Simply Cash App से लोन कैसे लें, [मार्च 2024] दस्तावेज़, योग्यता, ब्याज दर

यदि आप लोन लेना चाहते हैं। और आप एक अच्छी लोन एप्लीकेशन की तलाश कर रहे हैं। तो आज हम आपके लिए लेकर आए हैं। तेज, सुरक्षित और आसान मोबाइल एप्लीकेशन इसकी सहायता से आप घर बैठे इंस्टेंट पर्सनल लोन ले सकते हैं।

ड्राइविंग लाइसेंस लोन कैसे लें? जानिये हिंदी में 

यह एप्लीकेशन आपको ₹50000 से लेकर 1,50,000 तक का पर्सनल लोन बहुत ही कम ब्याज दर पर ले सकते हैं. सिम्पली कैश ऐप पूरी तरह से सुरक्षित लोन एप्लीकेशन है। आप इस एप्लीकेशन पर आसानी से भरोसा कर सकते हैं। और अपनी जरूरत के समय लोन के लिए घर बैठे अप्लाई कर सकते हैं।

लोन की जानकारीSimply Cash App से लोन
लोन देने वाली कंपनी👉Simply Cash App

Simply Cash App
से लोन लेने की आयु
उम्र 21 वर्ष से अधिक
लोन लेने के लिए आवश्यक दस्तावेजआधार कार्ड, पैन कार्ड, इनकम प्रूफ, ऐड्रेस प्रूफ आदि

Simply Cash App
से लोन लेने के लिए ब्याज दर👉
ब्याज दर 25% वार्षिक ब्याज दर
लोन लेने का तरीका👉ऑनलाइन
कितना लोन मिल सकता है👉₹50000 से लेकर 1,50,000 तक का पर्सनल लोन
ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से लोन ले👉यहाँ क्लिक करें
ऐप के माध्यम से लोन ले👉यहाँ क्लिक करें

आइए जानते हैं। कि सिंपली कैश ऐप से लोन लेते समय आपको क्या करना होगा.
जैसे कि लोन के लिए जरूरी दस्तावेज, एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया, लोन अमाउंट कितनी मिलेगी, कितने समय के लिए लोन मिलेगा, और कितना ब्याज दर पर देना होगा इन सभी महत्वपूर्ण जानकारी आज के इस पोस्ट में हम आपसे शेयर करेंगे अधिक जानकारी के लिए पोस्ट को जरूर पढ़े।

सिम्पली कैश क्या है? (Simply Cash App)

सिम्पली कैश एप एक मोबाइल लोन एप्लीकेशन है। यह एप्लीकेशन से सुरक्षित और आसान पर्सनल लोन देने वाली मोबाइल एप्लीकेशन है। इस एप्लीकेशन के माध्यम से घर बैठे ₹50000 से लेकर 1,50,000 तक का लोन आसानी से लिया जा सकता है.

Simply Cash App

सिम्पली कैश ऐप को गूगल प्ले स्टोर ऐप पर की 3.0 कि रेटिंग मिली है। और इस एप्लीकेशन के 3 मिलियन से अधिक डाउनलोड हो चुके हैं। यह एप्लीकेशन आपको घर बैठे इंस्टेंट पर्सनल लोन की सुविधा प्रदान करता है.

सैमसंग फाइनेंस लोन कैसे लें? जानिये हिंदी में

सिम्पली कैश Hero Fincorp Limited द्वारा संचालित है, जो Motor Bike को भी निर्मित करती है. यह एप्लीकेशन आपको बहुत ही कम दस्तावेजों पर लोन की सुविधा प्रदान कर देती है। यदि आप की उम्र 21 वर्ष से अधिक है। और आप एक भारतीय नागरिक हैं। तो आप इस एप्लीकेशन से आसानी से लोन ले सकते हैं।

सिम्पली कैश लोन के लिए दस्तावेज़

Simply Cash ऐप से लोन लेते समय आपको कुछ जरूरी दस्तावेजों की आवश्यकता पड़ेगी जिसकी जानकारी आपको नीचे दी गई है –

