Education Loan कैसे ले,[मार्च 2024] हिंदी में जानकारी, दस्तावेज़, योग्यता

Education Loan कैसे ले : आज के समय में सभी चाहते हैं। की अच्छी शिक्षा प्राप्त करें और आगे जाकर कुछ बड़ा करें यदि आप भी कुछ अपने फ्यूचर में करना चाहते हैं। ऐसे में आप एजुकेशन लोन की सहायता ले सकते हैं। जिसकी सहायता से आपको एजुकेशन लोन आसानी से मिल जाता है।

लोन की प्रक्रियाEducation Loan लोन
Education Loan लोन लेने की आयु16 से 35 वर्ष
लोन लेने के लिए आवश्यक दस्तावेजआधार कार्ड, पैन कार्ड, इनकम प्रूफ, ऐड्रेस प्रूफ आदि
Education Loan लोन लेने के लिए ब्याज दर👉विभिन्न बैंक संस्थान के अनुसार
लोन लेने का तरीका👉ऑफलाइन तथा ऑनलाइन दोनों तरह से
कितना लोन मिल सकता है👉 ₹400000 से लेकर ₹2000000 तक
ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से लोन ले👉यहाँ क्लिक करें

ड्राइविंग लाइसेंस लोन कैसे लें? जानिये हिंदी में 

Education Loan

आइए जानते हैं। कि आप कैसे एजुकेशन लोन ले सकते हैं.यदि आप अच्छे स्कूल, कॉलेज और अच्छे एजुकेशन इंस्टिट्यूट में पढ़ना चाहते है। और आपके पास इतने पैसे नहीं है। कि आप अच्छे स्कूल या कॉलेज में एडमिशन करवा सके तो ऐसे भी आप एजुकेशन लोन की सहायता से अपना एडमिशन अच्छे से अच्छे स्कूल या कॉलेज में करवा सकते हैं।

Education Loan हिंदी में जानकारी

ऐसे में अगर वर्तमान समय में फीस ₹300000 है। पढ़कर 15 साल बाद 2500000 रुपए से भी ज्यादा हो जाएगी महंगाई के इस दौर में बच्चों को पढ़ाना कोई आप बात नहीं है. वर्तमान समय में बहुत सारी फाइनेंस कंपनियां और बहुत सारे बैंक की सहायता से आप एजुकेशन लोन ले सकते हैं।

और आप अपने अध्ययन कार्य को शुरू कर सकते हैं.इस समय इंजीनियरिंग कॉलेज के साथ तमाम प्रोफेशनल कोर्स में एडमिशन चल रहे हैं। उच्च शिक्षा की पढ़ाई के लिए आपको आर्थिक संकट ज्यादातर छात्रों के सामने आ जाता है। आपके घर का भी कोई सुनवाई के लिए एजुकेशन लोन लेना चाहता है।

आधार कार्ड से ₹10000 का लोन कैसे ले जानिये

तो उसे पहले इसी से संबंधित सभी जानकारी जरूर ले.उच्च शिक्षा का खर्च उठा पाना आसान नहीं होता ऐसे में आपके पास स्कॉलरशिप के साथ ही स्टूडेंट लोन लेने का ऑप्शन भी होता है। होनहार छात्रों के लिए यह प्रोसेस काफी आसान हो जाता है। शिक्षा के लिए किसी बैंक या निजी संस्थान से जो लोन लिया जाता है उसे स्टूडेंट लोन या एजुकेशन लोन कहा जाता है।

एजुकेशन लोन क्या है? (Education Loan Kya hai)

एजुकेशन ऋण वह है। जिसके द्वारा आप अपने अध्ययन कार्य के लिए लोन ले सकते हैं। जैसे कि कॉलेज फीस, रहने एग्जाम और कोर्स की बेसिक, फीस प्रोजेक्ट की आदि। अनेकों बैंक के द्वारा लोन लेकर कर सकते हैं।

इस लोन को छात्र और छात्राएं एजुकेशन उद्देश्यों के लिए ले सकते हैं.या तो आप अपने देश में पढ़ना चाहते हैं या फिर विदेश में जाकर पढ़ना चाहते हैं लेकिन पैसों की कमी के कारण आप निराश हो जाते हैं तो अब आपको निराश होने की जरूरत नहीं है

क्योंकि आजकल कुछ बैंक और कुछ फाइनेंस कंपनियां इंडिया में पढ़ने के लिए 1000000 रुपए से भी ज्यादा एजुकेशन लोन दे देती है. विदेश में पढ़ने के लिए 1000000 रुपए से ज्यादा की लोन राशि प्रदान करती है।

कुछ प्राइवेट बैंक हायर स्टडीज के लिए इस लोगों की राशि ₹10000000 तक दे सकती है. एजुकेशन लोन एक अनसिक्योर्ड लोन है। यदि आप लोगों की अधिकतम राशि देना चाहते हैं। तो इसके लिए आपको एक गारंटर की आवश्यकता होगी क्योंकि बैंक आप से सिक्योरिटी मांग सकता है.

