Prefr App से लोन कैसे ले,[मार्च 2024] फायदे, दस्तावेज, योग्यता, ब्याज दर

Prefr App Se Loan Kaise Le: प्रेफर ऐप मोबाइल लोन एप्लीकेशन है। जो आपको इंस्टेंट पर्सनल लोन की सुविधा प्रदान करता है। प्रेफर एप्लीकेशन से लोन आपको तुरंत मिल जाता है। और आप लोन राशि को सीधा अपने बैंक अकाउंट में भी ट्रांसफर कर सकते हैं.

प्रेफर भारत का भरोसेमंद ऐप है। जिसकी शुरुआत प्रेफर ब्रांच ने की थी इस ब्रांच ने लोन देने के प्लान शुरू किए हैं। जिसके बाद बहुत से लोगों ने इस ऐप को डाउनलोड करके लोन भी लिया है। यदि आप भी प्रेफर ऐप से लोन लेना चाहते हैं। तो इस पोस्ट को शुरू से लेकर अंत तक जरूर पढ़े

ड्राइविंग लाइसेंस लोन कैसे लें? जानिये हिंदी में 

आपको इस पोस्ट में प्रेफर लोन से संबंधित सभी जानकारी विस्तार से मिल जाएंगे जोकि लोन अप्लाई करते समय आपके लिए बहुत हेल्पफुल साबित होगी. तो चलिए बिना देरी किए जानते हैं

लोन की जानकारीPrefr App Loan
लोन देने वाली कंपनीPrefr App
Prefr App Loan लेने की आयुउम्र 18 वर्ष से अधिक
लोन लेने के लिए आवश्यक दस्तावेजपैन कार्ड,आधार कार्ड,सैलरी स्लिप,बैंक खाता नंबर और बैंक स्टेटमेंट आदि
Prefr App लोन लेने के लिए ब्याज दर👉18% से लेकर 36% वार्षिक ब्याज दर
Prefr App लोन लेने का तरीकाऑनलाइन
Prefr App कितना लोन मिल सकता है👉₹10000 से लेकर ₹300000 तक का लोन
ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से लोन ले👉यहाँ क्लिक करें
ऐप के माध्यम से लोन ले👉यहाँ क्लिक करें

कि प्रेफर ऐप से लोन लेने के लिए कौन से जरूरी दस्तावेजों की आवश्यकता पड़ती है, एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया क्या है, ब्याज दर कितना है, लोन अमाउंट कितनी मिलेगी और आप कितने समय के लिए इस लोन को ले सकते हैं।

Prefr लोन ऐप क्या है?

सबसे पहले जानते हैं कि प्रेफर ऐप की शुरुआत कब हुई थी ऐप की शुरुआत 18 फरवरी 2020 को हुई और इस एप्लीकेशन को अभी तक गूगल प्ले स्टोर ऐप पर 500,000 + डाउनलोड भी हो चुके हैं।

Prefr App Loan

और इस एप्लीकेशन को गूगल प्ले स्टोर ऐप पर 4.3 की रेटिंग भी मिली है। जोकि बहुत अच्छी रेटिंग है. और आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह एप्लीकेशन प्राथमिकता- इन्फोक्रेडिट सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड है।

59 मिनट में पीएसबी लोन के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें

और आप इस एप्लीकेशन की सहायता से अपनी तत्काल जरूरत के अनुसार ₹10000 से लेकर ₹300000 तक का लोन प्राप्त कर सकते हैं। ध्यान रहे प्रेशर ऐप द्वारा दिन आपके क्रेडिट स्कोर और योग्यता पर निर्भर करती है। कि आपको कितने लोग राशि मिल सकती है।

Prefr App से लोन लेने के फायदे

  1. यह एप्लीकेशन तेज, सुरक्षित और आसान है।
  2. आपको बिना बैंकों के चक्कर काटे लोन की सुविधा मिल जाती हैं।
  3. न्यूनतम दस्तावेजों पर लोन मिल जाता है।
  4. ₹10000 से लेकर ₹300000 तक का लोन ले सकते हैं।
  5. कम ब्याज दर पर लोन मिल जाता है।
  6. 2 घंटे के अंदर आपके लोन राशि से आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दी जाती है।
  7. घर बैठे आप अपने फोन से लोन ले सकते हैं।

