CASHE App Se Personal Loan Kaise Le,[मार्च 2024] उदाहरण, फायदे, दस्तावेज, योग्यता, ब्याज दर

CASHE App Se Personal Loan Kaise Le: यदि आप सैलरीड पर्सन है। और आप की मासिक आय ₹12000 से अधिक है। तो आप बहुत ही आसानी से Cashe ऐप से ₹1000 से लेकर ₹400000 तक के इंस्टेंट पर्सनल लोन का लाभ उठा सकते हैं। और लोन राशि तुरंत अपने बैंक खाते में ट्रांसफर कर सकते हैं.

मुख्य हेडलाइन यहाँ देखे 👉

₹10000 से लेकर ₹25000 तक की सैलरी पर कितना लोन मिल सकता है

CASHE ऐप एक बेस्ट लैंडिंग प्लेटफार्म है। जो युवा नौकरी पेशा लोगों को Short Term पर्सनल लोन की सुविधा प्रदान करता है। इस लोन का लाभ वह व्यक्ति भी उठा सकते हैं। जिनकी कोई क्रेडिट हिस्ट्री नहीं है।

ड्राइविंग लाइसेंस लोन कैसे लें? जानिये हिंदी में 

Cashe ऐप आपको लोन चुकाने का समय 90 दिन से 540 दिन की समय अवधि के लिए लोन प्रदान करता है। और इस लोन पर आपको प्रोसेसिंग फीस 3% तक देनी होती है.
आइए जानते हैं।

लोन की जानकारीCASHE App से Personal Loan
लोन देने वाली कंपनीCASHE App
CASHE App से Personal Loan लेने की आयु👉21 वर्ष से अधिक
लोन लेने के लिए आवश्यक दस्तावेजआधार कार्ड, पैन कार्ड, इनकम प्रूफ, ऐड्रेस प्रूफ आदि
CASHE App से Personal Loan लेने के लिए ब्याज दर👉 30.42% वार्षिक ब्याज दर
लोन लेने का तरीका👉ऑनलाइन
CASHE App कितने लोगो ने डाउनलोड किया है👉10M+
Downloads (Play Store)
CASHE App कितने महीने के लिए लोन लिया जा सकता है👉3 महीने से 18 महीने तक
CASHE App से Personal Loan कितना लोन मिल सकता है👉₹1000 से लेकर ₹400000 तक की लोन
ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से लोन लेयहाँ क्लिक करें
ऐप के माध्यम से लोन ले👉यहाँ क्लिक करें

कि Cashe ऐप से लोन आप कैसे अप्लाई कर सकते हैं, लोन के लिए जरूरी दस्तावेज कौन से है, एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया क्या है, लोन अमाउंट कितनी मिलेगी, लोन पर ब्याज कितना देना होगा, लोन कितने समय के लिए मिलेगा इन सभी की जानकारी आज हम आपको इस पोस्ट के माध्यम से देने वाले हैं।

CASHE App Se Personal Loan Example (उदाहरण)

CASHE App से Personal Loan लेने के बारे में पूरी जानकारी उदाहरण के रूप में दी गई है जिसकी सहायता से लोन लेने के बारे में अच्छे से जाना सकते है

CASHE App 👇Personal Loan👇उदाहरण👇
लोन की राशि👉 ₹ 30,000ब्याज दर👉 30.42% प्रति वर्षअवधि👉 3 महीने
प्रोसेसिंग फीस+GST👉1947पीएफ+जीएसटी👉 ₹590ऋण राशि – कुल कटौती👉
30,000 – 590=28,053
कुल चुकाने योग्य राशि👉 32,250

इस उदाहरण के आधार पर हम लोन लेने की पूरी प्रक्रिया को भलीभांति समझ सकते हैं।

Cashe ऐप क्या है?

Cashe ऐप एक मोबाइल लोन एप्लीकेशन है। जो आपको घर बैठे इंस्टेंट पर्सनल लोन की सुविधा प्रदान करता है। इस एप्लीकेशन की शुरुआत 25 फरवरी 2016 को हुई और गूगल प्ले स्टोर ऐप पर अभी तक के इस एप्लीकेशन के 10,000,000+डाउनलोड हो चुके हैं.

