कार लोन कैसे ले, ऐप से लोन ले,[मार्च 2024] दस्तावेज, योग्यता, ब्याज दर

कार लोन की जानकारी : आज के समय में सभी का सपना होता है। कि हमारे पास खुद की एक कार हो यदि आपका भी सपना है। कि आपकी खुद की एक कार हो यदि आपके पास कार लेने के लिए पैसे नहीं है।

मुख्य हेडलाइन यहाँ देखे 👉

जब आप लोन के माध्यम से कार को खरीदते हैं। तो उसे कार लोन कहा जाता है। कार लोन का इस्तेमाल आप नई और पुरानी दोनों तरह की कार खरीदने के लिए कर सकते हैं। लेकिन नई कार के लिए लोन लेना थोड़ा आसान और सस्ता है। जबकि पुरानी कार लेने के लिए लोन लेना थोड़ा मुश्किल और महंगा पड़ सकता है.

ड्राइविंग लाइसेंस लोन कैसे लें? जानिये हिंदी में 

तो आज के इस आर्टिकल में हम आपको कार से लोन कैसे ले सकते हैं। के बारे में जानकारी देने वाले हैं। यदि आप भी अपना कार लेने का सपना पूरा करना चाहते हैं। तो इस आर्टिकल को ध्यान से जरूर पढ़े. यदि आपके पास खुद की कार हो तो आपके जीवन में आरामदायक बनाती है।

लोन का प्रकारकार लोन
Car Loan लेने की उम्र21 से 60 वर्ष के बीच
Car Loan लोन की प्रक्रियाऑनलाइन प्रक्रिया तथा ऑफलाइन प्रक्रिया
Car Loan लोन पर ब्याज दर👉12.50 और 17.50 फ़ीसदी के बीच
लेने के लिए दस्तावेज👉आधार कार्ड पैन कार्ड आदि
Car Loan से कितना लोन मिल सकता है10,000 से 2,00000 तक का लोन
आधिकारिक वेबसाइट (Official Website)👉यहाँ क्लिक करें
मोबाइल एप्लीकेशन के माध्यम से लोन👉यहाँ क्लिक करें

क्योंकि अगर अपनी कार हो तो आप की बहुत सारी मुश्किलों को कम कर देती है। जैसे पब्लिक ट्रांसपोर्ट से जुड़ते हुए ऑफिस जाना या वीकेंड पर घूमने के लिए बाहर जाना इनसे संबंधित अनेक प्रकार के कार्य आपके बहुत आसान हो जाते हैं.

Car Loan Kaise Le

इसीलिए आज हम आपके लिए लेकर आए हैं। कार लोन कैसे ले सकते हैं। इसके बारे में जानकारी यदि आप भी कार्लो लेना चाहते हैं। तो आप सही पोस्ट को पढ़ रहे हैं। क्योंकि आज के इस पोस्ट में हमने कार्ड लोन से जुड़ी जानकारी दी है।

यह सपना पूरा करने वाले देश में बहुत सारे बैंक आपको कार लोन प्रोवाइड करवा देते हैं। हम आपको बताने वाले हैं। कि आप कार लोन कैसे ले सकते हैं। और कार लोन से जुड़ी सारी जानकारी आपको इस आर्टिकल में बताने वाले हैं।

कार लोन क्या है?

कार लोन लेने से पहले आप कार लोन के बारे में पूरी जानकारी पूरे प्रोसेस के साथ विस्तार से जरूर जान लें तभी लोन के लिए अप्लाई करें ताकि आपको आगे चलकर किसी प्रकार की समस्या ना हो.

59 मिनट में पीएसबी लोन के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें

Car Loan वह लोन है। जो एक बैंक या फाइनेंसियल संस्था के द्वारा कार को एक निश्चित समय अंतराल के लिए EMI पर लिया जाता है। यह लोन देशभर में बहुत सारे सरकारी बैंक, नॉन बैंकिंग, प्राइवेट बैंक, फाइनेंस कंपनी कार लोन आसान मासिक किस्त पर दे देती है. नीचे बैंक की ब्याज दर दी गयी है जिसे तुलना करके अप्लाई कर सकते है

