Overdraft Loan कैसे ले, उदाहरण, दस्तावेज, ब्याज दर, लोन राशि

Overdraft Loan : एक उधार देने वाली संस्था से लोन का एक विस्तार है। जो एक खाते में सोने तक पहुंचने पर दी जाती है। Overdraft Loan खाताधारक को तब भी पैसे निकालने जारी रखने की अनुमति देता है जब खाते में कोई धनराशि ना हो या निकासी की राशि को कवर करने के लिए अपर्याप्त धन हो.

सैमसंग फाइनेंस लोन कैसे लें? जानिये हिंदी में

Overdraft Loan के द्वारा आप अपने बैंक अकाउंट से तभी पैसे निकाल सकते हैं। जब उसमें पैसे ना हो आमतौर पर हम यह सोचते हैं। कि हम अपने बैंक अकाउंट से उतना ही पैसा निकाल सकते हैं।

लोन के बारे मेंOverdraft Loan
Overdraft Loan लेने की उम्र21 वर्ष से 65 वर्ष के बीच
Overdraft Loan की प्रक्रियाऑनलाइन, ऑफ़लाइन प्रक्रिया
लेने के लिए दस्तावेजआधार कार्ड, पैन कार्ड आवेदन पत्र,
पासपोर्ट साइज की फोटो आदि
Overdraft Loan से कितना लोन मिल सकता है10,000 से 2,00000 तक का लोन
आधिकारिक वेबसाइट (Official Website)Click Here
मोबाइल एप्लीकेशन के माध्यम से लोनClick Here

जितना उसमें जमा है। लेकिन कई बैंक और नॉन बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनीज (NBFC) अपने ग्राहकों को मौजूद रकम से ज्यादा पैसे निकालने की सुविधा देती है. इसे ही Overdraft Loan फैसिलिटी कहते हैं। इसका फायदा तब मिलता है।

ड्राइविंग लाइसेंस लोन कैसे लें? जानिये हिंदी में 

जब आपको पैसे की अचानक जरूरत पड़ जाए दरअसल यह एक तरह का लोन ही है। इसके तहत आप बैंक अकाउंट में मौजूद बैलेंस से ज्यादा पैसे निकाल सकते हैं।
तो आइए बिना देरी किए Overdraft Loan के बारे में और अधिक जानकारी विस्तार से जानते हैं:

Overdraft Loan Example (उदाहरण)

Overdraft Loan लेने के लिए सारी जानकारी नीचे पूर्ण रूप से बताई गई है जिसकी सहायता से लोन के लिए आवेदन कर सकते है।

लोन राशि 1,04,000वितरित राशि 93,500
मासिक ब्याज दर 1.25%वार्षिक ब्याज दर 28.66%
ईएमआई राशि 9,967कार्यकाल 12 महीने
कुल शुल्क + जीएसटी 10,500

Overdraft Loan क्या है?

सबसे पहले जानते हैं Overdraft Loan क्या है। बैंक Overdraft Loan एक तरह का शॉर्ट टर्म लोन की तरह होता है। जिसके माध्यम से अकाउंट होल्डर अपने अकाउंट से तभी पैसे निकाल सकता है। जब उसके अकाउंट में 0 बैलेंस हो आपकी जानकारी के लिए बता दें

Overdraft Loan Kaise Le

कि बैंक Overdraft Loan की सुविधा प्राइवेट व सरकारी दोनों बैंकों में मिलती है. अधिकतर बैंक Bank Overdraft की सुविधा को उन्हीं ग्राहक को देते हैं। जिनका करंट अकाउंट सैलरी अकाउंट या फिक्स्ड डिपॉजिट हो इसके अलावा कुछ ऐसे बैंक है।

आधार कार्ड से ₹10000 का लोन कैसे ले

जो शेयर्स, बॉन्ड, इंश्योरेंस, सैलेरी, पॉलिसी, घर, प्रॉपर्टी पर भी ग्राहक को बैंक Overdraft Loan के जरिए पैसे दे देते हैं।

Overdraft Loan के फायदे

  1. ब्याज का भुगतान केवल उपयोग की राशि पर किया जाता है।
  2. तत्काल कैश की कमी की आवश्यकताओं को पूरा करता है।
  3. बिजनेस में कैश – फ्लो मैनेजमेंट करने में हेल्प करता है।
  4. बैंकों द्वारा कुछ भी गिरवी नहीं रखा जाता है।
  5. कैश का बेहतर उपयोग होता है।

Overdraft Loan के लिए दस्तावेज

लोन अप्लाई करने से पहले आपके पास निम्नलिखित दस्तावेज होने चाहिए जो इस प्रकार है:
गूगल पे से लोन कैसे लें

  • आवेदन पत्र
  • पासपोर्ट साइज की फोटो
  • उम्र प्रमाण: पासपोर्ट, दसवीं कक्षा का प्रमाण पत्र में से कोई एक
  • पहचान प्रमाण: पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, मतदान पहचान पत्र, पैन कार्ड, आधार कार्ड में से कोई एक
  • ऐड्रेस प्रूफ: यूटिलिटी बिल, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट, वोटर आईडी, (पानी / बिजली के बिल) में से कोई एक

Overdraft Loan के लिए योग्यता

लोन के लिए अप्लाई करने से पहले आपको कुछ नियम और शर्तो का पालन करना होगा जो इस प्रकार है:

  1. आवेदक की उम्र 21 वर्ष से 65 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
  2. आवेदक एक भारतीय नागरिक होना चाहिए।
  3. आपका क्रेडिट स्कोर, सिबिल स्कोर अच्छा होना चाहिए।
  4. व्यवसाय का अस्तित्व बैंक से बैंक में बदलता है।
  5. बैंक खाता आवेदक का संबंधित बैंक में मौजूदा बैंक खाता होना चाहिए।

Overdraft Loan कैसे मिलता है?

