NiyoX Digital Banking ऐप से लोन कैसे लें,[मार्च 2024] उदाहरण, फायदे, दस्तावेज़, पात्रता

NiyoX एक डिजिटल बैंक अकाउंट है। नियॉक्स डिजिटल बैंकिग ऐप आपको लोन के साथ-साथ नेट बैंकिंग और डेबिट कार्ड की सुविधा भी प्रदान करता है। नियॉक्स एप्लीकेशन आपको सिर्फ 10 मिनट से भी कम समय में मात्र आधार कार्ड और पैन कार्ड की सहायता से लोन की सुविधा प्रदान करता है।

मुख्य हेडलाइन यहाँ देखे 👉

यदि आपको भी लोन की जरूरत है। और आप लोन लेना चाहते हैं। तो आप नियॉक्स ऐप की सहायता से लोन ले सकते हैं. अगर आप जीरो बैलेंस सेविंग अकाउंट खोलना चाहते हैं। तो NiyoX 2 in -1 सेविंग वेल्थ अकाउंट शुरू करने के लिए एकदम सही जगह है।

लोन की जानकारीNiyoX Digital Banking Loan
लोन देने वाली कंपनी👉NiyoX Digital Banking
NiyoX Digital Banking लोन लेने की आयु👉उम्र 21 वर्ष से अधिक
लोन लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज👉आधार कार्ड, पैन कार्ड, इनकम प्रूफ, ऐड्रेस प्रूफ आदि
NiyoX Digital Banking लोन लेने के लिए ब्याज दर👉16 से 36% प्रति वर्ष
लोन पर प्रोसेसिंग फीस 👉2.5 से 5% प्रोसेसिंग फीस
NiyoX Digital Banking लोन लेने का तरीका👉ऑनलाइन
NiyoX Digital Banking कितने लोगो ने डाउनलोड किया है👉50L+
Downloads (Play Store)
NiyoX Digital Banking कितना लोन मिल सकता है👉₹5000 से लेकर ₹50000 तक का लोन
ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से लोन ले👉यहाँ क्लिक करें
ऐप के माध्यम से लोन ले👉यहाँ क्लिक करें

क्योंकि NiyoX के साथ आपको बचत और मुफ्त ऑनलाइन फंड ट्रांसफर परसोत्तम ब्याज दरें मिलती है। इसका इस्तेमाल आप आसानी से कर सकते हैं. यदि आप की उम्र 21 वर्ष से अधिक है। और आप एक भारतीय नागरिक है। तो आप लोन के लिए बहुत ही आसानी से अप्लाई कर सकते हैं। अप्लाई करने का पूरा प्रोसेस स्टेप बाय स्टेप आपको इस पोस्ट में मिल जाएगी।

NiyoX Digital Banking Loan लेने के लिए Example (उदाहरण)👇

NiyoX Digital Banking एप्प से लोन लेने के लिए नीचे हमने लोन लेने के बारे में पूर्ण जानकारी दी गयी है जिसकी सहायता से लोन के बारे में पूरी जानकरी हो जायगी

लोन की राशि ₹50,000कार्यकाल 12 महीने
ब्याज दर 22%ईएमआई राशि ₹4,680
देय कुल ब्याज ₹6,160प्रोसेसिंग शुल्क (जीएसटी सहित) ₹1,475
वितरित राशि ₹48,525देय कुल राशि ₹56,160

NiyoX Digital Banking ऐप क्या है?

नियॉक्स एक डिजिटल बैंक अकाउंट है। जिसकी शुरुआत 5 दिसंबर 2021 को हुई इस एप्लीकेशन को गूगल प्ले स्टोर ऐप पर अभी तक 5,000,000+डाउनलोड हो चुके हैं। और इस एप्लीकेशन को गूगल प्ले स्टोर एप पर 4.2 की रेटिंग भी मिली है। जोकि बहुत अच्छी रेटिंग है.

