Eduvanz Quick Education App से लोन कैसे लें. [मार्च 2024]

अच्छे स्कूल, अच्छे कॉलेज और अच्छे एजुकेशन इंस्टीट्यूट में पढ़ना हर बच्चे का सपना होता है। लेकिन पैसों की कमी के कारण बहुत सारे बच्चे निराश हो जाते हैं। क्योंकि एक रिपोर्ट के अनुसार पढ़ाई का खर्च सालाना 18 फ़ीसदी की दर से बढ़ रहा है.

ऐसे में अगर वर्तमान समय में फीस ₹300000 है। तो वह पढ़कर 15 साल बाद ₹2500000 से भी ज्यादा हो जाएगी महंगाई के इस दौर में बच्चों को पढ़ाना कोई आम बात नहीं है. वर्तमान समय में बहुत सारी फाइनेंस कंपनियां और बहुत सारे बैंक की सहायता से आप एजुकेशन लोन ले सकते हैं।

सैमसंग फाइनेंस लोन कैसे लें? जानिये हिंदी में

और आप अपने अध्ययन कार्य को शुरू कर सकते हैं। आज की पोस्ट में हम Eduvanz Quick Education App के बारे में बताएंगे जो आपको घर बैठे एजुकेशन लोन की सुविधा प्रदान करता है। आपकी जानकारी के लिए बता दें, कि यह एप्लीकेशन Education लोन के साथ-साथ वाहन खरीदने के लिए भी लोन प्रोवाइड करता है.

लोन की जानकारीEduvanz Quick Education App से लोन
लोन देने वाली कंपनी👉Eduvanz Quick Education
Eduvanz Quick Education App से लोन लेने की आयु👉18 वर्ष से अधिक
लोन लेने के लिए आवश्यक दस्तावेजआधार कार्ड, पैन कार्ड, इनकम प्रूफ, ऐड्रेस प्रूफ आदि
Eduvanz Quick Education App से लोन लेने के लिए ब्याज दर👉0% से 36% प्रति वर्ष पर लोन
लोन लेने का तरीका👉ऑफलाइन तथा ऑनलाइन दोनों तरह से
कितना लोन मिल सकता है👉₹15000 से लेकर ₹1000000 तक
ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से लोन लेयहाँ क्लिक करें
ऐप के माध्यम से लोन ले👉यहाँ क्लिक करें

आमतौर पर लोगों को यह समस्या आती है। कि एजुकेशन लोन कैसे लें और इसके लिए कौन कौन से डॉक्यूमेंट लगने वाले हैं। और कितने दिनों में रीपेमेंट करनी होगी इसे इन सभी से जुड़ी जानकारी आपको बताने वाले हैं। इसी पोस्ट के माध्यम से तो पोस्ट को जरूर पढ़े।

Eduvanz Quick Education लोन ऐप क्या है?

Eduvanz फाइनेंसिंग प्रा। लिमिटेड, एक RBI लाइसेंस प्राप्त और विनियमित NBFC और फिटनेस प्लेटफॉर्म है। जिस पर शिक्षा, व्यवसाय और सहायक वित्त संबंधी जरूरतों के लिए लाखों शिक्षार्थियों का भरोसा है.

Eduvanz Quick Education App

Eduvanz Quick Education एप्लीकेशन की शुरुआत 4 मई 2018 को हुई इस एप्लीकेशन के गूगल प्ले स्टोर ऐप से 100,000+ डाउनलोड हो चुके हैं। और इस एप्लीकेशन को 3.5 की रेटिंग भी मिली है। जोकि बहुत अच्छी रेटिंग है।

Eduvanz Quick Education लोन के लिए जरूरी दस्तावेज

इस एप्लीकेशन से लोन लेने के लिए आपको लगभग सभी दस्तावेजों को सबमिट करना होगा जो इस प्रकार हो सकते हैं –

  1. आधार कार्ड
  2. पैन कार्ड
  3. बैंक स्टेटमेंट
  4. सैलेरी स्लिप
  5. इंस्टीट्यूट ऐडमिशन लेटर
  6. फीस स्ट्रक्च
  7. एज प्रूफ
  8. 10th 12th ग्रेजुएट मार्कशीट
  9. फैमली इनकम सर्टिफिकेट
  10. फोटोग्राफ

Eduvanz Quick Education लोन के लिए योग्यता

आइए जानते हैं। एजुकेशन लोन लेने पर आपको कौन सी योग्यता है। जिसका पालन करना होगा –

  1. आवेदक भारतीय नागरिक होना चाहिए।
  2. आवेदक की उम्र 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।
  3. आवेदक की स्थिर मासिक आय का जरिया होना चाहिए।
  4. भारतीय रिजर्व बैंक के दिशानिर्देशों के अनुसार KYC मानदंडों को पूरा करना होगा।
  5. आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर होना चाहिए।
  6. ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए स्मार्टफोन और एक अच्छा इंटरनेट कनेक्शन होना चाहिए।
  7. आवेदक का क्रेडिट स्कोर अच्छा होना चाहिए।