  1. फोटोग्राफ
  2. KYC डॉक्यूमेंट: आधार कार्ड, पैन कार्ड
  3. इनकम प्रूफ: बैंक अकाउंट, सैलेरी स्लिप
  4. एड्रेस प्रूफ: राशन कार्ड, टेलीफोन बिल, वोटर ID कार्ड आदि अन्य

सिम्पली कैश लोन के लिए योग्यता

आप जब भी कभी किसी भी मोबाइल ऑन एप्लीकेशन से लोन लेते हैं। तो आपको सबसे पहले कुछ नियम व शर्तों का पालन करना होता है। इसी प्रकार सिंपल कैश लोन लेने के लिए आपको कुछ पात्रता मापदंड को फॉलो करना होगा –

59 मिनट में पीएसबी लोन के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें

  1. आप भारत के नागरिक होने चाहिए।
  2. आप की मासिक आय ₹14000 से ज्यादा होनी चाहिए।
  3. आवेदक की आयु 21 वर्ष से 45 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
  4. अधिकतम लोन राशि के लिए इनकम प्रूफ भी होना चाहिए।
  5. आप सेल्फ एंप्लोई और किसी नौकरी में कार्यरत होने चाहिए।
  6. आपके पास KYC डॉक्यूमेंट होने चाहिए जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड
  7. आपके पास एक आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर भी होना चाहिए।
  8. आप का क्रेडिट स्कोर अच्छा होना चाहिए ताकि आप को अधिकतम कर क्रेडिट लिमिट मिले।
  9. आपके पास लोन को अप्लाई करने के लिए एक स्मार्टफोन और एक अच्छा इंटरनेट कनेक्शन भी होना चाहिए।

Simply Cash ऐप से लोन कैसे लें

Simply Cash ऐप से यदि आप लोन लेना चाहते हैं। तो आपको सबसे पहले उपरोक्त बताई गई एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया को फोलो करना होगा उसके बाद आप नीचे बताए गए स्टेप बाय स्टेप को फोलो करके लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं –

Step 1. सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर ऐप से Simply Cash App को Download करें।
Step 2. इसके बाद अपने मोबाइल नंबर से Sign Up करें।
Step 3. नॉन राशि चुने और मासिक EMI का चयन करें।
Step 4. अपनी पर्सनल डिटेल करें जैसे नाम, पता, ईमेल डाले और पर क्लिक करें।
Step 5. अपनी एंप्लॉयमेंट डिटेल को भरे जैसे Company Name, Monthly Salary.
Step 6. अपने KYC डॉक्यूमेंट जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड आदि को अपलोड करें
Step 7. अपनी समस्त बेसिक डिटेल भरी जैसे अकाउंट नंबर, IFSC CODE.

Note. लोन को अपने मिलने में कुछ समय लग सकता है तो आपको इंतजार करना है.

Step 8. जैसे ही लोन को Real Time Approval मिल जाता है। तो आपको एग्रीमेंट समझौते पर डिजिटल हस्ताक्षर करें।
Step 9. कुछ समय इंतजार करें और यह लो राशि आपके द्वारा बताए गए बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दी जाती हैं।

Note. ध्यान रखें बैंक किसी भी प्रकार का OTP सीवीवी नंबर या कार्ड डिटेल्स नहीं मांगता है। अगर आपके पास इस तरह की कोई कॉल आती है। तो आपको अपनी पर्सनल इंफॉर्मेशन नहीं बतानी है। इस बात का आप को विशेष रुप से ध्यान रखना है.

