FairMoney App से लोन कैसे ले,[मार्च 2024] फायदे, योग्यता, ब्याज दर, दस्तावेज़

फेयर मनी ऑनलाइन लोन ऐप आपकी नकदी जरूरतों को तेजी से और आसानी से पूरा करता है। यह एप्लीकेशन आपको ₹1000 से लेकर ₹60,000 तक की लोन सुविधा प्रदान करता है।

मुख्य हेडलाइन यहाँ देखे 👉

ड्राइविंग लाइसेंस लोन कैसे लें? जानिये हिंदी में

साथ ही यह ऐप लोन राशि को सीधा बैंक अकाउंट में ट्रांसफर करने की सुविधा भी प्रदान करता है. FairMoney एक इंस्टेंट लोन ऐप है। जो घर बैठे आधार कार्ड और पैन कार्ड से पर्सनल लोन प्रदान करती है। इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको जानकारी देंगे फेयर मनी क्या है।

लोन की जानकारीFairMoney App Loan
लोन देने वाली कंपनी👉FairMoney App
FairMoney App Loan लेने की आयुउम्र 21 वर्ष से अधिक
लोन लेने के लिए आवश्यक दस्तावेजआधार कार्ड, पैन कार्ड, इनकम प्रूफ, ऐड्रेस प्रूफ आदि
90 दिन से 180 दिन पर लोन लेने पर ब्याज दर👉12% से लेकर 36% ब्याज दर
प्रोसेसिंग फीस👉3% से 12% (जीएसटी 18% लागू होता है)
लोन लेने का तरीका👉ऑनलाइन
FairMoney App से Loan चुकाने का समय90 दिनों – 180 दिनों के बीच
कितना लोन मिल सकता है👉₹1000 से लेकर ₹60,000 तक की लोन
FairMoney App कितना लोन मिल सकता है👉1Cr+
Downloads (Play Store)
ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से लोन ले👉यहाँ क्लिक करें
ऐप के माध्यम से लोन ले👉यहाँ क्लिक करें

यह ऐप “Apollo Finvest (India) Ltd.” के नाम से रजिस्टर्ड है। जो इंडिया में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया द्वारा रेगुलेटेड एक NBFC संस्था है। और यह कंपनी भारत में पर्सनल लोन कंपनी के रूप में काम करती हैं।

शेयर मनी का इस्तेमाल करके लोन कैसे लिया जा सकता है। आप भी फेयर मनी ऐप के बारे में अधिक से अधिक जानकारी लेना चाहते हैं। तो इस आर्टिकल को शुरू से लेकर अंत तक जरूर पढ़े. तो आइए जानते हैं। कि फेयर मनी ऐप से लोन लेने के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट, एलिजिबिलिटी, इंटरेस्ट रेट, लोन अमाउंट क्या होगी।

FairMoney Loan से लोन लेने पर Example (उदाहरण)

FairMoney Loan से लोन लेने के लिए नीचे पूरी जानकरी दी गयी है जिसके सहयता से लोन लेने के बारे में जान सकते है।

लोन की राशि ₹1,000चुकौती अवधि 90 दिनों से 180 दिन तक
वार्षिक ब्याज दरें
12% से 36% प्रति वर्ष
प्रोसेसिंग फीस + GST (18%)

FairMoney लोन ऐप क्या है?

आइए सबसे पहले जानते हैं। FairMoney लोन ऐप क्या है। फेयर मनी ऐप की शुरुआत 11 जनवरी 2018 को हुई और इस कंपनी की मुख्य ब्रांच बेंगलुरु में है। और इसके फाउंडर का नाम Laurin Hainy है। और इस कंपनी की भारत में कई विशिष्ट कंपनियों के साथ पार्टनरशिप भी है.

