Manappuram Gold Loan कैसे ले, उदाहरण, फायदे, दस्तावेज, योग्यता

मणप्पुरम फाइनेंस लिमिटेड एक गैर बैंकिंग वित्तीय कंपनी NBFC है। जो कई प्रकार की सेवाएं प्रदान करती है। गोल्ड लोन के मामले में मणप्पुरम उन लोगों को गोल्ड लोन की सेवा सबसे ज्यादा प्रदान करता है।

ड्राइविंग लाइसेंस लोन कैसे लें? जानिये हिंदी में 

जो अपने सोने के आभूषणों के बदले लोन का अधिक से अधिक लाभ उठाना चाहते हैं. यदि आप भी अपने आभूषणों का लाभ उठाना चाहते हैं। तो बने रहिए हमारे साथ इस पोस्ट में अंत तक क्योंकि

आज के इस पोस्ट में हम आपको मणप्पुरम गोल्ड लोन के बारे में जानकारी देने वाले हैं। आपको इस पोस्ट के माध्यम से गोल्ड लोन के बारे में पूरी जानकारी पूरे प्रोसेस के साथ विस्तार से मिल जाएगी जिसके लिए आपको इस पोस्ट को पढ़ना होगा.

लोन की जानकारीManappuram Gold Loan
लोन देने वाली कंपनीManappuram Loan
Manappuram Gold Loan लेने की आयुउम्र 18 वर्ष से अधिक
लोन लेने के लिए आवश्यक दस्तावेजआधार कार्ड, पैन कार्ड, इनकम प्रूफ, ऐड्रेस प्रूफ आदि
Manappuram Gold Loan लेने के लिए ब्याज दर 12% से 29% ब्याज सालाना
लोन लेने का तरीकाऑफलाइन तथा ऑनलाइन दोनों तरह से
कितना लोन मिल सकता है₹10,000 से लेकर ₹10000000 तक का लोन
Manappuram Gold Loan कितने लोगो ने डाउनलोड किया है1M+
Downloads (Play Store)
ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से लोन लेClick Here
ऐप के माध्यम से लोन लेClick Here

तो चलिए जानते हैं। कि आप को मणप्पुरम गोल्ड लोन लेने के लिए क्या करना होगा। इसके लिए आपको जरूरी दस्तावेज कौन से सबमिट करने होंगे, पात्रता मापदंड क्या होगा, इंटरेस्ट रेट कितना लगेगा, लोन अमाउंट कितनी मिलेगी और आप लोन के लिए आवेदन कैसे करेंगे इत्यादि अन्य बातें आपको आज हम इस पोस्ट में बताने वाले हैं।

Manappuram Gold Loan Example (उदाहरण)

नीचे Manappuram Gold Loan से लोन लेने के बारे में पूरी प्रक्रिया बताई गई है, जिसमें लोन की अवधि और ब्याज दर दी गई है, जिसकी मदद से लोन लेने में मदद मिलेगी।

लोन की जानकारी 👇जरूरी बातें 👇 Example 👇
लोन राशि ₹1000लोन अवधि 30 दिनों से 180ब्याज दर 12% प्रति वर्ष
ब्याज रुपये ₹59.17प्रसंस्करण शुल्क 10 रुपयेमूलधन + ब्याज + प्रसंस्करण शुल्क = ₹1069.17

Manappuram Gold Loan क्या है?

मणप्पुरम फाइनेंस लिमिटेड एक गैर बैंकिंग वित्तीय कंपनी NBFC है। जो आपको कई प्रकार की सेवाएं प्रदान करती है। जिसमें व्हीकल फाइनेंस बीमा, गोल्ड लोन, म्यूच्यूअल फंड का वितरण, फॉरेन एक्सचेंज सर्विस और अन्य प्रोडक्ट शामिल है। ध्यान रहे

Manappuram Gold Loan

मणिपुरम गोल्ड लोन उन्हीं लोगों को लोन देता है। जो अपने सोने के आभूषणों के बदले लोन का अधिक से अधिक लाभ उठाना चाहते हैं. यह कंपनी केरल राज्य के त्रिशूल शहर में स्थित है।

वर्तमान समय में मणप्पुरम की भारत के 25 राज्यों में 4,600 से अधिक ब्रांच है। जहां पर 25,000 से अधिक कर्मचारी काम कर रहे हैं. इस कंपनी की सहायता से आप गोल्ड लोन के अलावा होम लोन, व्हीकल लोन, इंश्योरेंस FOREX & MONEY TRANSFER, आदि अन्य का लाभ भी उठा सकते हैं।

