मेडिकल लोन कैसे लें,[मार्च 2024] पूरी जानकारी

मेडिकल लोन एक ऐसा लोन है। जिसका इस्तेमाल आप अपने इमरजेंसी के वक्त कर सकते हैं। जैसे कि – दवाई, एंबुलेंस, ऑपरेशन, हस्पताल में भर्ती, आपातकालीन स्थिति अन्य कामों को पूरा करने के लिए आप मेडिकल लोन आसानी से लिया जा सकता हैं.
यदि आप भी मेडिकल लोन लेना चाहते हैं।

ड्राइविंग लाइसेंस लोन कैसे लें? जानिये हिंदी में 

या मेडिकल लोन से संबंधित जानकारी लेना चाहते हैं। तो आप इस पोस्ट को शुरू से लेकर अंत तक पढ़ सकते हैं। आपको इस पोस्ट में मेडिकल लोन कैसे लिया जाएगा इसके बारे में पूरा प्रोसेस बताया गया है। इसी प्रकार आप आसानी से मेडिकल लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं.

लोन की जानकारीमेडिकल लोन ले
लोन देने वाली कंपनी👉बैंक, संस्था, ऐप
मेडिकल लोन लेने की आयु👉21 साल से अधिक
लोन लेने के लिए आवश्यक दस्तावेजआधार कार्ड, पैन कार्ड, इनकम प्रूफ, ऐड्रेस प्रूफ आदि
मेडिकल लोन लेने के लिए ब्याज दर11.50% से 12.50% से शुरू होती है
लोन लेने का तरीका👉ऑफलाइन तथा ऑनलाइन दोनों तरह से
कितना लोन मिल सकता है👉न्यूनतम ₹20000 से लेकर अधिकतम 10000000 रूपए
ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से लोन ले👉यहाँ क्लिक करें
ऐप के माध्यम से लोन ले👉यहाँ क्लिक करें

मैंने आपको इस पोस्ट के माध्यम से नीचे कुछ बैंक और लोन ऐप के नाम बताएं इनकी सहायता से आप मेडिकल लोन को आसानी से ले सकते हैं. आइए जानते हैं। मेडिकल लोन लेने के लिए आपको कौन से जरूरी दस्तावेज सबमिट करने होंगे, और इसके लिए पात्रता मानदंड क्या होगी, कितना लोन आपको मिलेगा इन सभी से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी जानने के लिए पोस्ट को आंसर जरूर पढ़े.

मेडिकल लोन क्या है?

मेडिकल लोन आपातकालीन स्थिति, ऑपरेशन, एंबुलेंस, अस्पताल में भर्ती जैसी इमरजेंसी के लिए आप मेडिकल लोन का इस्तेमाल कर सकते हैं। आज के समय में कुछ बैंकों फाइनेंस कंपनियों ऑनलाइन लोन ऐप के द्वारा मेडिकल लोग ₹100000 से लेकर ₹10000000 तक का लिया जा सकता है।

Medical Loan Now

मेडिकल लोन पर्सनल लोन कैसा होता है। लेकिन लोन का इस्तेमाल इलाज संबंधी जरूरतों को पूरा करने के लिए लिया जा सकता है.

सैमसंग फाइनेंस लोन कैसे लें? जानिये हिंदी में

तो चलिए बिना देरी किए जान लेते हैं। मेडिकल लोन कैसे लिया जाएगा इसके बारे में पूरी जानकारी स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस जानकारी करके आप मेडिकल के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

मेडिकल लोन के लिए दस्तावेज

यदि आप मेडिकल लोन लेना चाहते हैं तो इसके लिए आपको कुछ जरूरी दस्तावेज सबमिट करने होंगे जिसके आधार पर आपको लोन ऑफर किया जाएगा जो इस प्रकार है

  1. बर्थ सर्टिफिकेट – उम्र प्रमाणित करने के लिए
  2. आय प्रमाण – बैंक अकाउंट स्टेटमेंट, सैलरी स्लिप, (Salary Slip), ITR Form 16
  3. पहचान प्रूफ के लिए – पासपोर्ट, वोटर आईडी या ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड, पैन कार्ड
  4. पता प्रमाण – टेलिफोन बिल, सेल्स डीड / संपत्ति खरीद एग्रीमेंट (स्वामित्व संपत्तियों के लिए) के लिए राशन कार्ड बैंक अकाउंट स्टेटमेंट पासपोर्ट ड्राइविंग लाइसेंस बिजली बिल आधार कार्ड.

