Payme India Loan कैसे ले : वर्तमान समय में आपको बहुत सारे बैंक और फाइनेंसियल संस्था मिल जाएगी जिनकी सहायता से आप आसानी से लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं। Payme India यह एक ऑनलाइन लोन एप्लीकेशन है।
आप इस ऐप की सहायता से ₹200000 तक का पर्सनल लोन आसानी से ले सकते हैं. Payme India ऐप की मदद से आपको Short Term और Long Term दोनों तरह के लोन आसानी से मिल जाते हैं।
लोन का प्रकार | Payme India Loan |
Payme India Loan लेने की उम्र | 18 वर्ष से 65 वर्ष |
Payme India Loan लोन की प्रक्रिया | ऑनलाइन प्रक्रिया |
लेने के लिए दस्तावेज | आधार कार्ड पैन कार्ड आदि |
Payme India Loan लोन लेने के लिए ब्याज दर | (18% – 24%) वार्षिक ब्याज की दर |
Payme India Loan से कितना लोन मिल सकता है | ₹200000 तक का पर्सनल लोन |
आधिकारिक वेबसाइट (Official Website) | Click Here |
मोबाइल एप्लीकेशन के माध्यम से लोन | Click Here |
आप कभी भी किसी भी प्रकार का लोन लेते हैं। तो सबसे पहले आपको एक चीज का ध्यान रखना होता जोकि है। आप किसी भी लोन एप्लीकेशन से लोन लेना चाहते हैं। तो उसके बारे में आपको अधिक से अधिक जानकारी होनी चाहिए
इसके बारे में आपको यह पता होना चाहिए कि वह लोन एप्लीकेशन सुरक्षित है। या नहीं इसके बारे में आपको ध्यान रखना चाहिए इसकी सहायता से आपको लोन लेने में किसी प्रकार की कोई परेशानी ना हो और आप लोन के लिए भी आसानी से अप्लाई कर सके।
Payme India Loan Details In Hindi
Payme India लोन ऐप को 29 मई 2017 को लांच किया गया था। और इसे Huey Tech Pvt. Ltd. कंपनी के द्वारा इंटरव्यू किया गया है। गूगल प्ले स्टोर पर इसे पॉजिटिव वीडियो ही मिले हैं। और इसे 4.2 रेटिंग भी मिली है। जोकि बहुत ही अच्छी रेटिंग है.
यदि आपको भी पैसों की बहुत ही ज्यादा आवश्यकता है। और आपको तुरंत लोन लेना चाहते हैं। तो ऐसे में आप Payme India से आप तुरंत लोन प्राप्त कर सकते हैं। Payme India से लोन लेने के लिए आपको कुछ पात्रता मानदंड का होना बहुत ही आवश्यक है। जिसकी सहायता से आपको लोन आसानी से मिल जाता है। Payme India से यदि आप लोन लेना चाहते हैं।
तो इसके बारे में आप को अधिक से अधिक जानकारी इस आर्टिकल के माध्यम से मिल जाएगी हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से पूरे प्रोसेस के साथ आपको अधिक से अधिक जानकारी देने का प्रयास किया है।
यदि आप भी Payme India से लोन लेना चाहते हैं। तो इसके बारे में आप को अधिक से अधिक जानकारी होनी चाहिए जिसकी सहायता से आसानी से ले सकते हैं। जानकारी के लिए पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़े.