यदि आपको इमरजेंसी के समय पैसे की जरूरत होती है। और आप बैंक Overdraft Loan की फैसिलिटी लेना चाहते हैं। तो आपको इसके लिए बैंक में आवेदन करना जरूरी है। आपको यह फैसिलिटी उसी तरह से दी जाएगी जैसे आप किसी दूसरे लोन के लिए अप्लाई करते हैं।

Overdraft Loan

यदि आप का सैलरी अकाउंट और चालू खाता है। तो आपको Overdraft Loan सुविधा और भी आसानी से मिल सकती है। आपको बैंक द्वारा बैंक Overdraft Loan लोन दे दिया जाएगा जिसके बाद आपको इसे निर्धारित समय के अंदर जो खाना भी पड़ेगा और ब्याज दर भी देना पड़ेगा।

Overdraft Loan की विशेषता

  1. Overdraft Loan खाता एक ऐसी सुविधा है। जिसका लाभ किसी भी बैंक खाता कॉल कर उठाया जा सकता है।
  2. कई निजी क्षेत्र के बैंक अब वेतन और बचत खाताधारकों दोनों के लिए यह सुविधा दे रहे हैं।
  3. क्रेडिट राशि Overdraft Loan उपयोग के समय के लिए ब्याज को आकर्षित करता है जो कुछ दिनों से कुछ हफ्तों तक हो सकता है।
  4. यह बैंक द्वारा दिया गया शार्ट टर्म लोन है जिसे निर्धारित समय सीमा के भीतर भुगतान करने की आवश्यकता होती है।
  5. चकोती अवधि बैंक द्वारा तय की जाती है। और इसे खाते और इसके उपयोग पर पूर्ण अधिकार है।
  6. RBI के नियमों के अनुसार चालू खाते और नगद क्रेडिट खाते से अधिकतम ₹50,000 प्रति माह सप्ताह खर्च किया जा सकता है।
  7. धन विस्तार ग्राहक के खाते के मूल्य, रीपेमेंट हिस्ट्री या क्रेडिट स्कोर के आधार पर दिया जाता है।

Overdraft Loan पर ब्याज कितना देना होगा

प्राइवेट ओर पब्लिक सेक्टर के बैंकों द्वारा दी जाने वाली Overdraft Loan सुविधा पर ब्याज दर (Interest Rate On Overdraft) आवेदकों के लिए अलग-अलग होती है। और आवश्यक लो राशि भुगतान अवधि और संबंधित बैंक किया फाइनेंसियल संस्था के साथ संबंधों पर निर्भर करती है।

Overdraft Loan काम कैसे करता है

Overdraft Loan लोन सुविधा सेम बैंक में मिलता है। या नहीं जिस बैंक में व्यक्ति का अकाउंट होता है। उसी बैंकों से व्यक्ति को Overdraft Loan लोन की सुविधा भी मिल जाती हैं। सबसे खास बात तो यह है। कि यह Overdraft Loan सुविधा का लाभ एम एस एम कारोबारी अधिकतर उठाते हैं.

हालांकि उन्हें बिजनेस लोन का लाभ उठाना चाहिए क्योंकि बिजनेस लोन पर टैक्स बेनिफिट्स मिलता है। जहां तक यह बात है। कि और ड्राफ्ट कैसे काम करता है। तो यह क्रेडिट कार्ड की तरह से कार्य करता है.

जिस प्रकार ग्राहक को क्रेडिट कार्ड में एक लिमिटेड मिलता है। और ग्राहक उस लिमिटेड में से पैसा खर्च करता है। और खर्च पैसे का भुगतान क्रेडिटबली आने पर करता है। ठीक उसी प्रकार से Overdraft Loan में व्यक्ति को उसके सेविंग अकाउंट और Overdraft Loan लोन मिलता है।

कुल लिमिट में ऐसे व्यक्ति जितना धन खर्च करता है। वह ब्याज भी खर्च राशि पर जमा करता है. अक्सर Overdraft Loan लोन का ब्याज क्रेडिट कार्ड के ब्याज से कम होता है। जिससे किसी आपात स्थिति में वो ड्राफ्ट एक अल्पकालिक विकल्प बन जाता है। कई मामलों में Overdraft Loan सहयोगी साबित होता है।

मेरे शब्द (सारांश)

आज हमने आपको Overdraft Loan लोन ऐप के बारे में जानकारी दी है। अधिक जानकारी के लिए आप इस आर्टिकल को शुरू से लेकर अंत तक जरूर पढ़े। आपको इस आर्टिकल में Overdraft Loan लोन एप के बारे में विस्तार से जानकारी मिल जाएगी.

Leave a Comment