Upward App से लोन कैसे ले,[जून 2024] दस्तावेज़, योग्यता, ब्याज दर

अपवर्ड एप से लोन कैसे ले : (Upward App अब Christian Dating App बन गया है अब ये एप्लीकेशन किसी भी प्रकार का लोन नहीं देता है तो कृपया करके लोन के चक्कर में न पड़ें) हमें जब भी लोन की आवश्यकता होती है। तो हम ऐसी बैंक फाइनेंस कंपनियां मोबाइल लोन एप्लीकेशन को सर्च करते हैं जो हमें तुरंत लोन उपलब्ध करा सके.

मुख्य हेडलाइन यहाँ देखे 👉

ड्राइविंग लाइसेंस लोन कैसे लें? जानिये हिंदी में 

आज एक ऐसी एप्लीकेशन के बारे में जानकारी इसकी सहायता से आप तुरंत लोन ले सकते हैं। और इस एप्लीकेशन का नाम अपवर्ड ऐप है। जिसकी सहायता से आप आसानी से लोन के लिए अप्लाई करके लोन ले सकते हैं। अपवर्ड एप से लोन कैसे मिलता है।

लोन के बारेUpward App लोन
Upward App लोन लेने की उम्र21 से 50 वर्ष
Upward App लोन की प्रक्रियाऑनलाइन प्रक्रिया
लेने के लिए दस्तावेज👉आधार कार्ड, पैन कार्ड,बैंक स्टेटमेंट,सैलरी स्लिप आदि
Upward App कितने लोगो ने डाउनलोड किया है👉1,000,000+ Downloads (Google Play Store)
Upward App लोन से कितना लोन मिल सकता है👉₹20000 से लेकर ₹300000
Upward App ब्याज दर👉18% – 32% वार्षिक ब्याज दर
प्रोसेसिंग फीस👉2% – 4%
आधिकारिक वेबसाइट (Official Website)👉यहाँ क्लिक करें
मोबाइल एप्लीकेशन के माध्यम से लोनयहाँ क्लिक करें

Upward App

लोन लेने की क्या योग्यता है। कितने समय के लिए आपको लोन दिया जाता है। और अपवर्ड लोन पर लगने वाले फीस के बारे में जानेंगे यह सारी इनफार्मेशन आप कौन लोन लेने से पहले पता होने जरूरी है।

59 मिनट में पीएसबी लोन के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें

जिसकी सहायता से आप अप्लाई आसानी से कर सकते हैं। आज की पोस्ट में हम बात करेंगे एक ऐसे लोन एप्लीकेशन के बारे में जहां से आप आसानी से लोन ले सकते हैं लोन के बारे में जानकारी लेने के लिए पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़े।

Upward App से लोन लेने के बारे में हिंदी में जानकारी

अपवर्ड एक ऐसी लोन एप्लीकेशन है। जो भारत में 21 से 50 वर्ष के उन लोगों को लोन प्रदान करती है। जिले की महीने की सैलरी ₹15000 या इससे अधिक है। अपवर्ड की और से लांच किया गया यह एप्लीकेशन भारत के 50 से भी अधिक शहरों में इंस्टेंट लोन देता है। Upward App को गूगल प्ले स्टोर पर 3.6 की रेटिंग प्राप्त है

अभी तक अपवर्ड में 250 करोड से भी अधिक लोन दिया है। अपवर्ड ऐप एक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म है जिसकी सहायता से आप ₹20000 से लेकर ₹300000 तक इंस्टेंट पर्सनल लोन लिया जा सकता है।वर्तमान समय में पैसा हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा बन चुका है। जिसके बिना जिंदगी को जीना आसान नहीं है।

धनी एप क्या है धनी एप से लोन कैसे लें

आमतौर पर लोगों को पैसों की जरूरत स्कूल फीस भरने पर्सनल जरूरतों को पूरा करने के लिए यात्रा, विवाह, कार, बाइक EMI भरने, इंश्योरेंस की किस्त भरने आदि अन्य कार्यों के लिए होती है। कभी-कभी तो पैसों की बहुत सख्त जरूरत होती है तो हम बैंकों से लोन के बारे में सोचते हैं।

