आइए सबसे पहले जानते हैं। कि अनसिक्योर्ड बिजनेस लोन क्या होता है। अनसिक्योर्ड बिजनेस लोन वह होता है। जब आप बैंक से लोन लेते हैं। और बैंक से आप बिना गारंटी और बिना कुछ गिरवी रखे बिजनेस लोन लेते हैं।
तो उसे अनसिक्योर्ड लोन कहते हैं। यह लोन आपको फाइनेंसियल दस्तावेजों क्रेडिट स्कोर इनकम आदि के आधार पर ऑफर किया जाता है. जालंधर बैंक एनबीएफसी सिक्योर्ड और अनसिक्योर्ड दोनों तरह के बिजनेस लोन ऑफर करते हैं,
सैमसंग फाइनेंस लोन कैसे लें? जानिये हिंदी में
जैसे लेटर ऑफ क्रेडिट बिल, डिस्काउंटिंग, इक्विपमेंट फाइनेंस, POS लोंग, टर्म लोन, वर्किंग कैपिटल लोन, सरकारी योजनाओं के अंतर्गत लोन, ओवरड्राफ्ट आदि.
लोन की जानकारी | Unsecured Business Loan |
लोन देने वाली कंपनी | Unsecured Loan |
Unsecured Business Loan लेने की आयु | उम्र 18 वर्ष से 65 वर्ष के बीच |
Unsecured Business Loan लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज👉 | आधार कार्ड, पैन कार्ड, इनकम प्रूफ, ऐड्रेस प्रूफ आदि |
Unsecured Business Loan लेने के लिए ब्याज दर👉 | 16% अधिकतम वार्षिक ब्याज दर |
लोन लेने का तरीका👉 | ऑनलाइन |
कितना लोन मिल सकता है👉 | 2 करोड रुपए तक का |
ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से लोन ले | यहाँ क्लिक करें |
ऐप के माध्यम से लोन ले👉 | यहाँ क्लिक करें |
ड्राइविंग लाइसेंस लोन कैसे लें? जानिये हिंदी में
बिजनेस लोन के तहत प्रदान की जाने वाली न्यूनतम लोन राशि ₹10000 से शुरू होती है। जिसे स्मॉल फाइनेंस बैंक (SFB), क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों (RRB) या माइक्रोफाइनेंस संस्थाओं से प्राप्त किया जाता है। उधार कर्ता प्रमुख प्राइवेट और पब्लिक सेक्टर के बैंकों और NBFC से 2 करोड रुपए तक का कॉलेटरल फ्री बिजनेस- लोन प्राप्त कर सकते हैं।
Secured और Unsecured Business Loan क्या है?
जब आप किसी प्रॉपर्टी के बदले लोन लेते हैं। तो वह सिक्योर बिजनेस लोन कहलाता है। अनसिक्योर्ड यानी बिना कुछ गिरवी रखे बिजनेस लोन अनसिक्योर्ड बिजनेस लोन कहलाता है। मतलब यह है। कि यह दोनों लोन एक दूसरे के विपरीत होते हैं।
इस तरह के लोन लेने पर आपको किसी प्रकार की कोई भी प्रॉपर्टी गिरवी नहीं रखनी पड़ती. जब आप अनसिक्योर्ड बिजनेस लोन लेते हैं। तो यह आपके सिबिल स्कोर यानि क्रेडिट स्कोर पर निर्भर करता है। इस तरह के लोग अपेक्षाकृत कम समय के लिए होता है।
59 मिनट में पीएसबी लोन के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें
बिना गिरवी के लोन मिलने में सबसे अधिक महत्वपूर्ण होता है। इनकम का जरिया बैंक या NBFC कंपनियां सिर्फ यह देखती हैं। कि लोन के लिए अप्लाई करने वाले व्यक्ति / संस्था का इनकम का क्या सोर्स है।
ZipLoan से Unsecured Business Loan कैसे लें.
