LIC Policy पर लोन कैसे लें,[मई 2024] LIC पर पर्सनल लोन कैसे लें

LIC Policy पर लोन कैसे लें: यदि आपने भी LIC Policy ली है। तो आप भी LIC Policy के आधार पर अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए लोन को ले सकते हैं। यह लोन आपको भारत के किसी भी बैंक से मिल जाएगा.

59 मिनट में पीएसबी लोन के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें

जैसा कि आपको पता ही होगा आप कभी भी किसी भी लोन एप्लीकेशन या बैंक की सहायता से लोन लेते हैं। तो आपको कुछ नियम व शर्तों का पालन करना होता है। जिसके आधार पर आपको लोन दिया जाता है। उसी प्रकार आपको LIC Policy के नियम व शर्तों का पालन करना होगा.

सैमसंग फाइनेंस लोन कैसे लें? जानिये हिंदी में

तो चलिए जानते हैं। कि LIC Policy पर लोन कैसे लिया जाएगा, और LIC Policy के नियम व शर्तें क्या है, और लोन लेने पर आपको कौन से जरूरी दस्तावेज सबमिट करने होंगे, और आप कितना लोन ले सकते हैं, और यह लोन आपको कितने समय के लिए मिलेगा,

लोन की जानकारीLIC Policy पर लोन
लोन देने वाली कंपनी👉LIC
LIC Policy पर लोन लेने की आयु न्यूनतम आयु 18 वर्ष 
लोन लेने के लिए आवश्यक दस्तावेजआधार कार्ड, पैन कार्ड, इनकम प्रूफ, ऐड्रेस प्रूफ आदि
LIC Policy पर लोन लेने के लिए ब्याज दर👉उपलब्ध नहीं है
लोन लेने का तरीका👉ऑफलाइन तथा ऑनलाइन दोनों तरह से
कितना लोन मिल सकता है👉आपकी योग्यता पर निर्भर
ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से लोन ले👉यहाँ क्लिक करें
ऐप के माध्यम से लोन ले👉यहाँ क्लिक करें

लोन पर आपको कितना ब्याज देना होगा इन सभी से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी जानने के लिए इस पोस्ट को शुरू से लेकर अंत तक जरूर पड़े, ताकि आपको LIC Policy के बारे में पूरी जानकारी पूरे प्रोसेस के साथ हो जाए और आपको लोन लेते समय किसी प्रकार की कोई समस्या ना हो।

LIC Policy के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी

अक्सर लोग जरूरत पड़ने पर पर्सनल लोन लेकर अपना काम पूरा कर लेते हैं, तो क्रेडिट कार्ड से कोई सामान खरीदकर बिल का मिनिमम भुगतान ब्याज के रूप में भारी पैसा चुकाते हैं। इसके स्थान पर अगर आप LIC Policy पर लोन लेते हैं।

LIC Policy Loan

तो ना उसे जल्दी खत्म करने का दबाव रहता है। और ना ही ज्यादा ब्याज लगता है। LIC Policy पर लोन लेने की प्रक्रिया बहुत ही आसान है. LIC Policy लोन आपको बहुत ही कम दस्तावेजों को सबमिट करके मिल जाता है।

ड्राइविंग लाइसेंस लोन कैसे लें? जानिये हिंदी में 

और आप इस लोन को लेने के लिए कुछ आसान से स्टेप्स फॉलो करके ले सकते हैं। लोन अप्लाई करने का पूरा प्रोसेस आपको नीचे स्टेप बाय स्टेप बताया गया है। लोन अप्लाई करने के लिए आप नीचे बताएगा स्टेप्स को फॉलो करें।

LIC Policy लोन के लिए दस्तावेज

  1. मूल पॉलिसी दस्तावेज
  2. LIC द्वारा मांगे गए अन्य दस्तावेज
  3. आय प्रमाण : सैलरी स्लिप, बैंक अकाउंट स्टेटमेंट
  4. पासपोर्ट साइज फोटो के साथ एप्लीकेशन फॉर्म
  5. पहचान प्रमाण : आधार कार्ड, मतदान पहचान पत्र, पासपोर्ट
  6. निवास प्रमाण : आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, मतदान पहचान पत्र, यूटिलिटी बिल.

LIC Policy लोन के लिए पात्र का मान

एलआईसी पॉलिसी लोन के लिए आपको कुछ नियम व शर्तों का पालन करना होगा जिसके आधार पर आपको लोन राशि प्रोवाइड की जाएगी जो इस प्रकार है –

  1. आवेदक एक भारतीय नागरिक होना चाहिए।
  2. आवेदक की उम्र 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।
  3. आपने LIC की पॉलिसी खरीदी हो।
  4. आपने लोन लेने से पहले कम से कम 3 साल तक प्रीमियम भरा हो।
  5. लोन अप्लाई करने के लिए स्मार्टफोन और एक अच्छा इंटरनेट कनेक्शन होना चाहिए।
  6. आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर होना चाहिए।
  7. आप का क्रेडिट स्कोर अच्छा होना चाहिए।

LIC Policy लोन के लिए ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें

LIC से पॉलिसी पर लोन लेना बेहद आसान है। इसके लिए आपको पॉलिसी के साथ ही एक कैंसिल चेक और पहचान पत्र की कॉपी देना होती है। इसके बाद लोन की राशि 3 से 4 दिनों में आपके खाते में आ जाती है –

