Small Credit App से लोन कैसे ले, [मार्च 2024] दस्तावेज़, पात्रता, ब्याज दर

Small Credit App एक मोबाइल लोन एप्लीकेशन है। जो आपको क्रेडिट लोन की सुविधा देता है। यह आपको ऑनलाइन क्रेडिट प्रदान करता है। और उपयोगकर्ताओं को बैंक खाते के माध्यम से भुगतान प्राप्त करने और भुगतान करने की अनुमति देता है।

मुख्य हेडलाइन यहाँ देखे 👉

सबसे अच्छी बात यह है। कि आप अपने क्रेडिट प्रोफाइल के आधार पर ₹10,000 से लेकर ₹1,00,000 तक के ऑनलाइन ऋण का लाभ उठा सकते हैं. आप इस क्रेडिट लिमिट का इस्तेमाल जैसे बिजली बिल, गैस बिल, DTH, फास्ट टैग, पोस्टपेड बिल को स्कैन करके भुगतान कर सकते हैं।

ड्राइविंग लाइसेंस लोन कैसे लें? जानिये हिंदी में 

और किसी भी विक्रेता को भुगतान करने के लिए अपने खाते में नकद के रूप में या क्यूआर स्कैन करके किसी भी समय क्रेडिट पर धन प्राप्त कर सकते हैं।

Small Credit App क्या है?

Small Credit App भारत का ऑनलाइन क्रेडिट ऐप है। जो उपयोगकर्ताओं को उनकी दिन-प्रतिदिन की इन्वेंट्री खरीदने और अपना व्यवसाय बढ़ाने के लिए ऑनलाइन बैंक आधारित क्रेडिट प्रदान करता है.

Small Credit App

Small Credit App की शुरुआत 14 अप्रैल 2022 को हुई और गूगल प्ले स्टोर ऐप पर इस एप्लीकेशन को अभी तक 1,000,000+ डाउनलोड हो चुके हैं। और गूगल प्ले स्टोर ऐप पर इस एप्लीकेशन को 3.3 की रेटिंग भी मिली है। जोकि बहुत अच्छी रेटिंग है। और इसे बहुत अच्छे रिव्यू भी मिले हैं।

Small Credit लोन के फायदे

  1. यह एप्लीकेशन तेज, सुरक्षित और आसान है।
  2. उचित ब्याज दर और प्रसंस्करण शुल्क के साथ लोन मिल जाता है।
  3. तुरंत लोन अप्रूव हो जाता है।
  4. लोन लेते समय किसी सन पार्श्विक और क्रेडिट कार्ड के हो सकता नहीं होती है।
  5. लोन लेने के लिए बैंकों के चक्कर काटने नहीं पड़ते हैं।
  6. घर बैठे आप अपने मोबाइल की सहायता से लोन ले सकते हैं।
  7. और आप इस ऐप से आपको ₹2000 से लेकर ₹50000 तक का लोन ले सकते हैं।
  8. 100% ऑनलाइन प्रक्रिया के साथ लोन मिलता है।
  9. KYC डॉक्यूमेंट पर लोन मिल जाता है।

Small Credit लोन के लिए दस्तावेज

Small Credit App से यदि आप लोन लेते हैं। तो इसके लिए आपको कुछ जरूरी दस्तावेजों को सबमिट करना होगा जो इस प्रकार है –

59 मिनट में पीएसबी लोन के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें

  1. आधार कार्ड
  2. पैन कार्ड
  3. बैंक स्टेटमेंट
  4. सैलरी स्लिप
  5. सेल्फी

Small Credit लोन के लिए योग्यता

Small Credit App से लोन लेने से पहले आप योग्यता को जरूर चेक कर लें तभी लोन के लिए अप्लाई करें जो इस प्रकार है –

  1. आवेदक की उम्र 21 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।
  2. आवेदक भारतीय नागरिक होना चाहिए।
  3. आपके पास आएगा एक नियमित साधन होना चाहिए
  4. आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर होना चाहिए।
  5. लोन अप्लाई करने के लिए स्मार्टफोन और एक अच्छा इंटरनेट कनेक्शन होना चाहिए।
  6. आपका सिविल स्कोर और अच्छा होना चाहिए।
  7. आप की मासिक आय ₹12000 से अधिक होनी चाहिए।

