Stashfin Credit Card से अर्जेंट लोन कैसे ले,[मार्च 2024] उदाहरण, फायदे, दस्तावेज, योग्यता

स्टैशफिन क्रेडिट कार्ड एक इंस्टेंट पर्सनल लोन प्रदान करने वाली लोन एप्लीकेशन है। जो आपको तत्काल छोटे व्यक्तिगत लोन की भी सुविधा प्रदान करती है। इस ऐप की सहायता से आप ₹1000 से लेकर ₹5,00,000 तक का लोन प्राप्त कर सकते हैं।

मुख्य हेडलाइन यहाँ देखे 👉

ड्राइविंग लाइसेंस लोन कैसे लें? जानिये हिंदी में 

स्टैशफिन क्रेडिट कार्ड की सहायता से आपको आसानी से लोन राशि मिल जाती है.
Stashfin ऐप से लोन की सुविधा भारत के 30 से भी अधिक शहरों में पर्याप्त है। यह एप्लीकेशन पूरी तरह से सुरक्षित है। और आपके द्वारा दी गई जानकारी को किसी के साथ साझा नहीं करते हैं।

लोन की जानकारीStashfin Credit Card Loan
लोन देने वाली कंपनी👉Stashfin Credit Card
Stashfin Credit Card लोन लेने की आयु👉21 वर्ष से 55 वर्ष तक
लोन लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज👉आधार कार्ड, पैन कार्ड, इनकम प्रूफ, ऐड्रेस प्रूफ आदि
Stashfin Credit Card लोन लेने के लिए ब्याज दर👉11.99% – 59.99% वार्षिक ब्याज दर
लोन लेने का तरीका👉ऑनलाइन तथा ऑफलाइन दोनों
Stashfin Credit Card कितने लोगो ने डाउनलोड किया है👉10M+
Downloads (Play Store)
कितना लोन मिल सकता है👉₹1000 से लेकर ₹500000 तक का लोन
ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से लोन ले👉यहाँ क्लिक करें
ऐप के माध्यम से लोन ले👉यहाँ क्लिक करें

Stashfin में डेटा सुरक्षा और गोपनीय सर्वोच्च प्राथमिकता है. यदि आप भी स्टैशफिन ऐप से लोन के बारे में और अधिक जानना चाहते हैं। तो आप हमारे इस पोस्ट को शुरू से लेकर अंत तक जरूर पढ़े आज के इस पोस्ट में आपको स्टैशफिन ऐप के बारे में पूरी जानकारी पूरे प्रोसेस के साथ विस्तार से मिल जाएगी।

Stashfin Credit Card Loan Example (उदाहरण)👇

Stashfin Credit Card App से लोन लेने के लिए नीचे उदाहरण के तोर पर पूरी जानकारी दी गई है जिसकी सहायता से लोन लेने में आसानी होगी।

लोन की राशि ₹10,000कार्यकाल 3 महीने
ब्याज दर 11.99% प्रति वर्षप्रोसेसिंग फीस ₹ 0
कुल ब्याज ₹167ईएमआई ₹3389
अप्रैल (APR) 11.99%वितरित राशि ₹10,000
कुल भुगतान राशि ₹10,167

Stashfin Credit Card ऐप क्या है?

स्टैशफिन एक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म है। जिसकी सहायता से आप क्रेडिट कार्ड और लोन पर्सनल लोन बहुत ही आसानी से ले सकते हैं। यह ऐप भारत का 30 आसान सुरक्षित और स्मार्ट क्रेडिट पर्सनल लोन देने वाला मोबाइल एप्लीकेशन है।

Stashfin Credit

इस एप्लीकेशन के माध्यम से आपको कई तरह के लोन मिल जाते हैं. स्टैशफिन ऐप भारतीय रिजर्व बैंक RBI और NBFC द्वारा अप्रूव्ड है। और यह एप्लीकेशन Akara Capital Advisors द्वारा संचालित है।

59 मिनट में पीएसबी लोन के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें

इस एप्लीकेशन की शुरुआत 17 अक्टूबर 2017 को हुई और इस एप्लीकेशन के गूगल प्ले स्टोर पर अब तक 5,000,000+ डाउनलोड हो चुके हैं। स्टैशफिन ऐप को Google Play Store पर 3.7 की रेटिंग भी मिली है।

Stashfin Credit Card से लोन के फायदे

  1. लोन राशि ₹1000 से लेकर ₹500000 तक की क्रेडिटलाइन चीजें अपने बैंक खाते में ट्रांसफर कर सकते हैं।
  2. केवल आपके द्वारा उपयोग किए गए लोन पर ही ब्याज का भुगतान करना होता है।
  3. लचीले भुगतान शर्तें सुविधाजनक EMI के साथ आप लोन को 3 महीने से लेकर 36 महीने तक की समय अवधि के लिए ले सकते हैं।
  4. न्यूनतम दस्तावेज तत्काल स्वीकृति और त्वरित सन वितरण के साथ लोन की सुविधा मिल जाती हैं।
  5. लोन पर आपको किसी प्रकार की Hiden Fee नहीं होती हैं।
  6. यह पूरी तरह से सुरक्षित प्रक्रिया के साथ लोन की सुविधा प्रदान करता है।
  7. लोन लेते समय आपको पहले कोई जॉइनिंग फीस नहीं देनी होती हैं।