Upward App से लोन लेने के लिए कौन-कौन से दस्तावेज़ चाहिए

अपवर्ड लोन एप आपको ऑनलाइन प्रोसेस के माध्यम से न्यूनतम दस्तावेज पर लोन प्रदान करता है इस ऐप से व्यक्तिगत लोन लेने के लिए आपके पास निम्नलिखित दस्तावेज होने चाहिए जो इस प्रकार है:

1. आधार कार्ड
2. पैन कार्ड
3. सैलरी स्लिप
4. बैंक स्टेटमेंट
5. सेल्फी

Upward App से लोन लेने के लिए योग्यता (Upward App Loan Eligibility)

अपवर्ड ऐप से लोन लेने के लिए योग्यता का होना बहुत ही ज्यादा आवश्यक है यदि आप लोन के योग्य हैं तो आपको लोन आसानी से मिल जाता है.

Upward App Loan Eligibility

  1. आप एक भारतीय नागरिक होने चाहिए।
  2. आपकी उम्र 21 वर्ष से 50 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
  3. आपका क्रेडिट स्कोर 625 से ज्यादा होना चाहिए।
  4. आप सेल्फ एंप्लोई और इसी नौकरी में कार्यरत होने चाहिए।
  5. अधिकतम लोन राशि के लिए इनकम प्रूफ भी होना चाहिए।
  6. मासिक आय ₹15000 से ज्यादा होनी चाहिए आपके पास एक एक्टिव बैंक अकाउंट होना चाहिए।
  7. आपके पास लोन अप्लाई करने के लिए कि स्मार्टफोन और एक अच्छा इंटरनेट कनेक्शन भी होना चाहिए।
  8. आपके पास केवाईसी डॉक्युमेंट्स होने चाहिए जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड.

Note. लोन को अप्लाई करने से पहले अपने सभी जानकारी अच्छे से चेक जरूर कर लें क्योंकि एक गलत जानकारी भरने के कारण यह लोड रिजेक्ट भी हो सकता है और लोन अप्लाई करने से पहले Term Of Conditions को जरूर पढ़ ले.

Security And Privacy Policy

अपवर्ड ऐप आपकी गोपनीयता और आपके डेटा सुरक्षा की सुरक्षा के लिए सर्वोच्च प्राथमिकता देता है यह ऐप तकनीक अनिवार्य है सुरक्षा मानकों और मजबूत प्रोटोकॉल अनुपालन करती है जिनका परीक्षण और प्रमाणित किया गया है.

सैमसंग फाइनेंस लोन कैसे लें? जानिये हिंदी में

अपवर्ड ऐप आपके के डाटा को किसी Third Party प्लेटफॉर्म के साथ शेयर नहीं करता है यह एप्स और NBFC की गाइडलाइन को फॉलो करता है और यह mca.gov.in वेबसाइट पर भी रजिस्टर्ड है.

Upward App से लोन करे (Upward App Loan Apply Online)

अपवर्ड लोन की विशेषताएं निम्नलिखित है:

  1. कस्टमर सपोर्ट अच्छा है।
  2. यह ऐप 100% ऑनलाइन प्रोसेस के माध्यम से लोन प्रदान करता है।
  3. यह सुरक्षित, तेज और आसान एप्लीकेशन है।
  4. न्यूनतम दस्तावेजीकरण के साथ तुरंत लोन प्राप्त कर सकते हैं।
  5. लोन अप्रूव होने के बाद मीन राशि को बैंक खाते में बात कर सकते हैं।

पेटीएम ऐप से पर्सनल लोन कैसे ले

अपवर्ड एप्स लोन कैसे लें (How to get Upward Apps Loan)

अपवर्ड ऐप से आप अपने आधार कार्ड और पैन कार्ड के माध्यम से अपने मोबाइल से ही घर बैठे आवेदन कर सकते हैं इस रोल को अप्लाई करने के लिए बताए गए स्टेप्स को फॉलो करें.

