FlexSalary ऐप से लोन कैसे लें,[फ़रवरी 2024] दस्तावेज़, योग्यता, फायदे

FlexSalary ऐप से लोन कैसे लें: FlexSalary ऐप से लोन लेने के लिए आपको बस FlexSalary ऐप को गूगल प्ले स्टोर ऐप्स डाउनलोड करना है। डाउनलोड करके आप अपने स्मार्टफोन की सहायता से घर बैठे ही इंस्टेंट पर्सनल लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं.

मुख्य हेडलाइन यहाँ देखे 👉

ड्राइविंग लाइसेंस लोन कैसे लें? जानिये हिंदी में 

FlexSalary ऐप आपको कुछ ही घंटों में अप्रूव कर देता है। और यह ऐप पर्सनल जरूरतों के लिए सैलरी लोन के रूप में ₹200000 तक की क्रेडिट लिमिट ऑफर करता है। इस ऐप की सहायता से पूरे भारत में कहीं से भी कहीं पर भी लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं.

लोन की जानकारीFlexSalary App Loan
लोन देने वाली कंपनी👉FlexSalary
FlexSalary App Loan लेने की आयु21 वर्ष
लोन लेने के लिए आवश्यक दस्तावेजआधार कार्ड, पैन कार्ड, इनकम प्रूफ, ऐड्रेस प्रूफ आदि
FlexSalary App Loan लेने के लिए ब्याज दर👉18% से 36.5% वार्षिक ब्याज दर
लोन लेने का तरीका👉ऑनलाइन
कितना लोन मिल सकता है👉₹4000 से लेकर ₹200000 तक लोन
FlexSalary App कितने लोगो ने डाउनलोड किया👉50L+
Downloads (Play Store)
ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से लोन ले👉यहाँ क्लिक करें
ऐप के माध्यम से लोन ले👉यहाँ क्लिक करें

आइए जानते हैं। FlexSalary से कितना लोन मिलेगा कितने समय के लिए मिलेगा, कितने ब्याज दर लोन पर देनी होगी, लोन के लिए जरूरी दस्तावेज, पात्रता मापदंड क्या होगा, इन सभी से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी आज हम आपको देने वाले हैं। इस पोस्ट के माध्यम से तो आप पोस्ट को पूरा जरूर पढ़े ताकि आपके लिए यह पोस्ट बहुत ही हेल्पफुल साबित हो।

FlexSalary App Loan Example (उदाहरण)👇

FlexSalary App से लोन लेने के लिए नीचे उदाहरण देकर बताया गया है किस प्रकार लोन लिया जा सकता है और कितना ब्याज दर, साथ ही आपको कितना लोन चुकाना होता है यह सभी जानकारी नीचे दी गयी है।

FlexSalary App LoanExample (उदाहरण)
लोन राशि ₹50,00036 महीने ब्याज दर 29%
प्रोसेसिंग शुल्क ₹1000मासिक किश्तें ₹2054
अधिकतम एपीआर 31.16%कुल भुगतान ₹ 74,872

FlexSalary ऐप क्या है?

FlexSalary ऐप की शुरुआत 7 अगस्त 2017 को हुई और इस एप्लीकेशन को गूगल प्ले स्टोर ऐप पर अभी तक 5 मिलियन से भी अधिक डाउनलोड हो चुकी है। और इसे 4.3 की रेटिंग भी मिली है। जोकि बहुत अच्छी रेटिंग है.

FlexSalary App Loan

और इसकी मुख्य ब्रांच हैदराबाद तेलंगाना में है। इसके फाउंडर का नाम Anil Pinapala है। फ्लेक्स सैलेरी ऐप कई उधारदाताओं कंपनियों के साथ भी पार्टनरशिप है। फ्लेक्स सैलेरी का स्वामित्व और संचालन “Vivifi, India Finance Pvt. Ltd. द्वारा किया जाता है। जो RBI और NBFC द्वारा रेगुलेटेड कंपनी है.

