Rupeeredee App से पर्सनल लोन कैसे ले,[मार्च 2024] उदाहरण, फायदे, दस्तावेज, योग्यता

रूपीरेडी एक फास्ट लोन एप्लीकेशन है। जो आपको मात्र 10 मिनट में लोन की सुविधा प्रदान करता है। और आप इस एप्लीकेशन की सहायता से अपने बैंक अकाउंट में 10 मिनट में लोन राशि ट्रांसफर कर सकते हैं.

मुख्य हेडलाइन यहाँ देखे 👉

ड्राइविंग लाइसेंस लोन कैसे लें? जानिये हिंदी में 

वर्तमान समय में कभी न कभी सभी को पैसों की आवश्यकता पड़ती है। ऐसे में आज हम आपके लिए लेकर आए हैं। एक ऐसी एप्लीकेशन जो आपको तुरंत लोन की सुविधा प्रदान करती है। आप रूपीरेडी एप्प की सहायता से मात्र 10 मिनट में ही लोन राशि प्राप्त कर सकते हैं.

लोन की जानकारीRupeeredee App से Loan
लोन देने वाली कंपनीRupeeredee
Rupeeredee App से लोन लेने की आयु18 वर्ष
Rupeeredee App से महीने पर ब्याज दर1% से 3% प्रति माह
लोन लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज👉आधार,सेल्फी,पैन कार्ड,बैंक खाता, ऐड्रेस प्रूफ आदि
Rupeeredee App से लोन लेने के लिए ब्याज दर👉न्यूनतम 36% से अधिकतम 120% वार्षिक ब्याज दर
लोन लेने का तरीका👉ऑनलाइन
कितना लोन मिल सकता है👉न्यूनतम 2000 से अधिकतम ₹25000 तक का लोन
Rupeeredee App से कितने दिनों के लिए लोन ले सकते हैन्यूनतम 62 दिन तथा अधिकतम 120 दिनों के लिए लोन ले सकते है
Rupeeredee App कितने लोगो ने डाउनलोड किया है👉5M+
Downloads (Play Store)
ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से लोन लेयहाँ क्लिक करें
ऐप के माध्यम से लोन ले👉यहाँ क्लिक करें

आइए जानते हैं। रूपीरेडी एप के बारे में और अधिक जैसे कि रूपीरेडी एप से लोन लेने के लिए दस्तावेज़, योग्यता, मानदंड, ब्याज दर, लोन अमाउंट और आप रूपीरेडी एप से लोन कैसे अप्लाई कर सकते हैं। इन सभी से जुड़ी जानकारी आज हम आपको इस पोस्ट में देने वाले हैं।

Rupeeredee App Loan लेने के लिए उदाहरण

नीचे एप्प से लोन लेने के बारे में पूरी जानकारी उदाहरण के रूप में बताया गया है जिसकी सहायता से लोन लेने के बारे में समझा जा सकता है लोन की सारी जानकारी नीचे दी गई है।

लोन राशि: 👉 ₹2000 से ₹25000 तकन्यूनतम कार्यकाल 👉 62 दिनअधिकतम कार्यकाल 👉120 दिन
अधिकतम वार्षिक ब्याज दर 👉36% से 120%ब्याज दर: 👉 1% से 3% प्रति माहस्वीकृति शुल्क+GST 👉लोन राशि का 4%
ऑनलाइन सुरक्षित शुल्क+GST: ऋण राशि का 6%खाता प्रबंधन शुल्क+GST 👉7% प्रति मासिक किस्त

Rupeeredee App क्या है?

रूपीरेडी एक मोबाइल एप्लीकेशन है। जो आपको पर्सनल लोन की सुविधा प्रदान करती है। और इस एप्लीकेशन की शुरुआत 12 फरवरी 2019 को हुई और गूगल प्ले स्टोर ऐप पर इस एप्लीकेशन के अभी तक के 5,000,000+डाउनलोड हो चुके है।

और इस एप्लीकेशन को प्लेस्टोर पर 2.9 की रेटिंग भी मिली है। और यह एप्लीकेशन मात्र 21MB का है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह एप्लीकेशन नए जमाने का डिजिटल लैंडिंग प्लेटफार्म है। जो भारत में इंस्टेंट पर्सनल लोन देने का काम करती है।

59 मिनट में पीएसबी लोन के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें

यह प्लेटफार्म Salaried Self Employed ग्राहकों को पर्सनल लोन सुरक्षित तेज और बिना पेपर वर्क के लिए प्रदान करती है। यह पर्सनल लोन देने के लिए अत्याधुनिक तकनीक और डाटा साइंस का प्रयोग करती है।

