Dhani App से लोन कैसे लें,[मार्च 2024] Dhani App से Shopping कैसे करे

धनी एप से लोन कैसे लें : धनी ऐप की मदद से ₹1000 से लेकर ₹1500000 तक का लोन लिया जा सकता है। धनी एप को 10 मिलियन से भी ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया है।

मुख्य हेडलाइन यहाँ देखे 👉

ड्राइविंग लाइसेंस लोन कैसे लें? जानिये हिंदी में 

इसीलिए यह ऐप और भी भरोसेमंद हो गया है। आपको बता दें कि इंडियाबुल्स Dhani App एक चेयरमैन और संस्थापक समीर गहलोत है। धनी एप लाखों लोगों के द्वारा इस्तेमाल किया जाता है।

लोन की प्रक्रियाDhani App लोन
लोन देने वाली कंपनीDhani App
Dhani App लोन लेने की आयु18 वर्ष से अधिक
लोन लेने के लिए आवश्यक दस्तावेजआधार कार्ड, पैन कार्ड, इनकम प्रूफ, ऐड्रेस प्रूफ, आदि
Dhani App से कितना लोन मिल सकता है ₹5000 से लेकर ₹1500000 तक
Dhani App लोन लेने के लिए ब्याज दर11.99% अधिकतम वार्षिक ब्याज दर
लोन लेने का तरीकाऑनलाइन
Dhani App को कितने लोगो ने डाउनलोड किया है50M+
Downloads (Play Store)
कितना लोन मिल सकता है15000 से डेढ़ लाख तक का लोन
ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से लोन लेयहाँ क्लिक करें
ऐप के माध्यम से लोन लेयहाँ क्लिक करें
Dhani App

आज इंडियाबुल्स धनी एप घर बैठे लोगों को आसानी से लोन दे रही है। लाखों लोग धनी एप पर भरोसा करते हैं। आजकल लोग ऑनलाइन रिचार्ज से लेकर ऑनलाइन शॉपिंग तक हर एक चीज का फायदा घर बैठे उठा रहे हैं।

सैमसंग फाइनेंस लोन कैसे लें? जानिये हिंदी में

तो आज हम आपको बताएंगे की धनी एप क्या है। और धनी एप लोन कैसे ले सकते हैं। और साथ ही इसको इस्तेमाल कैसे करते हैं सभी जानकारी आपको इस पोस्ट में मिल जाएंगे धनी एप के माध्यम से लोन लेने के लिए पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़े।

Dhani App क्या है, Dhani App से लोन कैसे ले सकते हैं जानकारी हिंदी में

धनी एप क्या है। और धनी एप से आप लोन कैसे ले सकते हैं। इसके बारे में जानकारी आपको इस पोस्ट में हम देने वाले हैं। इस पोस्ट के माध्यम से आपको Dhani App के बारे में हिंदी में जानकारी मिल जाएगी. Dhani App को गूगल प्ले स्टोर पर 3.3 की रेटिंग प्राप्त है।

59 मिनट में पीएसबी लोन के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें

धनी एप के बारे में जानने के लिए पोस्ट को जरूर पढ़े धनी एप को पहले इंडिया बुल्स के नाम से जाना जाता था लेकिन बाद में इसका नाम बदलकर धनी एप रख दिया गयाऔर आज के समय में इसके 100+ मिलियन लोगों द्वारा इस्तेमाल किया जाता है।

आधार कार्ड से ₹10000 का लोन कैसे ले

जिसके द्वारा आप मात्र 3 से 4 मिनट में ही लोन प्राप्त कर सकते हैं। किस कंपनी की शुरुआत सन् 2000 में हुई थी इसीलिए इंडिया बुल्स धनी कंपनी बहुत पुरानी है। जिसकी लोकप्रियता पिछले कुछ सालों में बहुत ज्यादा बढ़ती जा रही है। समीर गहलोत इस कंपनी के चेयरमैन और फाउंडर हैं।

Dhani App से Shopping भी कर सकते हैं

धनी एप से लोन ही नहीं बल्कि आप Shopping भी कर सकते हैं धनी एप के अंतर्गत ₹9, ₹49, ₹99, ₹199, ₹299, वगैरह। उच्च गुणवत्ता वाले मान की बिक्री भी धनी ऐप के माध्यम से की जाती है जिससे व्यक्ति अपने घर बैठे धनी एप सामान की खरीदारी भी कर सकता है