Fair Money Loan

और अभी तक इस ऐप को गूगल प्ले स्टोर से 1 करोड़ से ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया है। और इसको 3.2 की रेटिंग भी मिली है। जोकि बहुत अच्छी रेटिंग है। यह एप्लीकेशन “Apollo Finvest (India) Ltd.” के नाम से रजिस्टर्ड है। जो इंडिया में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया द्वारा रेगुलेटेड एक एनबीएफसी संस्था है।

फियर मनी एक मोबाइल लोन एप्लीकेशन है। जो आपको घर बैठे इंस्टेंट पर्सनल लोन की सुविधा प्रदान करता है। Fair Money भारत में उपलब्ध एक तेज, सुरक्षित, भरोसेमंद और एंड्राइड मोबाइल ऐप है। यह ऐप वेतन भोगी और स्व नियोजित व्यक्तियों दोनों के लिए आसान लोन कि सुविधा प्रदान करते हैं.

सैमसंग फाइनेंस लोन कैसे लें? जानिये हिंदी में

Fair Money एक इंस्टेंट लोन एप जो घर बैठे आधार कार्ड और पैन कार्ड से पर्सनल लोन प्रदान करता है। आर्टिकल के माध्यम से हम आपको जानकारी देंगे कि आप Fair Money ऐप का इस्तमाल करके कैसे लोन ले सकती है.

और यह कंपनी भारत में पर्सनल लोन कंपनी के रूप में काम करती हैं. और सबसे अच्छी बात तो यह है। कि इस लोन एप्लीकेशन की अपनी एक ऑफिशियल वेबसाइट भी है। जिसके माध्यम से आप लोन के लिए आसानी से अप्लाई कर सकते हैं। या फिर आप गूगल प्ले स्टोर ऐप से इस एप्लीकेशन को डाउनलोड करके भी लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

Fair Money से लोन कैसे मिलेगा इंटरेस्ट रेट कितना लगेगा, यह एप्लीकेशन RBI द्वारा रेगुलेटेड है। या नहीं, और अगर आप Fair Money से लोन लेते हैं। तो आप कितने समय के लिए लोन ले सकते हैं। इत्यादि अन्य जानकारी विस्तार पूर्वक जानने के लिए आप इस आर्टिकल को शुरू से लेकर अंत जरूर पढ़े. तो चलिए बिना देरी किए Fair Money App के बारे में पूरी जानकारी स्टेप बाय स्टेप पूरे प्रोसेस के साथ जानते हैं।

FairMoney एप से लोन लेने के फायदे –

  1. यह एप्लीकेशन पूरे भारत में लोन देती है।
  2. कम समय में आपका लोन अप्रूव हो जाता है।
  3. बिना पेपर वर्क ऑनलाइन लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
  4. यह एप्लीकेशन सुरक्षित, तेज और आसान है।
  5. इसकी रीपेमेंट अपने मोबाइल से UPI के द्वारा कर सकते हैं।
  6. केवल आधार कार्ड और पैन कार्ड से लोन अप्लाई कर सकते हैं।
  7. अपनी जरूरतों के लिए इंस्टेंट लोन ले सकते हैं।

FairMoney ऐप से लोन के लिए दस्तावेज़

फेयर मनी ऐप लोन के लिए जरूरी दस्तावेज है जो इस प्रकार है.

  1. पैन कार्ड
  2. आधार कार्ड
  3. बैंक अकाउंट
  4. सेल्फी
  5. पिछले 6 महीने का बैंक स्टेटमेंट

FairMoney ऐप से लोन के लिए योग्यता

फेयर मनी एप से लोन लेने के लिए आपको कुछ जरूरी नियम व शर्ते हैं जिनका पालन करना होता है, जो इस प्रकार है.

