CashBean App से पर्सनल लोन कैसे लें,[मार्च 2024] उदाहरण, दस्तावेज़, पात्रता, ब्याज दर

यदि आपको भी इंस्टेंट पर्सनल लोन की जरूरत है। तो आज हम आपके लिए लेकर आए हैं। एक ऐसा ऐप जो आपको इंस्टेंट पर्सनल लोन की सुविधा प्रदान करता है। इस ऐप का नाम Cashbean App हैं। कैश बीन ऐप आप को बड़ी ही आसानी से लोन की सुविधा प्रदान करता है।

ड्राइविंग लाइसेंस लोन कैसे लें? जानिये हिंदी में 

यदि आप भी Cashbean App Loan लेना चाहते हैं। तो बिना देरी किए इस आर्टिकल को शुरू से लेकर अंत तक जरूर पढ़े. क्योंकि आज के इस आर्टिकल में हमने आपको कैशबीन एप से पर्सनल लोन कैसे ले सकते हैं। इसके बारे में पूरे स्टेप बाय स्टेप अधिक से अधिक जानकारी दी है।

लोन का प्रकारCashBean App
CashBean App लोन लेने की उम्र👉18 वर्ष 60 वर्ष तक
CashBean App लोन लोन की प्रक्रिया👉ऑनलाइन प्रक्रिया
लेने के लिए दस्तावेज👉आधार कार्ड पैन कार्ड आदि
CashBean App से कितना लोन मिल सकता है10,000 से 100,000 तक
सबसे कम ईएमआई (रु. 60,000 लोन के लिए)Rs. 10,758 
CashBean App लोन Processing Fee👉रु. 90 से 2,000 रुपये + जीएसटी
CashBean App लोन कितने समय के लिए ले सकते है👉91 दिन से 365 दिन तक
वार्षिक ब्याज दर👉12% -24% वार्षिक ब्याज दर
CashBean App कितने लोगो ने डाउनलोड किया है👉1L+
Downloads (Play Store)
आधिकारिक वेबसाइट (Official Website)👉यहाँ क्लिक करें
मोबाइल एप्लीकेशन के माध्यम से लोन👉यहाँ क्लिक करें

यदि आप अधिक से अधिक जानकारी कैशबीन एप के बारे में लेना चाहते हैं। तो आपको इस आर्टिकल में पूरी जानकारी पूरे प्रोसेस के साथ मिल जाएगी और आप कैसे कैशबीन एप से पर्सनल लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

59 मिनट में पीएसबी लोन के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें

अप्लाई करने के लिए आपको क्या-क्या करना होगा इसके लिए दस्तावेज़ और पात्रता मापदंड क्या है। इन सभी की जानकारी आपको इसी आर्टिकल में मिल जाएगी आइए जानते हैं। कि कैसे आप Cashbean App Loan के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

Cashbean Loan App Example (उदाहरण)👇

Cashbean Loan App से लोन लेने के लिए नीचे लोन से जुड़ी सारी जानकारी दी गई है जिससे आप लोन के लिए आसानी से आवेदन कर सकते है।

लोन की राशि – 5,000अवधि -180 दिन
ब्याज दर -12%कुल चुकौती राशि – 5,600

Cashbean Loan App क्या है?

कैशबीन एप एक लोन एप्लीकेशन है। जिसकी सहायता से आप इंस्टेंट पर्सनल लोन आसानी से ले सकते हैं। इंस्टेंट पर्सनल लोन लेने के लिए आपकी उम्र 21 वर्ष से अधिक होने चाहिए और आप एक भारतीय नागरिक होने चाहिए.आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कैश बीन लोन एप के Google Play Store पर एक करोड़ से भी ज्यादा डाउनलोड हो चुके हैं।

Cashbean Loan App

और इससे साथ ही साथ में 1000000 से ज्यादा लोगों ने कैश बीन लोन ऐप के माध्यम से पर्सनल लोन प्राप्त कर चुके हैं। और बात करें कैश बीन लोन एप की रेटिंग की तो इसे गूगल प्ले स्टोर पर 4.3 स्टार की रेटिंग मिली है जो की बहुत ही अच्छी रेटिंग है. कैश बीन लोन एप के नाम से है।

सैमसंग फाइनेंस लोन कैसे लें? जानिये हिंदी में

आपको पता चल गया होगा कि यह एक लोन एप्लीकेशन है। लेकिन आप इसके बारे में और अधिक जानकारी लेना चाहते हैं। तो वह आपको इस आर्टिकल में मिल जाएगी और आपको लोन अप्लाई करो समय क्या करना होगा इसकी जानकारी भी आपको नीचे दी गई है।

Cashbean App से Loan के लिए दस्तावेज़

  1. आधार कार्ड
  2. पैन कार्ड
  3. सेल्फी
  4. ऐड्रेस प्रूफ
  5. सैलरी स्लिप
  6. वोटर आईडी/बिजली का बिल/ड्राइविंग लाइसेंस/पासपोर्ट.