Rupeeredee App से लोन के फायदे

  1. बिना बैंक के चक्कर काटे लोन मिल जाता है।
  2. यह एप्लीकेशन तेज, सुरक्षित और आसान है।
  3. लोन ऐप की सहायता से एलिजिबिलिटी चेक कर सकते हैं।
  4. लोन लेने के लिए कोई गारंटी सन पार्श्विक की आवश्यकता नहीं है।
  5. यह 100% डिजिटल बिना किसी पेपर वर्क के लोन देता है।
  6. किसी प्रकार का Hiden चार्ज नहीं देना होता है।
  7. 10 मिनट के अंदर लोन की सुविधा मिल जाती है।

Rupeeredee App से लोन लेने के लिए दस्तावेज

रूपीरेडी ऐप से लोन लेने के लिए आपको कुछ जरूरी दस्तावेजों की आवश्यकता पड़ती है, जो इस प्रकार है-

  1. Address Proof – Acceptable Documents – Aadhar) (पता प्रमाण – स्वीकार्य दस्तावेज – आधार)
  2. Bank Account / Access To Bank Account Details (बैंक खाता / बैंक खाते के विवरण तक पहुंच)
  3. Pan Card (पैन कार्ड)
  4. Selfie (सेल्फी)

Rupeeredee App से लोन के लिए योग्यता

रूपीरेडी ऐप से लोन लेने से पहले आपको कुछ नियम व शर्तों का पालन करना होगा जो इस प्रकार है –

  1. वैध पैन कार्ड के साथ भारतीय नागरिक होना चाहिए।
  2. 18 वर्ष से अधिक आयु होनी चाहिए।
  3. न्यूनतम मासिक आय ₹15000 से अधिक होनी चाहिए।

Rupeeredee App से लोन के लिए ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें

रूपीरेडी ऐप से लोन अप्लाई करने के स्टेप बाय स्टेप आपको नीचे दिए गए हैं। जिन्हें फॉलो करके आप लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं –

Rupeeredee App Loan

Step 1. सबसे पहले आपको Rupeeredee App को गूगल प्ले स्टोर ऐप्स Download करना होगा।
Step 2. इसके बाद अपने मोबाइल नंबर की सहायता से रजिस्टर करें।
Step 3. अब अपनी पर्सनल जानकारी भरें।
Step 4. इसके बाद आधार कार्ड OTP द्वारा अपना KYC कंप्लीट करें।
Step 5. इस के बाद अपने KYC दस्तावेज Upload करें जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड.
Step 6. अब अपने बैंक खाते की जानकारी भरें।
Step 7. इसके बाद आप जितनी लोन राशि लेना चाहते हैं उसे सम्मिट करके ऋण समझौते पर हस्ताक्षर करें।
Step 8. अब कुछ समय बाद आपका लोन अप्रूव हो जाएगा इसके बाद आप अपने जौरासी सीधा अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं।

सैमसंग फाइनेंस लोन कैसे लें? जानिये हिंदी में

Note. यदि आप रूपीरेडी ऐप से लोन लेना चाहते हैं। तो आप इन स्टेप्स को ध्यानपूर्वक फॉलो करके लोन के लिए आसानी से अप्लाई कर सकते हैं.

Rupeeredee App से कितने समय के लिए लोन मिलता है

रूपीरेडी एक अल्पकालीन लोन एप्लीकेशन है। जहां पर आपको लोन को जमा करने के लिए समय अवधि 62 दिनों से लेकर 120 दिनों की अवधि के लिए लोन प्राप्त कर सकते हैं। यदि लोगों को समय से जमा करते हैं। तो दोबारा से लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं। जहां पर क्रेडिट लिमिट बढ़ती है। और क्रेडिट स्कोर बढ़ाने में भी सहायता करता है।

Rupeeredee App से कितना लोन मिल सकता है

यदि आप सैलरीड पर्सन, सेल्फ एंप्लॉयड पर्सन है। तो आप को अधिकतम ₹25000 तक का पर्सनल लोन मिल सकता है। और न्यूनतम लोन ₹2000 तक आप ले सकते हैं। यह लोन आपकी मासिक इनकम पर आधारित करता है। लोन लेने के लिए आवेदक की मासिक सैलरी ₹15000 से ज्यादा होनी चाहिए।