ZipLoan फिटनेस के क्षेत्र में NBFC यानी नॉन बैंकिंग फाइनेंसियल कंपनी है। कंपनी द्वारा सूचना एवं मध्यम कारोबारियों को कारोबार बढ़ाने के लिए बेहद कम शर्तों पर एक से ₹500000 तक का बिजनेस लोन सिर्फ 3 दिन में प्रदान किया जाता है।
अनसिक्योर्ड बिजनेस लोन के फायदे
अनसिक्योर्ड बिजनेस लोन के भी आपको निम्न प्रकार के फायदे होते हैं, जो इस प्रकार हैं:
- कम कागजी दस्तावेज देने होते हैं:
बिना गिरवी बिजनेस लोन बेहद कम कागज दस्तावेजों पर दिया जाता है। जरूरी दस्तावेज में शामिल होता है। आधार कार्ड, पैन कार्ड, ITR कॉपी, बैंक स्टेटमेंट, बिजनेस रजिस्ट्रेशन का सर्टिफिकेट और घर या बिजनेस की जगह में से कोई एक का मालिकाना हक। - बिजनेस लोन बहुत तेजी से अप्रूव होता है:
अनसिक्योर्ड बिजनेस लोन बहुत जल्दी अप्रूव होता है। अगर कारोबारी न्यूनतम शर्तों को पूरा करता है। तो उसे 3 दिन से 2 सप्ताह के अंदर अनसिक्योर्ड लोन की सुविधा मिल जाती है। - प्रॉपर्टी गिरवी नहीं रखनी पड़ती:
अनसिक्योर्ड बिजनेस लोन के लिए आपको किसी प्रकार की प्रॉपर्टी गिरगिट नहीं रखनी होती इस तरह के बिजनेस लोन को सिबिल स्कोर यानि क्रेडिट स्कोर पर दिया जाता है। अगर किसी कारोबारी का कम सिबिल स्कोर है। तो भी उसे बिजनेस लोन मिलने की संभावना होती है।
ZipLoan से Unsecured Business Loan की शर्तें
ZipLoan से Unsecured Business Loan अप्लाई करते समय आपको कुछ शर्तों का पालन करना होगा:
- बिजनेस कम से कम 2 साल पुराना हो।
- घर या बिजनेस की जगह में से कोई एक खुद के नाम पर होना चाहिए।
- बिजनेस का सालाना टर्न ओवर कम से कम 500000 से अधिक का होना चाहिए।
- पिछले साल भरी गई ITR डेढ़ लाख रुपए की हो या इससे अधिक की होनी चाहिए।
ZipLoan से Unsecured Business Loan के फायदे
ZipLoan से Unsecured Business Loan के आपको निम्न प्रकार के फायदे होते हैं, जो इस प्रकार है:
- लोन के लिए घर बैठे ऑनलाइन अप्लाई किया जा सकता है।
- बिजनेस लोन की रकम 6 महीने बाद प्रीपेमेंट फ्री है।
- लोन की रकम 12 से लेकर 24 महीने के बीच वापस कर सकते हैं।
- बिजनेस लोन की रकम अप्लाई करने के सिर्फ 2 दिन के अंदर मिल जाती है। (यह सुविधा जरूरी कागजी दस्तावेजों को उपलब्ध करने पर मिलते हैं)
Unsecured Business Loan के लिए योग्यता शर्तें
- आवेदक एक भारतीय नागरिक होना चाहिए।
- आवेदक की उम्र 18 वर्ष से 65 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
- आवेदक का सिविल इसको 750 या उससे अधिक होना चाहिए।
- बिजनेस: व्यवसाय 1 वर्ष से लाभ में हो पिछले 1 साल से एक ही स्थान पर हो।
- आवेदक के पास ITR के साथ सैलरी स्लिप या बैंक स्टेटमेंट के साथ इनकम का एक नियमित स्त्रोत होना चाहिए।
Unsecured Business Loan से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न –
प्रश्न1. क्या NBFC से नए बिजनेस के लिए अनसिक्योर्ड बिजनेस लोन मिल सकता है?
उत्तर. हां, आपको NBFC से अनसिक्योर्ड बिजनेस लोन मिल सकता है। लेकिन याद रखें कि बैंक के मुकाबले NBFC आपको ज्यादा ब्याज दर पर लोन देगी।
प्रश्न2. अनसिक्योर्ड बिजनेस लोन कैसे मिलता है?
उत्तर. किसी भी प्रकार के बिजनेस लोन का लाभ उठाने के लिए आप बैंक की निकटतम शाखा में जा सकते हैं। या संबंधित बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं। और लोन आवेदन फार्म ऑनलाइन भर सकते हैं।
प्रश्न3. अनसिक्योर्ड बिजनेस लोन में कितने लोन राशि ले सकते हैं?
उत्तर. आवेदक की इनकम के आधार पर अनसिक्योर्ड बिजनेस लोन दिया जाता है। जिसके तहत ₹50000 से लेकर ₹5000000 तक की राशि का लाभ उठाया जा सकता है।
प्रश्न4. अनसिक्योर्ड बिजनेस लोन की न्यूनतम और अधिकतम भुगतान अवधि कितनी है?
उत्तर. अनसिक्योर्ड बिजनेस लोन की भुगतान अवधि 12 महीने से 24 महीने है।
प्रश्न5. क्या भारत में स्टार्टअप के लिए अनसिक्योर्ड बिजनेस लोन के तहत ब्याज दर अधिक है, या कम?
उत्तर. एक अनसिक्योर्ड बिजनेस लोन पर ब्याज दरें सिक्योर्ड लोन की तुलना में अपेक्षाकृत अधिक होती है। क्योंकि लोन का भुगतान न करने की स्थिति में लोन की भरपाई के लिए कोई कॉलेटरल जमा नहीं किया जाता है।
My Words (निष्कर्ष)
यदि आप अनसिक्योर्ड बिजनेस लोन लेना चाहते हैं। तो इस आर्टिकल को शुरू से लेकर अंत तक जरूर पढ़े आपको इस आर्टिकल में अनसिक्योर्ड बिजनेस लोन के बारे में पूरी जानकारी पूरे प्रोसेस के साथ विस्तार से मिल जाएगी.