Smart Coin से पर्सनल लोन कैसे लें, उदाहरण, दस्तावेज, ब्याज दर

स्मार्ट कॉइन से पर्सनल लोन कैसे लें : लोन की जरूरत हर किसी को कभी ना कभी पड़ती ही है। अगर हमारा क्रेडिट स्कोर खराब रहता है। तो हमें अच्छे बैंक से लोन लेने में कठिनाई होती है काफी सारे लोगों ने जो कम क्रेडिट स्कोर पर भी देते हैं।

ड्राइविंग लाइसेंस लोन कैसे लें? जानिये हिंदी में 

और आज भी ऐसे ही स्मार्ट कॉइन के बारे में बात कर रहे हैं। एक ऐसा डिजिटल प्लेटफॉर्म जो आपको घर बैठे लोन दे रहा है। और आप अपने मोबाइल से लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

लोन की जानकारीSmart Coin Personal Loan
लोन देने वाली कंपनीSmart Coin
Smart Coin Personal Loan लेने की आयु21 वर्ष से अधिक
लोन लेने के लिए आवश्यक दस्तावेजआधार कार्ड, पैन कार्ड, इनकम प्रूफ, ऐड्रेस प्रूफ आदि
Smart Coin Personal Loan लेने के लिए ब्याज दर0% से 30% वार्षिक ब्याज दर
लोन लेने का तरीकाऑनलाइन
कितना लोन मिल सकता है₹4000 से लेकर 70000 हजार रुपए
Smart Coin App को कितने डाउनलोड मिले हैं10M+
Downloads (Play Store)
ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से लोन लेClick Here
ऐप के माध्यम से लोन लेClick Here

यहां आप को स्मार्ट को लोन से जुड़ी से सारी जानकारी दे रहे हैं। जैसे लोन के लिए कैसे आवेदन करें कितना लोन मिल सकता है। लोन की ब्याज दर लोन लेने के लिए पात्रता मानदंड क्या है।

Smart Coin Personal Loan

लोन की EMI कल की डेट कैसे करें महंगाई के इस दौर में पैसों की जरूरत हर किसी को होती है। चाहे आप एक सैलरीड पर्सन हो या फिर आप एक सेल्फ एंप्लॉयड क्यों ना हो चाहे आप एक हाउसवाइफ स्टूडेंट बिजनेसमैन क्यों ना हो हर किसी को पैसे की जरूरत पड़ती है।

👉 पेटीएम ऐप से पर्सनल लोन कैसे ले

कभी-कभी ऐसा होता है। कि आपको पैसों की सख्त जरूरत है। और आप अपने रिश्तेदारों दोस्तों से पैसे नाली में भी बात करते हैं। लेकिन वह किसी ना किसी बहाने से मना कर दे।

Smart Coin App Loan Example (उदाहरण)

Smart Coin App से लोन लेने के लिए हमने लोन लेने के लिए ब्याज दर, लोन की राशि आदि सारी जानकारी विस्तार में बताई गई है. यहाँ पर लोन लेने की पूर्ण जानकारी हो जाती है।

लोन राशि ₹40,000ब्याज 22% प्रति वर्ष
प्रोसेसिंग शुल्क रु. 75012 महीनों के लिए ब्याज ₹4,925
प्रति माह ईएमआई ₹3,744लोन की कुल लागत ₹ 5,678
भुगतान की गई कुल राशि 👉₹45,678

Smart Coin Personal Loan लेने के लिए हिंदी में जानकारी

स्मार्ट कॉइन एक मोबाइल ऐप है। जो अपने उधार कर्ता को 20% से 36% की ब्याज दर के साथ ₹4000 से लेकर 70000 हजार रुपए तक 91 दिनों से 270 दिनों के कार्यकाल के साथ तुरंत पर्सनल लोन प्रदान करता है। यह भारत में सबसे तेज ऑनलाइन लोन प्लेटफॉर्म है।

यह बिजनेस करने वालों और वेतन भोगी लोगों को RBI द्वारा अनुमोदित NBFC द्वारा दी जाने वाली धनराशि तक त्वरित पहुंच प्रदान करता है। इसमें पूरी तरह से पेपर लेस और डिजिटल केवाईसी पर के दिया है। जब भी आपका लोन स्वीकृत हो जाता है। Smart Coin एप्प को Google Play Store पर 4.3 की रेटिंग प्राप्त है