Stashfin Credit Card से लोन के लिए दस्तावेज

स्टैशफिन ऐप से लोन लेते समय आपको कुछ न्यूनतम जरूरी दस्तावेजों की आवश्यकता पड़ती है, जो इस प्रकार है –

  1. ऐड्रेस प्रूफ – (वोटर आईडी, पासपोर्ट, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस में से कोई एक)
  2. पहचान प्रमाण – (पैन कार्ड आईडी)

Note. कुछ मामलों में, आपसे निम्नलिखित दस्तावेज मांगे जा सकते हैं.

• बैंक स्टेटमेंट
• आईटीआर जीएसटी पेपर

Stashfin Credit Card से लोन लेने के लिए योग्यता

स्टैशफिन ऐप से लोन लेते समय आपको कुछ नियम व शर्तों का पालन करना होता है, जो इस प्रकार है –

  1. आवेदक एक भारतीय नागरिक होना चाहिए।
  2. आवेदक की उम्र 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।
  3. आवेदक के पास आय का स्रोत होना चाहिए। (या तो वेतनभोगी या स्व नियोजित)
  4. आपका सिविल Score अच्छा होना चाहिए।
  5. आप सेल्फ एंप्लॉयड या फिर किसी कार्य में कार्यरत होने चाहिए।
  6. आपके पास एक एक्टिव बैंक अकाउंट होना चाहिए।

Stashfin Credit Card से लोन लेने के लिए अप्लाई करें

यदि आप स्टैशफिन एप से लोन लेना चाहते हैं। तो उसके लिए आप ऑनलाइन तथा ऑफलाइन दोनों प्रोसेस के साथ लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं। लेकिन आपकी जानकारी के लिए बता दें

सैमसंग फाइनेंस लोन कैसे लें? जानिये हिंदी में

कि ऑफलाइन की सुविधा भारत के कुछ ही शहरों में उपलब्ध है। अगर आप ऑफलाइन लोन के लिए अप्लाई करना चाहते हैं। तो आप इन शहरों में से होने चाहिए जैसे कि – चंडीगढ़, बेंगलुरु, हैदराबाद, औरंगाबाद, मदुरे, सेलम, राजकोट, लखनऊ, चेन्नई, मुंबई,

Stashfin Credit Card Loan apply

पुणे, इंदौर, दिल्ली एनसीआर, भोपाल, आगरा, देहरादून, कानपुर, नागपुर, वेल्लोर, कृष्णा, आंध्र प्रदेश, वारंगल, अनंतपुर, पटना, करीमनगर, लुधियाना, आदि अन्य.
यदि आप ऑनलाइन प्रोसेस के साथ लोन अप्लाई करना चाहते हैं। तो नीचे बताएगा स्टेप बाय स्टेप को फॉलो कर सकते हैं –

Step 1. सबसे पहले आप Google Play Store से Stashfin ऐप को Download करें।
Step 2. इसके बाद आपको Permissions को Allow कर लेना है।
Step 3. इसके बाद अपनी भाषा को Select कर लेना है।
Step 4. अपने मोबाइल नंबर Fecebook Id, Gmail की सहायता से रजिस्टर्ड कर लेना है।

Step 5. अब अपने रजिस्टर्ड मोबाइल पर जो ओटीपी आया होगा उसको सम्मिट करना है।
Step 6. अब अपनी Basic Information भरे जैसे नाम, पैन कार्ड, ईमेल आईडी, Date Of Birth आदि अन्य।
Step 7. अपने एड्रेस प्रूफ की जानकारी भरें।
Step 8. इसके बाद आपको अपनी एलिजिबिलिटी पता चल जाएगी कि आप कितनी राशि तक लोन अप्लाई कर सकते हैं।
Step 9. अब आपको अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल इंफॉर्मेशन भरनी है, जैसे Email, Company Name आदि अन्य।
Step 10. इसके बाद आपको अपनी बैंकिंग डिटेल की जानकारी भरनी होगी।
Step 11. अपने किसी रिश्तेदार की Reference Details को भरे जैसे भाई-बहन माता-पिता।
Step 12. अब आपको लोन राशि की डिटेल को भरना है।

Note. ध्यान रखें कि आप को कम लोन की धनराशि को भरना है। ताकि अप्रूवल जल्दी मिल सके.

Step 13. KYC डॉक्यूमेंट को अपलोड करना है।
Step 14. अब आप कोई M – Pin बना लेना है।

Note. ध्यान रहे यहां पर आपको लोन राशि और ब्याज दर और रीपेमेंट के बारे में जानकारी मिल जाती है.

