Micro Loan कैसे ले,[मार्च 2024] दस्तावेज, योग्यता, ब्याज दर, फ़ायदे

माइक्रो लोन क्या है : यदि आप भी माइक्रो फाइनेंस लोन के बारे में जानकारी लेना चाहते हैं। तो इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़ ले. क्योंकि आज माइक्रो लोन के बारे में आपको यहां पर अधिक से अधिक जानकारी मिल जाएगी.

मुख्य हेडलाइन यहाँ देखे 👉

59 मिनट में पीएसबी लोन के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें

यदि आप भी कोई बिजनेस करना चाहते हैं। या फिर आप एक आम जिंदगी जी रहे हैं। और ऐसे में अगर आपको पैसों की बहुत ही ज्यादा आवश्यकता आ जाए तो ऐसे में आपके पास पैसे नहीं है। तो आप माइक्रो लोन को आसानी से ले सकते हैं. यदि आपको नहीं पता कि Micro Loan Company क्या है।

लोन की जानकारीMicro Loan
लोन देने वाली कंपनी👉Instant Loan
Micro Loan लेने की आयु👉उम्र 18 वर्ष से 55 वर्ष के बीच
लोन लेने के लिए आवश्यक दस्तावेजआधार कार्ड, पैन कार्ड, इनकम प्रूफ, ऐड्रेस प्रूफ आदि
Micro Loan लेने के लिए ब्याज दर17% से लेकर अधिकतम 25% वार्षिक ब्याज दर
Micro Loan लोन लेने का तरीकाऑनलाइन
Micro Loan कितने समय के लिए ले सकते है👉2 से 12 महीनों तक
कितना लोन मिल सकता है👉₹2000 से ₹50000 तक का लोन
ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से लोन ले👉यहाँ क्लिक करें
ऐप के माध्यम से लोन ले👉यहाँ क्लिक करें

ड्राइविंग लाइसेंस लोन कैसे लें? जानिये हिंदी में

micro loan

और आप इस Micro Loan को कैसे अप्लाई कर सकते हैं। तो आप हमारे साथ इस पोस्ट में शुरू से लेकर अंत तक बने रहिए जिससे कि हम आपको आसानी से समझा सके कि आप कैसे माइक्रो लोन से लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं। और माइक्रो लोन क्या है।

Micro Loan Details In Hindi (माइक्रो लोन जानकारी हिंदी में)

माइक्रो लोन एक ऐसी Financial Support Company है। जो सभी लोगों को छोटे पैमाने पर वित्तीय सेवाएं प्रदान करती हैं। यानी कि यह लोन और Small Short Schemes चलाती है।

जिससे की आम व्यक्ति भी आसानी से Low Interest पर आसानी से लोन प्राप्त कर सकें इस माइक्रो लोन कंपनी की शुरुआत छोटे-छोटे गांव व शहरों में रहने वाले लोगों को लोन देने के लिए की गई थी जिसके चलते खासकर ग्रामीण और कृषि विकास में इनका सबसे बड़ा योगदान है।

इस कंपनी की स्थापना (भारतीय रिजर्व बैंक) द्वारा 1956 में Registered हुई.नागरिकों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए उनको उनकी जरूरत के अनुसार Small Loan जिसे हम Personal Micro Loan कहते हैं। प्रधान करती है

जिससे की आम नागरिक अपनी जिंदगी में Financial Problem से निजात पा सके यदि आप भी छोटे-मोटे कारोबार भी स्टार्ट करना चाहते हैं। तो यह आपको कम ब्याज पर आसानी से माइक्रो बिजनेस लोन ले सकते हैं।

Micro Loan के लिए Documents (दस्तावेज)

  1. पहचान पत्र आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर कार्ड
  2. माइक्रो लोन लेने के लिए आवेदन फार्म भरा हुआ
  3. पता पत्र बिजली का बिल, आधार कार्ड, वोटर कार्ड
  4. पासपोर्ट साइज फोटो