NiyoX Digital Banking Loan Apply

यह एप्लीकेशन आपको पूरी तरह से डिजिटल प्रोसेस के साथ लोन की सुविधा प्रदान करती है। आप घर बैठे ऑनलाइन प्रोसेस को फॉलो करके लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं। लोन लेने के लिए आपको बैंकों के चक्कर काटने की आवश्यकता नहीं होती है।

ड्राइविंग लाइसेंस लोन कैसे लें? जानिये हिंदी में 

आप घर बैठे ही अपने मोबाइल की सहायता से लोन कैसे अप्लाई कर सकते हैं.
तो चलिए बिना देरी किए जानते हैं। कि आप को NiyoX ऐप से लोन लेने के लिए क्या करना होगा, लोन के लिए दस्तावेज एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया, इंटरेस्ट रेट, लोन अमाउंट, प्रोसेसिंग फीस अन्य महत्वपूर्ण जानकारी NiyoX ऐप से संबंधित आज हम आपको इस पोस्ट में बताने वाले हैं।

NiyoX Digital Banking से लोन के फायदे क्या है?

  1. यह एप्लीकेशन 100% पेपरलेस और पूरी तरह से ऑनलाइन है।
  2. डिजिटल वेतन खाता के साथ वेतन क्रेडिट कैशबैक भी मिलता है।
  3. बिना बैंकों के चक्कर काटे घर बैठे ही लोन की सुविधा मिल जाती है।
  4. यह एप्लीकेशन तेज, सुरक्षित और आसान है।
  5. आधार कार्ड और पैन कार्ड से ही लोन मिल जाता है।
  6. 10 मिनट से भी कम समय में लोन अप्रूव हो जाता है।
  7. लोन अप्रूव होते ही लोन राशि अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं।

NiyoX Digital Banking से लोन के लिए दस्तावेज़

यदि आप नियॉक्स ऐप से लोन लेते हैं। तो उसके लिए आपको न्यूनतम दस्तावेजों की आवश्यकता पड़ती है, जो कि इस प्रकार है-

  1. आधार कार्ड
  2. पैन कार्ड
  3. सेल्फी

NiyoX Digital Banking से लोन के लिए पात्रता मापदंड

यदि आप नियॉक्स ऐप से लोन के लिए अप्लाई करते हैं। तो उससे पहले आपको कुछ पात्रता मानदंडों का पालन करना होगा जो इस प्रकार है –

59 मिनट में पीएसबी लोन के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें

  1. आवेदक एक भारतीय नागरिक होना चाहिए।
  2. आवेदक की उम्र 21 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।
  3. आवेदक की न्यूनतम मासिक आय ₹12000 से अधिक होनी चाहिए।
  4. आय का स्रोत होना चाहिए।
  5. आवेदक किसी कार्य में कार्यरत होना चाहिए।
  6. आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर होना चाहिए।
  7. आवेदन करने के लिए स्मार्टफोन और एक अच्छा इंटरनेट कनेक्शन होना चाहिए।
  8. आवेदक का क्रेडिट स्कोर अच्छा होना चाहिए।

NiyoX Digital Banking से लोन के लिए ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें

नियॉक्स ऐप से लोन लेने के लिए आपको नीचे बताए गए कुछ आसान स्टेप्स को फॉलो करके लोन ले सकते हैं –

Step 1. सबसे पहले आपको गूगल प्ले स्टोर ऐप से NiyoX Digital Banking App को Download करें।
Step 2. इसके बाद आपको कुछ परमिशन को नेक्स्ट करके Get Started के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
Step 3. इसके बाद अपने मोबाइल नंबर से रजिस्टर कर दे अब आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा उसे Verify करें
Step 4. उसके बाद आपको अपनी Email ID वेरीफाई करनी होगी उसके लिए आप Use Gmail पर क्लिक करें।
Step 5. उसके बाद आपके सामने आपकी Gmail ओपन हो जाएगी आप अब आप अपनी Gmail पर क्लिक करें।
Step 6. इसके बाद अपना पैन कार्ड नंबर डालकर Confirm पर क्लिक करें. इसके बाद टाइटल को सेलेक्ट करें और (Yes This Is Me) पर क्लिक करें।
Step 7. इसके बाद आपके सामने Term Of Condition ओपन होंगी अब आप I Agree पर क्लिक करें।
Step 8. इसके बाद Continue To Savings Account Creation पर क्लिक करें।
Step 9. इसके बाद अपना आधार कार्ड नंबर डालकर Next पर क्लिक करें।