Small Credit App से लोन के लिए ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें

Small Credit App से लोन के लिए अप्लाई करने के लिए आपको नीचे बताए गए स्टेप बाय स्टेप को ध्यान पूर्वक फॉलो करना होगा –

Step 1. सबसे पहले आपको Google Play Store ऐप से Small Credit App को Download करें।
Step 2. इसके बाद अपने मोबाइल नंबर की सहायता से रजिस्टर करें और बुनियादी अनुमतियां स्वीकार करें।
Step 3. अपना क्रेडिट चेक करने के लिए KYC दस्तावेज सबमिट करें।
Step 4. इसके बाद स्वीकृत NBFC से ऑनलाइन ऋण समझौते पर हस्ताक्षर करें।
Step 5. अब आपको कुछ समय इंतजार करना होगा।
Step 6. और जैसे ही आपका लोन अप्रूव हो जाता है। आप लोन राशि को आप अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं।

Note. यदि आप लोन लेना चाहते हैं। तो आप इन स्टेप्स को फॉलो करके लोन राशि तुरंत अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं.

Small Credit लोन पर लगने वाली ब्याज दर

यदि आप स्मॉल क्रेडिट ऐप से लोन लेते हैं। तो आपको इस पर लगने वाले ब्याज दर देनी होगी जो 20% से 30% तक की ब्याज दर होगी।

सैमसंग फाइनेंस लोन कैसे लें? जानिये हिंदी में

प्रोसेसिंग शुल्क 0.8% की प्रोसेसिंग फीस देनी होगी।

Note. ब्याज दर और शुल्क ग्राहक के वर्तमान जोखिम प्रोफाइल के आधार पर भिन्न होते हैं.

Small Credit ऐप से कितना लोन मिलेगा

स्मॉल क्रेडिट ऐप से लोन आपको ₹2000 से लेकर ₹50000 तक का लोन मिल जाता है। यह लोन आपके क्रेडिट स्कोर पर निर्भर करता है। कि आपको कितने लोन के तक का लोन मिल सकता है।

Small Credit App से कितने समय के लिए लोन मिलता है

स्मॉल क्रेडिट ऐप्स लोन को जमा करने का समय आपको 3 महीने से लेकर 12 महीने तक का दिया जाता है। इस समय में आपको लोन जमा करना होता है। यदि आप समय पर लोन जमा नहीं करते हैं। तो इससे आपका क्रेडिट स्कोर खराब हो सकता है।

Types Of Online Line Of Credit Offered By Credit (क्रेडिट लाइन के प्रकार)

रिवाल्विंग लाइन ऑफ क्रेडिट – स्माल क्रेडिट वेतनभोगी व्यक्तियों के लिए त्वरित क्रेडिट लाइन प्रदान करता है। यह क्रेडिटलाइन आपको ₹30000 तक की आसानी से मिल जाती है। और इसमें आपको एपीआर 16% से 26% के बीच मिलती है।

और आपको लोन जमा करने का समय 3 महीने से लेकर 15 महीने तक दिया जाता है. और ग्राहक 2 वर्षों तक क्रेडिटलाइन सीमा का पुनर भुगतान और पुनः उपयोग कर सकते हैं। और बेहतर क्रेडिट व्यवहार को प्रोत्साहित करने के लिए ग्राहक को शुल्क में कमी और समय पर भुगतान करने पर किस्तों पर छूट की पेशकश की जाती है।

छोटे व्यवसाय की खरीद के लिए तत्काल क्रेडिट – छोटे व्यापारियों को ऋण प्रदान करने के लिए कई RBI के साथ छोटा क्रेडिट काम करता है। जैसे कि नियमित खर्चे जो रोज के होते हैं। उनके लिए आपको ₹10000 से लेकर ₹100000 तक क्रेडिट लिमिट दी जाती है।