Rupeeredee App से लोन के लिए ब्याज दर कितना होगा

रूपीरेडी लोन ऐप से लोन लेने पर आपको लोन पर लगने वाली ब्याज दर देनी होगी जो इस प्रकार है। रूपीरेडी लोन ऐप से ब्याज दर (36% – 120%) प्रति वर्ष के बीच होती है। और इसके अलावा आपको कुछ प्रोसेसिंग फीस भी देनी होती है।

Rupeeredee App कैसे लोन देती है

रूपीरेडी अपनी कई गैर बैंकिंग वित्तीय संस्थाओं के साथ मिलकर लोन प्रदान करती है। यह कस्टमरो को PhyGital, POS, LaaS और ब्रोकरेज सेवाओं के साथ Short Term पर्सनल लोन ऑफर करती है। यह कस्टमर के मासिक सैलरी, Occucation के हिसाब से ₹2,000 से ₹25,000 क्रेडिट लिमिट प्रदान करती है।

Rupeeredee App Download

रूपीरेडी ऐप को डाउनलोड करने के लिए आपको सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर ऐप को ओपन करना होगा। इसके बाद ऐप के सर्च ऑप्शन पर क्लिक करके टैप करना होगा। Rupeeredee App जैसे ही आप टैप करके सर्च करेंगे आपके सामने Rupeeredee App ओपन हो जाएगा।

इसके बाद आप इसके डाउनलोड बटन पर क्लिक करके ऐप को डाउनलोड कर ले डाउनलोड होने के बाद ऐप इंस्टॉल हो जाता है इंस्टॉल होने के बाद आप ऐप को ओपन करके लोन को अप्लाई करने का प्रोसेस स्टार्ट कर सकते हैं। इसकी जानकारी आपको इस पोस्ट में मिल जाएगी अधिक जानकारी के लिए पोस्ट को शुरू से लेकर अंत तक जरूर पढ़े।

Rupeeredee Customer Care Number

यदि आपको किसी प्रकार की समस्या आती है। तो आप रूपीरेडी ऐप से ईमेल के माध्यम से समस्या का हल पा सकते हैं। जो आपकी सेवा के लिए 24/7 घंटे उपलब्ध है।

Customer Service Eamil👉[email protected]
For Media Related Queries👉[email protected]

Rupeeredee App Loan (FAQ) संबन्धित प्रश्न

प्रश्न1. Rupeeredee App से लोन कैसे ले?

उत्तर. Rupeeredee App को गूगल प्ले स्टोर ऐप्स Download करना होगा, मोबाइल नंबर की सहायता से रजिस्टर करें, आधार कार्ड OTP द्वारा अपना KYC कंप्लीट करें, KYC दस्तावेज Upload करें जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड., जितनी लोन राशि लेना चाहते हैं उसे सम्मिट करके ऋण समझौते पर हस्ताक्षर करें, अब कुछ समय बाद आपका लोन अप्रूव हो जाएगा इसके बाद आप अपने जौरासी सीधा अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं।

प्रश्न2. Rupeeredee App से कितना लोन ले सकते है?

उत्तर. न्यूनतम लोन ₹2000 से अधिकतम ₹25000 तक का पर्सनल लोन मिल सकता है।

प्रश्न3. Rupeeredee App से लोन लेने के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए?

उत्तर. वैध पैन कार्ड के साथ भारतीय नागरिक होना, 18 वर्ष से अधिक आयु, न्यूनतम मासिक आय ₹15000 से अधिक होनी चाहिए।

प्रश्न4. Rupeeredee App से कितने समय के लिए लोन ले सकते है?

उत्तर. 91 दिनों से लेकर 6 महीनों की अवधि के लिए लोन प्राप्त कर सकते हैं।

प्रश्न5. Rupeeredee App से लोन लेने के लिए ब्याज दर क्या लगेगी?

उत्तर. न्यूनतम 36%, से अधिकतम 120% वार्षिक ब्याज दर हो सकती है

My Words (सारांश)

आज के इस पोस्ट में हम हमने आपको रूपीरेडी ऐप से लोन कैसे लिया जाएगा इसके बारे में जानकारी दी है। यदि आप रूपीरेडी एप से लोन लेना चाहते हैं। तो इस पोस्ट को शुरू से लेकर अंत तक पढ़ ले आपको इस पोस्ट में रूपीरेडी से लोन के बारे में सभी जानकारी मिल जाएगी. आप इस पोस्ट में बताए गए स्टेप बाय स्टेप को फॉलो करके आसानी से लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं.

5/5 - (3 votes)

Leave a Comment