आज के इस आर्टिकल में हम आपको एक ऐसे लोन एप्लीकेशन के बारे में जानकारी देने वाले हैं। जिससे कि आप घर बैठे ही लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं। और ₹5000000 तक का पर्सनल लोन सिर्फ अपने KYC डॉक्यूमेंट के आधार पर आसानी से ले सकते हैं।
ड्राइविंग लाइसेंस लोन कैसे लें? जानिये हिंदी में
इस लोन एप्लीकेशन का नाम Indialends ऐप है. आज हम आपको इस आर्टिकल में बताने जा रहे हैं। कि आप कैसे Indialends App ऐप से लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं। जैसे कि आपको लोन के लिए Eligibility, Documents, Interest Rate, Loan Amount, इत्यादि
लोन की प्रक्रिया | Indialends App लोन |
लोन देने वाली कंपनी | Indialends App |
Indialends App से लोन लेने की आयु | 21 वर्ष से अधिक |
लोन लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज | आधार कार्ड, पैन कार्ड, इनकम प्रूफ, ऐड्रेस प्रूफ आदि |
Indialends App से लोन लेने के लिए ब्याज दर | 10.25% से लेकर 25% तक का सालाना ब्याज |
Indialends App Laon Processing Fee | 1.5% से लेकर 6% तक चार्ज |
लोन लेने का तरीका | ऑनलाइन |
कितना लोन मिल सकता है | ₹5000000 तक का पर्सनल लोन |
Indialends App कितने लोगो ने डाउनलोड किया है | 5M+ Downloads |
ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से लोन ले | Click Here |
ऐप के माध्यम से लोन ले | Click Here |
इन सभी की जानकारी आपको पूरे प्रोसेस के साथ इस आर्टिकल में मिल जाएगी तो आज का आर्टिकल आपके लिए बहुत ही हेल्पफुल साबित होगा इसीलिए आर्टिकल को जरूर पढ़े.आइए जानते हैं।
59 मिनट में पीएसबी लोन के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें
कि आपको लोन लेते समय किन किन बातों को ध्यान में रखना होगा और आप लोन के लिए अप्लाई करते समय आपको कौन से स्टेप्स फॉलो करने होंगे। आइए पूरी जानकारी विस्तार से जानते हैं –
Indialends App क्या है?
Indialends App एक मोबाइल लोन एप्लीकेशन है। जिसकी सहायता से आप घर बैठे पर्सनल लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं। यह ऐप आपको सिर्फ आपके KYC डॉक्यूमेंट पर लोन की सुविधा प्रदान करता है।
Indialends App ऐप 50 से अधिक बैंकों और NBFC के साथ जुड़ी हुई संस्था है। जिसमें HDFC Bank, ICICI Bank, Yes Bank, बजाज फिनसर्व, IDFC Bank, TATA Capital आदि जैसे बैंक शामिल है.
गूगल प्ले स्टोर पर Indialends App ऐप को 2 मार्च 2016 को लांच किया गया और अभी तक Indialends App ऐप को 5000000 से अधिक उपयोगकर्ता डाउनलोड कर चुके हैं। और Indialends App ऐप की गूगल प्ले स्टोर पर 3.8 की रेटिंग मिली है।
सैमसंग फाइनेंस लोन कैसे लें? जानिये हिंदी में
जो कि अच्छी रेटिंग है। और यदि आप भी पर्सनल लोन के लिए अप्लाई करना चाहते हैं। तो आप भी Indialends App एप पर लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की पूरी प्रक्रिया आपको ऐसी आर्टिकल मिल जाएगी।
Indialends App से लोन लेने के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट
यदि आप लोन के लिए अप्लाई करना चाहते हैं। तो आपको कुछ निम्न प्रकार के दस्तावेजों की आवश्यकता पड़ती है। जो इस प्रकार है –
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- 3 महीने का बैंक स्टेटमेंट
- सेल्फी
- आईडी प्रूफ
- बैंक अकाउंट
Indialends App से लोन लेने के लिए पात्रता मापदंड
यदि आप लोन लेना चाहते हैं। तो उसके लिए आपको एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया का पालन करना होगा, जो इस प्रकार है –
- आवेदक एक भारतीय नागरिक होना चाहिए।
- आवेदक की उम्र 21 वर्ष से अधिक होने चाहिए।
- आवेदक का क्रेडिट स्कोर 750 या इससे अधिक होना चाहिए।
- आप की मासिक आय ₹15000 से अधिक होनी चाहिए।
- आवेदक को Salaried या Self Employed होना चाहिए।
- आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर होना चाहिए।
- स्मार्टफोन और एक अच्छा इंटरनेट कनेक्शन होना चाहिए।
Note. ध्यान रहे लोन लेते समय आप लोन पर लगने वाले (इंटरेस्ट रेट अन्य चार्जेस) और Term Of Condition को जरूर ध्यान से पढ़ ले.
Indialends लोन के लिए अप्लाई कैसे करें
यदि आप Indialends App ऐप से लोन के लिए अप्लाई करना चाहते हैं। तो नीचे बताएगा स्टेप बाय स्टेप को फॉलो करें –
Step 1. सबसे पहले Google Play Store से Indialends ऐप को Install करें।
Step 2. इसके बाद अपने मोबाइल नंबर से रजिस्टर्ड करें।
Step 3. अब आप अपने लोन अमाउंट को चुनिए कितना लोन आप लेना चाहते हैं।
Step 4. अपनी पर्सनल जानकारी भरिए।
Step 5. अपने बैंक अकाउंट की डिटेल भरी है जिसमें आपको लोन लेना है।
Step 6. आपकी लोन एप्लीकेशन रिव्यु में जाएगी इसके बाद आपके पास एक कॉल आएगी और आपके डिटेल वेरीफाई करी जाएगी।
Step 7. इसके बाद आपका लोन अप्रूव्ड हो जाएगा आपका लोन आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दिया जाएगा।
Note. ध्यान रहे लोन लेते समय आप अपनी एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया को जरूर चेक कर लें और अपनी लोन अमाउंट को भी चेक करें और Term Of Condition को जरूर चेक कर ले.