यह विकल्प आपको आसान और सस्ती ब्याज दरों पर देखने को मिलता है। यह आपको 15% से लेकर 25% प्रति वर्ष तक देना होता है। और प्रसंस्करण शुल्क 24 महीने तक की समय अवधि के लिए 2% से 5% सीमा में मिल जाता है।

Small Credit App Download

स्मॉल क्रेडिट ऐप से लोन लेने से पहले आपको इस एप्लीकेशन को डाउनलोड करना होगा तो आइए जानते हैं। कैसे आप इस एप्लीकेशन को डाउनलोड कर सकती हैं. सबसे पहले आपको गूगल प्ले स्टोर ऐप को ओपन करना होगा।

इसके बाद ऐप के सर्च ऑप्शन पर क्लिक करके टैप करना होगा। Small Credit App जैसे आप टैप करके सर्च करेंगे आपके सामने Small Credit App ओपन हो जाएगा। अब आप ऐप के डाउनलोड बटन पर क्लिक करके ऐप को डाउनलोड कर ले

जैसे ही आप ऐप को डाउनलोड करेंगे इसके बाद यह ऐप इंस्टॉल हो जाएगा। इंस्टॉल होने के बाद आप ऐप को ओपन करके लोन की प्रक्रिया शुरू कर सकते हैं। आप लोन को कैसे अप्लाई करेंगे इसकी आपको सभी जानकारी इस पोस्ट में मिल जाएगी।

Small Credit App Customer Care Number

यदि आपको स्माल क्रेडिट ऐप से लोन लेते समय किसी प्रकार की समस्या आती है। या फिर आपको कोई प्रश्न पूछना हो तो आप स्मॉल क्रेडिट ऐप के कस्टमर केयर से संपर्क करके अपने प्रश्नों के उत्तर पूछ सकते हैं.

Email👉[email protected]
पता👉ए 9 सेंट्रल मार्केट मदनगीर नई दिल्ली भारत

Small Credit App (FAQ) सम्बंधित प्रश्न

प्रश्न1. Small Credit App से लोन कितना ले सकते हैं?

उत्तर. ₹2000 से लेकर ₹50000 तक का लोन मिल जाता है। यह लोन आपके क्रेडिट स्कोर पर निर्भर करता है।

प्रश्न2. Small Credit App से लोन कैसे ले?

उत्तर. Google Play Store ऐप से Small Credit App को Download करें, क्रेडिट चेक करने के लिए KYC दस्तावेज सबमिट करें, इसके बाद स्वीकृत NBFC से ऑनलाइन ऋण समझौते पर हस्ताक्षर करें, जैसे ही आपका लोन अप्रूव हो जाता है। आप लोन राशि को आप अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं।

प्रश्न3. Small Credit App से लोन लेने पर ब्याज दर क्या लगेगी?

उत्तर. 20% से 30% वार्षिक ब्याज की दर से लगेगी।

प्रश्न4. Small Credit App से लोन लेने के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए?

उत्तर. उम्र 21 वर्ष से अधिक, भारतीय नागरिक, क्रेडिट स्कोर 650 से ज्यादा, आधार कार्ड से लिंक एक मोबाइल नंबर होना भी जरूरी है, KYC डॉक्यूमेंट होने चाहिए जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड. आप सेल्फ एंप्लॉयड या फिर किसी कार्य में कार्यरत होने चाहिए।

प्रश्न5. Small Credit App लेने के लिए दस्तावेज़ क्या होने चाहिए?

उत्तर. आधार कार्ड, पैन कार्ड, मोबाइल नंबर, बैंक स्टेटमेंट, सेल्फी।

My Words (सारांश)

आज के इस पोस्ट में हमने आपको स्माल क्रेडिट ऐप के बारे में जानकारी दी है। यदि आप स्माल क्रेडिट ऐप से लोन लेना चाहते हैं। तो इस पोस्ट को शुरू से लेकर अंत तक पढ़ ले आपको इस पोस्ट में स्मॉल क्रेडिट ऐप के बारे में पूरी जानकारी पूरे प्रोसेस के साथ मिल जाएगी.

5/5 - (1 vote)

Leave a Comment