Cashbean App से Loan के लिए योग्यता

  1. आवेदक एक भारतीय नागरिक होना चाहिए।
  2. आवेदक की उम्र 18 वर्ष से अधिक होने चाहिए।
  3. आवेदक का क्रेडिट स्कोर अच्छा होना चाहिए।
  4. आवेदक की मासिक आय ₹12000 से अधिक होनी चाहिए।
  5. आवेदक किसी कार्य में कार्यरत होना चाहिए।
  6. पिछले 3 महीने का बैंक स्टेटमेंट होना चाहिए।
  7. आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर होना चाहिए।
  8. आपकी आय बैंक में प्राप्त होनी चाहिए।

Cashbean App से Loan के लिए Online Apply करे

यदि आप Cashbean App Loan के लिए अप्लाई करना चाहते हैं। तो आपको ऊपर बताई गई। योग्यता को ध्यान में रखकर ही लोन के लिए अप्लाई करना होगा। अप्लाई करने के लिए आपको नीचे बताए गए स्टेप बाय स्टेप को फॉलो करना है –

Step 1. सबसे पहले आपको Google Play Store से Cashbean App को Insatll करना है।
Step 2. इसके बाद ऐप को Open कर लीजिए और Lets Start पर Click करना है। और जो भी Processing यह ऐप मांगता है। उसे Allow कर लीजिए।
Step 3. अब आपको अपने मोबाइल नंबर Submit करके Next वाले Opetion पर Click करना।
Step 4. इसके बाद आपके द्वारा Submit किए गए मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा आप उस OTP को Submit करके App में Login कर लीजिए।
Step 5. अब आपको 6 Digit का एक Digital PIN बनाने के लिए कहा जाएगा आप PIN Create करके Submit वाले Opetion पर Click कर लीजिए।
Step 6. अब आप Cashbean App के Homepage पर पहुंच जाएंगे, आप Apply वाले Opetion पर Click करें।
Step 7. अब आपको अपनी बेसिक जानकारी देनी होगी जैसे अपना नाम, पिन कोड नंबर, ईमेल आईडी, एंप्लॉयमेंट टाइप इत्यादि।

Note. जैसे ही आप अपनी सभी इंफॉर्मेशन को सबमिट करते हैं। तो आपके सामने आपकी एलिजिबिलिटी चेक करने का ऑप्शन मिलता है। और आप यहीं से पता लगा सकते हैं। कि आपको कितना लोन और कितने समय के लिए मिल सकता है.

Step 8. अब आपको अपने डॉक्यूमेंट अपलोड करके KYC Complete कर लेनी है। और फिर Continue पर Click करना है।
Step 9. इसके बाद आपको एक Infomation Call आयेगी और वे आपसे कुछ Basic Information पूछते हैं. अगर आपकी Infomation Match हो जाती है। तो आपका लोन Approve हो जाता है। फिर आपको लोन Agreement पर सहमति प्रदान करने के लिए आगे कुछ स्टेप करने होंगे।

Step 10. अब आपको E – Sign Agreement पर Click करना है। और आपके मोबाइल नंबर पर एक Verification Code आएगा जिसे आपको Submit कर देना है।
Step 11. सभी जानकारी Submit करने के बाद आपके सामने लोन Agreement आ जाएगा आप चाहे तो इसे पढ़ सकते हैं अगर आप नहीं पढ़ना चाहते तो आपके सामने Sigh In पर Click करें।
Step 12. इसके बाद आपको अपने आधार कार्ड से Verification कर लेना है। इसके लिए आपको नए पेज पर Request OTP पर Click करना है। और आपके आधार कार्ड से Link मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा जिससे आपको Submit करके अपना आधार कार्ड Verify करवा लेना है।
Step 13. इस प्रकार से आपका लोन का Application Submit हो जाएगा और 15 मिनट के अंदर लोन की राशि आपके खाते में ट्रांसफर कर दी जाएगी।

Note. इस प्रकार से पूरे स्टेप बाय स्टेप को फॉलो करके आप लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं। और आपका लोन अप्रूव हो जाने के बाद लोन राशि सीधा आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दी जाती है.