Note. इन लोगों को लेने के लिए बैंक में आपके माता-पिता के डॉक्यूमेंट सम्मिलित किए जाते हैं और एक गारंटर की भी जरूरत हो सकती है जिससे बैंक यह पुष्टि करता है कि आप इस राशि को चुका देंगे.

एजुकेशन लोन के लिए ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें (Education Loan Apply Online)

आमतौर पर एजुकेशन लोन हायर स्टडीज जैसे B.Comm., Bachelor Of Engg. / Tech, BMS / BBS, LL.B., MBBS, IIM 5 – Year Integrated Mgmt. Programme, MBA आदि अन्य डिग्रियों के लिए लिया जाता है। इस लोगों को ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से अप्लाई कर सकते हैं.

Education Loan Kya hai

एजुकेशन लोन ऑफलाइन अपने निकटतम बैंक के द्वारा Apply कर सकते हैं। लोन लेने से पहले आपके पास आवश्यक दस्तावेज वोट बैंक के द्वारा निर्धारित मापदंड होना चाहिए जिसका विवरण इस प्रकार है.

Education Loan Documents (दस्तावेज़)

  1. Aadhar Card (आधार कार्ड)
  2. Pan Card (पैन कार्ड)
  3. Fee Structure (शुल्क संरचना)
  4. 10th, 12th Granduat Marksheet (10वीं, 12वीं की ग्रैंड मार्कशीट)
  5. Bank Account Statement (बैंक खाता विवरण)
  6. Institute Admission Letter (संस्थान प्रवेश पत्र)
  7. Family Income Certificate (पारिवारिक आय प्रमाण पत्र)
  8. Income Tax Return (ITR) (आयकर रिटर्न (आईटीआर)
  9. Salary Slip (वेतन पर्ची)
  10. Age Proof (आयु प्रमाण)
  11. Photograph (फोटो)

₹10000 से लेकर ₹25000 तक की सैलरी पर कितना लोन मिल सकता है जानिये

Note. अपने नियम और शर्तों के अनुसार अन्य डॉक्यूमेंट की भी मांग कर सकता है.

एजुकेशन लोन के लिए योग्यता (Education Loan Eligibility)

एजुकेशन लोन के लिए आपको कुछ पात्रता मानदंड की आवश्यकता होती है जो कि इस प्रकार से है:

  1. आवेदक एक भारतीय नागरिक होना चाहिए।
  2. आरबीआई के द्वारा एजुकेशन लोन को लेने के लिए आयु निर्धारित नहीं की गई है तो कोई भी छात्रों को बैंक से ले सकता है।
  3. आपके पास पहचान या पते का प्रमाण सरकार द्वारा Approved दस्तावेज होना चाहिए, जैसे आधार कार्ड, पासपोर्ट और वोटर आईडी।
Education Loan Eligibility

  1. आपके माता पिता के पास इनकम सोर्स होना चाहिए।
  2. लोन की अधिकतम राशि लेने के लिए आपके पास एक गारंटर भी होना चाहिए और बैंक आपसे सिक्योरिटी भी मांग सकता है।
  3. भारत या विदेश में किसी वेद संस्था से सामान्यता प्राप्त होने दिया यूनिवर्सिटी में एडमिशन तय हो चुका हो।
  4. आवेदक को 10वीं और 12वीं परीक्षा को पास करना अनिवार्य है।

Note. एजुकेशन लोन लेने के लिए आपने अपने निकटतम बैंक संस्था में जाकर इसके बारे में जानकारी हासिल कर सकते हैं.

एजुकेशन लोन लेने के लिए Online Apply कैसे करें

एजुकेशन लोन को आप घर बैठे ही आसानी से अप्लाई कर सकते हैं क्योंकि आजकल इस लोन को कुछ बैंकिंग वेबसाइट जैसे (Vedyalakshmi संस्था, SBI बैंक, ICICI बैंक और HDFC बैंक, Tata Capital, Federal Bank, Syndicate Bank, UCO Bank) आदि अन्य बैंकों की वेबसाइट के द्वारा अप्रूवल मिलने के बाद मिल जाता है.