  1. आवेदक एक भारतीय नागरिक होना चाहिए।
  2. आवेदक की उम्र 21 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।
  3. आप सेल्फ एंप्लोई और किसी नौकरी में कार्यरत होने चाहिए।
  4. आप की मासिक आय बैंक अकाउंट में आनी चाहिए।
  5. आपके पास एक स्मार्टफोन और अच्छा इंटरनेट कनेक्शन भी होना चाहिए।
  6. आप का क्रेडिट स्कोर अच्छा होना चाहिए ताकि आपको अच्छी क्रेडिट लिमिट मिले।
  7. आपके पास KYC डॉक्यूमेंट होने चाहिए जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड।
  8. आपके पास आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर होना चाहिए।
  9. लोन आवेदन करने के लिए इंटरनेट कनेक्शन और एक स्मार्टफोन भी मौजूद होना चाहिए।
  10. लोन के लिए गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद Fair Money App को डाउनलोड करके ही लोन लिया जा सकता है।

Note. ध्यान रहे रोंगो अप्लाई करने से पहले अपनी सभी जानकारियां अच्छे से चेक जरूर कर लें क्योंकि कोई एक गलत जानकारी भरने के कारण यह लोन एप्लीकेशन रिजेक्ट भी कर सकती है। लोन अप्लाई करने से पहले लोन एग्रीमेंट फार्म पर मौजूद Term Of Condition को जरूर पढ़ ले.

FairMoney ऐप से लोन के लिए ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें

फेयर मनी ऐप से लोन के लिए नीचे बताए गए स्टेप बाय स्टेप को फॉलो कर सकते हैं.

Fair Money App Loan

Step 1. Google Play Store से Fair Money ऐप को डाउनलोड करें।

 Loan Fair Money

Step 2. इसके बाद अपने मोबाइल नंबर से Sign Up करें।

Step 3. अब अपना एक पासवर्ड बनाएं।

Loan Fair Money le

Step 4. अपना खाता बनाएं अपनी जानकारी दर्ज करें

Loan Fair Money lw

Step 5. अपनी व्यक्तिगत जानकारी भरे। अपना व्यवसाय चुनें

Loan Fair Money Se

Step 6. इसके बाद पर्सनल डिटेल्स भरें, Confirm पर टैप करें।

Loan Fair Money go

Step 7. अब अपनी पर्सनल डिटेल भरे जैसे नाम, पता, ईमेल आईडी, आधार और पैन कार्ड नंबर तथा KYC कम्प्लीट करे.

Loan Fair Money pp

Step 8. इसके बाद आपकी एलिजिबिलिटी के अनुसार लो राशि को चुने और लोन को जमा करने का समय चुने।

Loan Fair Money lo

Step 9. अगर आप लोन लेना चाहते है तो Take This Loan पर क्लिक करके आगे बढे

Loan Fair Money Ap

Step 10. इसके बाद लोन को जिस परपस के लिए ले रहे हैं। उससे सेलेक्ट करें।
Step 11. अब अपने बैंक डिटेल की जानकारी भरें जैसे अकाउंट नंबर, IFSC Code.

Note. ध्यान रहे यहां पर आपको मासिक किस्त और जितनी आपके खाते में लोन राशि प्राप्त होगी उस को ध्यान पूर्वक चुनना है.

Step 12. अब अपने खाते को E Mandate करें यहां पर आप बैंक के डेबिट कार्ड नेट बैंकिंग आदि अन्य को Verify करें।
Step 13. अब अप्रूवल मिलने के बाद Loan Amount आपके खाते में ट्रांसफर हो जाता है।

आधार कार्ड से ₹10000 का लोन कैसे ले

Note. लोन को लेने से पहले Loan Amount, Tenure, Interest Rate, Term Of Condition को जरूर पढ़ ले ताकि आपको कोई भी समस्या भविष्य में ना हो.

FairMoney ऐप से लोन लेने पर लगने वाली ब्याज दर

फेयर मनी लोन लेने पर यदि इंटरेस्ट रेट की बात की जाए तो यहां पर आपको 12% से लेकर 36% वार्षिक ब्याज दर से इंटरेस्ट रेट देना होगा इसके अलावा लोन लेने पर आपको (3% से 12%) प्रोसेसिंग फीस और (18%) GST चार्ज भी शामिल है.

यदि आप लोन को समय से जमा नहीं करते हैं। तो आपको के रूप में 0.2% की दैनिक फीस के रूप में लेट फीस भी देनी होती है। इसके अलावा यह एप्लीकेशन आपसे सिक्योरिटी चार्ज नहीं लेती है।

FairMoney App से लोन क्यों ले?

