ZestMoney App से लोन कैसे ले,[मार्च 2024] उदाहरण, दस्तावेज, योग्यता, ब्याज दर

जेस्ट मनी ऐप से लोन कैसे लें: जेस्ट मनी ऐप आपको ऑनलाइन और ऑफलाइन स्टोर पर 0 डाउन पेमेंट और 0 ब्याज पर लैपटॉप, टीवी, DSLR कैमरा, मोबाइल तक कुछ भी EMI पर खरीदने का अवसर प्रदान करता है।

मुख्य हेडलाइन यहाँ देखे 👉

यहां पर आप क्रेडिट कार्ड या सिबिल स्कोर के बिना नो कॉस्ट EMI प्राप्त कर सकते हैं.
ZestMoney App द्वारा मिली क्रेडिट सीमा का इस्तेमाल आप Amazon, Flipkart, MakeMyTrip, Yatra, Myntra और 10,000+ ऑनलाइन स्टोर पर खरीदारी कर सकते है

ड्राइविंग लाइसेंस लोन कैसे लें? जानिये हिंदी में 

और इसकी आसान EMI पर भुगतान करें. ZestMoney App भारत की अग्रणी डिजिटल फाइनेंसिंग समाधान प्रदाता है। इसमें पंजीकृत बैंकों और NBFC के साथ भागीदारी की है। जिसके माध्यम से यह उपभोक्ता ऋण की सुविधा प्रदान करता है। इस एप्लीकेशन को पूरे भारत में 11 मिलियन से अधिक उपयोगकर्ता पसंद करते हैं.

लोन की जानकारीZestMoney App Loan
लोन देने वाली कंपनी👉ZestMoney App
ZestMoney App लोन लेने की आयु👉18 वर्ष से 65 वर्ष के बीच
लोन लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज👉आधार कार्ड, पैन कार्ड, इनकम प्रूफ, ऐड्रेस प्रूफ आदि
ZestMoney App लोन लेने के लिए ब्याज दर👉20 से 36% वार्षिक ब्याज दर
लोन लेने का तरीका👉ऑनलाइन
कितना लोन मिल सकता है👉1,000 से 10 लाख तक का लोन
ZestMoney App कितने लोगो ने डाउनलोड किया है👉10M+
Downloads (Play Store)
ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से लोन ले👉यहाँ क्लिक करें
ऐप के माध्यम से लोन ले👉यहाँ क्लिक करें

तो चलिए जानते हैं। ZestMoney App से लोन लेने पर कौन से जरूरी Document की आवश्यकता पड़ती हैं, Eligibility क्या है। Interest Rate कितना लगेगा, Loan Amount कितनी मिलेगी और भी महत्वपूर्ण जानकारी लोन से संबंधित पोस्ट में मिल जाएगी।

ZestMoney App Loan Example (उदाहरण)

ZestMoney App से लोन लेने के लिए नीचे उदाहरण में बताया गया है जिसमे आपको लोन की राशि ब्याज दर इसके अलावा और भी अधिक जानकारी नीचे दी गयी है

लोन राशि ₹1,00,000👈कार्यकाल 12 महीने👈आईआरआर 22%👈
ईएमआई ₹9,359👈जीएसटी सहित प्रोसेसिंग फीस
₹4,000👈
देय कुल ब्याज
₹9,359 x 12 महीने👈
12 महीने में कुल देय राशि
₹1,16,313👈
ब्याज राशि + प्रोसेसिंग फीस
₹12,313 + ₹4,000 = ₹16,313👈
फ्लैट ब्याज 12.3%
1.03% प्रति माह👈
अधिकतम वार्षिक प्रतिशत दर 40% तक👈

ZestMoney लोन ऐप क्या है?

ZestMoney App भारत की अग्रणी डिजिटल फाइनेंसिंग समाधान प्रदाता है। जिसकी शुरुआत 2013 में हुई। इस एप्लीकेशन के गूगल प्ले स्टोर ऐप पर अभी तक की 10,000,000+ डाउनलोड हो चुके है.

ZestMoney App Loan

59 मिनट में पीएसबी लोन के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें

ZestMoney ऐप को गूगल प्ले स्टोर ऐप पर 3.9 की रेटिंग मिली है। जो भी बहुत अच्छी राइटिंग है। इस एप्लीकेशन की सहायता से आप Flipkart और Amazon जैसी ई-कॉमर्स वेबसाइट पर बिना किसी क्रेडिट कार्ड और बिना किसी डेबिट कार्ड के No Cost EMI पर कोई भी अपने मनपसंद का प्रोडक्ट आसानी से EMI में खरीद सकते हैं.