बैंक का नाम👇ब्याज दर👇न्यूनतम जमा राशि👇
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया2.70%NIL (शून्य)
एचडीएफसी बैंक3.00% – 3.50%2500 रुपये से 10,000 रुपये
कोटक महिंद्रा बैंक3.50%5000 से 10,000 रुपये
डीबीएस बैंक3.25% – 3.75%रुपये 5000
ऐक्सिस बैंक3.00% – 3.50%रुपये 10,000
आईसीआईसीआई बैंक3.00% – 3.50%रुपये 1000 से रुपये 10,000
आईडीएफसी बैंक4.00% – 6.00%रुपये 10,000 से रुपये 25,000
इंडसइंड बैंक3.50% – 5.50%रुपये 5000 से रुपये 10,000
यस बैंक4.00% – 6.00%रुपये 10,000 से रुपये 25,000
स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक0.50% – 3.25%रुपये 10,000
सिटी बैंक2.50%रुपये 25,000
आरबीएल बैंक4.25% – 6.25%रुपये 2500 से रुपये 25000
डीसीबी बैंक2.25% – 7.00%रुपये 10,000
आईडीबीआई बैंक3.00% – 3.50%रुपये 2500 से रुपये 5000
बंधन बैंक3.00% – 6.50%रुपये 5000 से रुपये100,000
बैंक ऑफ बड़ौदा2.75% – 3.35%रुपये 500 से रुपये1000
इंडिया पोस्ट ऑफिस4.00%रुपये 500
पंजाब नेशनल बैंक2.70%रुपये 500 से रुपये 2000
साउथ इंडियन बैंक2.65% – 6.00%NIL
बैंक ऑफ इंडिया2.75%रुपये 1000
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया3.00% – 6.20%NIL

ज्यादातर यह लोन कार की कीमत का 80 – 90 फ़ीसदी तक फाइनेंस होता है। कुछ बैंक और नॉन बैंकिंग फाइनेंस कंपनियां 100 फ़ीसदी तक कार फाइनेंस कर देते हैं। यह एक्स शोरूम प्राइस या ऑन रोड प्राइस हो सकता है.

ट्रैवल लोन कैसे लें | Travel Loan Kaise Le, Apply Online

लोन देने वाली कंपनियों नई और सेकंड दोनों कार पर लोन देती हैं। नई कार के लिए ब्याज दर 9.25 – 13.75 फ़ीसदी के बीच है। जबकि पुरानी कारों पर ब्याज दर 12.50 और 17.50 फ़ीसदी के बीच होती है।

कार लोन के लिए दस्तावेज

यदि आप कार लोन लेना चाहते हैं। तो इसके लिए आपको कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेजों की आवश्यकता होती है। जो कि इस प्रकार से है:

Car Loan Kaise Le1

  1. पहचान का प्रमाण: (पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट आदि)
  2. नवीनतम 3 महीने की सैलरी स्लिप और आय प्रमाण के रूप में फार्म 16
  3. पासपोर्ट वोटर आईडी कार्ड जैसे पते का प्रमाण
  4. NREGA द्वारा जारी किया गया जॉब कार्ड
  5. आयकर रिटर्न जैसे आमदनी के सबूत
  6. पिछले 6 महीनों का बैंक स्टेटमेंट
  7. कार के कागजात
  8. फोटोग्राफ
  9. ऐज प्रूफ

Note. कुछ बैंक और नॉन बैंकिंग फाइनेंस कंपनियां कार के इंश्योरेंस की कॉपी और ड्राइविंग लाइसेंस के बिना लोन नहीं देती है.

कार लोन के लिए योग्यता

कार लोन लेने के लिए आपको कुछ योग्यता को ध्यान में रखकर लोन के लिए अप्लाई करना होता है जो किस प्रकार से है:

  1. आवेदक एक भारतीय नागरिक होना चाहिए।
  2. आवेदक की उम्र 21 वर्ष से अधिक और 60 वर्ष से कम होनी चाहिए।
  3. यदि आप जॉब करते हैं। तो आपके पास वर्क एक्सपीरियंस लेटर 2 साल का होना चाहिए।
  4. आप की वार्षिक आय ₹300000 से ज्यादा होने चाहिए।
  5. आपके पास Income Source होना चाहिए।
  6. आपके पास टेलिफोन बिल और पोस्टपेड बिल होना चाहिए।

Note. कुछ बैंक और नॉन बैंकिंग फाइनेंस कंपनियां अपने Term Of Condition के हिसाब से आपको लोन प्रोवाइड करती है। और अगर आप उनकी शर्तों का पालन नहीं करते हैं। तो आपको लोन नहीं मिलेगा.