गूगल पे से लोन कैसे लें | Google Pe Se Loan Kaise Le,Apply
Payme India Personal Loan Per Interest Rate
यदि आप Payme India मोबाइल एप्लीकेशन से लोन लेने के बारे में सोच रही है। तो आपको सबसे पहले इसके इंटरेस्ट रेट के बारे में पता होना चाहिए और आप कितनी लोन राशि लेना चाहते हो इसके बारे में भी आपको जानकारी होनी चाहिए आमतौर पर Payme मोबाइल एप्लीकेशन से (18% – 24%) वार्षिक ब्याज की दर से प्राप्त कर सकते हैं।
Payem India App से लोन लेने के लिए जरुरी दस्तावेज
पहचान प्रमाण: (वोटर आईडी/ड्राइविंग/लाइसेंस/पासपोर्ट/आधार कार्ड/पैन कार्ड)
पंजीकृत मोबाइल के साथ आवेदन पर ई-साइन और फास्ट-ट्रैक आवेदन के लिए ओटीपी
पता प्रमाण: (ड्राइविंग/लाइसेंस/पासपोर्ट/आधार/उपयोगिता/वोटर आईडी/बैंक स्टेटमेंट
Payme India लोन के लिए योग्यता
Payme India इंस्टेंट पर्सनल लोन के लिए पात्रता मानदंड निम्नलिखित प्रकार है:
- आवेदक उम्र 18 वर्ष से 65 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
- आवेदक एक भारतीय नागरिक होना चाहिए।
- आवेदक की मासिक आय ₹15000 से ज्यादा होनी चाहिए।
- आवेदक सेल्फ एंप्लोई और किसी नौकरी में कार्यरत होने चाहिए।
- आवेदक के पास किसी काम में 6 महीने से ज्यादा का एक्सपीरियंस होना चाहिए।
Paytm Se Loan Kaise Le | Paytm App Se Personal Loan Kaise
Payme India Loan के लिए फीचर्स
- यह आपको 100% पेपरलेस प्रक्रिया के साथ लोन देता है।
- लोन पर आपको प्री – पार्ट पेमेंट पर शून्य शुल्क मिलता है।
- इसके माध्यम से ₹200000 तक की सीमा तक का लोन मिल सकता है।
- यह तेजी से अनुमोदन और मंजूरी की प्रक्रिया के साथ लोन अप्लाई कर सकते हैं।
- आप लोन को आसान और लचीले पुनर भुगतान विकल्प के साथ ले सकते हैं।
- इस लोन में आपको अपने शार्ट टर्म पर्सनल लोन को EMI Term लोन में बदल सकते हैं।
- लोन को फोरक्लोजर पर शून्य शुल्क पर पूरा किया जा सकता है।
- यह आपको क्रेडिट कार्ड के माध्यम से मासिक किराए का भुगतान करने का विशेषाधिकार भी उपलब्ध करवाता है।
Payme India से लोन लेने के लिए ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें
Payme India से लोन कैसे लिया जाता है। इसके बारे में जानकारी आपको पूरे प्रोसेस के साथ नीचे दी गई है। आवेदन करने के लिए स्टेप बाय स्टेप जानकारी को फॉलो करें:
Step 1. गूगल प्ले स्टोर से Payme मोबाइल एप्लीकेशन को इंस्टॉल करें।
Step 2. अपने मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी के साथ रजिस्टर करें।
Step 3. सभी आवश्यक विवरण भरें जैसे नाम, पता, बैंक खाता।
Step 4. पैन कार्ड, पहचान प्रमाण और बैंक स्टेटमेंट अपलोड करें।
Step 5. अपनी क्रेडिट सीमा के अनुसार लोन राशि को Select करे।
Step 6. समझौते पर E-Signature करें।
Step 7. इसके अलावा आपको ENach/EMandate के लिए साइन – अप करना है।
Step 8. आवेदन को सफलतापूर्वक Submit करने पर आपकी ऋण राशि आपके बैंक खाते में जमा कर दी जाती है।
नोट. लोन अप्रूव होने में कुछ समय लग सकता है। और लोन लेने से पहले Term Of Condition को जरूर पढ़ ले.
