहले ऐप को इंस्टॉल करें इसके बाद ऐप के होम पेज पर Lazypay Pay Later पर क्लिक करें, आप क्रेडिट लिमिट को चुने, इसके बाद आधार कार्ड नंबर और पैन कार्ड नंबर को डालकर वेरीफाई करें,

सैमसंग फाइनेंस लोन कैसे लें? जानिये हिंदी में

अब आपको मिली हुई क्रेडिट लिमिट को प्राप्त करने के लिए बैंक खाता संख्या और IFSC कोड डालें. इसके बाद आपके Lazypay पर वॉलेट में लोन राशि ट्रांसफर कर दी जाती है। इस लोन राशि को आप अपने बैंक खाते में भी ट्रांसफर कर सकते हैं.

Lazypay

Step 1. सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर से Lazypay एप्स को Install कर लेना है।
Step 2. अपने मोबाइल नंबर की सहायता से रजिस्ट्रेशन प्रोसेस कंप्लीट करें।
Step 3. अपनी पर्सनल जानकारी भरें, जैसे नाम, पता, जन्मतिथि, आय इत्यादि।
Step 4. अब अपनी KYC करने के लिए आधार, पैन कार्ड और फोटो Upload करें।

Note. यदि आप Eligible हैं। तो Lazypay पर्सनल लोन आपको मिल जाएगा, शुरू में Pay Later होगा समय पर भुगतान से आपको Personal Loan Offer भी मिल जाएगा.

Lazypay App से कितना लोन मिलेगा

Lazypay ऐप के माध्यम से आप ₹3000 से लेकर ₹500000 तक का लोन आसानी से ले सकते हैं। भारत के 200 से भी अधिक शहरों में Lazypay Instant Loan की सुविधा प्रदान करता है। और इस अमाउंट को आप कभी भी और कहीं पर भी उपयोग कर सकते हैं।

धनी एप क्या है धनी एप से लोन कैसे लें जानिये हिंदी में

Lazypay App से लोन लेने के लिए ब्याज दर

यदि आप भी Lazypay एप्स से पर्सनल लोन लेने के बारे में सोच रहे हैं। तो आपके मन में यह सवाल भी आया होगा कि हमें कितना इंटरेस्ट रेट देना होगा.तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Lazypay से पर्सनल लोन लेने के लिए इंटरेस्ट रेट 12% से लेकर 36% प्रति वर्ष तक ब्याज दरें होती हैं।

Lazypay App से लोन जमा करने की समय सीमा

Lazypay ऐप से लोन लेने के बाद आपको 3 से 60 महीनों के लिए ले सकते हैं। और इस लोन का भुगतान आप मासिक किस्तों में कर सकते हैं।

Note. यदि आपको भी पैसों की बहुत ही ज्यादा आवश्यकता है। तो अभी आपको इस्लाम के लिए अप्लाई करना चाहिए। अन्यथा यह कोई लोन नहीं लेना चाहिए। लोन लेने से पहले आपको इस ऐप की Term Of Conditions ओ अवश्य पढ़ लेना चाहिए.

Lazypay ऐप से लोन लेने के लिए फीस एंड चार्जेस

Lazypay से पर्सनल लोन लेने के लिए आपको कुछ चार्ज देने होते हैं जो कि इस प्रकार है:

Lazypay Appब्याज दर
ब्याज दर:👉12% से लेकर 36% प्रति वर्ष
प्रोसेसिंग फीस👉Up To 2%
फीस GST👉18% GST For All Charges
Penalty (दंड)लोन के ऊपर निर्भर करता है.