क्योंकि आपको सर्वोत्तम तुरंत लोन ऐप सेवाएं प्रदान करने के लिए कड़ी मेहनत (FairMoney App) की तरफ से की जा रही है। फेयरमनी के साथ, आप इसके लिए क्रेडिट लाइन का लाभ उठा सकते हैं:

  • आपातकालीन लोन जैसे चिकित्सा लोन या अस्पताल में भर्ती लोन
  • शिक्षा लोन या छात्र लोन
  • यात्रा लोन
  • विवाह लोन या विवाह लोन
  • वाहन लोन
  • होम एप्लायंसेज या होम रेनोवेशन लोन के लिए लोन
    बहुत जल्द आप दैनिक भुगतान, चालू खाता, बचत और बहुत कुछ के लिए फेयरमनी की ओर देखेंगे!

FairMoney ऐप से कितना लोन मिल सकता है

फेयर मनी ऐप से आपको न्यूनतम लोन ₹1000 से लेकर अधिकतम लोन ₹60,000 तक का पर्सनल लोन के तौर पर मिल जाता है। इस एप्लीकेशन के माध्यम से आपको लोन बिना किसी Hiden Charge और बिना किसी पेपर वर्क के मिल जाता है.

फेयर मनी लोन एप्लीकेशन आपकी योग्यता और आपके क्रेडिट स्कोर के आधार पर लोन राशि प्रदान करता है। यदि आपका सिविल स्कोर खराब है। तो ऐसे में ₹2000 तक का लोन आसानी से लिया जा सकता है।

FairMoney से लिया गया लोन कैसे चुकाए

आप नेटबैंकिंग, यूपीआई, डेबिट कार्ड या वॉलेट (पेटीएम, फोनपे…) का उपयोग करके अपना लोन चुका सकते हैं। इसके अलावा, अपने यूपीआई ऐप, बैंक खाते या डेबिट कार्ड में ऑटो-डेबिट का उपयोग करें ताकि समय पर अपने ऋण को स्वचालित रूप से चुकाया जा सके और नया लोन और भी तेज़ी से लिया जा सके!

FairMoney App कैसे काम करता है

फेयरमनी ऑनलाइन लोन ऐप आपकी नकदी जरूरतों को तेजी से और आसानी से पूरा करता है!

  • ₹1,000 से ₹60,000 तक का तत्काल व्यक्तिगत ऋण
  • चुकौती अवधि 90 दिनों – 180 दिनों के बीच
  • वार्षिक ब्याज दरें 12% से 36% प्रति वर्ष तक होती हैं
    संपार्श्विक या कागजी कार्रवाई के बिना 5 मिनट के भीतर त्वरित संवितरण और सीधे आपके बैंक खाते में पहुंचा दिया जाता है!

FairMoney App अपोलो फिनवेस्ट इंडिया लिमिटेड और नॉर्दर्न आर्क कैपिटल लिमिटेड के साथ काम करते हैं, दोनों भारत में वित्तीय संस्थान हैं, आरबीआई द्वारा विनियमित और एनबीएफसी लाइसेंस के साथ। FairMoney App कानूनी रूप से अनुपालन कर रहे हैं।

FairMoney ऐप से कितने समय के लिए लोन मिलता है

फेयर मनी एक शार्ट टर्म लोन एप्लीकेशन है। इस एप्लीकेशन के माध्यम से अपनी पर्सनल जरूरतों को पूरा करने के लिए अधिकतम 61 दिनों से लेकर 180 दिनों के लिए पर्सनल लोन लिया जा सकता है। इसके अलावा इस लोन को आप मासिक किस्तों में जमा कर सकते हैं।

FairMoney ऐप से लोन लेने की विशेषताएं

उदाहरण के रूप में बताया गया है कि किस प्रकार इस एप्प की खासियत है

लोन राशि👉₹1,000 से ₹60,000 तक
चुकौती अवधि👉90 दिनों से 180 दिनों तक
ब्याज दर👉12% से 36% प्रति वर्ष
प्रोसेसिंग फीस👉3% से 12% तक है (GST 18% लागू होता है)

आपसे देर से भुगतान के लिए 0.2% दैनिक विलंब शुल्क लिया जा सकता है (मूल राशि के 18% तक सीमित)। आपके ऋणों पर कोई अन्य छिपी हुई फीस लागू नहीं है!

