LendingKart Business Loan कैसे ले,[जून 2024]

LendingKart Business Loan Kaise Le: LendingKart Business एक मोबाइल लोन एप्लीकेशन है। जो आपको घर बैठे बिजनेस लोन की सुविधा प्रदान करती है। यह एप्लीकेशन भारत में 1,300+ से भी ज्यादा शहरों और कस्बों में MSME व्यवस्थाओं को ऋण प्रदान करती है.

मुख्य हेडलाइन यहाँ देखे 👉

ड्राइविंग लाइसेंस लोन कैसे लें? जानिये हिंदी में 

लैंडिंग कार्ट छोटे और मध्यम स्तर के व्यवसायों की बिजनेस संबंधित जरूरतों को पूरा करने के लिए बिजनेस लोन की सुविधा प्रदान करती है। यदि आप भी अपने बिजनेस को आगे बढ़ाना चाहते हैं।

लोन की जानकारीLendingKart Business Loan
लोन देने वाली कंपनी👉LendingKart
LendingKart Business Loan लेने की आयु👉21 वर्ष से 55 वर्ष तक
लोन लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज👉आधार कार्ड, पैन कार्ड, इनकम प्रूफ, ऐड्रेस प्रूफ आदि
LendingKart Business Loan लेने के लिए ब्याज दर👉12% से लेकर 24% तक सालाना
LendingKart Business Loan लेने का तरीका👉ऑनलाइन
LendingKart Business Loan App को अभी तक कितने लोगो ने डाउनलोड किया है👉10L+
Downloads(Play Store)
LendingKart से कितना लोन मिल सकता है👉₹50000 से लेकर 2 करोड रुपए तक
ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से लोन ले👉यहाँ क्लिक करें
ऐप के माध्यम से लोन ले👉यहाँ क्लिक करें

और अपने बिजनेस स्तर को ऊंचा करना चाहते हैं। तो आप लैंडिंग कार्ट बिजनेस लोन का इस्तेमाल कर सकते हैं। यह एप्लीकेशन आपको लोन की सुविधा प्रदान करती है.
जिसकी सहायता से आप अपने बिजनेस को आगे बढ़ा सकते हैं। और अपनी जरूरतों को पूरा कर सकते हैं।

LendingKart Business App Example (उदाहरण)

LendingKart App से Business लेने के लिए नीचे उदाहरण के रूप में बताया है जिसकी सहायता से लोन ले सकते है।

लोन राशि रु1,04,000वितरित राशि रु93,500
ब्याज दर 1.25% मासिकवार्षिक ब्याज दर 28.66%
ईएमआई राशि रु9,967कार्यकाल 12 महीने
कुल शुल्क जीएसटी और बीमा सहित👉रु10,500

LendingKart Business लोन ऐप क्या है?

LendingKart Business लोन ऐप की शुरुआत 28 अक्टूबर 2015 को हुई और इस एप्लीकेशन को गूगल प्ले स्टोर ऐप पर अभी तक 1,000,000+लोगों ने डाउनलोड किया है। और इसे गूगल प्ले स्टोर ऐप पर 2.8 की रेटिंग भी मिली है.

LendingKart Business

और यह एक (NBFC Non Banking Finance Corporation) संस्था है। जो छोटे और मध्य स्तर के व्यवसायों की बिजनेस संबंधित जरूरतों को पूरा करने के लिए बिजनेस लोन देता है। अब तक इस संस्था ने लाखों बिजनेस कारोबारियों को लोन प्रोवाइड किया है।

इस एप्लीकेशन की सबसे खास बात यह है। कि इस एप्लीकेशन से लिया गया लोन कॉलेटरल फ्री होते हैं। मतलब एप्लीकेशन से लोन लेने के लिए आपको कोई कॉलेटरल रखने की जरूरत नहीं है.

59 मिनट में पीएसबी लोन के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें

तो चलिए बिना देरी किए जानते हैं। कि लैंडिंग कार्ट बिजनेस लोन लेते समय आपको कौन से जरूर दस्तावेजों की आवश्यकता पड़ती है, एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया क्या है, इंटरेस्ट रेट कितना लगेगा, लोन अमाउंट कितनी मिलेगी और भी महत्वपूर्ण जानकारी लैंडिंग कार्ट बिजनेस लोन के बारे में जानने के लिए पोस्ट को शुरू से लेकर अंत तक जरूर पढ़ ले।

LendingKart Business लोन के लिए दस्तावेज

LendingKart Business लोन के लिए जरूरी दस्तावेज जो इस प्रकार से है –

  1. ऐड्रेस प्रूफ – वोटर कार्ड आधार कार्ड ड्राइविंग लाइसेंस इत्यादि दस्तावेज जमा करने होंगे
  2. आईडेंटिटी प्रूफ – आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट इत्यादि
  3. ग्रुप ऑफ बिजनेस के लिए GST रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट ट्रेड लाइसेंस की जानकारी देनी होगी
  4. लाभार्थी को इनकम टैक्स रिटर्न करने से संबंधित दो फाइनेंशियल ईयर के ITI की कॉपी देनी होगी
  5. पिछले 1 सालों के बैंक पासबुक के स्टेटमेंट.