Payme India Personal Loan कब जमा करें
Payme इंडिया पर्सनल लोन को आप 3 से 24 महीनों की समय अवधि में जमा कर सकते हैं। जिसके लिए आपको अलग-अलग वार्षिक ब्याज दर, प्रोसेसिंग फीस, GST अलग-अलग होती है।आप लोन राशि का भुगतान मासिक किस्तों में कर सकते हैं।
धनी एप क्या है धनी एप से लोन कैसे लें | Dhani App Se Loan Kaise
Payme India App सेफ है या नहीं
Payme India ऐप एक तेज, पेपरलेस, सुरक्षित मोबाइल एप्लीकेशन है। जिसके द्वारा आप ऑनलाइन प्रोसेस के माध्यम से लोन प्राप्त कर सकते हैं. Payme India मैं डाटा सुरक्षा और गोपनीय जानकारी को पूरे तरीके से सुरक्षित करता है।
और यह SHA2 और 2,048-बिट एंक्रिप्शन (बाजार में सबसे मजबूत सुरक्षा प्रणाली) सुरक्षा का उपयोग करता है। और SSL प्रमाण पत्र का अनुपालन करते हैं. यह आपके द्वारा बताई गई जानकारी को किसी के साथ शेयर नहीं करता है। और यह अपने सुरक्षित Sever पर ट्रांसफर करता है।
PaymeIndia Loan Personal Loan का इस्तेमाल कहां करें
इस लोन एप्लीकेशन का इस्तेमाल आप अपने घरेलू कार्य को पूरा करने में कर सकते हैं। जैसे कि स्कूल की फीस, यात्रा करने, किराया भरने, मोबाइल बिल भरने, या किसी भी प्रकार का बिल भरने के लिए किया जा सकता है।
या किसी का कर्ज चुकाने के लिए, मेडिकल इमरजेंसी, अपनी पर्सनल जरूरतों को पूरा करने के लिए मोबाइल खरीदने आदि अन्य कामों के लिए आप इस लोन का इस्तेमाल कर सकते हैं।
क्या आधार कार्ड से लोन लिया जा सकता है
हां Payme India ऐप के माध्यम से आधार कार्ड के द्वारा लोन प्राप्त कर सकते हैं। लेकिन इसके अलावा आपके पास सरकार द्वारा Approved डॉक्यूमेंट होने चाहिए।
PaymeIndia Loan कौन कौन ले सकते हैं
Payme India इंस्टेंट पर्सनल लोन को यदि भारत नागरिक है। तो आप लोगों के लिए आसानी से अप्लाई कर सकते हैं। भारत के नागरिक होने के साथ-साथ आपकी उम्र 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए और आप इस लोन के लिए अप्लाई आसानी से कर सकेंगे लेकिन इसके लिए आपके पास इनकम सोर्स होना चाहिए और आपका क्रेडिट अच्छा आना चाहिए।
PaymeIndia Loan घर बैठे लोन कैसे लें
Payme India लोन को घर बैठे ऑनलाइन प्रोसेस के माध्यम से ले सकते हैं। इसके लिए आपके पास मोबाइल फोन, इंटरनेट कनेक्शन, जरूरी डॉक्यूमेंट होने चाहिए. इस लोन को आप Google Play Store पर Payme इंडिया पर्सनल लोन एप्लीकेशन और ऑफिशल वेबसाइट से अप्लाई कर सकते हैं।
PaymeIndia Loan को जमा न करने पर क्या होगा
यदि आपने Payme India मोबाइल एप्लीकेशन से लोन लिया है। और आप लोन नहीं जमा करते हैं। तो ऐसे में आप का CREDIT SCORE खराब हो सकता है। और यह ऑनलाइन ऐप आपको DEFAULT करार कर देती है। और आप भविष्य में फिर कभी भी फाइनेंस सेवा का लाभ नहीं उठा पाएंगे।
Payme India Loan Customer Care Number
यदि आपको किसी भी तरह की कोई भी समस्या लोगे तो समय होती है। तो आप Payme App कि कस्टमर केयर एग्जीक्यूटिव से बात कर सकते हैं। या फिर आप Email नहीं कर सकते हैं। जिसकी जानकारी नीचे दी गई है.
Payme India Loan | संपर्क सूत्र |
Telephone | 0120-690-5690 |
[email protected] | |
Fax No | 120-428-0000 |
Address (पता) | 5th Floor, Devasthali Corporate Tower, A-42/5, Vishwakarma Rd, Block A, Industrial Area, Sector 62, Noida, Utter Pradehs 201309 |
मेरे शब्द
आशा करते हैं। कि आपको यह पोस्ट पसंद आई होगी यदि आप भी Payme India एप से पर्सनल लोन लेना चाहते हैं। तो इसके लिए आप इस पोस्ट को शुरू से लेकर अंत तक जरूर पढ़े हैं। जिसकी सहायता से आपको अधिक से अधिक जानकारी मिल जाए और आप लोन के लिए आसान सफाई कर सकें.