Prefr लोन ऐप के लिए जरूरी दस्तावेज

प्रेफर ऐप से लोन के लिए न्यूनतम दस्तावेजों की आवश्यकता पड़ती है, जो इस प्रकार है:

  1. पैन कार्ड
  2. आधार कार्ड
  3. सैलरी स्लिप
  4. बैंक खाता नंबर और बैंक स्टेटमेंट

Prefr App से लोन लेने के लिए योग्यता

प्रेफर एप से लोन के लिए अप्लाई करने से पहले आपको कुछ नियम व शर्तों का पालन करना होगा जो इस प्रकार है:

  1. आवेदक की उम्र 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।
  2. आवेदक के भारतीय नागरिक होना चाहिए।
  3. आवेदक की मासिक आय का स्रोत होना चाहिए।
  4. आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर होना चाहिए।
  5. लोन अप्लाई करने के लिए स्मार्टफोन और एक अच्छा इंटरनेट कनेक्शन होना अनिवार्य है।

Prefr App लोन के लिए ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें

प्रेफर ऐप से लोन अप्लाई करने के लिए आपको नीचे बताएगा स्टेप बाय स्टेप को फॉलो करना है:

Prefr App Loan Online

Step 1. सबसे पहले आपको Google Play Store से Prefr App को Download करें।
Step 2. अब आपको अपनी Email ID और सेल फोन नंबर फील करके Agree & Continue के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
Step 3. अब आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा उसे सबमिट करना होगा।
Step 4. अब आपको कुछ Permissions को Allow करके I Agree के Option पर Click करना है।
Step 5. अब आप Prefr App के Home Page पर पहुंच जाएंगे आपको यहां पर लोन के Option पर Click करना होगा।
Step 6. इसके बाद आपको अपनी Eligibility Chack करने के लिए अपनी Date Of Birth, Monthly Income, और अपने वर्तमान निवास के पते का पिन कोड Submit करके Chack My Eligibility के Option पर Click करना होगा।
Step 7. अब आपको अपनी Monthly Income के स्रोत पर Click करके Proceed के Option पर Click करना होगा।
Step 8. इसके पश्चात आप किस Department में काम करते हैं। और आपकी Monthly Income कितनी है। यह जानकारी Submit करके Proceed के Option पर Click करना है।
Step 9. इसके पश्चात आपको अपनी व्यक्तिगत जानकारी और आवश्यक दस्तावेज Detail फील करनी है।
Step 10. इसके बाद अपनी मंथली इनकम और आपके बैंक अकाउंट में लेनदेन के अनुसार लोन स्वीकृत हो जाता है। ऋण राशि आपके बैंक अकाउंट में लगभग 2 घंटे के अंदर ट्रांसफर कर दी जाती है।
Step 11. इस प्रकार आप यहां बताए गए स्टेप बाय स्टेप स्कोर फॉलो करके प्रेफर ऐप से लोन के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।

Prefr App से लोन लेने पर लगने वाली ब्याज दर

प्रेफर एप से लोन लेने पर आपको ब्याज दर 18% से लेकर 36% तक प्रति वर्ष की दर से देनी होगी हालांकि है। ब्याज दर आपके क्रेडिट स्कोर पर निर्भर करती है। कि आप को कितनी ब्याज दर देनी होगी.

सैमसंग फाइनेंस लोन कैसे लें? जानिये हिंदी में

इसके साथ आपको प्रोसेसिंग फीस भी देनी होगी जो इस प्रकार है लोन अमाउंट का 3% से लेकर 5% तक प्रोसेसिंग फीस का भुगतान आपको करना होगा हालांकि यह शुल्क आपके प्रोफाइल के अनुसार निर्धारित की जाती है।

Prefr App से कितने समय के लिए लोन मिलता है

प्रेफर ऐप से लोन लेने पर आपको समय अवधि 6 महीने से लेकर 36 महीने के लिए दी जाती है। हालांकि लो राशि को एक निर्धारित समयावधि में वापस करना होता है।