LIC Policy

नीचे आपको LIC Policy लोन के लिए ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें इसके स्टेप बाय स्टेप नीचे बताए गए हैं-

Step 1. सबसे पहले आपको LIC की ऑफिशियल वेबसाइट LIC e-service पर रजिस्टर करना होगा।
Step 2. अगर आपका पहले से अकाउंट है। तो ऑनलाइन वेबसाइट पर लॉगिन करें।
Step 3 इसके बाद अपने पॉलिसी की एलिजिबिलिटी चेक करें कि यह लोन के दायरे में आता है कि नहीं।
Step 4. इसके बाद ऑफिशियल साइट पर LIC लोन की ब्याज दर, समय अवधि, और Others Terms From Condition चेक करें।
Step 5. इसके बाद LIC Loan From को डाउनलोड करें और उस पर हस्ताक्षर करें।
Step 6. हस्ताक्षर किया हुआ फार्म को ऑफिशियल वेबसाइट पर अपलोड कर दें या अपने नजदीकी LIC के ब्रांच में सबमिट कर दें।
Step 7. फार्म के साथ जरूरी KYC डॉक्यूमेंट संकलन करें।
Step 8. इसके बाद लोन फार्म प्राप्त होने के बाद वेरीफाई होगा और आपको पर्सनल लोन मिलने की प्रक्रिया स्टार्ट हो जाएगी।
Step 9. होते ही पूरी राशि आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दी जाएगी।

Note. LIC Policy से ऑनलाइन लोन लेने के लिए उपरोक्त बताए गए स्टेप्स को फॉलो करें ऑफलाइन लोन लेने के लिए नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करें.

LIC Policy Apply Offline

अगर आपको ऑनलाइन आवेदन करने में समस्या आ रही है। तो आप ऑफलाइन ऑप्शन चुन सकते हैं। इसके लिए आप अपने नजदीकी LIC की ब्रांच या एजेंट के पास जाएं वहां पर LIC को लोन फार्म में और उसमें जरूरी जानकारी दीजिए इसके बाद जरूरी KYC डॉक्युमेंट्स सबमिट कर दें.

साथ में Original LIC Policy Document भी करना होगा अधिकारी के द्वारा आपके पूरे डॉक्यूमेंट की जांच की जाएगी और वैलिड पॉलिसी की वैल्यू के 90% अधिकतम राशि अप्रूव कर दी जाएगी।

LIC Policy पर आपको कितना लोन मिल सकता है

अगर आपको पॉलिसी मिचोर होने से पहले लोन राशि की जरूरत है। तो LIC पॉलिसी को सरेंडर करना समझदारी नहीं है। क्योंकि इस बीच में इसकी वैल्यू बहुत कम होती है। इसके बजाय आप पॉलिसी पर लोन ले सकते हैं। आपको पॉलिसी की गैस वैल्यू का 85 से 90% तक लोन मिल सकता है.

LIC Policy पर कितना ब्याज देना होगा

यह एक प्रकार का सिक्योर्ड लोन होता है। इस पर आपको 9% वार्षिक की दर से ब्याज लगता है। आपको 6 माह में एक बार ब्याज देना होता है। अगर आप ब्याज नहीं छुपाते हैं। तो यह रकम भी मूलधन में जोड़ दी जाती है। और आपको फिर इस रकम पर ब्याज चुकाना पड़ता है.
इसका सबसे बड़ा फायदा यह है कि अगर आप की पॉलिसी लोन चुकाने से पहले हो जाती है

कौन ले सकता है LIC पॉलिसी के बदले लोन

LIC पॉलिसी के बदले लोन लेने की यह है। कि लोन लेने वाला भारतीय होना चाहिए वह भारतीय नागरिक हो आपने LIC की पॉलिसी खरीदी हो आपने लोन के लिए आवेदन करने से पहले कम से कम 3 साल तक प्रीमियम भरा हो आपकी उम्र 18 साल से अधिक होना चाहिए।

इस पॉलिसी पर नहीं मिलता लोन

अगर आपके पास मनी बैक पॉलिसी है। तो LIC इस पॉलिसी पर लोन नहीं देगी दरअसल इस पॉलिसी में आपको एक निश्चित अंतराल के बाद निश्चित राशि मिल जाती है। अतः आप को इस पर लोन नहीं मिलता मिचोर हो जाती है। तो LIC आपके सरेंडर वैल्यू से लोन की रकम काटकर आपको बाकी पैसे वापस कर देती है।

My Words (सारांश)

यदि आप भी एलआईसी पॉलिसी पर लोन लेना चाहते हैं। तो आप बिल्कुल सही पोस्ट को पढ़ रहे हैं। आपको इस पोस्ट के माध्यम से LIC पॉलिसी पर लोन कैसे मिलेगा इसके बारे में पूरी जानकारी पूरे प्रोसेस के साथ स्टेप बाय स्टेप मिल जाएगी अधिक जानकारी के लिए आप पोस्ट को शुरू से लेकर अंत तक जरूर पढ़े.

5/5 - (2 votes)

Leave a Comment