लोन के लिए योग्यता

आइए जानते हैं। मेडिकल लोन लेने के लिए आपको कौन सी योग्यता है। जिसका पालन करना होगा आइए जानते हैं –

  1. आय बैंक में प्राप्त होनी चाहिए।
  2. क्रेडिट स्कोर अच्छा होना चाहिए।
  3. आयु 21 साल से अधिक होनी चाहिए।
  4. आवेदक की आय ₹13,500 या उससे अधिक की मासिक इन – हैंड आय होनी चाहिए।
  5. मेडीकल लोन कोई भी व्यक्ति ले सकता है, जो मासिक आय अर्जित करता हो. चाहे वह नोकरीशुदा हो या बिजनेस कर रहा हो।
  6. यदि कोई जॉब करता है। तो उसको अपना 3 महीने कब लेटेस्ट बैंक का स्टेटमेंट देना होगा और कंपनी द्वारा यह पुष्टि करनी होगी कि उसकी इतनी आ हैं। कि लोन राशि को सकेगा।
  7. आवेदक के पास पते का प्रमाण होना चाहिए यदि कोई व्यक्ति किराए के घर में रहता है। तो उस स्थिति में उसे रेंट एग्रीमेंट देना होगा ताकि इस बात की पुष्टि हो सके कि वह कानूनी तरीके से वहां रहता है।
  8. आवेदक एक Salaried और Self Employed होने चाहिए।
    Note. मेडिकल मुख्य रूप से ऐसे व्यक्ति को दिया जाता है। जिसके पास आवश्यक दस्तावेज जैसे पैन कार्ड, आधार कार्ड, राशन कार्ड, बैंक अकाउंट स्टेटमेंट आदि होते हैं.

घर बैठे ऑनलाइन मेडिकल लोन कैसे लें

घर बैठे मेडिकल लोन लेने के लिए आपको कुछ बैंकिंग वेबसाइट जैसे – ( LatsMD, Money Tap, Tata Capital, Indiabulls Dhani) के द्वारा ₹100000 प्राप्त कर सकते हैं

Step 1. आवेदन पत्र को भरना – मेडिकल लोन लेने के लिए सबसे पहला कदम आवेदन पत्र (Applicatipon Form) को भरना है. (आधार कार्ड और पैन कार्ड) और व्यवसायी को Submit करना है।
Step 2. आवश्यक दस्तावेज जमा करना – आवेदन पत्र भरने के बाद आपको आवश्यक डॉक्युमेंट अपलोड करना है।
Step 3. कंफर्म कॉल का जवाब देना – आवश्यक दस्तावेज अपलोड करने के बाद भी मेडिकल आवेदन पत्र जमा हो जाता है। और फिर ऑनलाइन एप्स, बैंको, संस्थानों, कंपनियों की तरफ से मेडिकल लोन लेने वाले व्यक्ति के पास कन्फर्मेशन कॉल की जाती है।

Note. इस कॉल को करने का मुख्य उद्देश्य व्यक्ति की जानकारी को कंफर्म करना है। ताकि इस बात की पुष्टि की जाएगी आवेदन पत्र में दर्ज की गई सभी जानकारी सही है।
Step 4. पैसों का अस्पताल के खाते में आना – कंफर्म कॉल के बाद लोन की राशि को हस्पताल के खाते में जमा कर दिया जाता है। जिससे पीड़ित व्यक्ति का इलाज किया जाता है।

मेडिकल लोन जमा करने का समय

मेडिकल लोन को 10 साल से अधिक की समय अवधि के लिए जमा कर सकते हैं। जिसके लिए ब्याज दर, प्रोसेसिंग फीस, GST फीस अलग अलग हो सकती है। और यह आपकी क्रेडिट स्कोर, सैलरी अकाउंट के ऊपर भी निर्भर करता है।

मेडिकल लोन कितना मिल सकता है

मेडिकल लोन कम से कम आपको ₹20000 से लेकर अधिकतम लोन 10000000 रूपए तक का मिल जाता है। इस लोन को बैंक को फाइनेंस संस्थाओं द्वारा दिया जा सकता है.

