Navi App से लोन कैसे लें, Navi Se Loan Kaise Le

नावी से लोन कैसे लें : नावी ऐप से पर्सनल लोन लेने के लिए आपको कुछ नियम और शर्तों का पालन करना होता है। इसकी सहायता से आप लोन के लिए आसानी से अप्लाई कर सकते हैं। लोन लेने के लिए कौन कौन से डॉक्यूमेंट लगने वाले हैं। इसकी पूरी जानकारी आपको देने वाले हैं। तो चलिए जानते हैं।

Table of Contents

ड्राइविंग लाइसेंस लोन कैसे लें? जानिये हिंदी में 

क्या है। नावी एप्स और कैसे नावी एप से पर्सनल लोन लिया जा सकता है. यदि आपको पैसों की बहुत ज्यादा आवश्यकता है। और आपको कहीं से पैसे नहीं मिल पा रहे हैं। तो आप इस पोस्ट को ध्यान से जरूर पढ़ते रहिए क्योंकि यह पोस्ट आपके लिए बहुत फायदेमंद साबित होने वाली है।

लोन का प्रकारनावी एप लोन
Navi App Loan लेने की उम्रउम्र 21 वर्ष से अधिक
Navi App Loan लोन लोन की प्रक्रियाऑनलाइन प्रक्रिया
लेने के लिए दस्तावेजआधार कार्ड पैन कार्ड आदि
Navi App Loan से कितना लोन मिल सकता है ₹500000 तक का पर्सनल लोन
Navi App Loan कितने लोगो ने डाउनलोड किया है10M+
Downloads
आधिकारिक वेबसाइट (Official Website)Click Here
मोबाइल एप्लीकेशन के माध्यम से लोनClick Here

Navi Loan

आज के इस आर्टिकल में हम आपको नावी इंस्टेंट पर्सनल लोन एप के बारे में बताने वाले हैं। जहां से आप आसानी से ₹500000 तक का पर्सनल लोन ले सकते हैं.नावी एप क्या है, नवी एप से पर्सनल लोन कैसे लिया जा सकता है, लोन लेने की योग्यता क्या है, लोन लेते समय आपको कौन कौन से दस्तावेज की जरूरत पड़ेगी,

59 मिनट में पीएसबी लोन के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें

कितना लोन आप नावी ऐप के माध्यम से ले सकते हैं। इन सभी की जानकारी आपको इस आर्टिकल के माध्यम से मिल जाएगी अधिक से अधिक जानकारी के लिए पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़ लें.

नावी एप लोन की जानकारी हिंदी में

नावी ऐप एक ऐसा ऑनलाइन प्लेटफॉर्म है। जिसके माध्यम से आप ऑनलाइन आवेदन करके पर्सनल लोन, होम लोन ले सकते हैं. इस मोबाइल एप्लीकेशन का नाम Navi Loan & Health Insurance App हैं.

नावी एप से लोन के लिए अप्लाई करने से पहले आवेदक की उम्र 21 वर्ष से अधिक होनी चाहिए जिससे कि लोन के लिए आसानी से अप्लाई किया जा सके.नावी एप से लोन लेने के लिए आपको कुछ निवेदन दस्तावेजों की आवश्यकता होती है। जैसे, कि पैन कार्ड, आधार कार्ड, बैंक डिटेल इत्यादि.

किसान क्रेडिट कार्ड से लोन कैसे लें

नावी एप से लोन लेने के लिए आपको पूरा प्रोसेस ऑनलाइन ही करना होता है। ऐप से आप घर बैठे ही ऑनलाइन लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं. नवी ऐप से आपको कम से कम ₹10000 से लेकर जा से ज्यादा ₹20,00,000 तक का लोन मिल जाता है.

नावी एप क्या है (Navi App Kya Hai)

नावी एक मोबाइल एप्लीकेशन है। जिसके माध्यम से आप होम लोन और पर्सनल लोन ले सकते हैं। डिजिटल प्रोसेस के माध्यम से कोई भी 21 वर्ष से अधिक आयु वाले आधार कार्ड और पैन कार्ड की मदद से Navi ऐप के द्वारा ₹10000 से लेकर ₹500000 तक का लोन ले सकते हैं.

यह ऐप 2020 Navi. Com द्वारा लांच किया गया है यह कंपनी NBFC द्वारा Navi Technologies Pvt. Ltd. के नाम पर रजिस्टर है रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) द्वारा Approved है.