साथ ही इस एप से लोन देने का किया जाता है धनी एप मिलियन से अधिक ग्राहकों को ऑनलाइन Shopping एवं ऑनलाइन लोन देने वाला प्लेटफार्म बन चुका है धनी एप आरबीआई द्वारा रजिस्टर्ड है तथा एनबीएफसी से मान्यता प्राप्त ऑनलाइन शॉपिंग लोन देने वाला एप है

Dhani App से लोन कैसे लें

धनी एप से लोन कैसे ले और साथ ही इसके एलिजिबिलिटी डाक्यूमेंट्स लोन को जमा करने की अवधि क्या है। धनी एप से लोन लेना सुरक्षित है। धनिया का इस्तेमाल कहां कहां किया जाता है।

सभी प्रकार की जानकारी लेने के लिए पोस्ट को अंत तक पढ़े जैसा कि हम सब जानते हैं। कि आज से कुछ समय पहले आपने टीवी चैनल सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को धनी एप Advertisement देते हुए जरूर देखा होगा

जिसमें वह आपको मोबाइल से मात्र आधार कार्ड से लोन लेने की बात करते हैं।
लेकिन वर्तमान समय में धनी एप अपने ग्राहकों को लोन के अलावा धनी OneFreedom कार्ड ऑफर करता है।

जिसमें यह ₹500000 की क्रेडिट लिमिट प्रदान करता है। यह आपकी फ्री कैशबैक कार्ड, फ्री हेल्थ कार्ड, डीमेट और अनलिमिटेड ट्रेडिंग अकाउंट, तत्काल डॉक्टर से परामर्श, और दवाओं पर 50% तक की छूट जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराता है।

धनी एप से लोन लेने के लिए जरूरी दस्तावेज (Documents Required)

धनी एप को ऑनलाइन बिना किसी पेपर बातों के न्यूनतम दस्तावेज पर लोन प्रदान करता है पर्सनल लोन लेने के लिए आपके पास निम्नलिखित दस्तावेज का होना अनिवार्य है जो किस प्रकार है-

How to take loan from Dhani App

₹10000 से लेकर ₹25000 तक की सैलरी पर कितना लोन मिल सकता है

1. आधार कार्ड
2. पैन कार्ड
3. जीमेल अकाउंट
4. मोबाइल नंबर
5. एंप्लॉयमेंट आईडी

धनी एप से लोन लेने के लिए योग्यता (Dhani App Loan Eligibility)

1. आवेदक एक भारतीय नागरिक होना चाहिए।
2. आवेदक की आयु 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।
3. आपके पास केवाईसी डॉक्युमेंट्स होनी चाहिए जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड.
4. आप सेल्फ एंप्लोई और किसी नौकरी में कार्यरत होने चाहिए।
5. आपके पास एक एक्टिव बैंक अकाउंट होना चाहिए।

धनी एप से शॉपिंग कैसे करे जानिये

धनी एप से शॉपिंग कैसे करे तथा Dhani App से मेंबरशिप कैसे ले पूरी जानकारी नीचे दी गयी है

Step 1. गूगल प्ले स्टोर से Dhani App को इंस्टॉल करें।

Dhani App Update

Step 2. Mobile No. की सहायता से रजिस्टर कर ले

Dhani App Update le

Step 3. अपनी प्रोफाइल बनाए जैसे आपका नाम पता आदि सेट करे

Dhani App Update lw

Step 4. Dhani+ के Icon पर क्लिक करे

Dhani App Update all

Step 4. Dhani App से यदि आप शॉपिंग करते है तो आपको 2% कैशबैक मिल जाता है

Dhani App Update all le

Step 5. Dhani Plus की मेम्बरशिप के लिए अप्लाई करे

Dhani App Se Loan Apply Kr

Step 5. इसके बाद अब आप शॉपिंग करके अपने एड्रेस पर मंगवा सकते है

Dhani App Se Loan Apply

धनी एप से लोन लेने के लिए अप्लाई कैसे करें (Dhani App Loan Apply Online)

धनी एप से लोन लेने के लिए आपको कुछ मुख्य बातों का ध्यान रखना होता है जिसकी सहायता से आप आसानी से लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं लोन के लिए अप्लाई करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें

