Ring App Se Personal Loan कैसे ले, उदाहरण, दस्तावेज, योग्यता

Ring App Se Personal Loan: वर्तमान समय की महंगाई को देखते व्यक्ति को कभी न कभी पैसों की आवश्यकता पड़ जाती है। ऐसे में आप आस-पड़ोस या फिर अपने दोस्तों से पैसे उधार मांगते हैं। लेकिन आपको अपने आस-पड़ोस या फिर अपने दोस्तों से पैसे ना मिलने पर आप लोन के बारे में सोचते हैं.

ड्राइविंग लाइसेंस लोन कैसे लें? जानिये हिंदी में 

इसलिए आज हम आपके लिए लेकर आए हैं। एक ऐसे लोन एप्लीकेशन जिसकी सहायता से आप घर बैठे इंस्टेंट पर्सनल लोन ले सकते हैं। लोन लेने के लिए आपकी उम्र 21 वर्ष से अधिक होने चाहिए और आप एक भारतीय नागरिक होने चाहिए यदि आप एक भारतीय नागरिक है।

लोन की प्रक्रियाRing App Loan
लोन देने वाली कंपनीRing App
Ring App Loan लेने की आयु21 वर्ष से 55 वर्ष तक
लोन लेने के लिए आवश्यक दस्तावेजआधार कार्ड, पैन कार्ड, इनकम प्रूफ, ऐड्रेस प्रूफ, आदि
Ring App Loan लेने के लिए ब्याज दर19.45% वार्षिक ब्याज दर
Ring App Loan पर कितना लोन मिल सकता है₹30000 से लेकर ₹200000 तक का लोन
लोन लेने का तरीकाऑनलाइन
Ring App कितने डाउनलोड किये गये है10M+ (Google Play Store) पर डाउनलोड किये गये है
ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से लोन लेClick Here
ऐप के माध्यम से लोन लेClick Here

और आपकी उम्र 21 वर्ष है तो आप आसानी से लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं.
Ring App की सहायता से आप 0% इंटरेस्ट ब्याज पर ₹30000 तक का तत्काल क्रेडिट प्राप्त कर सकते हैं।

सैमसंग फाइनेंस लोन कैसे लें? जानिये हिंदी में

साथ ही किसी भी मर्चेंट और पार्टनर स्टोर पर QR Scan करने और भुगतान करने या खरीदारी करने के लिए रिंग लोन एप का उपयोग कर सकते है. तो चलिए बिना देरी किए जानते हैं। इस लोन एप्लीकेशन के बारे में पूरे विस्तार से.

Ring App Loan Example (उदाहरण) –

नीचे Ring App से Loan लेने के लिए सारी जानकारी डिटेल में दी गयी है

Ring Appलोन की जानकरी👇
तत्काल क्रेडिट राशि (मूलधन):👉₹10,000
Tenure: (कार्यकाल) 👉6 माह
ब्याज दर:👉0% प्रति वर्ष
Processing Fee (जीएसटी सहित)👉₹300 (3%)
कुल ब्याज:👉₹0
ईएमआई :👉 ₹1717
अप्रैल:👉7.5%
राशि क्रेडिट करें:👉₹10,000
कुल चुकौती राशि:👉₹10,300
लोन की कुल लागत👉ब्याज राशि + प्रसंस्करण शुल्क = ₹0 + ₹300 = ₹300

Rng App Kya Hai (Ring App क्या है)

Ring App युवा और बेचैन लोगों के लिए भारत का भरोसेमंद ट्रांजैक्शन क्रेडिट एप है। जो आसान भुगतान पॉइंट ऑफ सेल पर क्रेडिट बिल भुगतान बैंक ट्रांसफर आदि की सुविधा प्रदान करता है.

Ring App एक मोबाइल लोन एप्लीकेशन है जो आपको 6 महीने के लिए लोन प्रोवाइड करता है। और आप 6 महीने तक का लोन आवेदन प्राप्त कर सकते हैं। यहां पर आप से 6 महीने तक कोई भी इंटरेस्ट चार्ज नहीं देना होगा.