एयरटेल ब्रॉडबैंड क्या है

Step 15. लोन अमाउंट राशि की Term Of Condition को जरूर चेक कर ले और Confirm पर क्लिक करें।

Note. आपके पास एक वेरिफिकेशन कोड आ सकती है। जिसमें आपको अपनी सभी जानकारी सही-सही बतानी है.

Step 16. जैसे कि आपका लोन अप्रूव हो जाता है। तो आप के लोन की राशि आपके बैंक अकाउंट में तुरंत अरे यार ट्रांसफर कर दी जाती है।

नमूना मूलधन और ब्याज के साथ नमूना मासिक ईएमआई

ईएमआईमूल ब्याजउदाहरण
₹3389₹3305.74₹83.25
₹3389₹3333.26₹55.73
₹3389₹3361.01₹27.98

Stashfin Credit Card लोन पर ब्याज दर कितना लगेगा

स्टैशफिन ऐप द्वारा ₹1000 से लेकर ₹500000 तक इंस्टेंट लोन पर लगने वाले ब्याज दर (9.99% – 35.99%) Annually है। जैसा कि हमने आपको बताया यह एप्लीकेशन आपको कई तरह के लोन प्रोवाइड कर देती है। जिसके लिए इंटरेस्ट रेट और प्रोसेसिंग फीस अलग-अलग हो सकती हैं।

Stashfin Credit Card ऐप से कितने समय के लिए लोन मिलता है

स्टैशफिन ऐप की लोन जमा करने की समय अवधि 3 महीने से 36 महीनों की होती है। जिसके अंतर्गत यह निर्भर करता है। कि आपने कौन सा लोन लिया है। लोन अप्रूव हो जाने पर यह आपको 500,000 रुपए तक मिल सकता है। और जिसका भुगतान आप मासिक किस्तों में कर सकती हैं।

Stashfin ऐप कितने प्रकार के लोन प्रदान करता है

  1. Cashe Loan (कैशे लोन)
  2. Medical Loan (चिकित्सा लोन)
  3. Private Loan (निजी लोन)
  4. Small Loan (छोटा लोन)
  5. Instant Loan (तत्काल लोन)
  6. Unsecured Loan (असुरक्षित लोन)
  7. Personal Loan For shopping (खरीदारी के लिए व्यक्तिगत लोन)
  8. Marriage Loan (विवाह लोन)
  9. Home Renovation Loan (गृह नवीनीकरण लोन)
  10. Debt Consolidation Loan (ऋण समेकन लोन)
  11. Travel Loan Holiday Loan (यात्रा ऋण अवकाश लोन)
  12. Low Interest Loan (कम ब्याज लोन)

Stashfin Credit Card Customer Care Number

यदि आपको लोन लेते समय किसी प्रकार की समस्या आती है या आपको लोन से संबंधित कोई प्रश्न पूछना हो तो आप स्टैशफिन ऐप के कस्टमर केयर से संपर्क करके अपनी समस्या का हल पा सकते हैं –

Customer Email 👉👉[email protected]
Customer Mobile👉👉011 – 47848400

Stashfin Credit Loan (FAQ) सम्बंधित प्रश्न

प्रश्न.1 Stashfin Credit Card ऐप से लोन कैसे मिलेगा?

उत्तर. Google Play Store से Stashfin ऐप को Download करें, Permissions को Allow करें, Basic Information भरे जैसे नाम, पैन कार्ड, ईमेल आईडी, Date Of Birth आदि, Term Of Condition को जरूर चेक कर ले और Confirm पर क्लिक करें।

प्रश्न.2 Stashfin Credit Card से लोन के लिए दस्तावेज क्या चाहिए?

उत्तर. वोटर आईडी, पासपोर्ट, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस में से कोई एक,पैन कार्ड आईडी, बैंक स्टेटमेंट आदि।

प्रश्न.3 Stashfin Credit Card से लोन लेने के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए?

उत्तर. उम्र 18 वर्ष से अधिक,आय का स्रोत होना चाहिए, सिविल Score अच्छा होना चाहिए, आपके पास एक एक्टिव बैंक अकाउंट होना चाहिए।

प्रश्न.4 Stashfin Credit Card से कितना लोन ले सकते है?

उत्तर. ₹1000 से लेकर ₹5,00,000 तक का लोन प्राप्त कर सकते हैं।

प्रश्न.5 Stashfin Credit Card से कितने ब्याज दर पर लोन ले सकते है?

उत्तर. न्यूनतम 11.99% – 59.99% अधिकतम ब्याज दर पर लोन ले सकते है।

My Words (सारांश)

आज के इस पोस्ट में हमने आपको स्टैशफिन ऐप से लोन कैसे लिया जा सकता है। इसके बारे में जानकारी पूरे प्रोसेस के साथ स्टेप बाय स्टेप बताई है। यदि आप लोन लेना चाहते हैं। तो इस पोस्ट को शुरू से लेकर अंत तक जरूर पढ़े.

5/5 - (2 votes)

Leave a Comment