CASHE App Se Personal Loan

और इस एप्लीकेशन को गूगल प्ले स्टोर ऐप पर 2.7 की रेटिंग मिली है। जोकि बहुत अच्छी रेटिंग है। यह अब आपको कस्टमर केयर की भी सुविधा प्रदान करता है। ताकि आपको लोन लेते समय किसी प्रकार की समस्या आती है।

59 मिनट में पीएसबी लोन के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें

तो आप Cashe ऐप के कस्टमर केयर से संपर्क करके अपनी समस्या का हल पा सके तो चलिए जानते हैं। कैसे ऐप के बारे में और अधिक जानकारी विस्तार से यदि आप भी जानना चाहते हैं। तो बने रहिए इस पोस्ट के अंत तक।

Cashe ऐप से पर्सनल लोन के फायदे

  1. यह एप्लीकेशन तेज, सुरक्षित और आसान है।
  2. यहां से आपको ₹1000 से लेकर ₹400000 तक की लोन राशि मिल जाती है।
  3. लोन चुकाने का समय 3 महीने से अधिक मिल जाता है।
  4. लोन अप्लाई करते समय किसी प्रकार के गारंटर की आवश्यकता नहीं पड़ती है।
  5. तत्काल क्रेडिट लाइन की सुविधा मिलती है।
  6. लोन राशि तुरंत अपने बैंक खाते में ट्रांसफर कर सकते हैं।
  7. बिना बैंकों के चक्कर काटे लोन मिल जाता है।
  8. यह एप्लीकेशन ऑनलाइन शॉपिंग का ऑप्शन भी देती है।
  9. 100% ऑनलाइन प्रक्रिया के साथ लोन मिल जाता है।

Cashe ऐप से पर्सनल लोन के लिए दस्तावेज

Cashe ऐप से पर्सनल लोन अप्लाई करने के लिए आपको जरूरी दस्तावेजों की आवश्यकता पड़ती है, जो इस प्रकार है:

  1. सेल्फी
  2. पैन कार्ड
  3. आईडी प्रूफ – ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी, पासपोर्ट, आधार कार्ड (में से कोई एक)
  4. पता प्रमाण – ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट, वोटर आईडी, आधार कार्ड, उपयोगिता बिल (में से कोई एक)
  5. सैलरी क्रेडिट के साथ 3 महीने का बैंक स्टेटमेंट
  6. आधार कार्ड (वैकल्पिक)

Cashe ऐप से पर्सनल लोन के लिए योग्यता

Cashe ऐप पर्सनल लोन लेते समय आपको लोन के एलिजिबल होना चाहिए जो इस प्रकार है –

  1. आवेदक भारतीय नागरिक होना चाहिए।
  2. आवेदक की उम्र 21 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।
  3. आवेदक की मासिक आय ₹12000 होनी चाहिए।
  4. आवेदक की सैलरी बैंक अकाउंट में आने चाहिए।
  5. आवेदक की मासिक आय का निश्चित स्रोत होना चाहिए।
  6. आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर होना चाहिए।
  7. आवेदन करने के लिए स्मार्टफोन और एक अच्छा इंटरनेट कनेक्शन होना चाहिए।
  8. KYC दस्तावेज होने चाहिए जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड।

Cashe ऐप से पर्सनल लोन के लिए अप्लाई करें

Cashe ऐप से पर्सनल लोन के लिए आवेदन करने के लिए आप नीचे बताए गए स्टेप बाय स्टेप को फॉलो कर सकते हैं:

CASHE App Se Personal Loan Apply Online

Step 1. सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर ऐप से CASHE ऐप को डाउनलोड करें।
Step 2. इसके बाद अपने मोबाइल नंबर या सोशल मीडिया अकाउंट से लॉगिन कर लेना है।
Step 3. अब अपनी बेसिक जानकारी भरकर एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया को चेक कर ले।
Step 4. इसके बाद अपने KYC दस्तावेजों को अपलोड करें।
Step 5. इसके बाद लोन के लिए आवेदन करें।
Step 6. अब आपको थोड़ी देर इंतजार करना होगा। उसके बाद आपका लोन अप्रूव्ड हो जाएगा लोन अप्रूव्ड होते ही लोन राशि को सीधे आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दिया जाता है।

सैमसंग फाइनेंस लोन कैसे लें? जानिये हिंदी में

Note. यदि आप कैसे हैं। आप से लोन लेना चाहते हैं। तो आप ऊपर बताए गए स्टेप्स को ध्यानपूर्वक फॉलो करके आसानी से लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं.