👉 धनी एप क्या है धनी एप से लोन कैसे लें

तो लोन राशि केवल 5 मिनट में आपके बचत बैंक खाते हैं। स्थानांतरित हो जाएगी यह ऐप बिना किसी द्वारा मीटर सुरक्षा के नियम दस्तावेज के साथ तुरंत लोन देता है और उचित योजनाएं प्रदान करता है।

स्मार्ट कॉइन एप्स पर्सनल लोन लेने के लिए महत्वपूर्ण दस्तावेज (Smart Coin Personal Loan Important Documents)

स्मार्टकॉइन से लोन लेने के लिए आपको निम्नलिखित दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी जो कि इस प्रकार हैं-

1. आधार कार्ड
2. पैन कार्ड
3. एड्रेस प्रूफ
4. पिछले 3 महीने का बैंक स्टेटमेंट

स्मार्ट कॉइन ऐप से पर्सनल लोन लेने के लिए योग्यताएं (Smart Coin Personal Loan Eligibility)

स्मार्ट कॉइन एप से पर्सनल लोन लेने के लिए योग्यता का होना बहुत ही ज्यादा आवश्यक है जो इस प्रकार हैं जो इस प्रकार है

Smart Coin Personal Loan1

  1. आप एक भारतीय नागरिक होने चाहिए।
  2. आपकी उम्र 21 वर्ष से अधिक होने चाहिए।
  3. आपके पास आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर होना चाहिए।
  4. आपके पास एक स्मार्टफोन और इंटरनेट कनेक्शन भी होना चाहिए।
  5. आज किसी कार्य में काम करने वाले व्यक्ति होने चाहिए।
  6. आप की मासिक आय ₹12000 से अधिक होने चाहिए।
  7. आपके पास एक एक्टिव मोबाइल नंबर और एक गूगल अकाउंट भी होना चाहिए।
  8. आपके पास सरकार द्वारा अपलोड डॉक्युमेंट होने चाहिए जैसे पैन कार्ड, आधार कार्ड.

Note. अधिक जानकारी के लिए आप स्मार्ट कॉइन एप की Term Of Conditions को जरूर पढ़ लें और तभी लोन के लिए अप्लाई करना चाहिए।

स्मार्ट कॉइन किस किस तरह के लोन देता है

स्मार्ट कॉइन अब आपको कई तरह का लोन देता है जो इस प्रकार है-
1. Quick loan (शीघ्र लोन)
2. Personal loan (व्यक्तिगत लोन)
3. Online loan (ऑनलाइन लोन)
4. Instant Loan To Business Owners. (व्यवसाय के स्वामियों को तत्काल लोन)

Note. इस लोन को अप्लाई करने से पहले आपको पता होना चाहिए कि आप कौन सा लोन लेना चाहते हैं और किस लोन के लिए आप एलिजिबल हैं.

स्मार्ट कॉइन एप से पर्सनल लोन लेने के लिए ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें (Smart Coin Personal Loan Apply Online)

स्मार्ट कॉइन एप से पर्सनल लोन लेने के लिए आप नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके स्माटफोन एप से लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं-

Smart Coin Personal Loan2

  1. सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर से स्मार्ट कॉइन ऐप को डाउनलोड करें।
  2. अब अपनी भाषा चुनें।
  3. अब अपनी पर्सनल डिटेल भरे जैसे First, Last Name.
  4. अब अपने मोबाइल नंबर से रजिस्टर्ड करें।
  5. इसके बाद ओटीपी को सबमिट करें और अपने अकाउंट को वेरीफाई करें।
  6. अब आपको अपने गूगल अकाउंट से वेरीफाई कर लेना है।
  7. वेरीफाई करने के बाद Apply Now पर क्लिक करें।
  8. इसके बाद अपना 3 महीने का बैंक स्टेटमेंट अपलोड करना है और अपने बैंक का नाम सेलेक्ट हैं।
  9. अब आपको लोन राशि चुनना है और अपनी पसंद डिटेल को भरना है।
  10. इसके बाद आपको आधार कार्ड और पैन कार्ड की सहायता से KYC करनी है।
  11. लोन अप्रूव होने के तुरंत बाद आप इसे अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर भी कर सकते हैं।

ध्यान रहे: आपका मोबाइल नंबर आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए उस पर एक ओटीपी आता है।

Note. यदि आप लोन के लिए एलिजिबल हो तो लोन तुरंत Approved हो जाता है या फिर कुछ समय भी लग सकता है.