कार लोन के लिए अप्लाई कैसे करें

कार लोन के लिए अप्लाई आप घर बैठे कार लोन को पाने के लिए आपको कुछ बैंकिंग वेबसाइट, App जैसे (SBI yono, imobile) के द्वारा आप केवल 15 मिनट में ₹200000 से लेकर ₹1000000 तक का लोन प्राप्त कर सकते हैं: आइए जानते हैं। कि आप कार लोन के लिए अप्लाई कैसे कर सकते हैं:

Step 1. सबसे पहले आपको Google Play Store से कोई बैंकिंग App को Install कर लेना है।
Step 2. इसके बाद मोबाइल नंबर की सहायता से आपको अपना अकाउंट बना लेना है।
Step 3. अब आपको आधार कार्ड और पैन कार्ड की सहायता से बेसिक डिटेल को Submit करना है। जिसके माध्यम से आपको एलिजिबिलिटी पता चल जाएगी।
Step 4. सिस्टम द्वारा बनाए गए प्लांस को सुनना है।
Step 5. लोन अप्रूव होने में कुछ समय लग सकता है। तो आपको इंतजार करना होगा।
Step 6. लोन अप्रूव होने के बाद आपको बैंक डिटेल Submit करनी है। आपको इंस्टेंट कार लोन प्राप्त हो जाएगा।

ऑनलाइन ऐप के माध्यम से लोन ले सकते है

ऐप के माध्यम से ऑनलाइन लोन लेना चाहते हैं तो नीचे हमने एप्लीकेशन जो कि आरबीआई और एनबीएफसी द्वारा अप्रूव्ड है उन एप्लीकेशन की लिस्ट नीचे दी गई है जो ऐप कम ब्याज दर पर अधिक लोग देते हैं वही जानकारी नीचे दी गई है साथ ही गूगल प्ले स्टोर पर कितनी रेटिंग प्राप्त है सही-सही सारी जानकारी नीचे आपको मिल जाती है।

Car Loan Kaise Le2

Loan Appsकितना लोन मिल सकता हैरेटिंग
Kreditzyलोन 2 लाख तक3.9
Ola Money pay Later₹1500 से लेकर 20000 रुपए तक3.5
Simply Cashलोन 2 लाख तक4.6
Krazybee (Consumer Loan)लोन 2 लाख तक3
Stashfin – (Credit Line + Personal Loan)लोन 5 लाख तक3.7
Stashfin – Credit Line & Loan₹1,000 से लेकर 5,00,000 रुपए तक3.9
Freopay (Credit Line)लोन 10000 तक3.9
KreditOne₹5000 से लेकर 25,000 रुपए तक4.7
nxt – Union Bank of India₹10000 से लेकर 1.50 लाख रुपए तक4.4
Prefr: Get instant loanMin: ₹10,000; Max: ₹3,00,0004
Swift LoanMax: 50,000 Rupees4
Loaney₹200 to ₹20,0004.1
RupeePark₹5,000 to ₹500,0004.1
Tata Neu App (Qik Personal Loan)₹10000 से लेकर 10 लाख रुपए तक4.4
Tata neu Credit card (Qik EMI Card)₹10000 से लेकर 1.50 लाख रुपए तक4.1
Bajaj Finserv App₹50,000 से लेकर 5 लाख रुपए तक4.7
Cashbeanलोन 1 लाख तक4.8
Mobikwik (Credit Line + Consumer Loan)लोन 2 लाख तक4.2
MoneyTap₹1,000 से लेकर 60,000 रुपए तक4.2
PaPa MoneyUp to ₹100,0004.2
PocketlyMax:  ₹10,0004.2
SBI YONO APP₹1500 से लेकर 60000 रुपए तक4.2
Tata Capitalलोन 10 लाख से ऊपर4.3
CASHe₹1,000से लेकर 3,00,000 रुपए तक4.3
Flipkart Pay Laterलोन 60,000 तक4.4
Google PayWith Partener4.3
mPokket₹500से लेकर 30,000 रुपए तक4.3
Mystro Loans & Neo Banking appRs.10,000 to Rs. 2 lakhs4.1
NAVIलोन 5 लाख तक4.3
Paysenseलोन 5 लाख तक4.3
Smartcoinलोन 2 लाख तक4.3
True Callerलोन 5 लाख तक4.5
Lazypay (Credit Line + Personal Loan)लोन 1 लाख तक4.4
NiyoX – Digital Bankingलोन 50,000 तक4.4
Paisabazaar credit limit₹50,000 से लेकर 10 लाख रुपए तक4.4
PayRupikUp to ₹20,0004.4
Rufilo Loan App₹5000 से लेकर 25,000 रुपए तक4.4
Slice (Credit Line)लोन 1 लाख तक4.4
True Balanceलोन 50,000 तक4.4
Early Salary₹8,000 से लेकर 500,000 रुपए तक4.5
Kreditbeeलोन 2 लाख तक4.5
LoanFront₹2000 to ₹2 lakhs4.5
NIRAलोन 2 लाख तक4.5
OneCard App₹10000 से लेकर 1.50 लाख रुपए तक4.5
Simple Pay Later (Credit Line)लोन 1 लाख तक4.5
Small Credit – Buddy Cash₹ 10,000/- to ₹ 1,00,000/4.5
Handy LoanRs. 2000 to Rs. 2 Lakh4.6
Money View₹10,000 से लेकर 5,00,000 रुपए तक4.6
Paytm Personal Loanलोन 2 लाख तक4.6
Paytm Postpaid (Credit Line)लोन 1 लाख तक4.6
Rupeek App (Gold Loan)लोन 50 लाख तक4.7
FlexSalary Instant Loan App₹5000 से लेकर 25,000 रुपए तक4.8