59 मिनट में पीएसबी लोन के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें

कंपनी पिछले 70 सालों से फाइनेंस फील्ड में काम कर रही है। और इसके 4.9 Million से भी ज्यादा संतुष्ट कस्टमर है। Manappuram Gold Loan को प्ले स्टोर पर 4.3 की रेटिंग प्राप्त है

Manappuram Gold Loan के फायदे

  1. कस्टमर सपोर्ट 24 घंटे उपलब्ध है।
  2. तुरंत लोन अप्रूव होने की सुविधा मिलती है।
  3. न्यूनतम दस्तावेज पर गोल्ड लोन मिल जाता है।
  4. भारत में बहुत सारी ब्रांच है जहां से लोन ले सकते हैं।
  5. लोन को घर बैठे ऑफिशियल वेबसाइट से अप्लाई कर सकते हैं।
  6. लोन की जानकारी के लिए लाइव चैट की सुविधा भी उपलब्ध है।
  7. मणप्पुरम फाइनेंस लिमिटेड कंपनी एक करोड़ तक का गोल्ड लोन दे सकती है।
  8. मणप्पुरम फाइनेंस लिमिटेड गोल्ड लोन में CIBIL Score चैक नहीं किया जाता है।

Manappuram Gold Loan लेने के लिए दस्तावेज

मणप्पुरम गोल्ड लोन लेने के लिए आपको को जरूरी दस्तावेजों की आवश्यकता पड़ती है। जिसकी जानकारी हमने आपको नीचे दी है –

  1. आधार कार्ड
  2. आवासीय प्रमाण
  3. पैन नंबर या फार्म 60
  4. पासपोर्ट साइज फोटो
  5. पहचान प्रमाण (ड्राइविंग लाइसेंस, राशन कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, पासपोर्ट आदि)

Manappuram Gold Loan के लिए योग्यता

मणप्पुरम गोल्ड लोन अप्लाई करने से पहले आपको कुछ नियम व शर्तों का पालन करना होगा जो इस प्रकार है –

  1. लोन लेने के लिए सोने के गहने होना अनिवार्य है।
  2. आवेदक अपने सोने का मालिक होना चाहिए।
  3. आवेदक एक भारतीय नागरिक होना चाहिए।
  4. आवेदक की उम्र 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।
  5. लोन लेने के लिए एड्रेस प्रूफ, मोबाइल नंबर, KYC डॉक्यूमेंट और पहचान प्रमाण पत्र होना भी जरूरी है।
  6. आवेदक द्वारा प्रस्तुत किया जा रहा सोने का आभूषण 18 कैरेट से 24 कैरेट के दायरे में होना चाहिए।

Manappuram Gold Loan से लोन के लिए अप्लाई कैसे करें

मणप्पुरम गोल्ड लोन से आप ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों तरीके से लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं। तो पहले जानते हैं। कि आप ऑफलाइन लोन के लिए आवेदन कैसे कर सकती हैं। ऑफलाइन आवेदन करने के लिए नीचे बताएगा स्टेप बाय स्टेप को फॉलो करें –

Manappuram Gold Loan ऑफलाइन प्रक्रिया –

Step 1. सबसे पहले आप को गिरवी रखने वाले सोने के आभूषणों को मणप्पुरम की नजदीकी शाखा में जाएं।
Step 2. इसके बाद लोन आवेदन करने के लिए एप्लीकेशन फॉर्म को भरे।

Step 3. अब अकाउंट और कर्मचारियों से लोन के बारे में जानकारी प्राप्त करें और अपने गहने और दस्तावेज को जांच पड़ताल के लिए दे।
Step 4. इसके बाद अपना आवेदन फार्म और अन्य सहायक दस्तावेज जमा करने के बाद लोन अप्रूव होने तक का इंतजार करें अब बैंक आपको लोन राशि चेक किया फिर आपके खाते में ट्रांसफर कर देगा।

Manappuram Gold Loan ऑनलाइन प्रक्रिया –

Step 1. सबसे पहले मणिपुरम गोल्ड लोन की ऑफिशियल वेबसाइट को ओपन करें।
Step 2. अब गोल्ड लोन पर क्लिक करें।
Step 3. जैसे ही पेज को नीचे करेंगे यहां पर आपको REQUEST A CALL BACK ऑप्शन मिलेगा इस पर क्लिक करें।

Manappuram Gold Loan Online Apply


Step 4. इसके बाद एक Pop Up आएगा।
Step 5. यहां पर अपनी पर्सनल जानकारी भरें जैसे Name, Email, Security Code, Phone No, Pin Code इत्यादि।
Step 6. अब आपको Term Of Condition को Accept करना है।
Step 7. इसके बाद आवेदन फार्म को सबमिट करें।

Note. अब आपके पास 24 घंटे के अंदर मणप्पुरम कस्टमर एग्जीक्यूटिव का कॉल आएगा जिसमें वह आपको गोल्ड लोन से जुड़ी जानकारी बता देगा.