Navi app Loan के लिए दस्तावेज

नवी ऐप से लोन लेने के लिए आपको कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेजों की आवश्यकता होती है जो कि इस प्रकार से हैं:

Navi app Loan
  1. पैन कार्ड
  2. एड्रेस प्रूफ
  3. इनकम सोर्स
  4. बैंक खाते का विवरण

नवी एप से लोन लेने के लिए पात्रता (Navi App Ke Liye Eligibility)

नवी एप से लोन लेने के लिए पात्रता मानदंड की आवश्यकता होती है जोकि इस प्रकार है:

  1. आपकी उम्र 21 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।
  2. नवी एप से लोन लेने के लिए आप एक भारतीय नागरिक होने चाहिए।
  3. नवी लोन एप भारत में Metro Cities और बड़े शहरों में दिया जाता है। अगर आप किसी गांव में रहते हैं। तो हो सकता है।कि आपका आवेदन Reject भी हो जाए।

Paytm App Se Personal Loan Kaise Le

नवी ऐप से लोन लेने के लिए Online Apply

नवी लोन एप से लोन कैसे लें इसके बारे में जानकारी नीचे स्टेप बाय स्टेप दी गई है:

Step 1. सबसे पहले प्ले स्टोर से ‘Navi’ लोन एप को इंस्टॉल करें।
Step 2. इसके बाद नवी ऐप को मोबाइल नंबर से रजिस्टर्ड करें।
Step 3. अपनी कुछ जानकारी यहां भरे जैसे Name, Address और Personal Details.
Step 4. जैसे ही आप अपनी सभी जानकारी भरते हो आपको लोग राशि की लिमिट दी जाती है।
Step 5. लोन राशि और उसे भरने की समय सीमा को चुने और अपनी जरूरत के हिसाब पर लोन राशि को Apply करें।
Step 6. यहां आपको दस्तावेज के लिए आपकी आधार कार्ड, पैन कार्ड और सेल्फी अपलोड करें।
Step 7. लोन Approveded हो जाने के बाद आप आपकी लोन राशि को बैंक खाते में प्राप्त कर सकते हैं।

Note. यह लोन आपके CREDIT SCORE पर निर्भर करता है कि आपको कितना लोन प्रोवाइड किया जाएगा.

नवी एप कितने प्रकार के लोन देता है

नवी ऐप की सहायता से आप तो प्रकार के लोन ले सकते हैं जोकि इस प्रकार हैं –
1.Personal Loan (व्यक्तिगत कर्ज़)
2.Home Loan (गृह ऋण)

नावी पर्सनल लोन कितना मिल सकता है

नवी एप के द्वारा डिजिटल प्रोसेस है ₹10000 से लेकर ₹500000 नवी एप से पर्सनल लोन मिल सकता है इस लोन की समय सीमा अवधि 3 महीने से 36 महीने तक होती है.

धनी एप क्या है धनी एप से लोन कैसे लें

Interest Rate

नावी पर्सनल लोनपर्सनल लोन
ब्याज दर16% से 30% सालाना ब्याज
प्रोसेसिंग फी:3.99% (न्यूनतम ₹1,499 + GST और अधिकतम ₹7,499 + GST)

नवी एप से Home Loan

नवी एक मोबाइल एप्लीकेशन है जिसके द्वारा डिजिटल प्रोसेस के माध्यम से कोई भी 25 साल से ज्यादा आयु वाले आधार कार्ड और पैन कार्ड की मदद से NAVI App के द्वारा ₹10000 से लेकर 1.5 Cr रुपए तक का लोन ले सकते हैं.

नवी एप से होम लोन के लिए Eligibility

Navi App

  1. नवी एप से लोन लेने के लिए आप एक भारतीय नागरिक होने चाहिए।
  2. आपकी आयु 25 साल से ज्यादा होनी चाहिए।
  3. नवी लोन संपत्ति मूल्य का 90% तक ऋण राशि दिया जाता है।
  4. नावी लोन एप भारत में Metro Cities मैं और बड़े शहरों में दिया जाता है अगर आप किसी गांव में रहते हैं तो हो सकता कि आपका आवेदन Reject भी हो जाए।

नवी एप से होम लोन के लिए Document

  1. पैन कार्ड
  2. प्रॉपर्टी डॉक्यूमेंट
  3. ऐड्रेस प्रूफ
  4. बैंक खाते का विवरण

नवी होम लोन से कितना लोन मिल सकता है

नवी एप के द्वारा डिजिटल प्रोसेस से ₹10000 से लेकर 1.5 Cr रुपए तक Navi Home मिल सकता है. यह लोन आपकी प्रॉपर्टी को निर्भर करता है कि आपको कितना लोन प्रोवाइड किया जाएगा.

E-Mudra एसबीआई ₹50000 का लोन कैसे लें | E Mudra SBI 50000

नावी होम लोन इंटरेस्ट रेट

नावी पर्सनल लोनहोम लोन इंटरेस्ट रेट
ब्याज दर6.95% सालाना ब्याज
प्रोसेसिंग फी:3.99% (न्यूनतम ₹1,499 + GST
और अधिकतम ₹7,499 + GST)
लोन कितने दिनों के लिए मिलता हैसमय सीमा अवधि 25 साल (अधिकतम)

नवी लोन एप कैसा एप है

नवी ऐप एक ऐसा एप्लीकेशन जो भारत में इंस्टेंट कैश लोन, होम लोन इन हेल्थ इंश्योरेंस सीधा घर बैठे प्रदान करते हैं. इस लोन एप्लीकेशन के माध्यम से सिर्फ आधार कार्ड पैन कार्ड और क्रेडिट स्कोर 750 से अधिक होने पर तुरंत लोन अपने बैंक खाते में प्राप्त कर सकते हैं. इसके अलावा यह एप्लीकेशन आवेदक की क्रेडिट स्कोर ₹10000 से लेकर ₹2000000 तक का लोन ले सकते हैं.