NiyoX Digital Banking

Step 10. उसके बाद I Agree पर क्लिक करेंगे।
Step 11. अब आपका जो आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर है। उस पर एक OTP आएगा उसे वेरीफाई करें
Step 12. उसके बाद आपके सामने आपका Name और Address आएगा उसके बाद नीचे Continue पर क्लिक करें।
Step 13. इसके बाद आपको कुछ अपनी पर्सनल जानकारी भरनी होगी जैसे – Father Name, Mother Name, Merital Status, Place Of Birth Submit करनी होगी।
Step 14. इसके बाद आपको अपना ऑक्यूपेशन सेलेक्ट करना है।
Step 15. इसके बाद अपने Annual Income को चुने।
Step 16. अब आपके सामने आधार कार्ड वाला एड्रेस आ जाएगा यदि आप किसे अपना कम्युनिकेशन ऐड्रेस बनाना चाहते हैं। तो Continue With Selected Address पर क्लिक करें अगर आप न्यू एड्रेस Add करना चाहते हैं। तो I Want To Add A New Address पर क्लिक करें।
Step 17. अब आपको जो भी कम्युनिकेशन एड्रेस बनाना है उसे ऐड करेंगे अब आप जो भी एड्रेस यहां पर फील करेंगे आपका डेबिट कार्ड इसी पर Send किया जाएगा। और बैंक आपसे इसी एड्रेस पर कम्युनिकेट करेगा इसके बाद आप Continue पर क्लिक करें।
Step 18. इसके बाद आपका लोन अप्रूव हो जाता है। और आपके द्वारा चुनी गई लोन राशि को आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दिया जाता है।

सैमसंग फाइनेंस लोन कैसे लें? जानिये हिंदी में

Note. यदि आप लोन के लिए अप्लाई करना चाहते हैं। तो ऊपर बताए गए सभी स्टेप्स को ध्यानपूर्वक फॉलो करें आप इन्हीं स्टेप्स को फॉलो कर के लोन के लिए आसानी आने से आवेदन कर सकते हैं.

Note. यह एप्लीकेशन आपको बहुत सारी सुविधाओं के साथ लोन प्रोवाइड करती है। यदि आप भी सभी सुविधाओं का लाभ उठाना चाहते हैं। तो एप्लीकेशन को डाउनलोड करके उसका इस्तेमाल करके आपको सभी सुविधाओं के बारे में जानकारी मिल जाएगी.

NiyoX ने ‘X’ को नियोबैंकिंग में कैसे रखा:

  • 2-इन-1 बचत + संपत्ति खाता
  • उच्चतम ब्याज दर बचत खाता
    डिजिटल सैलरी अकाउंट हर सैलरी क्रेडिट के साथ कैशबैक देता है
  • खाता खोलने पर तत्काल वर्चुअल डेबिट कार्ड
  • विभिन्न भुगतान चैनलों (ऑनलाइन, कार्ड स्वाइप, एटीएम, अंतर्राष्ट्रीय) के माध्यम से खर्च को नियंत्रित करने के लिए कार्ड लॉक और सीमाएं
  • नल और भुगतान के साथ शून्य विदेशी मुद्रा मार्कअप कार्ड
  • ‘चेंज द चेंज’ आपको खर्च करते समय बचत करने देता है, और आपके अतिरिक्त परिवर्तन को निवेश करने देता है
  • व्यक्तिगत ऋण त्वरित और 100% डिजिटल (बीटा रोलआउट) प्राप्त करें
  • कार्यकाल: 90 दिन – 36 महीने
  • ब्याज दर: 16-36% p.a.
  • प्रोसेसिंग फीस: लोन राशि का 2.5-5% न्यूनतम के साथ। प्रोसेसिंग शुल्क ₹1000 + 18% GST

NiyoX खाता कैसे खोलें?

समय: 10 मिनट से कम
दस्तावेज़: पैन, आधार

बचत खाता खोलने के चरण:

  1. NiyoX ऐप डाउनलोड करें
  2. अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें (आपके आधार से जुड़ा हुआ)
  3. अपना पैन और आधार नंबर दर्ज करें
  4. व्यक्तिगत विवरण दर्ज करें
  5. NiyoX खाता तैयार है!