Cashbean App से Loan कितना ले सकते हैं

कैशबीन पर आप ₹1,0000 से लेकर ₹1,00000 तक का पर्सनल लोन आसानी से ले सकते हैं। अगर आपको इस माल लोन की जरूरत है। तो कैशबीन आपके लिए Best App साबित हो सकता है।

Cashbean App से लोन लेने पर ब्याज दर

बात करें कैशबीन एप पर लोन लेने के बाद ब्याज दर की तो इस पर आपको ब्याज दर 0.07% प्रति दिन से (24% प्रति वर्ष) से शुरू होती है। जो ग्राहक की आय बाबासाहेब और क्रेडिट हिस्ट्री के आधार पर तय की जाती है।

Cashbean App पर कितने समय के लिए लोन मिलता है

बात करें कैशबीन एप से कितने समय के लिए लोगों ने लिया जा सकता है। तो मैं आपको बता दूं कि इस ऐप से आप 3 माह से लेकर 6 माह के लिए लोन आपको मिलता है। कैश भी ऐप पर दी जाने वाली लोन राशि के अनुसार यह Repayment Period पर्याप्त है।

Cashbean App Customer Care Number

Cashbean App Loan लेने में आपको किसी प्रकार की यदि कोई परेशानी होती है। तो आप कैशबीन के कस्टमर केयर नंबर पर संपर्क करके अपनी समस्या का हल निकाल सकते हैं

Number:1800 – 5728 – 088 पर संपर्क कर सकते हैं।
Website: [email protected] पर mail कर सकते हैं।
पता:👉आरजेड – 2 पोल नंबर 3, जी/एफ, एचडीएफसी बैंक कापसहेड़ा के पास, नई दिल्ली – 110037 पर जाकर भी संपर्क कर सकते हैं।

• हम आपके अनुरोध पर आपकी सहायता के लिए 24/7 उपलब्ध हैं
• सेवा ईमेल: [email protected]

Cashbean App Download

Cashbean App Download करने के लिए सबसे पहले आपको गूगल में एप्प का नाम सर्च करना है. अब आपके सामने इनस्टॉल का बटन दिखाई देगा यंहा से इस एप्प को Download कर सकते है

Cashbean App (FAQ) संबंधित प्रश्न

प्रश्न.1 CashBean App से पर्सनल लोन कैसे लें?

उत्तर. Cashbean App को Insatll करना है, Open कर लीजिए और Lets Start पर Click करना है, Submit करके Next वाले Opetion पर Click करना, KYC Complete कर लेनी है, अगर आपकी Infomation Match हो जाती है। तो आपका लोन Approve हो जाता है।

प्रश्न.2 CashBean App से पर ब्याज दर क्या लगेगी?

उत्तर. 0.07% प्रति दिन से (24% प्रति वर्ष) से शुरू होती है।

प्रश्न.3 CashBean App से पर्सनल लोन लेने के फायदे क्या है?

उत्तर. इस ऐप से आप 3 माह से लेकर 6 माह के लिए लोन आपको मिलता है। कैश भी ऐप पर दी जाने वाली लोन राशि के अनुसार यह Repayment Period पर्याप्त है।

प्रश्न.4 CashBean App से कितना मिल सकता है?

उत्तर. ₹1,0000 से लेकर ₹1,00000 तक का पर्सनल लोन आसानी से ले सकते हैं।

प्रश्न.5 CashBean App से लोन लेने पर योग्यता क्या होनी चाहिए?

उत्तर. उम्र 18 वर्ष से 60 वर्ष के बीच,भारतीय नागरिक,आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर,क्रेडिट स्कोर अच्छा होना चाहिए, KYC डॉक्यूमेंट होने चाहिए जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड।

मेरे शब्द (सारांश)

आशा करते हैं। कि आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा आज के इस आर्टिकल में हमने आपको Cashbean App Loan कैसे ले सकते हैं। इसके बारे में जानकारी दी है। यदि आप भी कैशबीन एप की सहायता से पर्सनल लोन के लिए अप्लाई करना चाहते हैं।

तो बिना देरी किए इस आर्टिकल को शुरू से लेकर अंत तक जरूर पढ़े. क्योंकि आज के इस आर्टिकल में हमने आपको पूरे प्रोसेस के साथ शुरू से लेकर अंत तक की पूरी जानकारी लोन के बारे में दी है। इस आर्टिकल में यदि आप इस आर्टिकल को ध्यान से पढ़ते हैं।

तो आपको कैशबीन एप के बारे में अधिक से अधिक जानकारी हो जाएगी और आप लोन के लिए आसानी से आवेदन कर सकेंगे. आवेदन करने के लिए मैंने इस आर्टिकल में आपको स्टेप बाय स्टेप आवेदन कैसे कर सकते हैं। इसके लिए जानकारी दी है। आप स्टेप बाय स्टेप ध्यान से जरूर पढ़े.

Rate this post

Leave a Comment