LendingKart Business लोन के लिए योग्यता

LendingKart Business लोन अप्लाई करने के लिए आपको कुछ नियम व शर्तों का पालन करना होगा जो इस प्रकार है –

  1. आवेदक एक भारतीय नागरिक होना चाहिए।
  2. आवेदक की उम्र 21 वर्ष से होनी चाहिए।
  3. लोन के लिए अप्लाई करने के पहले 3 महीनों में बिजनेस का न्यूनतम टर्नओवर ₹90000 या उससे अधिक होना चाहिए।
  4. कंपनी जिस जगह पर है। वह निगेटिव लोकेशन लिस्ट में नहीं होनी चाहिए।
  5. वह बिजनेस जो 6 महीने से अधिक समय से चल रहे हैं। लैंडिंग कार्ट बिजनेस लोन (वर्किंग कैपिटल लोन के लिए 3 महीने) के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
  6. SBA Finance के लिए ब्लैक लिस्ट में शामिल या लिस्ट से बाहर किए गए बिजनेस Lendingkart बिजनेस लोन के लिए अप्लाई नहीं कर सकते हैं।

LendingKart Business लोन के लिए ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें

LendingKart Business लोन के लिए ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए आप नीचे बताए गए स्टेप बाय स्टेप को फॉलो कर सकते हैं. LendingKart Business लोन अप्लाई करने के लिए आप लैंडिंग कार्ट बिजनेस लोन ऐप गूगल प्ले स्टोर ऐप से भी डाउनलोड कर सकते हैं। या फिर आप इसकी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर भी लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं –

LendingKart Business Loan apply

सैमसंग फाइनेंस लोन कैसे लें? जानिये हिंदी में

Step 1. सबसे पहले आपको गूगल प्ले स्टोर ऐप से LendingKart Business Loan App ऐप को डाउनलोड करना होगा।
Step 2. अब आपको Apply Now बटन पर क्लिक करना है।
Step 3. उसके बाद आपको अपनी सारी जानकारी और बिजनेस की सारी जानकारी और बैंक अकाउंट की जानकारी देनी होगी।
Step 4. अब सारी जानकारी भर देने के बाद आपको दस्तावेजों को लैंडिंग कार्ट पर अपलोड कर केस Submit देने है।
Step 5. अब आपका आवेदन सबमिट हो जाने के बाद कंपनी आपके आवेदन को रिव्यू करके आप के लोगों को स्वीकृत करेगी।
Step 6. उसके बाद कंपनी की तरफ से आपको एक कॉल आएगा और आपकी लोन की राशि आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दी जाएगी।

LendingKart Business लोन पर कितना ब्याज दर लगता है

LendingKart Business लोन पर आपको ब्याज दर 12% से लेकर 24% तक सालाना ब्याज दर पर लोन मिल जाता है।

LendingKart Business लोन कितने समय के लिए मिलता है

LendingKart Business लोन को जमा करने का समय आपको यहां पर 1 महीने से लेकर अधिकतम समय 36 महीने तक के लिए दिया जाता है। इस समय में आपको ली गई लो राशि को वापस करना होता है।

LendingKart ऐप की खास विशेषताएं जाने

  • लोन डेटा तक आसान पहुंच और संबंधित दस्तावेजों को डाउनलोड करना
  • लोन चुकाने का एक सरल और सुविधाजनक तरीका
  • ऑटो लोन टॉप-अप और अतिरिक्त लोन अनुरोध प्रदान करना
  • अपने लोन संबंधी मुद्दों और प्रश्नों को हमारे ग्राहक सहायता पर दर्ज करें

नोट:👉 संवितरण से पहले, LendingKart जिम्मेवार शुल्क नहीं लेता है। हम इसके विपरीत विपरीत पर विचार नहीं करेंगे। ऐसी स्थिति की रिपोर्ट करने के लिए कृपया 1800-572-0202 पर कॉल करें या हमें [email protected] पर ईमेल करें। अधिक जानकारी के लिए https://www.lendingkart.com पर जाएं या वेबसाइट डाउनलोड करें।

LendingKart Business ऐप से कितना लोन मिल सकता है

LendingKart Business लोन ऐप की सहायता से आपको लोन राशि ₹50000 से लेकर 2 करोड रुपए तक की लोन राशि दी जाती है।

