RapidRupee ऐप से लोन कैसे लें, उदाहरण, पात्रता, फायदे, दस्तावेज

क्या आप सैलेरी एडवांस, इंस्टेंट कैश, या पर्सनल लोन की तलाश में है। तो आप बिल्कुल सही पोस्ट को पढ़ रहे हैं। क्योंकि RapidRupee लोन एप आपके लिए लेकर आया है। बिना किसी क्रेडिट चेक, जटिल प्रक्रियाओं यहां कागजी कार्रवाई के अपनी जरूरतों को पूरा करने का एक सुनहरा मौका जिसे आप कर सकते हैं।

आसानी से पूरा अधिक जानकारी के लिए आप इस पोस्ट को शुरू से लेकर अंत तक जरूर पढ़े. RapidRupee एक मोबाइल लोन एप्लीकेशन है। जो आपको घर बैठे इंस्टेंट लोन की सुविधा प्रदान करता है। RapidRupee एक व्यक्तिगत लोन एप है।

ड्राइविंग लाइसेंस लोन कैसे लें? जानिये हिंदी में 

जो ₹1,000 से लेकर ₹60,000 तक ऑनलाइन तत्काल लोन प्रदान करता है। आपको लोन राशि को तुरंत बैंक अकाउंट में ट्रांसफर करने की सुविधा भी प्रदान करता है.
तो चलिए जानते हैं।

लोन की जानकारीRapidRupee App Loan
लोन देने वाली कंपनीRapidRupee
RapidRupee App Loan लेने की आयुउम्र 22 वर्ष से 59 वर्ष के बीच
लोन लेने के लिए आवश्यक दस्तावेजआधार कार्ड, पैन कार्ड, इनकम प्रूफ, ऐड्रेस प्रूफ आदि
RapidRupee App Loan लेने के लिए ब्याज दर35.9 वार्षिक ब्याज दर अधिकतम
लोन लेने का तरीकाऑनलाइन
कितना लोन मिल सकता है₹1,000 से लेकर ₹60,000 तक
RapidRupee App Loan कितने लोगो ने डाउनलोड किया1M+
Downloads (Play Store)
ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से लोन लेClick Here
ऐप के माध्यम से लोन लेClick Here



कि RapidRupee एप से लोन कैसे लिया जाएगा, लोन लेने के लिए जरूरत दस्तावेज, एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया, इंटरेस्ट रेट, लोन अमाउंट, प्रोसेसिंग फीस अन्य इत्यादि से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी आज हम आपको इस पोस्ट के माध्यम से देने वाले हैं।

RapidRupee App Loan Example (उदाहरण)

RapidRupee App से Loan लेने के लिए नीचे उदाहरण के रूप में बताया गया है जिसमे लोन लेने की पूरी जानकारी दी गई है।

लोन राशि ₹4,000अवधि 90 दिन
मासिक EMI ₹1,572कुल भुगतान ₹4,717

RapidRupee ऐप क्या है?

RapidRupee ऐप की शुरुआत 4 दिसंबर 2018 को हुई इस एप्लीकेशन को गूगल प्ले स्टोर ऐप पर एक मिलियन से भी अधिक लोगों ने डाउनलोड किया है। और इस ऐप को 4.2 की रेटिंग भी मिली है। क्योंकि बहुत अच्छी रेटिंग है.

RapidRupee App Se Loan Online

RapidRupee लोन ऐप महाराष्ट्र मुंबई की संस्था है। जो आपके किसी भी जरूरत को पूरा करने के लिए लोन को प्रोवाइड करती है। यह आपको सिर्फ आधार कार्ड और पैन कार्ड की सहायता से लोन प्रदान करता है.

सैमसंग फाइनेंस लोन कैसे लें? जानिये हिंदी में

यह एप्लीकेशन आपको बहुत ही जल्दी लोन की सुविधा प्रदान कर देती है। और आपको 24 घंटे कस्टमर केयर की सुविधा भी प्रदान करती है। और आपको लोन लेते समय किसी प्रकार की क्रेडिट हिस्ट्री की आवश्यकता नहीं होती है। बस आप अपने आधार कार्ड और पैन कार्ड की सहायता से लोन के लिए आसानी से अप्लाई कर सकते हैं।

RapidRupee App से लोन लेने के फायदे

  1. यह एप्लीकेशन, तेज सुरक्षित और आसान है।
  2. 24 घंटे कस्टमर सपोर्ट की सुविधा प्रदान करता है।
  3. लोन लेते समय क्रेडिट हिस्ट्री की आवश्यकता नहीं होती।
  4. सिर्फ आधार कार्ड पैन कार्ड और सेल्फी की सहायता से लोन ले सकते हैं।
  5. किसी प्रकार का अग्रिम या सदस्यता शुल्क नहीं देना होता।
  6. यह ऐप पूरे भारत में लोन प्रोवाइड करता है।
  7. 30 मिनट के अंदर लोन की सुविधा मिल जाती है।
  8. ₹1000 से लेकर ₹60000 तक का लोन मिल जाता है।
  9. लोन लेने के लिए बैंकों के चक्कर नहीं काटने पड़ते हैं।
  10. 100% डिजिटल प्रोसेस के साथ लोन मिलता है।