Ring App Loan

Ring Loan की सहायता से आप ₹30000 से लेकर ₹200000 तक का लोन प्राप्त कर सकते हैं। और इस लोन एप्लीकेशन की खास बात यह है। कि जहां पर आप 0% इंटरेस्ट रेट पर लोन दिया जाता है। यानी यदि आप लोन लेते हैं। तो आपको कोई भी इंटरेस्ट नहीं चार्ज नहीं देना होगा.

59 मिनट में पीएसबी लोन के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें

Ring Loan ऐप 100% डिजिटल है। जिससे ग्राहक किसी भी क्यूआर कोड को स्कैन कर सकते हैं। और यह है। किसी भी मर्चेंट स्टोर पर क्रेडिट पर भुगतान कर सकते हैं। क्रेडिट की लाइन RBI पंजीकृत NBFC द्वारा प्रदान की जाती है। और ग्राहकों के ऑनबोर्डिंग के दौरान उपयोगकर्ताओं को सूचित की जाती है।

Ring App से संबंधित महत्वपूर्ण बातें –

रिंग आपके आपको निम्न प्रकार के फायदे हैं:

  1. यह तेज, सुरक्षित और आसान एप्लीकेशन है।
  2. Ring App आपको 0% इंटरेस्ट ब्याज पर लोन देता है।
  3. कम समय में लोन अप्रूव हो जाता है।
  4. यह एक भारतीय ऐप है।
  5. 100% डिजिटल प्रोसेस के साथ लोन प्रदान करता है।
  6. बिना किसी कागज कार्रवाई के लोन मिल जाता है।
  7. बैंकों के चक्कर काटने नहीं पड़ते हैं।
  8. कोई सन पार्श्विक आवश्यक नहीं है।
  9. यहां से लोन लेने के लिए 100% सिक्योर और सेफ है।
  10. क्रेडिट की लाइन RBI पंजीकृत NBFC द्वारा प्रदान की जाती है।

Ring App से लोन के लिए दस्तावेज

Ring App से लोन लेते समय आपको कुछ जरूरी दस्तावेजों की आवश्यकता पड़ेगी जो इस प्रकार है:

आधार कार्ड से ₹10000 का लोन कैसे ले

Ring App से क्रेडिट प्राप्त करने के लिए आपको किसी विशेष दस्तावेज की जरूरत नहीं पड़ती आप केवल अपने पैन कार्ड से क्रेडिट के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

Ring App से लोन के लिए योग्यता

Ring App लोन लेने के लिए आपको कुछ नियम और शर्तों का पालन करना होगा जो इस प्रकार है:

  1. आपकी उम्र 21 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।
  2. आप एक भारतीय नागरिक होने चाहिए।
  3. आप की मासिक आय ₹12000 से अधिक होनी चाहिए।
  4. आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर होना चाहिए।
  5. अप्लाई करने के लिए स्मार्टफोन और एक अच्छा इंटरनेट कनेक्शन होना चाहिए।

Ring App से लोन के लिए अप्लाई कैसे करें

Ring App से लोन के लिए अप्लाई करने से पहले आप ऊपर बताई गई शर्तो को पढ़े उसके बाद नीचे बताए गए स्टेप बाय स्टेप को फॉलो करें:

Step 1. सबसे पहले Google Play Store से Ring ऐप को Download करना है।
Step 2. अब अपने कनेक्ट नंबर और पैन विवरण के साथ रजिस्टर करें।
Step 3. इसके बाद अपनी बैंक विवरण और कुछ बेसिक जानकारी भरें और अपना क्रेडिट स्कोर जांचें।
Step 4. प्रस्ताव स्वीकार करें और स्कैन और भुगतान का उपयोग शुरू करें।
Step 5. अब आपको Ring App को ओपन कर स्कैन एंड पे ऑप्शन पर क्लिक करें।
Step 6. भुगतान करने के लिए राशि दर्ज करें और बाद में भुगतान करें।
Step 7. लोन अप्रूव होते ही लोन राशि सीधा आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दी जाएगी।