59 मिनट में पीएसबी लोन के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें

Note. आमतौर पर यह लोन महज 12 घंटे के अंदर ही मिल जाता है। ऐसे में संबंधित व्यक्ति और उसके परिवार को इलाज कराने में मदद मिलती है.

मेडिकल लोन पर इंटरेस्ट रेट कितना देना होगा

मेडिकल लोन पर इंटरेस्ट रेट वार्षिक 11.50% से 12.50% से शुरू होती है। यह बैंक लोन संस्थान के आधार पर अलग अलग हो सकती है.
मेडिकल लोन की ब्याज दरें कई कारकों पर निर्भर करती है जैसे कि –

  1. अवधी
  2. लोन राशि
  3. आवेदक का क्रेडिट स्कोर
  4. आवेदक की पुनर्भुगतान क्षमता

Note. ध्यान रहे मेडिकल लोन का इंटरेस्ट रेट जानने के लिए आपको बैंक लोन संस्थान की वेबसाइटऔर एप्स के माध्यम और कस्टमर केयर से बात करके ब्याज दर के बारे में पता लगा सकते हैं.

तुरंत मेडिकल लोन कौन देता है

मैंने आपको नीचे कुछ बैंक और लोन एप्लीकेशन के नाम बताए हैं। जिनकी सहायता से आप ऑनलाइन प्रोसेस को फॉलो करके मेडिकल लोन ले सकते हैं –

  1. LetsMD
  2. MoneyTap
  3. Tata Capital
  4. Fullerton India
  5. SBI Bank
  6. HDFC Bank
  7. Indiabulls Dhani

ऑफलाइन मेडिकल लोन बैंक के माध्यम से ले

यहां नीचे हमने भारत के बड़े बैंकों के बारे में जानकारी दी है, जिसमें आपको ब्याज सहित लोन की राशि दी गई है, जहां से आप लोन लेने या लोन के लिए आवेदन करने के बारे में समझ सकते हैं।

बैंक का नाम👇ब्याज दर👇न्यूनतम जमा राशि👇
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया2.70% – 9.60%NIL (शून्य)
एचडीएफसी बैंक3.00% – 3.50%2500 रुपये से 10,000 रुपये
पंजाब एंड सिंध बैंक9.50%
कोटक महिंद्रा बैंक3.50% – 10.25%5000 से 10,000 रुपये
डीबीएस बैंक3.25% – 3.75%रुपये 5000
ऐक्सिस बैंक3.00% – 3.50%रुपये 10,000
आईसीआईसीआई बैंक3.00% – 3.50%रुपये 1000 से रुपये 10,000
आईडीएफसी बैंक4.00% – 6.00%रुपये 10,000 से रुपये 25,000
इंडसइंड बैंक3.50% – 5.50%रुपये 5000 से रुपये 10,000
यस बैंक4.00% – 6.00%रुपये 10,000 से रुपये 25,000
बैंक ऑफ महाराष्ट्र8.45%
स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक0.50% – 3.25%रुपये 10,000
सिटी बैंक2.50% – 8.90%रुपये 25,000
आरबीएल बैंक4.25% – 6.25%रुपये 2500 से रुपये 25000
डीसीबी बैंक2.25% – 7.00%रुपये 10,000
यूको बैंक10.05%
आईडीबीआई बैंक3.00% – 3.50%रुपये 2500 से रुपये 5000
बंधन बैंक3.00% – 6.50%रुपये 5000 से रुपये100,000
बैंक ऑफ बड़ौदा2.75% – 10.01%रुपये 500 से रुपये1000
इंडिया पोस्ट ऑफिस4.00%रुपये 500
पंजाब नेशनल बैंक2.70% – 8.90%रुपये 500 से रुपये 2000
साउथ इंडियन बैंक2.65% – 6.00%NIL
बैंक ऑफ इंडिया2.75%रुपये 1000
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया3.00% – 8.90%NIL

My Words (सारांश)

यदि आप भी मेडिकल लोन लेना चाहते हैं। तो आप बिल्कुल सही पोस्ट को पढ़ रहे हैं। आपको इस पोस्ट में मेडिकल लोन कैसे लिया जाएगा इसका पूरा प्रोसेस विस्तार पूर्वक बताया है। जिसे पढ़कर आप आसानी से मेडिकल लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं। अप्लाई करने के लिए आपको कुछ आसान से स्टेप्स भी दिए गए.

5/5 - (1 vote)

Leave a Comment