RapidRupee ऐप से लोन के लिए दस्तावेज

RapidRupee ऐप से लोन लेने पर आपको बहुत ही कम दस्तावेजों की आवश्यकता पड़ती है, जो इस प्रकार है –

  1. आधार कार्ड
  2. पैन कार्ड
  3. सेल्फी

RapidRupee ऐप से लोन लेने के लिए पात्रता

RapidRupee ऐप से लोन लेने कुछ पात्रता मानदंडों का पालन करना होगा जो इस प्रकार है –

  1. आवेदक की उम्र 22 वर्ष से 59 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
  2. आवेदक एक भारतीय नागरिक होना चाहिए।
  3. आवेदक की मासिक आय ₹10000 होनी चाहिए।
  4. आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर होना चाहिए।
  5. लोन अप्लाई करने के लिए स्मार्टफोन और एक अच्छा इंटरनेट कनेक्शन होना चाहिए
  6. लोन के लिए KYC दस्तावेज होने चाहिए जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड.
  7. सेविंग अकाउंट के साथ इंटरनेट बैंकिंग की जरूरत भी पड़ सकती है।

RapidRupee ऐप से लोन लेने के लिए ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें

यदि आप लोन के लिए अप्लाई करते हैं। तो उसके लिए आपको प्राप्त बताई गई एलिजिबिलिटी को फॉलो करते हुए नीचे बताएगा स्टेप बाय स्टेप को ध्यानपूर्वक फॉलो कर सकते हैं –

RapidRupee App Se Loan

Step 1. सबसे पहले आपको गूगल प्ले स्टोर ऐप से RapidRupee ऐप को डाउनलोड करना होगा।
Step 2. इसके बाद अपने मोबाइल नंबर की सहायता से रजिस्टर करें।
Step 3. उसके बाद लोन लेने के लिए अपनी बेसिक जानकारी भरें और KYC डॉक्यूमेंट Upload करें।
Step 4. कुछ ही देर में अगर आप लोन के योग्य होंगे तो आपको लोन लिमिट ऑफर कर दी जाएगी।
Step 5. लोन ऑफर मिलते ही उसे अपने खाते में भेजने के लिए आपको लोन Agreement को Accept करना होगा।
Step 6. अब RapidRupee लोन अप्रूवल के बाद कुछ ही देर में आपको लोन राशि मिल जाएगी।

59 मिनट में पीएसबी लोन के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें

Note. ध्यान रहे आप यहां लोन ऐप का इस्तेमाल कर रहे हैं। लोन लेने के लिए जो कि अनसिक्योर्ड लोन है। इसीलिए बैंक के मुकाबले आपको यहां पर ज्यादा से ज्यादा ब्याज देना होता है.

RapidRupee App Loan Fees & Charges

Interest Rate – जब आप लोन लेते हैं। तो आपको लोन पर ब्याज 12% प्रतिवर्ष आपको देनी होगी।

Processing Fee ₹349 से शुरू प्रोसेसिंग फीस आपको देनी होगी।

Term From61 दिनों से लेकर 365 दिनों तक का समय आपको लोन जमा करने का मिल जाता है।

Loan Amount₹1000 से लेकर ₹60,000 तक का लोन मिलता है।

APR – जिसमें अधिकतम ब्याज दर और शुल्क शामिल है, 35.9% है।

RapidRupee App Download

यदि आप RapidRupee ऐप को डाउनलोड करना चाहते हैं। तो इसके लिए आपको सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर ऐप को ओपन करना होगा। इसके बाद गूगल प्ले स्टोर ऐप के सर्च ऑप्शन पर क्लिक करके टैप करना होगा।

RapidRupee ऐप टैप करके सर्च कर दे आपके सामने RapidRupee ऐप ओपन हो जाएगा इसके बाद आप RapidRupee ऐप के डाउनलोड बटन पर क्लिक करके ऐप को डाउनलोड कर लें,

इसके बाद आप ऐप को इंस्टॉल होने दे इंस्टॉल हो जाने के बाद आप ऐप को ओपन करके लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं। अप्लाई करने की पूरी जानकारी आपको इस पोस्ट में मिल जाएगी।

RapidRupee Customer Care Number

यदि आपको लोन लेते समय किसी प्रकार की समस्या आती है। तो आप इस के कस्टमर केयर से संपर्क करके अपनी समस्या का हल पा सकते हैं –

Call – 022 68492929

Email – [email protected]

My Words (सारांश)

आज के सपोर्ट में हमें बात की है रैपिड रूपी पर्सनल लोन ऐप के बारे में यदि आप भी इंस्टेंट पर्सनल लोन घर बैठे लेना चाहते हैं। तो बिना देरी किए इस पोस्ट को शुरू से लेकर अंत तक जरूर पढ़े आपको लोन से संबंधित सभी जानकारी विस्तार से स्टेप बाय स्टेप इस पोस्ट में मिल जाएगी.

Leave a Comment