Prefr App से लोन कितना मिलेगा

प्रेफर ऐप यदि आप लोन लेते हैं। तो आपको यहां पर लोन राशि ₹10000 से लेकर ₹300000 तक मिल जाती है। यह लो राशि आपकी योग्यता और क्रेडिट स्कोर पर निर्भर करती है। कि आपको कितने लोन राशि दी जाएगी यदि आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा है। तो आप अधिक लोन राशि तक का लोन ले सकते हैं।

Prefr App Download

प्रेफर ऐप को डाउनलोड करने के लिए आपको सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर ऐप को ओपन करना होगा। इसके बाद आपको गूगल प्ले स्टोर ऐप के सर्च ऑप्शन पर क्लिक करके टैप करना होगा। प्रेफर ऐप टैप करके आप इसके बाद सर्च कर दे सर्च करने के बाद आपके सामने प्रेफर ऐप ओपन हो जाएगा।

अब आप प्रेफर ऐप के डाउनलोड बटन पर क्लिक करके ऐप को डाउनलोड कर ले इसके बाद ऐप इंस्टॉल हो जाएगा। इंस्टॉल होने के बाद आप ऐप को ओपन करके लोन अप्लाई का प्रोसेस स्टार्ट कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए आप पोस्ट को शुरू से लेकर अंत तक जरूर पढ़ ले। आपको इस पोस्ट में पूरी जानकारी लोन से संबंधित मिल जाएगी।

Prefr Customer Care Service

यदि आपको प्रेफर एप से लोन लेते समय किसी प्रकार की समस्या आती है। तो आप प्रेफर ऐप के कस्टमर केयर से संपर्क करके अपनी समस्या काल पा सकते हैं। और अधिक जानकारी के लिए आप ईमेल भी कर सकते हैं, जो इस प्रकार है:

Email[email protected]
पतादूसरी मंजिल, ब्लॉक 2, माई होम हब, हाईटेक सिटी हैदराबाद, तेलंगाना 500081

Prefr App Loan (FAQ) सम्बंधित प्रश्न

प्रश्न1. प्रेफर ऐप से लोन लोन कैसे मिलेगा?

उत्तर. Google Play Store से Prefr App को Download करें, Email ID और सेल फोन नंबर फील करके Agree & Continue के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा, जिस्टर मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा उसे सबमिट करना होगा, Permissions को Allow करके I Agree के Option पर Click करना है

प्रश्न2. Prefr App से लोन लेने पर ब्याज दर क्या लगेगी?

उत्तर. ब्याज दर 18% से लेकर 36% तक प्रति वर्ष की दर से देनी होगी हालांकि है। ब्याज दर आपके क्रेडिट स्कोर पर निर्भर करती है।

प्रश्न3. Prefr App से लोन कितने समय के लिए ले सकते है?

उत्तर. समय अवधि 6 महीने से लेकर 36 महीने के लिए दी जाती है।

प्रश्न4. Prefr App से कितना लोन ले सकते है?

उत्तर. लोन राशि ₹10000 से लेकर ₹300000 तक मिल जाती है। यह लो राशि आपकी योग्यता और क्रेडिट स्कोर पर निर्भर करती है।

प्रश्न5. Prefr App से लोन लेने के लिए योग्यता क्या लगेगी?

उत्तर. उम्र 18 वर्ष से अधिक, भारतीय नागरिक, मासिक आय का स्रोत, आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर, स्मार्टफोन और एक अच्छा इंटरनेट कनेक्शन होना अनिवार्य है।

My Words (सारांश)

आज के इस पोस्ट में हमने आपको प्रेफर ऐप से लोन कैसे लिया जाएगा इसके बारे में जानकारी दी है। आपको इस पोस्ट में पूरी जानकारी पूरे प्रोसेस के साथ मिल जाएगी.
प्रेफर ऐप से लोन लेने के लिए आपको क्या करना होगा इन सभी के स्टेप्स बाय स्टेप्स आपको इस पोस्ट में मिल जाएंगे.

3.6/5 - (7 votes)

Leave a Comment