नवी ऐप Is RBI Registered

नवी एक आरबीआई रजिस्टर्ड लोन कंपनी है यह कंपनी आरबीआई की लिस्ट में Navi Technologies Limited के नाम से रजिस्टर्ड है और यह ऑफ रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया द्वारा निर्धारित गाइडलाइन को भी फॉलो करती है।

क्या नवी ऐप सुरक्षित है?

जी हां नवी ऐप एक सुरक्षित लोन एप्लीकेशन है जो रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया और एसबीआई द्वारा रेगुलेटेड कंपनी है यह किसी के भी दादा को शेयर नहीं करती और ना ही लोगों को परेशान करती है।

नवी लोन का इस्तेमाल कहां कर सकते हैं

नवी लोन का इस्तेमाल अपनी पर्सनल जरूरतों को पूरा करने के लिए कर सकते हैं और मेडिकल इमरजेंसी के लिए, इलेक्ट्रिसिटी बिल पेमेंट, रिचार्ज बिल पेमेंट करने के लिए इत्यादि अन्य कामों के लिए लिया जा सकता है।

यदि नवी लोन जमा ना करें तो क्या होगा

नवी लोन जमा न करने पर क्रेडिट स्कोर खराब हो सकता है आपके पास में नवी आपकी तरफ से लोगों ने जमाना करने के आधारित कॉल आ सकते हैं यदि आप लोग जमा नहीं कर रहे हैं तो ऐसे में आपको लेट फीस, सर्विस फीस इत्यादि अन्य चार्जेस भी देने पर सकते हैं।

नवी एप से पर्सनल लोन कौन कौन ले सकता है

नवी पर्सनल लोन को हर व्यक्ति ले सकता है जिसकी उम्र 21 वर्ष से अधिक हो और उसके पास आधार कार्ड पैन कार्ड के साथ-साथ क्रेडिट स्कोर 750 से अधिक है तो वह लोन के लिए आवेदन कर सकता है यदि आवेदक का सिविल स्कोर कम है तो उसे लोन लेने में थोड़ी कठिनाई हो सकती है।

एयरटेल ब्रॉडबैंड क्या है

नवी एप से लोन कैसे ले सकते हैं?

नवी एप से लोन लेने के लिए हमें गूगल प्ले स्टोर की सहायता से Navi Loan App को इंस्टॉल कर लेना है और फिर अपने मोबाइल नंबर की मदद से साइन अप कर लेना है.

अब होम पेज से अपनी जरूरत के अनुसार लोन को चुनना है इसके बाद अपने आधार कार्ड पैन कार्ड और सिविल स्कोर को अपलोड कर देना है.

सैमसंग फाइनेंस लोन कैसे लें? जानिये हिंदी में

इसके बाद आपको क्रेडिट लिमिट दी जाएगी फिर आप इस ग्रेट लिमिट को अपने खाते में खाता संख्या नंबर डालकर और आईएफएससी नंबर डालकर प्राप्त कर सकते हैं.

नवी लोन एप से लोन कैसे मिलेगा

नवी एप से लोन लेने के लिए गूगल प्ले स्टोर से Navi ऐप को इंस्टॉल करना होगा और एप के होम केयर से पर्सनल लोन को चुनना होगा इसके बाद ऐप में मांगी गई सभी जानकारी जैसे आधार कार्ड पैन कार्ड नंबर डेट ऑफ बर्थ इत्यादि अन्य जानकारी भरकर सबमिट कर देना है.

इसके बाद आप का क्रेडिट स्कोर चेक किया जाएगा और आपके सिविल स्कोर के हिसाब से आपको क्रेडिट लिमिट ऑफर की जाएगी यदि आप एलिजिबल होते हैं तो आपको तुरंत लोन आपके बैंक खाते में मिल जाएगा।

Navi App Download

Navi app Download करने के लिए सबसे पहले आपको गूगल में Navi app लिखना होगा और सर्च करे. अब आपके सामने इनस्टॉल का बटन दिखाई देगा से इनस्टॉल कर ले. इनस्टॉल करने बाद अपने मोबाइल में रजिस्ट्रशन करे. और फिर लोन के लिए आवेदन करे

My Words (मेरे शब्द)

आशा करते हैं। कि आपको यह पोस्ट पसंद आई होगी आज के इस आर्टिकल में हमने आपको नावी एप से लोन कैसे ले सकते हैं उसके बारे में जानकारी दी है। यदि आप भी नावी एप से लोन लेना चाहते हैं। तो पहले आप लोन के बारे में अधिक से अधिक जानकारी जरूर ले लें जिसकी सहायता से आपको लोन अप्लाई करते समय किसी प्रकार की कोई परेशानी ना हो और आप लोन के लिए आसानी से अप्लाई भी कर सके.

Leave a Comment