How to get Upward Apps Loan

Step 1. गूगल प्ले स्टोर से अपवर्ड लोन एप को इंस्टॉल करें।
Step 2. अपने मोबाइल नंबर से Sign up करें।
Step 3. ऐप में लोन अप्लाई को चुने।
Step 4. अब लोन अमाउंट को चुने और पैन कार्ड नंबर को दर्ज करें।
Step 5. अपने एंप्लॉयमेंट डिटेल को भरे जैसे कंपनी नेम, मंथली सैलेरी।
Step 6. अपनी पर्सनल डिटेल भरे जैसे नाम, पता, ईमेल आईडी, पिन कोड डालें और Continue पर क्लिक करें।
Step 7. अपना एड्रेस डिटेल सबमिट करें जैसे आधार कार्ड।
Step 8. अपने केवाईसी डॉक्यूमेंट जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक स्टेटमेंट आदि को अपलोड करें।
Step 9. NACH अप्रूवल के लिए Active Saving Account, Internet Banking डिटेल को भरें।
Step 10. कुछ समय इंतजार करें और यह लोन राशि आपके द्वारा बताए गए बैंक में ट्रांसफर कर दी जाती है।

Note. लोन का भुगतान करने के बाद आप दोबारा भी इस लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं.

Note. बैंक किसी भी प्रकार का ओटीपी, सीवीवी नंबर या कार्ड डिटेल नहीं मांगता है अगर आपके पास इस तरह की कोई कॉल आती है तो आपको अपनी पर्सनल इंफॉर्मेशन नहीं बतानी है इस बात का आपको विशेष रुप से ध्यान रखना हैं.

ब्याज दर कितना लगेगा (Upward App Loan Interest Rate)

अपवर्ड लोन के लिए आपको इंटरेस्ट रेट (18% – 32%) वार्षिक ब्याज दर पर ले सकते हैं इसके अलावा आपको लोन राशि पर (2% – 4%) प्रोसेसिंग और कुछ अन्य चार्ज भी देने हो सकते हैं.

Note. लोन अप्लाई करने से पहले इंटरेस्ट रेट और प्रोसेसिंग फीस, समय, मासिक किस्त को जरूर चेक कर ले.

अपवर्ड कितने प्रकार के लोन देता है (Upward Type Loan)

अपवर्ड लोन एप कई तरह का लोन ऑफर करता है जिसके बारे में जानकारी निम्न प्रकार है
1. Laptop Loan (लैपटॉप लोन)
2. Education Loan (शिक्षा लोन
)
3. Mobile Loan (मोबाइल लोन
)
4. Travel Loan (यात्रा लोन
)
5. Online Loan (ऑनलाइन लोन
)
6. Personal Loan (व्यक्तिगत लोन
)
7. Wedding Loan (विवाह लोन
)
8. Student Loan (छात्र लोन
)
9. Medical Emergency Loan (मेडिकल इमरजेंसी लोन
)
10. Home Renovation Loan
(गृह नवीनीकरण लोन)

गूगल पे से लोन कैसे लें

अपवर्ड से कितना लोन मिल सकता है

जैसे कि हमने ऊपर आपको बताया कि आप घर बैठे अपने बस में जरूरतों के लिए लोन (न्यूनतम से अधिकतम) ₹20000 से लेकर ₹300000 तक ले सकते हैं यह आपको बिना किसी हाइडेन चार्ज के लोन को प्रदान करता है शुरुआती समय में यह है लोन आपको कम भी मिल सकता है यह एक अनसिक्योर्ड लोन एप है.

Note. यदि आप इस लोन को समय से जमा करते हैं तो धीरे-धीरे इस लोन की लिमिट बढ़ने लगती है और भविष्य में आप को अधिकतम लोन मिल सकता है.

Upward App प्रीमियम पर जाएं और आप यह भी कर सकते हैं

  1. भीड़ से अलग दिखने के लिए प्रति सप्ताह 5 सुपर लाइक भेजें और लोगों को बताएं कि आप वास्तव में रुचि रखते हैं
  2. लोगों को दूसरा मौका देने के लिए उन्हें रिवाइंड करें
  3. 30 मिनट के लिए अपने क्षेत्र में शीर्ष प्रोफ़ाइलों में से एक होने के लिए हर महीने अपनी प्रोफ़ाइल को बूस्ट करें
  4. अन्य विश्वासियों को असीमित मात्रा में लाइक भेजें
  5. बिना किसी विज्ञापन के अबाधित अनुभव प्राप्त करें!