Cashe ऐप से लोन लेने पर लगने वाली ब्याज दर

Cashe ऐप से पर्सनल लोन लेते समय आपको लोन राशि का 30.42% ब्याज दर देना होगा जो कि आपकी रिस्क प्रोफाइल के आधार पर तय की जाती है।

Cashe ऐप से लोन कितने समय के लिए मिलता है

Cashe ऐप से लोन न्यूनतम 3 महीने से लेकर अधिकतम 18 महीने तक का समय दिया जाता है। लोन को चुकाने का इस समय में आपको लोन राशि चुकानी होती है।

Cashe ऐप से कितना लोन मिल सकता है

Cashe ऐप से यदि आप पर्सनल लोन लेना चाहते हैं। तो आपको यह एप्लीकेशन ₹1000 से लेकर ₹400000 तक की लोन राशि करती है। लोन की राशि आप की मासिक आय और आपके दस्तावेजों के अनुसार तय की जाती है। कि आपको कितने लोन राशि तक का लोन दिया जाएगा।

Cashe ऐप पर प्रोसेसिंग फीस कितनी लगेगी

Cashe ऐप से पर्सनल लोन पर आपको प्रोसेसिंग फीस का भुगतान आपके द्वारा ली गई लोन राशि के रीपेमेंट के दिनों के अनुसार तय किया जाता है – यदि आप लोन 180 दिन 270 दिन या 1 वर्ष के लिए लोन ले रहे हैं।

तो आपको लोन की राशि का 2% या ₹1200 का भुगतान करना होता है. यदि आप लोन 90 दिनों के लिए ले रहे हैं। तो आपको लोन की राशि का 1% या ₹500 का भुगतान करना होता है।

Cashe App Download

Cashe ऐप को डाउनलोड कैसे करें। यदि आप Cashe ऐप को डाउनलोड करना चाहते हैं। तो इसके लिए आपको सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर ऐप को ओपन करना होगा। इसके बाद गूगल प्ले स्टोर ऐप के सर्च ऑप्शन पर क्लिक करके टैप करना होगा।

कैसे ऐप टैप करके सर्च कर दे आपके सामने Cashe ऐप ओपन हो जाएगा। उसके बाद आप डाउनलोड बटन पर क्लिक करके Cashe ऐप को डाउनलोड कर ले ऐप डाउनलोड होने के बाद इंस्टॉल हो जाता है।

इंस्टॉल हो जाने के बाद आप ऐप को ओपन करके लोन के प्रोसेस को स्टार्ट कर सकते हैं। अधिक जानकारी आपको इस पोस्ट में मिल जाएगी।

Cashe Customer Care Service

Cashe ऐप से लोन लेते समय आपको किसी प्रकार की समस्या आती है। तो आप कस्टमर केयर से संपर्क करके अपनी समस्या काल पा सकते हैं.
Email – [email protected]

Cashe App Loan (FAQ) सम्बंधित प्रश्न

प्रश्न1. Cashe App से कितने महीने के लिए लोन ले सकते है?

उत्तर. न्यूनतम 3 महीने से अधिकतम 18 महीने के लिए लोन ले सकते है

प्रश्न2. Cashe ऐप से कितना ले सकते है?

उत्तर. यह एप्लीकेशन ₹1000 से लेकर ₹400000 तक की लोन राशि करती है। लोन की राशि आप की मासिक आय और आपके दस्तावेजों के अनुसार तय की जाती है।

प्रश्न3. Cashe ऐप से लोन लेने पर क्या ब्याज दर लगेगी?

उत्तर. लोन राशि का अधिकतम 30.42% ब्याज दर देना होगा जो कि आपकी प्रोफाइल के आधार पर तय की जाती है।

प्रश्न4. Cashe ऐप से पर्सनल लोन के लिए दस्तावेज क्या चाहिए?

उत्तर. सेल्फी, पैन कार्ड, आईडी प्रूफ, पता प्रमाण, सैलरी क्रेडिट के साथ 3 महीने का बैंक स्टेटमेंट

प्रश्न5. Cashe ऐप से लोन लेने की योग्यता क्या होनी चाहिए?

उत्तर. उम्र 21 वर्ष से अधिक, भारतीय नागरिक, मासिक आय का निश्चित स्रोत होना चाहिए, आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर होना चाहिए, KYC दस्तावेज होने चाहिए जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड।

My Words (सारांश)

आज की इस पोस्ट में हमने आपको Cashe ऐप से लोन कैसे लिया जाता है। इसके बारे में जानकारी दी है। यदि आप भी Cashe ऐप से पर्सनल लोन के लिए अप्लाई करना चाहते हैं। तो इस पोस्ट को शुरू से लेकर अंत तक जरूर पढ़ ले आपको इस पोस्ट के माध्यम से Cashe ऐप से पर्सनल लोन के स्टेप बाय स्टेप मिल जाएंगे.

Rate this post

Leave a Comment