कुछ बैंकिंग वेबसाइट पर ब्याज दर Nill हैं, आइए जानते हैं एजुकेशन लोन कैसे अप्लाई करते हैं.आज हम विद्यायालक्ष्मी वेबसाइट से लोन अप्लाई करने वाले हैं जो कि 27 से भी ज्यादा बैंकों के साथ पार्टनरशिप है और इसमें आपको बिना किसी बहन कितने चक्कर काटे और बिना किसी कारण के आसानी से घर बैठे लोन मिल जाता है.

59 मिनट में पीएसबी लोन के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें

Step 1. सबसे पहले अपने ब्राउज़र में टाइप करना है …. वेबसाइट को ओपन करना है।
Step 2. अब “Register Now” ऑप्शन पर क्लिक करना है।
Step 3. अपनी बेसिक डिटेल को भरना है जैसे, Name, Mobile No, Email, Password, Capcha Etc.

Note. नियम और शर्तों को भी पढ़ लेना है.

Step 4. आपकी मेल आईडी पर एक एक्टिवेशन लिंक सेंड कर दिया जाएगा जो कि 24 घंटे के लिए वैलिड होगा।
Step 5. ईमेल आईडी को ओपन करना है और जो लिंक आएगी उसको एक्टिवेट कर लेना है।
Step 6. यहां पर आपका अकाउंट सब्जेक्ट Register लिए हो जाता है।
Step 7. इसके बाद आपको लॉगिन कर लेना अपनी लॉगिन आईडी और पासवर्ड के जरिए।
Step 8. आपके सामने एक डेसबोर्ड दिखाई देगा जहां पर आप को Loan Application Form पर क्लिक कर लेना है।
Step 9. यहां पर कुछ इंस्ट्रक्शनस दिए गए हैं जिन्हें आप पढ़ सकते हैं।
Step 10. इसके बाद आपको कुछ बेसिक इनफार्मेशन पूछें जाएगी उनको फिर कर लेना है।
Step 11. अपनी पर्सनल डिटेल को भरना है जैसे आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड Qualification आदि डिटेल्स को सबमिट करना है।
Step 12. इसके बाद बैंक डिटेल को Submit करना है जैसे, Bank Name IFSC Code.
Step 13. इसके बाद आपको कोर्स डिटेल को सबमिट करना है जैसे कोर्स का नाम, फोर्स कब खत्म होगा, किस इंस्टीट्यूट से कोर्स कर रहे।

आधार कार्ड से ₹50000 का लोन कैसे लें जानिये

Note. यदि आपने कोई कोर्स 3 साल के लिए चुना है तो उसकी फीस स्ट्रक्चर डालनी है. इसके अलावा आपसे पूछा जाएगा कि आप भी पेमेंट कैसे करेंगे इंस्टॉलमेंट के लिए आप 50 डाल सकते हैं तो आपको 50 EMI पर इस लोन को भरना है आप अपने हिसाब से भी यह चुन सकते हैं.

Step 14. अब आपको अपने डॉक्यूमेंट को अपलोड करना है।
Step 15. इसके बाद Term को Accept करेंगे और Next कर देंगे।
Step 16 आप अपनी पूरी डिटेल को देख सकते हैं, Yes पर क्लिक करें।
Step 17. इसके बाद पर क्लिक Search & Apply For Loan Scheme पर क्लिक करें।
Step 18. अब आपको Location, Course Type, Loan सर्च पर क्लिक करें।

Note. आपको जितने भी बैंक लोन दे सकते हैं उनकी लिस्ट आपके सामने आ जाएगी आप किसी भी बैंक कोचिंग सकते हैं जो आपको कम ब्याज दर पर लोन दे सकती है अप्लाई Now पर क्लिक करेंगे और बैंक डिटेल को Submit करना है.

Step 19. सक्सेसफुली ऑफ लोन अप्लाई कर चुके हो.
लोन अप्रूवल होने के बाद आपको अमाउंट मिल जाएगी, आपके एजुकेशन की फीस इंस्टिट्यूट में जमा कर दी जाएगी।

Education Loan से कितना लोन मिल सकता है?

आमतौर पर एजुकेशन लोन को छात्र और छात्राएं एजुकेशन उद्देश्यों के लिए ले सकते हैं.
कुछ बैंक और कई फाइनेंस कंपनियां इस लोन को ₹400000 से लेकर ₹2000000 तक दे देती है जिसकी सहायता से अपने अध्ययन कार्य जैसे कॉलेज फीस, कोर्स की बेसिक फीस, रहने, एग्जाम और प्रोजेक्ट फीस आदि अन्य फीस को भर सकते हैं.