59 मिनट में पीएसबी लोन के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें

FlexSalary ऐप आपको FlexPay डिजिटल वॉलेट की सुविधा भी उपलब्ध करवाता है। जिसके माध्यम से किसी भी UPI QR कोड को स्कैन कर सकते हैं। और अपने FlexSalary खाते से किसी बिल का भुगतान भी कर सकते हैं।

FlexSalary ऐप से ऑनलाइन लोन अप्लाई कैसे करें

FlexSalary ऐप के माध्यम से ऑनलाइन लोन अप्लाई करने के लिए आप नीचे बताए गए स्टेप बाय स्टेप को ध्यानपूर्वक फॉलो करके आसानी से लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं

Step 1. सबसे पहले आपको गूगल प्ले स्टोर ऐप से FlexSalary ऐप को डाउनलोड करना होगा।

FlexSalary App Se

Step 2. इसके बाद अपने मोबाइल नंबर से Sign Up करें।

FlexSalary App Se Loan

Step 3. Apply Now पर टैप करें।
Step 4. अपनी पर्सनल डिटेल भरे जैसे नाम, पता, ईमेल आईडी, आधार और पैन कार्ड नंबर।

FlexSalary App Se Loa

Step 5. अपनी क्वालिफिकेशन करें जैसे 10th, 12th, Graduate, Master Etc.
Step 6. अपनी कंपनी डिटेल भरे जैसे Company Name, मासिक आय कंपनी एड्रेस.
Step 7. अब आपको अपना सैलरी अकाउंट को चुनना है। जिसमें आप की मासिक सैलरी आती हो।
Step 8. अपने बैंकिंग डिटेल भरे जैसे IFSC कोड अकाउंट नंबर.
step 9. आवेदन को सबमिट करें।
Step 10. लोन अप्रूव होने में कुछ समय लग सकता है। तो आपको इंतजार करना है।
Step 11. अपने एलिजिबिलिटी के हिसाब से लोन राशि और Tenure को चुने।
Step 12. अब कुछ ही समय में यह राशि आपके द्वारा बताए गए बैंक अकाउंट में कर दी जाती है।

FlexSalary App Se L

सैमसंग फाइनेंस लोन कैसे लें? जानिये हिंदी में

Note. यह लोन आप की मासिक सैलरी पर निर्भर करता है। शुरुआती समय में हो सकता है। कि आपको कम लोन मिले धीरे-धीरे जब आप लोग राशि को जमा करते रहेंगे तो यह लो राशि की लिमिट बढ़ने लगती है। और आपको अधिक लोन राशि तक का लोन मिल जाता है.

FlexSalary ऐप पर लगने वाले Interest Rate

FlexSalary लोन के लिए ब्याज दर 18% से 36.5% वार्षिक ब्याज दर पर ले सकते हैं। इसके अलावा आपको लोन राशि पर एक बार ₹300 से ₹750 प्रोसेसिंग फीस और अन्य कुछ चार्ज भी देने हो सकते हैं.

FlexSalary App Loan Apply

लोन अप्लाई करने से पहले ब्याज दर और प्रोसेसिंग फीस, समय मासिक किस्त को जरूर चेक कर ले ताकि भविष्य में किसी प्रकार की समस्या ना हो।

FlexSalary ऐप से कितने समय के लिए लोन मिलेगा

FlexSalary लोन आपको अपनी पर्सनल जरूरतों को पूरा करने के लिए अधिकतम 10 महीने से लेकर 3 साल के लिए मिल जाता है। और आप इस लोन को मासिक किस्तों में जमा भी कर सकते हैं।

FlexSalary एप से लोन कितना मिलेगा

FlexSalary ऐप से लोन लेने पर आपको कुछ ब्याज लोन पर देना होगा। जो इस प्रकार है। यह आपको कम से कम ₹4000 से लेकर ₹200000 तक लोन राशि प्रोवाइड करता है।

शुरुआती समय में यह लोन आपको कम भी मिल सकता है. FlexSalary लोन आप की मासिक आय पर निर्भर करता है। यदि आप की मासिक आय अच्छी है तो आप को अधिकतम लोन मिल सकता है.