Eduvanz Quick Education लोन के लिए आवेदन कैसे करें

आइए जानते हैं। Eduvanz Quick Education ऐप से जब आप लोन लेंगे तो आपको कुछ आसान से स्टेप फॉलो करने होंगे जो इस प्रकार हैं –

Eduvanz Quick Education App Apply

Step 1. सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर ऐप से Eduvanz Quick Education ऐप को डाउनलोड करें।
Step 2. इसके बाद अपने मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी का उपयोग करके साइन अप करें।
Step 3. इसके बाद अपनी सभी जानकारी को सही-सही भर दें।
Step 4. अब अपने सभी आवश्यक दस्तावेजों को अपलोड कर दें।
Step 5. इसके बाद आपका लोन अप्रूव हो जाएगा लोन को आप के बताए गए बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दिया जाएगा।

Eduvanz Quick Education लोन की ब्याज दरें

Eduvanz Quick Education ऐप से जब आप लोग लेंगे तो आपको लोन पर ब्याज दर बहुत ही कम देखने को मिलती है। यह एप्लीकेशन स्टूडेंट की शिक्षा को देखते हुए बहुत ही कम ब्याज दर पर लोन प्रोवाइड करता है। जो इस प्रकार है। लोन की ब्याज दर 0% से 36% p.a पर लोन मिल जाता है।

Eduvanz Quick Education लोन कितना मिलेगा

Eduvanz Quick Education लोन लेने पर आपको लोन राशि ₹15000 से लेकर ₹1000000 तक के बीच तुरंत लोन प्राप्त कर सकते हैं। यह लोन आपको 100% ऑनलाइन प्रोसेस के साथ मिल जाता है। लोन को आप बहुत ही आसान से प्रोसेस को फॉलो करके ले सकते हैं। इसकी जानकारी मैंने उपरोक्त इसी पोस्ट में बताई है।

Eduvanz Quick Education लोन जमा करने का समय कितना मिलेगा

Eduvanz Quick Education लोन लेने पर आपको लोन जमा करने का समय 3 महीने से लेकर 84 महीने तक का दिया जाता है। यही समय में आपको ली गई लोन राशि को समय पर जमा करना होता है। अगर आप लोन नासिक हो समय पर जमा करते हैं। तो आपको भविष्य में अगर कभी लोन की आवश्यकता पड़ेगी तो आप अधिक लोन राशि का लोन ले सकते हैं। और यह लोन आपको बहुत ही जल्द भी मिल जाएगा।

Eduvanz Quick Education लोन के फायदे क्या हैं?

  1. यह स्टूडेंट फ्रेंडली है।
  2. यह RBI से रेगुलेटेड है।
  3. इसमें कोई हाइडेन चार्ज नहीं है।
  4. यह लोन चुकाने का फ्लैक्सिबल समय देता है।
  5. थाउजेंट प्लस एजुकेशन लोन प्रोवाइड कर चुका है।
  6. यह 100% ऑनलाइन प्रोसेस है। आप इसे मोबाइल से ऑनलाइन ले सकते हैं।
  7. यह स्किल और एजुकेशन के लिए आसान मासिक EMI पर लोन देता है।

Eduvanz Quick Education App Download

Eduvanz Quick Education App को डाउनलोड करने के लिए आप सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर ऐप के सर्च ऑप्शन पर क्लिक करके टैप कर दें Eduvanz Quick Education App टैप करने के बाद सर्च कर दें आपके सामने एप्लीकेशन ओपन हो जाएगी अब एप्लीकेशन के डाउनलोड बटन पर क्लिक करके ऐप को डाउनलोड कर ले डाउनलोड होने के बाद एप्लीकेशन इंस्टॉल हो जाएगी इसके बाद आप एप्लीकेशन को ओपन करके लोन को ले सकते हैं। लोन की पूरी जानकारी आपको इसी पोस्ट में दी गई है।

Customer Care Number

यदि आपको लोन लेते समय किसी प्रकार की समस्या आती है। तो आप इस एप्लीकेशन से संपर्क करने के लिए कई विकल्पों का सहारा ले सकते हैं। जो इस प्रकार है –

Mail [email protected]
Phone Number022-4973 3624 / 022-4973 3674
ऐप से जुड़े –👇👇👇📲👇👇👇
फेसबुक- https://www.Facebook.com/EduvanzFinance/
टि्वटर – @Eduvanz_Finance
इंस्टाग्राम –https://www.Instagram.com/eduvanz_finance/
लिंकडइन –https://www.linkedIn.com/company/eduvanz/

My Words (सारांश)

आशा करते हैं। आपको पोस्ट में दी गई जानकारी पसंद आई होगी आज की पोस्ट में हमारा टॉपिक Eduvanz Quick Education लोन के बारे में जानकारी देना है। जिसकी जानकारी मैंने आपको पोस्ट में दी है। यदि आप एजुकेशन लोन लेना चाहते हैं। या आप व्यवसाय के लिए लोन लेना चाहते हैं। तो भी आप इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल करके आसानी से लोन ले सकते हैं। लोन की पूरी जानकारी पोस्ट में मिल जाएगी अधिक जानकारी के लिए पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़े.

5/5 - (1 vote)

Leave a Comment