ZestMoney से लोन के लिए दस्तावेज

ZestMoney App से लोन के लिए आपको कुछ न्यूनतम दस्तावेजों की आवश्यकता पड़ती है, जो इस प्रकार है –

  1. आधार कार्ड
  2. पैन कार्ड
  3. बैंक अकाउंट डिटेल
  4. एक सेल्फी

ZestMoney से लोन के लिए योग्यता

ZestMoney App से लोन लेते समय आपको कुछ नियम व शर्तों का पालन करना होगा, जो इस प्रकार है –

  1. आवेदक की उम्र 18 वर्ष से 65 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
  2. आवेदक एक भारतीय नागरिक होना चाहिए।
  3. अपने जेस्ट मनी अकाउंट को वेरीफाई करने के लिए एक मोबाइल नंबर की आवश्यकता पड़ेगी।
  4. आपके पास आधार कार्ड और पैन कार्ड होना जरूरी है।
  5. इसके अलावा लोन माफी प्राप्त करने के लिए बैंक खाता संख्या और IFSC कोड की आवश्यकता पड़ेगी।
  6. यदि आप अधिकतम लोन ले रहे हैं। तो ऐसे में इंटरनेट बैंकिंग और डेबिट कार्ड की आवश्यकता भी पड़ेगी।

ZestMoney App से लोन के लिए अप्लाई कैसे करें

ZestMoney App से लोन लेने के लिए आप नीचे बताएगा स्टेप बाय स्टेप को फॉलो करें –

Step 1. सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर ऐप से ZestMoney App को डाउनलोड करें।
Step 2. इसके बाद अपना मोबाइल नंबर सम्मिट करके OTP डाल कर वेरीफाई कर लेना है।
Step 3. अब आपको अपनी ईमेल आईडी दर्ज करना है।
Step 4. उसके बाद आपसे कुछ परमिशन मांगी जाएगी तो सभी परमिशन इसको Allow कर देना है।
Step 5. इसके बाद अपना नाम दर्ज करें जो कि पैन कार्ड पर रजिस्टर्ड है।
Step 6. इसके बाद अपने पैन कार्ड को वेरीफाई कराएं।
Step 7. अब आपको अपनी पर्सनल जानकारी जैसे अपना नाम, जन्मतिथि और जेंट्स सिलेक्ट कर लेना है।
Step 8. अब आपको अपनी परमानेंट एड्रेस डिटेल को सबमिट करें जहां पर आप अपना सिटी पिन कोड लैंड मार्क इत्यादि अन्य जानकारी भरकर Continue ऊपर क्लिक करें।
Step 9. इसके बाद आपके सामने अपना एक सेल्फी अपलोड करने का फोन पर जाएगा जहां पर आपको अपना एक फोटो अपलोड कर देना है।
Step 10. इसके बाद आपका सिबिल स्कोर चेक किया जाएगा और आपको क्रेडिट लिमिट ऑफर की जाएगी।
Step 11. अब आप होम पेज पर आ जाएंगे और यहां पर आपको क्विक KYC पर क्लिक कर देना है। जहां पर आधार कार्ड से KYC करनी है।
Step 12. उसके बाद अपना खाता नंबर और IFSC कोड डाल देना है।
Step 13. अब आपको कुछ समय बाद लो राशि आपके बैंक खाते में ट्रांसफर कर दी जाएगी।

Note. अगर आप जेस्ट मनी वॉलेट में पैसे लेना चाहते हैं। तो यहां पर आपको तुरंत के तुरंत पैसे मिल जाते हैं। लेकिन बैंक खाते में पैसे मिलने में आप को अधिकतम 72 घंटे तक का समय लग सकता हैं.

आप ZestMoney के साथ कैसे साइन अप करते हैं?

ZestMoney अपने उधार देने वाले भागीदारों के माध्यम से व्यक्तिगत ऋण की सुविधा देता है ताकि विभिन्न कारकों जैसे अच्छे पुनर्भुगतान व्यवहार आदि के आधार पर ग्राहकों का चयन किया जा सके। ऋण अवधि 3 महीने से 24 महीने तक भिन्न हो सकती है (शून्य पूर्व भुगतान शुल्क)

आप ZestMoney App का उपयोग कहां कर सकते हैं ?