Lazypay App लोन के फायदे

घर बैठे ही लोन की सहायता से अप्लाई कर सकते हैं:

  • किसी भी जरूरत के लिए इंस्टेंट लोन ले सकते हैं।
  • बिना इनकम प्रूफ के लोन मिलता है।
  • सैलरी Slip की आवश्यकता भी नहीं पड़ती है.
  • समय पर भुगतान करने पर आपका Credit Score बढ़ता है।
  • Lazypay UPI से तुरंत एक Click मैं ऑनलाइन भुगतान कर सकते हैं।
  • ₹500000 तक का लोन आप बिना गारंटी के ले सकते हैं।
  • 15 दिन बिना ब्याज के Paylater लोन ले सकते हैं।

एयरटेल ब्रॉडबैंड क्या है

Lazypay Loan के नुकसान

  1. दो से तीन बार पे लेटर लोन लेने के बाद ही आपको Personal Loan मिलता है।
  2. शुरू में बहुत कम लोन मिलता है।
  3. समय पर लोन की Repayment नहीं करने पर आपका Cibil Score कम हो जाता है।
  4. यह लोन एप इंस्टॉल्ड अप्रूव के साथ लोन देता है जिसकी वजह से कई बार कुछ लोग बिना वजह Loan ले लेते हैं और धीरे धीरे Loan के ट्रैक पर फसते जाते हैं।

Lazypay एप्प सुरक्षित है?

हां यह पूरी तरीके सेफ और सुरक्षित मोबाइल लोन एप्लीकेशन है। यह एक भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) और (NBFC) द्वारा अप्रूव है.
यह कभी भी आपके द्वारा शेयर की गई जानकारी को किसी के साथ भी Share नहीं करता है और अपने डेटा को इंक्रिप्शन के साथ सुरक्षित करता है.

Note. डाटा प्राइवेसी और गोपनीय जानकारियों को यह बहुत गंभीरता से सुरक्षित रखता है.

Lazypay लोन का इस्तेमाल कहां करें

यदि आप पर्सनल लोन का उपयोग इलेक्ट्रॉनिक सामान खरीदने, यात्रा करने, चिकित्सा खर्चों को कवर करने, घर के नवीनीकरण और शादी का खर्च करने, और शिक्षा कार्य के लिए कर सकते हैं।

Lazypay App Loan (FAQ) प्रश्न

प्रश्न1. Lazypay से लोन कैसे ले?

उत्तर. ऐप को इंस्टॉल करें, इसके बाद ऐप के होम पेज पर Lazypay Pay Later पर क्लिक करें, आप क्रेडिट लिमिट को चुने, आधार कार्ड नंबर और पैन कार्ड नंबर को डालकर वेरीफाई करें, बैंक खाता संख्या और IFSC कोड डालें. इसके बाद आपके Lazypay पर वॉलेट में लोन राशि ट्रांसफर कर दी जाती है।

प्रश्न2. Lazypay से कितना लोन ले सकते है?

उत्तर. ₹3000 से लेकर ₹500000 तक का लोन आसानी से ले सकते हैं।

प्रश्न3. Lazypay App से कितने महीने के लिए लोन ले सकते है?

उत्तर. से 24 महीनों के लिए ले सकते हैं।

प्रश्न4. Lazypay App से लोन कितने ब्याज दर पर ले सकते है?

उत्तर. 12% से लेकर 36% प्रति वर्ष

प्रश्न5. Lazypay App से लोन लेने के फायदे क्या है?

उत्तर. सैलरी Slip की आवश्यकता भी नहीं पड़ती है, azypay UPI से तुरंत एक Click मैं ऑनलाइन भुगतान कर सकते हैं, ₹500000 तक का लोन आप बिना गारंटी के ले सकते हैं।, 15 दिन बिना ब्याज के Paylater लोन ले सकते हैं।

मेरे शब्द (सारांश)

आशा करते हैं। कि आपको यह पोस्ट पसंद आई होगी यदि आप भी Lazypay ऐप से पर्सनल लोन के लिए अप्लाई करना चाहते हैं। तो आप बिना देरी किए इस ऐप के लिए अप्लाई कर सकते हैं। अप्लाई करने के लिए आपको क्या-क्या करना होगा इसकी जानकारी आपको पूरे प्रोसेस के साथ हमने इस आर्टिकल मिलती है।

आप बिना देरी किए इस आर्टिकल को पढ़े और लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं। तो आज की पोस्ट भी अपने आप को Lazypay के बारे में पूरी जानकारी दी है। जिसे पढ़कर आप को लोन के बारे में भी अधिक से अधिक जानकारी हो जायेगी.

5/5 - (1 vote)

Leave a Comment