FlexSalary लोन का इस्तेमाल कहां करें

FlexSalary लोन का इस्तेमाल आप अपने पर्सनल जरूरतों को पूरा करने के लिए कर सकते हैं। जैसे कि एप से लोन लेने पर आपको अपनी मेडिकल इमरजेंसी, Electricity Bill Payment, Mobile Recharge, DTH Recharge या फिर किसी का कर्ज चुकाने के लिए आप लोन को ले सकते है।

तुरंत ऑनलाइन लोन के लिए आपको फ्लेक्स वेतन क्यों चुनना चाहिए?

• 100% तुरंत लोन, आसान, सुरक्षित ऑनलाइन लोन आवेदन
• न्यूनतम दस्तावेजों के साथ तुरंत लोन स्वीकृति
• सस्ती ब्याज दरें
• उच्च लोन स्वीकृति दर
• एकमुश्त अनुमोदन, कभी भी नकद
• एकाधिक निकासी
• केवल उपयोग किए गए धन पर ही ब्याज का भुगतान करें।

FlexSalary ऐप से कितने प्रकार के लोन लिए जा सकते हैं

FlexSalary ऐप की सहायता से आप कितने प्रकार के लोन ले सकते हैं। इसकी जानकारी आपको नीचे दी गई है –

  1. Travel Loan (यात्रा लोन)
  2. Online Loan (ऑनलाइन लोन)
  3. Personal Loan (व्यक्तिगत लोन)
  4. Wedding Loan (विवाह लोन)
  5. Instant Cash Loan (तत्काल नकद लोन)
  6. Salary Advance Loan (वेतन अग्रिम लोन)
  7. Executive Education Loan (कार्यकारी शिक्षा लोन)

FlexSalary तुरंत नकद लोन के लिए पात्र होने के लिए आपको होना चाहिए

• एक भारतीय नागरिक
• जिनका न्यूनतम वेतन ₹8,000 हो
• 21 वर्ष से अधिक आयु

FlexSalary एप से लोन लेने के फायदे

  1. कस्टमर सपोर्ट बहुत अच्छा है।
  2. लोन केवल 30 मिनट में अपूर्व हो जाता है।
  3. अपनी UPI ID में लोन राशि को ले सकते हैं।
  4. यह सुरक्षित, तेज और आसान एप्लीकेशन है।
  5. अपने मोबाइल से ही लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं।
  6. किसी भी भुगतान के साधन से लोन को जमा कर सकते हैं।
  7. लोन लेने के लिए Credit History की जरूरत नहीं होती है।
  8. न्यूनतम दस्तावेजीकरण के साथ तुरंत लोन प्राप्त कर सकते हैं।
  9. यह ऐप 100% ऑनलाइन प्रोसेस के माध्यम से लोन प्रदान करता है।
  10. लोन अप्रूव्ड होने के बाद लो राशि को बैंक खाते में प्राप्त कर सकते हैं।

FlexSalary Customer Care Number

यदि आपको लोन लेते समय किसी प्रकार की समस्या आती है। या आपको कोई प्रश्न पूछना हो तो ऑफिस के कस्टमर केयर से संपर्क कर सकते हैं –

📧मेल करें:[email protected]
📱कॉल करें:+91-40-4617-5151
🏢पता:👉यूनिट ए, 9 वीं मंजिल, एमजेआर मैग्नीफिक, खाजगुडा एक्स रोड्स,
रायदुर्गम, हैदराबाद, तेलंगाना- 500008
WhatsApp –+91 9908795151
Email –👉[email protected]

FlexSalary ऐप से लोन लेने के लिए दस्तावेज़

यदि आप लोन लेना चाहते हैं। तो आपको को जरूर दस्तावेजों की आवश्यकता पड़ेगी लोन अप्लाई करते समय जो इस प्रकार है-