Amazon, Flipkart, MakeMyTrip, Yatra, Mi, Oyo, Sangeetha, Mobiles और 10,000+ऑनलाइन स्टोर पर खरीदारी कर सकते हैं। इन स्टोर्स से आप स्मार्टफोन से लेकर स्पीकर तक कुछ भी खरीद सकते हैं।

ZestMoney ऐप से सामान कैसे खरीदें

  1. सबसे पहले आपको ZestMoney App को ओपन करना होगा।
  2. इसके बाद मैंने आपको ऊपर कुछ एप्लीकेशंस के नाम दिए हैं। जिनमें से आप किसी एक एप्लीकेशन को चुनकर उस पर क्लिक करें।
  3. इसके बाद Create Voucher पर क्लिक करें।
  4. इसके बाद वाउचर राशि को डाले जितने प्राइस का आज सामान लेना चाहते हैं।
  5. अब Select EMI Plan पर Click करें।
  6. इसके बाद अपने अनुसार कोई भी एक प्लान चुने।
  7. इसके अलावा यदि आप बाद में EMI पर समान होते हैं। तो आपको किसी भी तरह का प्रोसेसिंग फीस नहीं देना है।
  8. इसके बाद आपको एक वाउचर मिलेगा इसके बाद आपको वाउचर पिन बना लेना है। जब आप इस वाउचर का इस्तेमाल करेंगे तब आपको इसकी आवश्यकता पड़ेगी।
  9. अब आपके द्वारा चुने गए शॉपिंग एप से कैसे शॉपिंग करनी है। इसके बारे में जानते हैं।
  10. सबसे पहले अपने चुने गए ऐप को ओपन कर ले इसके बाद अपने अनुसार कोई भी एक प्रोडक्ट चुनेंगे।
  11. उसके बाद आप पेमेंट Option पर गिफ्ट कार्ड ऑप्शन पर क्लिक करेंगे।
  12. अब आपको जो वाउचर नंबर और पिन आपने जेस्ट मनी ऐप से बनाया है। उसे डालेंगे और आसानी से आपकी पेमेंट सक्सेसफुली हो जाएगी इसी तरीके से आप बड़ी आसानी से पर ऊपर बताई गई किसी भी एक एप्लीकेशन को चुनकर शॉपिंग कर सकते हैं।

Note. यहां पर आपको 3,6,9 महीनों के यह EMI प्लान देखने को मिल जाते हैं। अगर आप 3 महीने का प्लान देते हैं। तो यहां पर आपको किसी भी तरह का एक्स्ट्रा चार्ज नहीं देना होता बस आपको एक बार प्रोसेसिंग फीस देनी होती है.

ZestMoney App से लोन लेने पर कितना ब्याज दर देना होगा

ZestMoney App से पर्सनल लोन लेने पर आपको जितना लोन अप्रूवल होता है। उस राशि के 20 से 36% वार्षिक ब्याज दर से ब्याज दर देना होता है। यह आवेदक की सिविल स्कोर और क्रेडिट हिस्ट्री के हिसाब से कम या ज्यादा हो सकता है.

सैमसंग फाइनेंस लोन कैसे लें? जानिये हिंदी में

अगर आप ZestMoney App लोन को समय पर जमा करते हैं। तो ऐसे में आपके क्रेडिट स्कोर धीरे-धीरे बढ़ने लगता है। और बाद में आप कभी भी किसी भी जरूरत के समय जस्ट मनी का उपयोग करके लोन ले सकते।

आपको ZestMoney का उपयोग क्यों करना चाहिए?

● किफायती ईएमआई अवधि के साथ सर्वश्रेष्ठ ईएमआई शॉपिंग ऐप
● 10000+ स्टोर से ईएमआई पर खरीदारी करें
● बिना कागजी कार्रवाई के पूरी तरह से डिजिटल प्रक्रिया
● तुरंत लोन स्वीकृति और संवितरण
● किसी क्रेडिट कार्ड या CIBIL स्कोर की आवश्यकता नहीं है

ZestMoney App Fees & Charges (ज़ेस्टमनी ऐप शुल्क और शुल्क)

ब्याज दर👉12.3% से 40% वार्षिक
Processing Fee👉 Nill
Late Fee👉अगर लोन को समय पर जमा नहीं करते हैं। तो ऐसे में आपको लेट फीस जैसे चार्ज भी देने होते हैं।
GST Fee👉सभी प्रोडक्ट को खरीदने पर 18% GST भी देनी होती है।
Service Fee👉अगर आप पहली बार कोई सामान EMI पर खरीदते हैं। तो वहां पर आपको 800 से लेकर ₹1000 की सर्विस फीस भी देनी होती है।

Note. जब आप यह माय पर कोई सामान खरीद लेते हैं। तो वहां पर सभी फीस और चार्जेस और इंटरेस्ट रेट, समय अवधि इत्यादि अन्य कारकों को देखकर तभी लोन का आवेदन करें अन्यथा बाद में आपको कई तरह की समस्या उत्पन्न हो सकती हैं.