Offline Education Loan ले

नीचे बैंक की डिटेल्स दी गयी है कौनसा बैंक कितना लोन तथा कितनी ब्याज दर पर लोन दे रहा है सारी जानकरी दी गयी है

बैंक का नाम👇ब्याज दर👇न्यूनतम जमा राशि👇
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया2.70%NIL (शून्य)
एचडीएफसी बैंक3.00% – 3.50%2500 रुपये से 10,000 रुपये
कोटक महिंद्रा बैंक3.50%5000 से 10,000 रुपये
डीबीएस बैंक3.25% – 3.75%रुपये 5000
ऐक्सिस बैंक3.00% – 3.50%रुपये 10,000
आईसीआईसीआई बैंक3.00% – 3.50%रुपये 1000 से रुपये 10,000
आईडीएफसी बैंक4.00% – 6.00%रुपये 10,000 से रुपये 25,000
इंडसइंड बैंक3.50% – 5.50%रुपये 5000 से रुपये 10,000
यस बैंक4.00% – 6.00%रुपये 10,000 से रुपये 25,000
स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक0.50% – 3.25%रुपये 10,000
सिटी बैंक2.50%रुपये 25,000
आरबीएल बैंक4.25% – 6.25%रुपये 2500 से रुपये 25000
डीसीबी बैंक2.25% – 7.00%रुपये 10,000
आईडीबीआई बैंक3.00% – 3.50%रुपये 2500 से रुपये 5000
बंधन बैंक3.00% – 6.50%रुपये 5000 से रुपये100,000
बैंक ऑफ बड़ौदा2.75% – 3.35%रुपये 500 से रुपये1000
इंडिया पोस्ट ऑफिस4.00%रुपये 500
पंजाब नेशनल बैंक2.70%रुपये 500 से रुपये 2000
साउथ इंडियन बैंक2.65% – 6.00%NIL
बैंक ऑफ इंडिया2.75%रुपये 1000
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया3.00% – 6.20%NIL

Education Loan (FAQ) सम्बंधित प्रश्न

प्रश्न1. Education Loan कैसे ले?

उत्तर. जुकेशन लोन हायर स्टडीज जैसे B.Comm., Bachelor Of Engg. / Tech, BMS / BBS, LL.B., MBBS, IIM 5 – Year Integrated Mgmt. Programme, MBA आदि अन्य डिग्रियों के लिए लिया जाता है। इस लोगों को ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से अप्लाई कर सकते हैं.

प्रश्न2. Education Loan कितने ब्याज दर पर ले सकते है?

उत्तर. विभिन्न बैंक संस्थान के अनुसार अलग अलग हो सकती है

प्रश्न3. Education Loan लेने के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए?

उत्तर. आपके पास पहचान या पते का प्रमाण सरकार द्वारा Approved दस्तावेज होना चाहिए, जैसे आधार कार्ड, पासपोर्ट और वोटर आईडी, भारतीय नागरिक, माता पिता के पास इनकम सोर्स, अधिकतम राशि लेने के लिए आपके पास एक गारंटर भी होना चाहिए और बैंक आपसे सिक्योरिटी भी मांग सकता है।

प्रश्न4. Education Loan से कितना लोन ले सकते है?

उत्तर. कुछ बैंक और कई फाइनेंस कंपनियां इस लोन को ₹40000 से लेकर ₹200000 तक दे देती है

प्रश्न5. Education Loan लोन लेने की आयु क्या होनी चाहिए?

उत्तर. 16 से 35 वर्ष के बीच की उम्र के लोन ले सकते है

My Words (मेरे शब्द)

आशा करते हैं। कि आपको यह पोस्ट पसंद आई होगी यदि आप भी एजुकेशन लोन लेना चाहते हैं। और एजुकेशन लोन के बारे में आप अधिक से अधिक जानकारी इस आर्टिकल के माध्यम से ले सकते हैं। आपको लोन लेने से पहले इसके बारे में अधिक से अधिक जानकारी होनी चाहिए जो कि आप को इस आर्टिकल के माध्यम से मिल जाएगी पूरे प्रोसेस के साथ आपको एजुकेशन लोन के बारे में इस पोस्ट में जानकारी दी गई है.

5/5 - (1 vote)

Leave a Comment