NiyoX बचत बैंक खाते के अधिक लाभ:

  • प्रत्येक वेतन क्रेडिट के लिए कैशबैक के साथ डिजिटल वेतन खाता*
  • आरबीआई की सहायक कंपनी डीआईसीजीसी द्वारा आपके फंड के लिए ₹5 लाख का बीमा
  • प्लेटिनम वीज़ा डेबिट कार्ड के लिए डिज़ाइन का विकल्प

NiyoX Digital Banking से लोन लेने पर कितना ब्याज देना होगा

नियॉक्स एप से लोन लेने पर आपको लोन पर लगने वाला ब्याज देना होता है। जो इस प्रकार है। नियॉक्स ऐप से लोन लेने पर आपको लोन पर लगने वाली ब्याज दर 16 से 36% प्रति वर्ष देनी होती है।

NiyoX Digital Banking से लोन लेने पर कितने समय के लिए लोन मिलता है

यदि आप जानना चाहते हैं। कि नियॉक्स ऐप से लोन लेने पर आपको कितने समय के लिए लोन मिलता है। और कितने समय में आपको लोन को वापस जमा करना होता है। तो नियॉक्स ऐप से लोन को जमा करने का समय आपको 90 दिन से लेकर 36 महीने तक का समय दिया जाता है। इस समय के अंदर आपको लोन की राशि जमा करनी होती है।

NiyoX Digital Banking से कितना लोन मिल सकता है

नियॉक्स ऐप से यदि आप लोन लेते हैं। तो यहां पर आपको ₹5000 से लेकर ₹50000 तक का लोन आसानी से मिल जाता है। यह लोन आपके क्रेडिट स्कोर पर निर्भर करता है। यदि आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा है। तो आप अधिक लोन राशि तक का लोन भी आसानी से ले सकते हैं।

NiyoX Digital Banking App Download

यदि आप NiyoX ऐप को डाउनलोड करना चाहते हैं। तो इसके लिए आपको सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर ऐप को ओपन करना होगा। इसके बाद आप गूगल प्ले स्टोर ऐप के सर्च ऑप्शन पर क्लिक करके टैप करना होगा।

NiyoX ऐप जैसे ही आप टैप करके सर्च करेंगे। आपके सामने NiyoX ऐप ओपन हो जाएगा अब आप NiyoX ऐप के डाउनलोड बटन पर क्लिक करके ऐप को डाउनलोड कर ले। डाउनलोड होने के बाद ऐप इंस्टॉल हो जाता है।

इंस्टॉल हो जाने के बाद आप ऐप को ओपन करके लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए आपको क्या करना होगा।। इसकी पूरी जानकारी पूरे प्रोसेस के साथ आपको इस पोस्ट में मिल जाएगी।

NiyoX Digital Banking App Loan (FAQ) प्रश्न

प्रश्न.1 NiyoX ऐप से लोन कैसे लें?

उत्तर. यदि आप की उम्र 21 वर्ष से अधिक है। और आप एक भारतीय नागरिक है। तो आप लोन के लिए बहुत ही आसानी से अप्लाई कर सकते हैं।

प्रश्न.2 NiyoX Digital Banking ऐप क्या है?

उत्तर. गूगल प्ले स्टोर ऐप पर अभी तक 5,000,000+डाउनलोड हो चुके हैं। और इस एप्लीकेशन को गूगल प्ले स्टोर एप पर 4.5 की रेटिंग भी मिली है।

प्रश्न.3 NiyoX से लोन के लिए दस्तावेज़ क्या होनी चाहिए

उत्तर. आधार कार्ड, पैन कार्ड, सेल्फी आदि

प्रश्न.4 NiyoX से लोन लेने पर कितना ब्याज देना होगा?

उत्तर. लोन पर लगने वाली ब्याज दर 16 से 36% प्रति वर्ष देनी होती है।

प्रश्न.5 NiyoX Digital Banking से लोन कितने समय के लिए ले सकते है?

उत्तर. 90 दिन से लेकर 36 महीने तक का समय दिया जाता है। इस समय के अंदर आपको लोन की राशि जमा करनी होती है।

My Words (सारांश)

यदि आप NiyoX ऐप से लोन लेना चाहते हैं। तो आपको आसानी से NiyoX ऐप से लोन ले सकते हैं। NiyoX ऐप से लोन लेने के लिए जरूरी दस्तावेज, एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया, इंटरेस्ट रेट, लोन अमाउंट इत्यादि अन्य सभी जानकारी आपको इस पोस्ट मिल जाएगी.

Rate this post

Leave a Comment