Micro Loan लेने के लिए Eligibility (योग्यता)

माइक्रो लोन लेने के लिए पात्रता मानदंडों की आवश्यकता होती है जो कि कुछ इस प्रकार है:

  1. आप एक भारतीय नागरिक होने चाहिए।
  2. आवेदक की उम्र 18 वर्ष से 55 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
  3. आपके पास मौजूदा इनकम सोर्स होना चाहिए।
  4. आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर होना चाहिए।
  5. आवेदन के लिए स्मार्ट फोन और इंटरनेट कनेक्शन होना चाहिए।
  6. सिविल स्कोर भी अच्छा होना चाहिए।
  7. बैंक अकाउंट के साथ इंटरनेट बैंकिंग भी होनी चाहिए।
  8. आप किस लिए लोन ले रहे हैं उसका प्रमाण होना चाहिए।

माइक्रो फाइनेंस कंपनी से लोन के लिए Apply करें

माइक्रो फाइनेंस कंपनी से लोन लेने के लिए आपको एक डिजिटल MFI प्लेटफार्म पर आवेदन करना होता है और आप किस तरह से इस लोक को प्राप्त कर सकते हैं इसकी जानकारी आपको नीचे दी गई हैं:

सैमसंग फाइनेंस लोन कैसे लें? जानिये हिंदी में

Step 1. सबसे पहले आपको MFI की अधिकारी अधिकारिक वेबसाइट पर लोन के लिए आवेदन करें।
Step 2. आवेदन करने के पश्चात आपको फार्म भरना होता है।

micro loan1

Step 3. इसके बाद आपको अपने कुछ दस्तावेजों की जानकारी इसमें Submit करनी होगी।
Step 4. इसके बाद आपको आवेदन फार्म के साथ दस्तावेजों को जमा करना होगा।
Step 5. अब MFI के अधिकारी कॉल या मैसेज के माध्यम से संपर्क करते हैं।
Step 6. MFI के अधिकारी के द्वारा आपके दस्तावेज को सत्यापन किया जाता है।
Step 7. इसके बाद आपके बैंक अकाउंट खाते में लोन की राशि ट्रांसफर कर दी जाती है।

माइक्रो फाइनेंस लोन Interest Rate (ब्याज दर)

माइक्रो लोन अलग-अलग फाइनेंसियल कंपनी द्वारा दिया जाता है। फाइनेंसियल कंपनी की अलग-अलग नियम व शर्तें होती हैं। जिससे लोन की राशि पर ब्याज की दरें तय की जाती है।

इसीलिए सभी फाइनेंस कंपनियों की ब्याज की दरें भी अलग-अलग होती हैं। माइक्रो फाइनेंस लोन में ब्याज की दर 17% से लेकर अधिकतम 25% ब्याज की दर पर लोन की राशि दी जाती है।

Micro Loan एप लगने वाले अन्य Charges

  1. ब्याज आपको सालाना 36% ब्याज भी देना पड़ सकता है जो की मंथली 1% से 3% तक होती है।
  2. भुगतान में देरी होने पर रोजाना के हिसाब से पेनालिटी भी देना पड़ सकता है।
  3. सभी Charges के ऊपर आपको 18% का GST शुल्क देना होता है।
  4. कई ऐसे Instant Loan App है जो आपसे लोन का App Handling Fee भी लेते हैं।
  5. Processing Fee पूरे लोन का 2% तक देना होता है।

Micro Loan Benefits (फ़ायदे)