सैमसंग फाइनेंस लोन कैसे लें? जानिये हिंदी में

Note. ध्यान रहे आप अपने नजदीकी ब्रांच में जाकर लोन लेंगे वह ज्यादा सुरक्षित रहेगा और लोन से जुड़ी सभी जानकारी आपको मिल जाएगी.

Manappuram Gold Loan पर लगने वाली ब्याज दर

मणप्पुरम गोल्ड लोन से लोन लेने पर आपको कुछ लोन पर लगने वाली ब्याज दर देनी होगी मणप्पुरम गोल्ड लोन एक सिक्योर्ड लोन है। यहां पर आपको 12% से 29% ब्याज सालाना तक देनी हो सकती है।

और इस लोन को एक्टिवेट करने के लिए सोने के कोई भी चीज गारंटी के तौर पर कितनी रखनी होती है. मणप्पुरम फाइनेंस कंपनी तुरंत लोन देने की सुविधा प्रदान करती है। इसके लिए आपको बैंकों के चक्कर काटने और दस्तावेज़ को वेरीफाई करने की भी जरूरत नहीं पड़ती है।

Manappuram Gold Loan कितने समय के लिए मिलता है

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मणप्पुरम गोल्ड लोन एक Short Term लोन होता है। जिसे आप न्यूनतम 3 महीने से लेकर अधिकतम 12 महीने के लिए ले सकते हैं। इस लोन की मासिक किस्त लोन राशि पर निर्भर करती है.

सभी फाइनेंस कंपनी और बैंकों की गोल्ड लोन को जमा करने की अवधि अलग-अलग होती है। जैसे एसबीआई GOLD LOAN और मुथूट फाइनेंस (Muthood Finance) की अधिकतम लोन अवधि 36 महीने हैं।

Manappuram Gold Loan से कितना लोन मिल सकता है

यदि आप मणप्पुरम गोल्ड लोन के लिए आवेदन करते हैं। तो लोन आवेदक के सोने के गहने या बर्तन या फिर सोने की बनी कोई भी वस्तु की कीमत पर निर्भर करता है। कि गोल्ड लोन में अपने सोने के हिसाब से ₹10,000 से लेकर ₹10000000 तक का लोन ले सकते हैं। इसमें बैंक आपको 90% के हिसाब से लोन ऑफर करता है. इसके साथ ही फाइनेंस कंपनी 75 फ़ीसदी के हिसाब से लोन राशि प्रदान करता है।

Manappuram Gold Loan लेते समय ध्यान रखने योग्य महत्वपूर्ण बातें

  1. कितनी लोन राशि मिल सकती है।
  2. प्रोसेसिंग फीस कितनी देनी होगी।
  3. लोन के लिए कितने इंटरेस्ट रेट देना है।
  4. क्या लोन के लिए एक्स्ट्रा चार्जेस देने होंगे।
  5. लोन को कितने समय में जमा कर सकते हैं।
  6. लोन की पेमेंट करने पर सोने की वस्तु कैसे वापस मिलेगी।

Manappuram Gold Loan को जमा ना करने पर क्या होगा?

ध्यान रहे यदि आप लोन को जमा नहीं करते हैं तो उदार दाता कंपनी का उस सोने की वस्तुओं पर कानूनी रूप से हक होगा.
वे चाहे तो आप की वस्तुओं को बेचकर अपनी कीमत वसूल सकते हैं। यदि आपके पास कोई इनकम सोर्स है। और आप समय पर लोन को चुका सकते हैं। तभी इस लोन को ले अन्यथा ना लें।

My Words (सारांश)

आज के इस पोस्ट में हमने आपको मणप्पुरम गोल्ड लोन के बारे में जानकारी दी है। यदि आप मणप्पुरम गोल्ड लोन से लोन लेना चाहते हैं तो इस पोस्ट को शुरू से लेकर अंत तक जरूर पढ़े आपको इस पोस्ट में पूरी जानकारी स्टेप बाय स्टेप मिल जाएगी कि आपको कैसे मणप्पुरम गोल्ड लोन से लोन मिल सकता है.

Leave a Comment