Dhani App App Se Loan


Step 1. गूगल प्ले स्टोर से Dhani App को इंस्टॉल करें।
Step 2. अपने मोबाइल नंबर से Sign up करें।
Step 3. लोन अप्लाई करने के लिए 3-4 स्टेप्स होते हैं।
Step 4. अपने लोन की कैटेगरी को चुने।
Step 5. अपनी जरूरत के अनुसार पर्सनल लोन, होम लोन, बिजनेस लोन में से आपको कौन सा लोन लेना चाहते हैं उस पर क्लिक करें।

Step 6. अब आपके सामने एक नया फार्म ओपन होगा जिसमें आपको दो ऑप्शन देखने को मिलते हैं पहला सैलरी और दूसरा सेल्फ एंप्लॉयर आप क्या है उसे सिलेक्ट करें।
Step 7. अब अपनी पर्सनल डिटेल भरे जिसमें अपना नाम, अपनी इनकम, ईमेल आईडी, पिन कोड, पैन कार्ड नंबर इत्यादि के साथ ही Refer Code डालना है और Next बटन पर क्लिक करना है।

Step 8. अपने पर्स में इंफॉर्मेशन देने के साथ-साथ कितनी राशि लोन के रूप में चाहिए होती है वह डालें।
Step 9. अब अपना पूरा लोन फॉर्म भरकर सबमिट करें
Step 10. जैसे ही लोन अप्रूव हो जाता है यह आप के बताए गए बैंक के अकाउंट में ट्रांसफर हो जाता है।

Note. Dhani App के माध्यम से आप ₹1500000 तक का लोन प्राप्त कर सकते हैं।

Note. यह लोन अब रिव्यू में चला जाता है और इंडिया बुक्स धनी टीम द्वारा आपके फार्म की वेरिफिकेशन की जाती है उसके बाद आपको एसएमएस के द्वारा जानकारी दी जाती है आपका लोन अप्रूव हुआ है या नहीं यदि आपका लोन अप्रूव हो जाता है तो कितनी राशि के लिए एलिजिबल है यह सभी जानकारी s.m.s. के माध्यम से आपको मिल जाती है।

धनी एप से लोन लेने के लिए ब्याज दर कितना लगेगा (Dahni Loan App Interest Rate)

धनी एप से घर बैठे अपने पर्सनल जरूरत को पूरा करने के लिए लोन कम से कम ₹5000 से लेकर ₹1500000 तक ले सकते हैं। यह आपको बिना किसी क्रेडिट हिस्ट्री के लोगों को प्रदान करता है।

शुरुआती समय में यह लोग आपको कम भी मिल सकता है। दुनिया के लिए आपको ब्याज दर 11.99% वार्षिक ब्याज दर पर ले सकते हैं इसके साथ ही आपको लोग राशि पर प्रोसेसिंग फीस 3% तक लगता है।

धनी एप से कितना लोन ले सकते हैं

धनी एप से आप घर बैठे अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए ₹5000 से लेकर ₹1500000 तक का पर्सनल लोन ले सकते हैं। यह आपको बिना किसी क्रेडिट हिस्ट्री के लोन मिल जाता है। शुरुआती समय में यह लोग आपको कम भी ले सकता है।

धनी एप से लोन कितने समय के लिए मिलता है

धनी एप से आप अपने दैनिक जरूरतों को पूरा करने के लिए 3 महीने से लेकर 6 महीनों के लिए ले सकते हैं और आप इस लोगों को मासिक किस्तों पर जमा कर सकते हैं।

गूगल पे से लोन कैसे लें

Dhani App Security And Safety

धनी एप एक सुरक्षित एप्लीकेशन है जो कि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया और NBFC द्वारा अप्रूव्ड है यह कंपनी Indiabulls के द्वारा लांच की गई है जो भारत की जानी-मानी कंपनी और फाइनेंस सर्विस देने का काम करती है।

यह ऐप आपके डेटा को किसी के साथ शेयर नहीं करता और Increption के साथ सुरक्षित रखता है जिसे बिना किसी सिक्योरिटी कोड डाले प्रयोग नहीं किया जा सकता.