Simply Cash लोन कितना मिलेगा

Simply कैश ऐप से लोन आपको कम से कम ₹50000 से लेकर अधिकतम लोन राशि 1,50,000 तक मिल जाती है. Simply Cash ऐप से लोन लेने पर आपको कितनी लोन राशि मिलेगी यह आपके क्रेडिट स्कोर पर निर्भर करता है। यदि आपका सिविल स्कोर अच्छा है। तो आपको अधिकतम लोन राशि मिल जाती है।

Simply Cash लोन जमा करने का समय अवधि

यदि आप Simply Cash App से लोन लेते हैं। तो आपको लोन जमा करने का समय 6 महीने से लेकर 24 महीनों तक का दिया जाता है। इस ऐप को आप अपनी आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए आसानी से ले सकते हैं। यह लोन (Short Term) एक कम समय तक लोन देने वाला ऐप है।

Simply Cash लोन पर Interest Rate (ब्याज दर)

SimplyCash लोन के लिए आपको ब्याज दर 25% वार्षिक ब्याज दर पर ले सकते हैं। इसके अलावा आपको लोन राशि पर 2.5% प्रोसेसिंग फीस और कुछ अन्य चार्जेस भी देने हो सकते हैं. लोन अप्लाई करने से पहले ब्याज दर, प्रोसेसिंग फीस, समय अवधि, मासिक किस्त को जरूर चेक कर ले ताकि भविष्य में किसी प्रकार की कोई समस्या उपलब्ध ना हो.

Simply Cash ऐप के Features (विशेषताएँ)

  1. लोन इंस्टेंट अप्रूवल जाता है।
  2. कस्टमर सपोर्ट बहुत अच्छा है।
  3. यह सुरक्षित, तेज और आसान एप्लीकेशन है।
  4. न्यूनतम दस्तावेजीकरण के साथ तुरंत लोन प्राप्त कर सकते हैं।
  5. लोन अप्रूव होने के बाद लोन राशि को बैंक खाते में प्राप्त कर सकते हैं।
  6. सिंपली कैश से 100% ऑनलाइन प्रोसेस के माध्यम से लोन ले सकते हैं।
  7. ऐप का User Interface बहुत आसान है जिसे आसानी से प्रयोग किया जा सकता है।

Simply Cash App Customer Care Number

यदि आपको किसी प्रकार की कोई समस्या लोन लेते समय आती है तो आप सिंपली कैश ऐप के कस्टमर केयर से संपर्क करके अपनी समस्या का हल पा सकते हैं:
Email – [email protected]

Simply Cash App (FAQ) सम्बंधित प्रश्न

प्रश्न1. Simply Cash App से लोन कैसे मिलेगा?

उत्तर. प्ले स्टोर ऐप से Simply Cash App को Download करें, मोबाइल नंबर से Sign Up करें, मासिक EMI का चयन करें, पर्सनल डिटेल करें जैसे नाम, पता, ईमेल डाले और पर क्लिक करें, KYC डॉक्यूमेंट जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड आदि को अपलोड करें, कुछ समय इंतजार करें और यह लो राशि आपके द्वारा बताए गए बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दी जाती हैं।

प्रश्न2. Simply Cash App से लोन लेने पर क्या ब्याज दर लगेगी?

उत्तर. ब्याज दर 25% वार्षिक ब्याज दर दर लगेगी

प्रश्न3. Simply Cash App से कितना लोन ले सकते है?

उत्तर. ₹50000 से लेकर 1,50,000 तक का पर्सनल लोन ले सकते है

प्रश्न4. Simply Cash App से लोन लेने की उम्र कितनी है?

उत्तर. उम्र 21 वर्ष से अधिक होनी चाहिए

प्रश्न5. Simply Cash App से लोन की योग्यता क्या होनी चाहिए?

उत्तर. मासिक आय ₹14000 से ज्यादा, आयु 21 वर्ष से 45 वर्ष के बीच, लोन राशि के लिए इनकम प्रूफ, सेल्फ एंप्लोई और किसी नौकरी में कार्यरत, KYC डॉक्यूमेंट होने चाहिए जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड, आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर भी होना चाहिए।

My Words (सारांश)

यदि आप भी घर बैठे लोन लेना चाहते हैं। तो आज के इस पोस्ट को ध्यान से जरूर पढ़े आपको इस पोस्ट में घर बैठे इंस्टेंट पर्सनल लोन के बारे में पूरी जानकारी पूरे प्रोसेस के साथ स्टेप बाय स्टेप मिल जाएगी.

5/5 - (1 vote)

Leave a Comment