Note. लोन को लेने से पहले इंटरेस्ट रेट और समय अवधि को जरूर चेक कर ले।

Smart Coin लोन की विशेषताएं निम्नलिखित है

1. बिना पेपर वर्क ऑनलाइन लोन ले सकते हैं।
2. यह सुरक्षित, तेज लोन मोबाइल एप्लीकेशन है।
3. पूरे भारत में लोन देता है।
4. कस्टमर सपोर्ट बहुत अच्छा है।
5. कम समय में लोन अप्रूव कर देता है।
6. अपनी जरूरतों के लिए इंस्टेंट लोन ले सकते हैं।
7. इसकी रीपेमेंट अपने मोबाइल से UPI के द्वारा कर सकते हैं।
8. सभी स्मार्टफोन में काम करता है जैसे Xiaomi, Oppo Vivo Samsung Moto Etc.

स्मार्टफोन कॉइन ब्याज दर Processing Fees And Tenure

यदि आप स्मार्ट कॉइन एप से लोन लेने के बारे में सोच रहे हैं तो आपको इसके इंटरेस्ट रेट के बारे में पता होना चाहिए इस ऐप के माध्यम से (0-30%) वार्षिक ब्याज दर पर ले सकते हैं इसके अलावा आपको प्रोसेसिंग फीस और GST आदि अन्य Charges Score और आपने कितने समय के लिए लोन लिया है इस बात पर निर्भर करता है।

आधार कार्ड से ₹50000 का लोन कैसे लें

Smart Coin Loan App Tenure (कार्यकाल)

Smart Coin लोन एक कम समय के लिए मिलने वाला लोन है इस लोन को जमा करने का कार्यकाल 62 दिनों से लेकर 180 दिनों तक मिलता है।

Loan Amount (लोन की राशि)

यदि आपको पैसों की सख्त जरूरत है तो आप स्मार्ट कॉइन ऐप के जरिए ₹4000 से लेकर ₹100000 तक का इंस्टेंट लोन सीधे अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं.

ध्यान रहे: ऑनलाइन लोन के लिए तभी अप्लाई करें जब आपको किसी दोस्त से संबंधी से पैसे नहीं मिल रहे हो तभी लोन लेने के लिए अप्लाई करें अन्यथा अप्लाई ना करें क्योंकि इससे आपका सिबिल स्कोर खराब हो सकता है।

स्मार्ट कॉइन आरबीआई रजिस्टर्ड है या नहीं

हां Smart Coin Instant Personal Loan 11 सुरक्षित मोबाइल एप्लीकेशन है और यह ऐप गूगल प्ले स्टोर पर भी मौजूद है और इसकी अपनी ऑफिशल वेबसाइट भी है.

इसके अलावा यह मोबाइल एप्लीकेशन रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) और NBFC की गाइडलाइन को फॉलो करता है.

59 मिनट में पीएसबी लोन के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें

यह आपके डाटा को किसी के साथ शेयर नहीं करता है और यह mca.gov.in सरकारी वेबसाइट पर भी रजिस्टर्ड है.

निष्कर्ष (सारांश)

आशा करते हैं। कि आपको यह पोस्ट पसंद आई होगी यदि आप भी स्मार्ट कोई एप से पर्सनल लोन लेना चाहते हैं। तो इसके लिए आपको अप्लाई करने से पहले स्मार्ट कोई ऐप से लोन लेने के बारे में जानकारी ले लें जिसकी सहायता से आप आसानी से अप्लाई कर सकते हैं। और आपको आवेदन करते समय किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं होती है। जिसकी सहायता से आपको अप्रूवल भी जल्दी मिल जाता है। इसीलिए आप लोन के बारे में जानकारी ले लोन लेने के लिए पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़े।

Leave a Comment