धनी एप से लोन लेने के बेनिफिट क्या है (Dhani App Se Loan Lene Ke Benefit)

  1. बिना किसी पेपरवर्क के लोन देता है।
  2. यह सुरक्षित, तेज और आसान एप्लीकेशन है।
  3. यह ऐप 100% ऑनलाइन प्रोसेस से लोन प्रदान करता है।
  4. धनी एप में कई प्रकार के लोन उपलब्ध है जैसे होम लोन, पर्सनल लोन, बिजनेस लोन इत्यादि।
  5. यह आप अपने ग्राहकों को Refer And Earn फीचर से पैसे कमाने का मौका देता है।
  6. लोन अप्रूव होने के बाद लोन राशि को बैंक खाते में प्राप्त कर सकते हैं।
  7. यह ऐप अपने ग्राहकों को लोन देने के अलावा नौकरी देने, नौकरी खोजने में, अतिरिक्त ऑफर देने, पैसे कमाने और कई अन्य सुविधाएं भी उपलब्ध करवाता है।
  8. लोन के लिए किसी प्रकार के क्रेडिट हिस्ट्री की जरूरत नहीं है।
  9. न्यूनतम दस्तावेजीकरण के साथ तुरंत लोन प्राप्त कर सकते हैं।
  10. यह ऐप फ्री कैशबैक कार्ड फ्री हेल्थ कार्ड डीमेट और अनलिमिटेड ट्रेंडिंग अकाउंट तत्काल डॉक्टर से परामर्श और दवाओं पर 50% तक की छूट जैसी सुविधाएं उपलब्ध करवाता है।

Dhani App Download

Dhani App Download करने के लिए सबसे पहले गूगल के सर्च में टाइप Google Play Store करें और सर्च करे इसके बाद आपके सामने इनस्टॉल का बटन दिखाई देगा यंहा से आप इस एप्प को डाउनलोड कर सकते है.

धनी एप से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न (FAQ)

प्रश्न1. धनी डाटा एप क्या है?

उत्तर. धनी डाटा एप ऑनलाइन शॉपिंग मोबाइल एप्लीकेशन है। जिससे आप ग्रॉसरी मेडिसन फैशन होम वॉल किचन इलेक्ट्रॉनिक सामान बहुत कम प्राइसेज पर ऑनलाइन ईएमआई शॉपिंग लोन लेकर आसानी से घर बैठे ले सकते हैं। इस ऐप को धनी सर्विस लिमिटेड के द्वारा लांच किया गया है। वर्तमान समय में इस ऐप के 50 मिलीयन प्लस डाउनलोड हैं। और इसे वेटिंग 3.6 की मिली है। यहां पर आपको 35 हजार प्लस हाई क्वालिटी प्रोडक्ट 600 से अधिक कैटेगरी के साथ मिल जाते हैं। इसके अलावा यहां पर आपको कैश ऑन डिलीवरी केस रिटर्नर्स जैसी सुविधाएं भी मिल जाती हैं। पेमेंट करने के लिए आप धनी डाटा एप पर धनी 1 फ्रीडम कार्ड का इस्तेमाल कर सकते हैं।

प्रश्न2. धनी एप से लोन कैसे ले सकते हैं?

उत्तर. धनी एप के द्वारा ऑफिशियल वेबसाइट मोबाइल ऐप के माध्यम से लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं और अप्रूवल मिलने के बाद इस लोन राशि को अपने खाते में प्राप्त कर सकते हैं।

प्रश्न3. धनी एप से कितना लोन ले सकते है?

उत्तर. ₹1000 से लेकर ₹1500000 तक का लोन लिया जा सकता है

प्रश्न4. धनी एप कितने ब्याज दर पर लोन देता है?

उत्तर. 11.99% वार्षिक ब्याज दर पर ले सकते हैं इसके साथ ही आपको लोग राशि पर प्रोसेसिंग फीस 3% तक लगता है।

प्रश्न5. Dhani App से Shopping कैसे करे?

उत्तर. धनी एप से लोन ही नहीं बल्कि आप Shopping भी कर सकते हैं धनी एप के अंतर्गत ₹9, ₹49, ₹99, ₹199, ₹299, वगैरह। उच्च गुणवत्ता वाले मान की बिक्री भी धनी ऐप के माध्यम से की जाती है जिससे व्यक्ति अपने घर बैठे धनी एप सामान की खरीदारी भी कर सकता है

निष्कर्ष (सारांश)

आज की इस आर्टिकल में हमने आपको धनी एप से लोन लेने के बारे में जानकारी दी है। और धनी एप क्या है। इसके बारे में भी आपको जानकारी इस आर्टिकल में मिल जाएगी धनी एप क्या है। और धनी एप से लोन कैसे ले सकते हैं। के बारे में यदि आप जानकारी लेना चाहते हैं। तो यह पोस्ट आपके लिए फायदेमंद होने वाली है। इसीलिए पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़े।

5/5 - (3 votes)

Leave a Comment