Ring App पर लगने वाले ब्याज

बात की जाए देंगे लोन एप पर लगने वाले ब्याज दर की तो मैं आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि इस एप से लोन लेने पर आपको 6 महीने ब्याज दर 0% महीना ब्याज दर देनी होगी।

Ring App को जमा करने का समय

यदि आप रिंग एप से लोन लेना चाहते हैं तो यहां पर आपको 6 महीने के लिए लोन दिया जाता है। और आप 6 महीने तक का लोन आवेदन प्राप्त कर सकते हैं। यहां पर 6 महीने तक आपको कोई भी इंटरेस्ट चार्ज नहीं देना होगा।

Ring App से कितना लोन मिलेगा

Ring App से आपको 0% इंटरेस्ट रेट पर ₹10000 तक का लोन मिल जाएगा।

Ring App से ही लोन क्यों ले?

  1. एक क्लिक मैजिक ऑनबोर्डिंग की सुविधा मिल जाती है।
  2. त्वरित और सरल आवेदन प्रक्रिया के साथ लोन मिल जाता हैं।
  3. लचीले और एकाधिक चुनौती विकल्प मिलता है।
  4. त्वरित स्वीकृति और क्रेडिट सक्रियण की सुविधा मिलती है।
  5. कोई सन पार्श्विक आवश्यक नहीं है।
  6. यह एप्लीकेशन SSL प्रमाणित है। और सभी लेनदेन 100% सुरक्षित और सुरक्षित है।
  7. किसी प्रकार के भौतिक दस्तावेज की आवश्यकता नहीं होती सिर्फ पैन कार्ड की सहायता से लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं।

Ring App लिमिट का लाभ कैसे उठाएं

  1. स्वागत क्यूआर कोड को स्कैन करने और ऐप इंस्टॉल करने के लिए कैमरा/स्कैनर खोलें।
  2. भुगतान करने के लिए राशि दर्ज करें।
  3. अपने संपर्क नंबर और पेन विवरण के साथ रजिस्टर करें।
  4. प्रस्ताव स्वीकार करें और अपनी LIMIT का उपयोग करना शुरू करें।
  5. सहमत पुनर भुगतान अनुसूची के अनुसार भुगतान करें।

Ring App Contect Us

किसी भी प्रश्न और शिकायत के लिए नीचे दिए गए नंबर पर संपर्क कर सकते हैं:

Call – 022 41434302

Email – [email protected]

Address – 2nd Floor, Der Deutsche Parkz, Nahur West, Mumbai, MH – 400078

Ring App Download

Ring App को डाउनलोड करने के लिए आपको सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर ऐप को ओपन करना होगा उसके बाद आपके सर्च वाले ऑप्शन पर क्लिक करके टैप करना होगा Ring App टैप करने के बाद सर्च कर दें

इसके बाद आपके सामने ऐप ओपन हो जाएगा ओपन होने के बाद आप इस ऐप को डाउनलोड कर ले डाउनलोड होने के बाद आप अपने आप ही इंस्टॉल हो जाएगा उसके बाद ऐप को ओपन करके लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की पूरी प्रक्रिया आपको इस आर्टिकल में मिल जाएगी।

मेरे शब्द

उम्मीद है। कि यह आर्टिकल आपके लिए बहुत ही फायदेमंद साबित होगा क्योंकि आज के इस आर्टिकल में हमने आपको एक ऐसे लोन एप्लीकेशन के बारे में जानकारी दी है। जहां से आप 0% इंटरेस्ट ब्याज पर ₹10000 तक का लोन ले सकते हैं। लोन से जुड़ी और भी जानकारी विस्तार से जानने के लिए आप इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़े.

Leave a Comment