संभ्रांत बनें और आप कर सकते हैं:

  • प्रीमियम के सभी लाभ प्लस प्राप्त करें
  • झटपट मिलानों के लिए रहस्य हटाएं और देखें कि आपको कौन पसंद करता है!

हमें हर दिन जांचें! हम तेजी से बढ़ रहे हैं और हर दिन मिलने और चैट करने के लिए कोई नया है!

यहाँ हम बढ़ते हैं! अपवर्ड को अपने साथी ईसाई मित्रों और परिवार के साथ साझा करें।

लोन को जमा करने का समय सीमा (Loan Repayment Deadline)

अपवर्ड लोन को आप अपनी पर्सनल जरूरतों को पूरा करने के लिए अधिकतम 6 महीने से लेकर 24 महीनों के लिए ले सकते हैं और आप इस लोन को मासिक किस्तों में जमा कर सकते हैं।

Upward App Download

सबसे पहले आपको Google में Upward App सर्च करना है Google Play Store गूगल में सर्च करना है अब आपके सामने अपवर्ड लोन डाउनलोड का बटन दिखाई देखा इस पर क्लिक करके डाउनलोड कर ले.

Upward App Loan (FAQ) संबंधित प्रश्न

प्रश्न1. Upward App से लोन कैसे लें?

उत्तर. अपवर्ड लोन एप को इंस्टॉल करें, Sign up करें, अमाउंट को चुने और पैन कार्ड नंबर को दर्ज करें, एंप्लॉयमेंट डिटेल को भरे जैसे कंपनी नेम, मंथली सैलेरी, पर्सनल डिटेल भरे जैसे नाम, पता, ईमेल आईडी, पिन कोड डालें और Continue पर क्लिक करें।

प्रश्न2. Upward App से लोन कितना ले सकते हैं?

उत्तर. ₹20000 से लेकर ₹300000 तक का लोन।

प्रश्न3. Upward App से लोन लेने पर ब्याज दर क्या लगेगी?

उत्तर. 18% से लेकर अधिकतम 32% वार्षिक ब्याज देना पड़ सकता है।

प्रश्न4. Upward App से लोन लेने के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए?

उत्तर. उम्र 21 वर्ष से 50 वर्ष, भारतीय नागरिक, क्रेडिट स्कोर 625 से ज्यादा, आधार कार्ड से लिंक एक मोबाइल नंबर होना भी जरूरी है, KYC डॉक्यूमेंट होने चाहिए जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड. आप सेल्फ एंप्लॉयड या फिर किसी कार्य में कार्यरत होने चाहिए।

प्रश्न5. Upward App लेने के लिए दस्तावेज़ क्या होने चाहिए?

उत्तर. आधार कार्ड, पैन कार्ड, मोबाइल नंबर, बैंक स्टेटमेंट, सेल्फी

निष्कर्ष (सारांश)

आशा करते हैं। कि आपको या पोस्ट पसंद आई होगी यदि आप भी अपवर्ड लोन के लिए अप्लाई करना चाहते हैं। तो लोन के बारे में जानकारी जरूर ले जानकारी देने के लिए आप इस पोस्ट को ध्यान से पढ़े। जिसकी सहायता से आप लोन से संबंधित सभी प्रकार की जानकारी मिल जाएगी

अप्लाई करने के लिए आपको किन-किन दस्तावेजों की आवश्यकता होती है। या लोन के लिए क्या-क्या होना आवश्यक है। इन से जुड़ी सभी जानकारी इस पोस्ट में आपको मिल जाएगी। यदि आपको लोन के बारे में जानकारी है। तो आप लोग मेरे समय अपना ही आसानी से कर सकते हैं। और आपको आसानी से लोन के लिए अप्रूवल भी मिल जाता है।

5/5 - (1 vote)

Leave a Comment