ZestMoney App से कितने समय के लिए लोन मिलता है

ZestMoney App एप्लीकेशन का उपयोग करके आप 3, 6 ,9, 12 महीनों के लिए लोन ले सकते हैं। जिससे आप हर महीने आसान किस्तों पर भर सकते हैं। यदि आप 3 महीने के लिए लोन लेते हैं। तो ऐसे में यह लोन आपको बिना किसी ब्याज दर के मिल जाता है.
लेकिन इससे अधिक समय पर लोन लेने के लिए आपको इंटरेस्ट रेट और प्रोसेसिंग फीस भी देनी होगी।

ZestMoney App से कितना लोन मिल सकता है

ZestMoney App से यदि आप लोन लेते हैं। तो आपको लोन लेने में थोड़ी दिक्कत हो सकती है। अगर आप पिछले 6 महीने का बैंक स्टेटमेंट अच्छा कर लेते हैं। तो ऐसे में आप जस्ट मनी एप्लीकेशन का उपयोग करके ₹200000 तक का इंस्टेंट क्रेडिट लिमिट लोन का फायदा ले सकते हैं।

ZestMoney App से लोन लेना कितना सुरक्षित है

ZestMoney App (RBI) तथा NBFC के दिशा-निर्देशों का पालन करता है इसलिए यंहा से लोन लेना सुरक्षित है

ZestMoney App के लोन देने वाले भागीदार

आदित्य बिड़ला फाइनेंस लिमिटेड, किसेत्सु सैसन फाइनेंस इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, कैथोलिक सीरियन बैंक लिमिटेड, हेज फाइनेंस लिमिटेड, हीरो फिनकॉर्प लिमिटेड, हिंदुजा लीलैंड फाइनेंस लिमिटेड, नॉर्दर्न आर्क कैपिटल लिमिटेड, स्टेट बैंक ऑफ मॉरीशस लिमिटेड, टाटा कैपिटल लिमिटेड, डीएमआई फाइनेंस, एडलवाइस ब्रोकिंग Ltd., IIFL, Wealth Management Ltd, InCred Financial Services Limited, MoneyWise, Financial Services, Nahar Credits Pvt Ltd, Piramal Capital & Housing Finance Limited

यह सभी कंपनी ZestMoney App के लोन सहायक है

ZestMoney App से Repayment कैसे करे

अपनी उपलब्ध क्रेडिट सीमा बढ़ाने के लिए सक्रिय ऋणों का पुनर्भुगतान करें।

ZestMoney Customer Care Number

यदि आपको लोन लेते समय किसी प्रकार की समस्या आती है। तो आप जस्ट मनी के कस्टमर केयर से संपर्क करके अपनी समस्या का हल पा सकते हैं –

Customer Care Number👉👉6269000097
Credit Limit Missed Call Number👉9513650707
Zest Money Email ID👉👉[email protected]

Terms & Conditions Apply (नियम और शर्तें लागू)

👉 https://www.zestmoney.in/privacy/

ZestMoney App Loan (FAQ) सम्बंधित प्रश्न

प्रश्न.1 ZestMoney App से लोन कैसे ले?

उत्तर. ZestMoney App को डाउनलोड करें, OTP डाल कर वेरीफाई कर लेना,ईमेल आईडी दर्ज करना है, कुछ परमिशन मांगी जाएगी तो सभी परमिशन इसको Allow कर देना है। सिबिल स्कोर चेक किया जाएगा और आपको क्रेडिट लिमिट ऑफर की जाएगी।

प्रश्न.2 ZestMoney App से कितना ब्याज दर देना होगा?

उत्तर. 20 से 36% वार्षिक ब्याज दर से ब्याज दर देना होता है। यह आवेदक की सिविल स्कोर और क्रेडिट हिस्ट्री के हिसाब से कम या ज्यादा हो सकता है.

प्रश्न.3 ZestMoney App से कितना लोन मिल सकता है?

उत्तर. ₹200000 तक का इंस्टेंट क्रेडिट लिमिट लोन का फायदा ले सकते हैं।

प्रश्न.4 ZestMoney App से सामान कैसे खरीदें?

उत्तर. ZestMoney App को ओपन करना होगा, Create Voucher पर क्लिक करें, Select EMI Plan पर Click करें।, अपने अनुसार कोई भी एक प्लान चुने।

प्रश्न.5 ZestMoney App से लोन के लिए योग्यता होनी चाहिए?

उत्तर. 18 वर्ष से 65 वर्ष के बीच होनी चाहिए, भारतीय नागरिक होना चाहिए, आधार कार्ड और पैन कार्ड होना जरूरी है

My Words (सारांश)

यदि आप ZestMoney App से लोन लेना चाहते हैं। तो इस पोस्ट को शुरू से लेकर अंत तक जरूर पढ़ ले आपको इस पोस्ट के माध्यम से ZestMoney App से कैसे लोन लिया जाता है। इसके बारे में पूरी जानकारी पूरे प्रोसेस के साथ मिल जाएगी.

Rate this post

Leave a Comment