  1. बस कुछ ही मिनटों में लोन आपके खाते में आ जाएगा अप्रूवल के बाद।
  2. समय पर भुगतान से लोन Amount के साथ आपका Civil Score भी बढ़ता है।
  3. ₹2000 से ₹50000 तक का लोन एप इन Best Loan App से ले सकते हैं।
  4. लोन लेने के लिए कहीं जाने की जरूरत नहीं होती आप घर बैठे ही लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
  5. बिना इनकम प्रूफ, बिना गारंटी और बिना किसी सिक्योरिटी के घर बैठे लोन ले सकते हैं।
  6. भूगतान के लिए 2 से 12 महीनों का समय भी मिलता है।
  7. आप पुरुष हो या महिला किसी भी जॉब प्रोफेशन मैं हो आपको यहां से लोन मिल जाएगा।
  8. भारत के किसी भी शहर से लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं।
  9. भूगतान के लिए Debit Card, Bank Transfer, UPI या Online Wallet का इस्तेमाल कर सकते हैं।
  10. सभी RBI Approved NBFC रजिस्टर्ड लोन एप है इसीलिए भरोसा आप कर सकते हैं लोन लेने के लिए।

Note. इन Micro Loan App का इस्तेमाल करके लोन लेना बहुत ही आसान है लेकिन बैंक के मुकाबले ब्याज ज्यादा देना होता है साथ ही भुगतान में देरी होने पर रिकवरी Call आ सकते हैं इसीलिए समय पर भुगतान जरूर कर दें.

माइक्रो फाइनेंस लोन से कितना लोन मिल सकता है?

माइक्रो फाइनेंस लोन छोटे बाबा से को बढ़ावा देने के लिए लिया जाता है या फिर नए स्टार्टअप के लिए दिया गया लोन माइक्रो फाइनेंस के अंतर्गत आता है.

इसमें लोन की राशि ₹1000 से लेकर ₹200000 तक का लोन प्राप्त कर सकते हैं। यह लोन की राशि कि आपके व्यवसाय के आधार पर दी जाती हैं। नए स्टार्टअप के लिए आप ₹200000 से अधिक का लोन प्राप्त कर सकते हैं.

Micro Loan लेने की समय सीमा कितनी है

माइक्रो लोन छोटे व्यापारी, दुकानदार या फिर नया स्टार्टअप करने वाले को 3 महीने से लेकर 24 महीने के लिए दी जाती है। क्योंकि यह लोन कम राशि का लोड होता है। इसकी समय सीमा भी कम होती है.

Micro Loan FAQ (संबंधित प्रश्न)

प्रश्न.1 माइक्रो लोन कितने समय के लिए ले सकते हैं?

उत्तर. 3 महीने से लेकर 24 महीने के लिए ले सकते हैं

प्रश्न.2 माइक्रो लोन लेने के लिए क्या योग्यता चाहिए?

उत्तर. उम्र 18 वर्ष से 55 वर्ष, मौजूदा इनकम सोर्स,आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर आदि

प्रश्न.3 माइक्रो लोन लेने के लिए क्या ब्याज दर लगती है?

उत्तर. 17% से लेकर अधिकतम 25% ब्याज की दर पर लोन की राशि दी जाती है।

प्रश्न4. माइक्रो फाइनेंस लोन से कितना लोन ले सकते है?

उत्तर. लोन की राशि ₹1000 से लेकर ₹200000 तक का लोन प्राप्त कर सकते हैं। यह लोन की राशि कि आपके व्यवसाय के आधार पर दी जाती हैं।

प्रश्न5. Micro Loan लेने की आयु क्या रखी गयी है?

उत्तर. उम्र 18 वर्ष से 55 वर्ष के बीच होनी चाहिए

निष्कर्ष (सारांश)

आशा करते हैं। कि आपको यह पोस्ट पसंद आई होगी यदि आप भी माइक्रो लोन एप के बारे में अधिक से अधिक जानकारी लेना चाहते हैं। तो इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़. ले जिसकी सहायता से आपको माइक्रो लोन एप के बारे में अधिक से अधिक जानकारी मिल जाए और आप लोन के लिए आसानी से अप्लाई कर सकें जब आपको माइक्रो लोन के बारे में अधिक जानकारी हो जाती है। तो आपको लोन लेते समय किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं होती है। इसी कारण पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़ लें.

5/5 - (2 votes)

Leave a Comment