Note. जब आप शोरूम में फाइनेंस करा रहे हैं। तो वहां पर बैंक की तुलना में ज्यादा Interest Rate लिया जाता है.

कौन-कौन से बैंक Instant कार लोन देते हैं

  • आईसीआईसीआई बैंक (imobile ऐप)
  • एसबीआई बैंक (योनो ऐप)
  • पीएनबी बैंक
  • केनरा बैंक
  • आरबीआई बैंक
  • यूको बैंक
  • कोटक महिंद्रा बैंक
  • एचडीएफसी बैंक

कार लोन कितना मिलेगा

आमतौर पर कार लोन आवेदक की उम्र और उसकी सैलरी पर निर्भर करता है। कार लोन आवेदक की आमदनी के 4 से 6 गुना तक बैंक लोन दे सकता है। सरकारी बैंक की तुलना में प्राइवेट बैंक आपको अधिक लोन दे सकता है।

Note. आपको अपने बजट के हिसाब से कार खरीदनी चाहिए.

कार लोन पर लगने वाला ब्याज दर

बात करें नई कार पर लगने वाले ब्याज दर की तो 9.25 – 13.75 फ़ीसदी के बीच है, जबकि पुरानी कारों पर ब्याज दर 12.50 और 17.50 सी सदी के बीच होती है। यह बैंक/लोन संस्थान के आधार पर अलग अलग हो सकती है। इसके अलावा आपको प्रोसेसिंग फीस और GST (Goods And Service Tex) देनी होती है.

Note. यहां पर प्रोसेसिंग की ₹500 से लेकर ₹3750 तक हो सकती है। यह निर्भर करता है। कि आपने कितना बड़ा कार लोन लिया है.

कार लोन की ब्याज दर किन बातों पर निर्भर करती है-

  1. आवेदक का Income Source क्या है.
  2. आवेदक की वार्षिक आय कितनी है.
  3. आवेदक की उम्र कितनी है.

सैमसंग फाइनेंस लोन कैसे लें? जानिये हिंदी में

कार लोन आप को सबसे तेज सबसे जल्दी मिलने वाला लोड होता है। कार लोन का Interest Rate जानने के लिए आपको बैंकिंग वेबसाइट नॉन बैंकिंग फाइनेंस वेबसाइट और आप इनके एजेंट से बात करके ब्याज दर के बारे में पता लगा सकते हैं।

और आप जब अप्लाई करते हैं। तो आपको वहां पर देखने को मिल जाता है। कि आपको कितना ब्याज कितने समय के लिए देना होगा।

Note. कार लोन कितने दिनों में जमा करना होता है। यह जानने के लिए Car Loan EMI Calculator का इस्तेमाल कर सकते हैं.