Indialends लोन पर लगने वाला ब्याज
Indialends App ऐप पर आपके द्वारा ली गई लो राशि पर 10.25% से लेकर 25% तक का सालाना ब्याज देना होता है। ब्याज दर आवेदक के क्रेडिट और रिस्क प्रोफाइल पर निर्भर करता है।
Indialends App से कितना लोन मिलता है
Indialends App ऐप से यदि आप लोन लेना चाहते हैं। तो यह ऐप आपको ₹5000000 तक का पर्सनल लोन देने की सुविधा प्रदान करता है। लोन की राशि आप की मासिक आय और आपके क्रेडिट स्कोर के आधार पर तय की जाती है।
धनी एप क्या है धनी एप से लोन कैसे लें
Note. शुरुआती समय में यह लो राशि आपको कम मिलती है। लेकिन जैसे-जैसे आप लोन की Repayment समय पर करते है। वैसे आपकी क्रेडिट स्कोर भी बढ़ता है। और आपकी लोन अमाउंट भी बढ़ती है.
Indialends App पर लोन कितने समय के लिए मिलता है
इंडिया लेंस ऐप से यदि आप लोन के लिए आवेदन करते हैं। तो आपको यह ऐप 6 महीने से लेकर 5 वर्ष तक के लिए लोन Repayment का समय देता है। आपके द्वारा ली गई लोन राशि को आपको EMI के माध्यम से इस समय सीमा के अंदर भुगतान करना होता है।
Indialends App Laon Processing Fee
लोन पर लगने वाली प्रोसेसिंग फीस लोन की राशि का 1.5% से लेकर 6% तक चार्ज की जाती है। जिसका भुगतान आपको एक बार करना होता है।
Indialends App से लोन लेने के फायदे
Indialends ऐप से लोन लेने के आपको निम्नलिखित फायदे हैं, जो इस प्रकार है:
- बिना पेपर वर्क के लोन मिल जाता है।
- 100% डिजिटल प्रक्रिया के साथ लोन की सुविधा मिल जाती है।
- बहुत कम प्रोसेसिंग फीस देनी होती है।
- आपकी लोन राशि सीधा आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दिया जाता है।
- ज्यादा दिनों के लिए लोन मिलता है।
- लोन अमाउंट कम ज्यादा दोनों तरह की मिलती हैं।
- लोन मिलने से पहले कोई फीस नहीं ली जाती हैं।
- यह ऐप सुरक्षित, तेज और आसान लोन एप्लीकेशन है।
Indialends Customer Care Number
Indialends ऐप से लोन लेते समय आपको किसी प्रकार की कोई समस्या आती है। तो आप अपनी समस्या का हल Indialends ऐप से संपर्क करके पा सकते हैं –
Email – [email protected]
आप Indialends के ऑफिस में जाकर भी संपर्क कर सकते हैं-
Address – Plot No. 31, 2nd Floor, Sector 18, Udyog Vihar, Sector 18, Gurugram, Haryana 122015.
Indialends App Download
Indialends ऐप डाउनलोड करने के लिए आपको सबसे पहले गूगल के सर्च बॉक्स में टाइप करना होगा Google Play Store इसके बाद सर्च बॉक्स पर क्लिक करें अब आप सर्च बॉक्स में ई-पेलेटर ऐप लिखे और सर्च करें.
अब आपके सामने ऐप का नाम दिखेगा और साथ में इनस्टॉल का बटन दिखेगा यहां से आप इस ऐप को फ्री में तथा असानी से डाउनलोड कर सकते हैं इसके अलावा एप्प से लोन लेने का तरीका हमने ऊपर पोस्ट में बताया है
Indialends App लोन से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न
Q 1. Indialends App से कितना लोन मिल सकता है?
Ans. Indialends ऐप से आप ₹500000 तक का पर्सनल लोन ले सकते हैं।
Q 2. Indialends App से कितने समय के लिए लोन मिलता है?
Ans. Indialends App ऐप से 6 महीने से लेकर 5 वर्ष तक का समय आपको लोन को चुकाने का मिलता है।
Q 3. Indialends App सुरक्षित लोन ऐप है?
Ans. जी हां, Indialends ऐप पर लोन लेना पूरी तरह से सुरक्षित है। क्योंकि Indialends App की 50 से भी अधिक बैंक और NBFC से जुड़ी संस्था है।
Q 4. Indialends App से लोन लेने के लिए कितनी मासिक आय होनी चाहिए?
Ans. Indialends App से लोन लेने के लिए आप की मासिक आय अगर ₹10000 है। तो भी आप लोन ले सकते हैं।
Q 5. Indialends App से कितने समय के अंदर लोन मिल जाता है?
Ans. Indialends App से लोन लेते समय आपको 24 से 48 घंटों के अंदर लोन की राशि मिल जाती है।
मेरे शब्द (सारांश)
आशा करते हैं। कि आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा आज हमने आपको Indialends ऐप के बारे में जानकारी दी है। यदि आप अभी लोन के लिए आवेदन करना चाहते हैं। तो इस आर्टिकल को जरूर पढ़े आपको इस आर्टिकल के जरिए Indialends App के बारे में पूरी जानकारी पूरे प्रोसेस के साथ मिल जाएगी जिसकी सहायता से आप लोन के लिए आसानी से आवेदन कर सकेंगे.