  1. पैन कार्ड
  2. पहचान प्रमाण – आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट, वोटर आईडी
  3. एड्रेस प्रूफ – ड्राइविंग लाइसेंस, यूटिलिटी बिल, आधार कार्ड, पासपोर्ट, बैंक स्टेटमेंट
  4. FlexSalary ऐप के द्वारा खींची गई फोटो
  5. अपनी आय के सत्यापन के लिए नेट बैंकिंग सत्यापन

FlexSalary ऐप से लोन लेने के लिए योग्यता

FlexSalary ऐप से लोन लेने के लिए पात्रता मानदंड कुछ इस प्रकार है –

  1. आवेदक एक भारतीय नागरिक होना चाहिए।
  2. आवेदक की उम्र 21 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।
  3. आवेदक की न्यूनतम मासिक आय ₹8000 या इससे अधिक होनी चाहिए।
  4. आप सेल्फ एंप्लोई और किसी नौकरी में कार्यरत होने चाहिए।
  5. आपके पास KYC डॉक्यूमेंट होनी चाहिए जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड
  6. आपके पास लोन अप्लाई करने के लिए स्मार्टफोन और एक अच्छा इंटरनेट कनेक्शन होना चाहिए।

Note. लोन को अप्लाई करने से पहले ऊपर बताई गई पात्रता मानदंडों को ध्यान पूर्वक पढ़ ले इसके अंतर्गत ही आपको सफलतापूर्वक लोन मिल सकता है.

FlexSalary ऐप से लोन Safety & Security (सुरक्षा)

FlexSalary- पूरी तरह से सुरक्षित और सुरक्षित है। आपके द्वारा साझा की जाने वाली जानकारी एन्क्रिप्टेड है और केवल आपके आवेदन को सत्यापित करने के लिए उपयोग की जाती है। हम आपके डेटा को किसी तीसरे पक्ष के साथ साझा नहीं करते हैं।

FlexSalary App Loan (FAQ) सम्बन्धित प्रश्न

प्रश्न1. FlexSalary ऐप से लोन कैसे लें?

उत्तर. FlexSalary ऐप को डाउनलोड करना होगा, मोबाइल नंबर से Sign Up करें, पर्सनल डिटेल भरे जैसे नाम, पता, ईमेल आईडी, आधार और पैन कार्ड नंबर, अपनी कंपनी डिटेल भरे जैसे Company Name, मासिक आय कंपनी एड्रेस.लोन अप्रूव होने में कुछ समय लग सकता है।

प्रश्न2. FlexSalary ऐप से लोन ब्याज दर क्या लगता है?

उत्तर. ब्याज दर 18% से 36.5% वार्षिक ब्याज दर पर ले सकते हैं।

प्रश्न3. FlexSalary एप से कितना लोन ले सकते हैं?

उत्तर. ₹4000 से लेकर ₹200000 तक लोन राशि प्रोवाइड करता है।

प्रश्न4. FlexSalary ऐप कितने प्रकार का लोन देता है?

उत्तर. Travel Loan (यात्रा लोन), Online Loan (ऑनलाइन लोन, Personal Loan (व्यक्तिगत लोन), Wedding Loan (विवाह लोन), Instant Cash Loan (तत्काल नकद लोन)

प्रश्न5. FlexSalary ऐप से लोन लेने के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए?

उत्तर. उम्र 21 वर्ष से अधिक, भारतीय नागरिक, न्यूनतम मासिक आय ₹8000 या इससे अधिक, सेल्फ एंप्लोई और किसी नौकरी में कार्यरत होने चाहिए, KYC डॉक्यूमेंट होनी चाहिए जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड

My Words (सारांश)

आज के इस पोस्ट में हमने आपको जानकारी नहीं है। फ्लेक्स सैलेरी क्यों आपको घर बैठे इंस्टेंट पर्सनल लोन ₹200000 तक का प्रदान करता है। यदि आप भी लोन अप्लाई करना चाहते हैं। तो इसके लिए आप पूरे पोस्ट को ध्यानपूर्वक पढ़े आपको इस पोस्ट के माध्यम से आसानी से लोन मिल जाएगा.

Rate this post

Leave a Comment