Car Loan कितने समय के लिए मिलता है

यदि आप कार लोन के लिए अप्लाई करते हैं। तो आपको यह जानकारी जरूर होनी चाहिए कि आपको लोन कितने समय के लिए मिल रहा है। तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आपको कार लोन के लिए 3 से 5 वर्ष का समय मिलता है।

लोन को चुकाने का कुछ बैंक 7 वर्ष तक का भी लोन प्रदान करते हैं। जितनी कम अवधि के लिए आप लोन लेंगे या EMI उतनी ज्यादा ही होगी। और ब्याज दर कम होगी इसके साथ ही आप जितनी ज्यादा अवधि के लिए लोन लेंगे यह EMI उतनी कम होगी लेकिन ब्याज दर थोड़ी अधिक होगी।

कार लोन कौन कौन ले सकता है

आइए जानते हैं। कि कार लोन के लिए कौन-कौन अप्लाई कर सकता है –

Bussiness Man Loan: (बिजनेस मैन लोन)

यदि आप एक बिजनेसमैन है। तो आपको इसके लिए आपके पास पिछले 6 महीने का बैंक स्टेटमेंट, पिछले 2 साल का ITR, Foam 16 Salary Slips, Bank Account Details, फोटोग्राफ सभी डिटेल होनी चाहिए यह लोन आपकी क्रेडिट स्कोर पर निर्भर करता है।

Salired & Self Employed Loan:

यदि आप जॉब करते हैं। तो आपके पास 2 साल से ज्यादा नौकरी का अनुभव होना चाहिए और अगर आप एक Self Employed है। तो आपका बिजनेस 3 साल से पुराना होना चाहिए आजकल यह लोन आपको कुछ बैंकिंग Apps के द्वारा मिल जाता है. डिजिटल प्रोसेस के माध्यम से आधार कार्ड और पैन कार्ड के द्वारा आप इस लोन को ले सकते हैं। लोन की राशि आपको कार की कीमत के (80-90) तक दी जाती है।

Farmer Loan: (किसान लोन)

अगर आप एक किसान है। तो आपको यह लोग बहुत ही आसानी से मिल जाएगा इसके लिए आपके पास Address Proof, Valid Document, Goat. (PAN Card, Aadhar Card Passport Driving Licence), पिछले 6 महीने का बैंक स्टेटमेंट फोटोग्राफ पिछले 2 साल का ITR, Foam 16, Audit Balance Sheet, Sales Tax Certificate सभी डिटेल होनी चाहिए. यह लोन आपकी गाड़ी की कीमत पर निर्भर करता है कि आपने कितनी महंगी कार ली है.

कार लोन चुकाने की आखिरी तारीख क्या है

कार लोन की EMI कैलकुलेशन के लिए भुगतान अवधि 7 वर्ष मानी जाती है। कार लोन कितने दिनों में जमा करना होता है। यह जानने के लिए Home Loan EMI Calculator का इस्तेमाल कर सकते हैं.

मान लीजिए अगर आपकी मासिक आमदनी ₹25000 है। तो आप 7 साल के लिए कार लोन लेना चाहते हैं। जिस पर मौजूदा ब्याज दर 7% फीस दी है। तो आपको ₹500000 का कार लोन आसानी से मिल जाता है। इसमें आपके कार लोन की मासिक किस्त ₹7,546 महीने बनेगी.

Note. आपको अपने बजट के हिसाब से कार खरीदनी चाहिए. क्योंकि जब आप कार लोन कर्ज देने वाली कंपनी, बैंक आदि से EMI पर खरीदते हैं। तो यह लोन देने वाली कंपनी के पास गिरवी होती है.

बैंक और लोन देने वाली कंपनियों के पास यह कानूनी अधिकार होता है। कि अगर आप पेमेंट नहीं करते हैं। तो आपकी गाड़ी को जप्त कर लिया जा सकता है.
ध्यान रखें कि एक बार जब आप लोन (Car Loan) चुका देंगे तो कर्ज देने वाली कंपनी, बैंक से एनओसी लेना जरूरी है।

Car Loan भुगतान करने पर टैक्स छूट मिलती है, या नहीं

यदि आप जानना चाहते हैं। कि कार लोन पर टैक्स छूट मिलती है। या नहीं तो बात करें कार लोन की तो कार लोन भूटान करने पर आपको किसी भी प्रकार का टैक्स बेनिफिट का लाभ नहीं मिलता है।

पुरानी कार के लिए लोन लिया जा सकता है?