FairMoney App Safe & Security

Fair Money ऐप एक सुरक्षित मोबाइल एप्लीकेशन है। और यह ऐप गूगल प्ले स्टोर पर भी मौजूद है। और इसकी अपनी ऑफिशियल वेबसाइट भी है. इसके अलावा यह मोबाइल एप्लीकेशन रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया RBI और NBFC की गाइडलाइन को भी फॉलो करता है और यह mca.gov.in सरकारी वेबसाइट पर भी रजिस्टर्ड है।

FairMoney Customer Care Number

फेयर मनी ऐप से लोन लेते समय आपको किसी प्रकार की समस्या या फिर कोई प्रश्न पूछना हो तो आप फेयर मनी ऐप के कस्टमर केयर से संपर्क करके अपनी समस्या का हल पा सकते हैं. यदि आपको कोई गंभीर जानकारी देनी है। तो आप Feedback के माध्यम से भी बता सकते हैं। जिसकी जानकारी इस प्रकार है.

Emial –👉[email protected]
पता –👉गोपाल कृष्ण कॉम्प्लेक्स 45/3, रेजीडेंसी रोड, महात्मा गांधी रोड, बेंगलुरु, कर्नाटक, 560025।

अधिक जानकारी, टिप्पणियों या सुझावों के लिए हमारी गोपनीयता नीति यहां देखी जा सकती है:👉 https://fairmoney.in/privacy-policy

हर सोमवार से शुक्रवार सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक हमें [email protected] पर ईमेल भेजें।

कृपया वह फ़ोन नंबर प्रदान करें जिसका उपयोग आपने तेज़ समाधान के लिए ऐप में पंजीकृत करने के लिए किया था।

आज ही फेयरमनी ऐप डाउनलोड करें! 👉 Click Here

FairMoney App Loan (FAQ) सम्बंधित प्रश्न

प्रश्न.1 FairMoney App से लोन कैसे ले?

Ans. FairMoney App से घर बैठे ऑनलाइन लोन ले सकते है

प्रश्न.2 FairMoney App से कितना लोन ले सकते है?

उत्तर. यह एप्लीकेशन ₹1000 से लेकर ₹60,000 तक की लोन सुविधा प्रदान करता है।

प्रश्न.3 FairMoney Loan से लोन लेने पर क्या ब्याज दर देनी होगी?

उत्तर. 12% से लेकर 36% वार्षिक ब्याज दर तक देनी होती है

प्रश्न.4 FairMoney App से लोन लेने के फायदे क्या है?

उत्तर. यह एप्लीकेशन पूरे भारत में लोन देती है, कम समय में आपका लोन अप्रूव हो जाता है, बिना पेपर वर्क ऑनलाइन लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

प्रश्न.5 FairMoney App से लोन कितना सुरक्षित है?

उत्तर. 100% सुरक्षित है क्योकि यह एप्लीकेशन भारतीय रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया RBI और NBFC की गाइडलाइन को भी फॉलो करता है और यह mca.gov.in सरकारी वेबसाइट पर भी रजिस्टर्ड है।

My Words (सारांश)

यदि आप भी फेयर मनी ऐप से लोन लेना चाहते हैं। तो आपको लोन से संबंधित सभी प्रकार की जानकारी पूरे प्रोसेस के साथ स्टेप बाय स्टेप इस पोस्ट में मिल जाएगी जानकारी के लिए पोस्ट को जरुर पढ़े.

5/5 - (2 votes)

Leave a Comment