वर्तमान समय में आपको कई बैंक पुरानी कार खरीदने के लिए भी लोन प्रदान करने लगे हैं। SBI जैसी बैंक से आपको 5 साल पुरानी कार खरीदने पर भी लोन प्रदान किया जाता है। लेकिन यहां ध्यान देने वाली बात यह है। कि नई कार खरीदने की तुलना में पुरानी कार खरीदने पर मिलने वाले लोन की ब्याज दर अधिक होगी।

कार लोन लेने समय ध्यान रखने योग्य कुछ महत्वपूर्ण बातें

  1. ब्याज दर को कम कराने की कोशिश करें प्रोसेसिंग फीस, प्रीपेमेंट चार्जेस आदि भी कम कराने की कोशिश करें।
  2. कार डीलर को काफी कमीशन मिलता है। आप कार डीलर पर कुछ छूट देने के लिए दबाव डाल सकते हैं।
  3. कार लोन लेने से पहले आपको कार के मूल्य पर कई जगह पर बात कर लेनी चाहिए। कार खरीदते समय जल्दबाजी ना करें।
  4. अक्सर लोग जहां से कार्य करते हैं। वहीं से विवाह करा लेते हैं। लेकिन आपको यह जानकर हैरानी होगी कि कार डीलर के पास से बीमा कराने पर आपको भी मैं थोड़ा महंगा पड़ सकता है। इसीलिए अपने पैसों की बचत करने के लिए आपको बीमा ऑनलाइन अथवा किसी दूसरी जगह से कराना चाहिए।
  5. कार लोन लेते समय ध्यान रखें कि कार की कीमत को कम कराने की कोशिश करें मुफ्त में सामान और सेवाएं ज्यादा से ज्यादा प्राप्त करने की कोशिश करें।
  6. यदि कोई भी डीलर आपको नगद छूट देने के लिए तैयार नहीं है। तो आप कार के साथ मिलने वाली कार एसेसरीज ज्यादा से ज्यादा लेने की कोशिश करें जैसे सीट कवर, म्यूजिक सिस्टम आदि।

कार लोन कैसे ले (FAQ) संबसंधित प्रश्न

प्रश्न1. कार लोन कैसे ले?

उत्तर. कार लोन ऑनलाइन तथा ऑफलाइन दोने तरीको से आप लोन ले सकते है, ऑनलाइन लोन लेने के लिए आप RBI तथा NBFC द्वारा स्वीकृत लोन Application का सहारा ले सकते है

प्रश्न2. कार लोन कितना मिल सकता है?

उत्तर. यह आपकी योग्यता तथा आपके क्रेडिट स्कोर पर निर्भर करता है

प्रश्न3. कार लोन लेने के लिए क्या ब्याज दर देनी होगी?

उत्तर. अलग अलग बैंक संस्था पर अलग अलग होती है

प्रश्न4. पुरानी कार के लिए लोन लिया जा सकता है?

उत्तर. पुरानी कार खरीदने के लिए भी लोन प्रदान करने लगे हैं। SBI जैसी बैंक से आपको 5 साल पुरानी कार खरीदने पर भी लोन प्रदान किया जाता है।

प्रश्न5. कार लोन कहां से ले सकता है?

उत्तर. आप नजदीकी बैंक से निजी संस्था या फिर सरकार द्वारा चलाई गई स्कीम से लोन ले सकते है

प्रश्न6. कार लोन लेने के लिए दस्तावेज क्या चाहिए?

उत्तर. पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट वोटर आईडी, पिछले 6 महीनों का बैंक स्टेटमेंट, कार के कागजात, फोटोग्राफ, ऐज प्रूफ

मेरे शब्द (सारांश)

यदि आप कार लोन लेना चाहते हैं। तो ऊपर बताई गई सभी जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़े। तभी लोन के लिए अप्लाई करें लोन लेते समय आप सभी जानकारी लौंग से संबंधित जरूर ले अधिक से अधिक जानकारी पूरे प्रोसेस के साथ आपको इस आर्टिकल में मिल जाएगी.

5/5 - (2 votes)

Leave a Comment