LendingKart Business लोन ही क्यों ले

  1. यह एप्लीकेशन तेज, सुरक्षित और आसान है।
  2. कम से कम दस्तावेजों पर आपको मिल जाता है।
  3. लोन पर ब्याज दर भी कम देनी होती है।
  4. बिना बैंकों के चक्कर काट लोन मिल जाता है।
  5. आपको बिना कॉलेटरल या गारंटर के लोन मिल जाता है।
  6. तुरंत लोन अप्रूव की सुविधा मिल जाती है।
  7. लोन राशि को अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं।

महिलाओं के लिए लैंडिंग कार्ट बिजनेस लोन

LendingKart Business लोन महिला उद्यमियों को उनके बिजनेस के विकास के लिए अनसिक्योर्ड बिजनेस लोन की सुविधा प्रदान करता है। एनबीएफसी लोन एप्लीकेशन को ऑनलाइन मंजूरी प्रदान करने की सुविधा देता है।

और NBFC उसी दिन लोन राशि बैंक अकाउंट में ट्रांसफर भी कर देता है। यह लोन राशि 2 करोड रुपए तक मिल जाती है। और लोन राशि को जमा करने का समय 3 वर्ष तक दिया जाता है।

LendingKart App इन सभी तरीकों से आप लोन ले सकते हैं

  1. Invoice Discounting Loan (चालान छूट लोन)
  2. Supply Chain Finance (आपूर्ति श्रृंखला वित्त)
  3. Line of Credit Loans (क्रेडिट लोनकी रेखा)
  4. Term Loan (सावधि लोन)
  5. Merchant Cash Advance (मर्चेंट कैश एडवांस)
  6. Inventory Financing (इन्वेंटरी फाइनेंसिंग)
  7. Franchise Finance (फ्रेंचाइजी वित्त)
  8. Corporate Loans (कॉर्पोरेट लोन)
  9. Letter of Credit (साख पत्र)
  10. Short Term Loans (अल्पावधि लोन)
  11. Commercial Loan for Small Business (लघु व्यवसाय के लिए वाणिज्यिक लोन)

LendingKart App के द्वारा लोन दिए जाने वाले अन्य क्षेत्र भी हैं

ई-कॉमर्स विक्रेता:👉 लेंडिंगकार्ट उधार समाधान प्रदान करता है जो इन्वेंट्री को स्टॉक करने से लेकर नए उत्पाद बनाने तक व्यवसायों की जरूरतों को पूरा करता है।

रेस्तरां और डिलीवरी आउटलेट:👉 हम जो सेवाएं प्रदान करते हैं, उनमें नए आउटलेट स्थापित करने, बेस किचन बनाने से लेकर रेस्तरां के लिए कार्यशील पूंजी के वित्तपोषण तक सब कुछ शामिल है।

खुदरा विक्रेता:👉 एक लोनदाता विशिष्ट खुदरा जरूरतों को पूरा करने के लिए हमसे लोन प्राप्त कर सकता है, जैसे इन्वेंट्री, मौसमी बिक्री की मांग, या ग्राहक लोन।

स्टार्टअप्स:👉 अपने विकास को बढ़ावा देने के लिए, स्टार्टअप्स को अक्सर इक्विटी स्वामित्व को कमजोर किए बिना पूंजी की आवश्यकता होती है, जो कि लेंडिंगकार्ट प्रदान करता है।

उपरोक्त के अलावा, हम खुदरा, बेकरी, होटल, परिवहन, कोल्ड स्टोरेज, पेट्रोल पंप, मशीनरी, निर्माताओं, स्कूलों, पेशेवर फर्मों (डॉक्टर, सीए) आदि जैसे लोकप्रिय क्षेत्रों के व्यवसायों को भी ऋण प्रदान करते हैं।

LendingKart Business Loan App Download

लैंडिंग कार्ट बिजनेस लोन ऐप डाउनलोड करने के लिए आपको सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर ऐप को ओपन करना होगा। इसके बाद आप गूगल प्ले स्टोर ऐप के सर्च ऑप्शन पर क्लिक करके टैप करना होगा।

LendingKart Business Loan ऐप इसके बाद ऐप को सर्च कर दे. अब आपके सामने LendingKart Business Loan ऐप ओपन हो जाएगा, इसके बाद आप एप्लीकेशन के डाउनलोड बटन पर क्लिक करके ऐप को डाउनलोड कर ले ऐप डाउनलोड हो जाएगा

इसके बाद ऐप इंस्टॉल हो जाता है। इंस्टॉल हो जाने के बाद आप ऐप को ओपन करके लोन का प्रोसेस स्टार्ट कर सकते हैं। लोन कैसे लिया जाएगा इसकी पूरी जानकारी आपको इस पोस्ट में मिल जाएगी।

LendingKart Customer Care Number

यदि आपको लोन लेते समय किसी प्रकार की समस्या आती है। तो आप LendingKart Business लोन ऐप के कस्टमर केयर से संपर्क करके अपनी समस्या का हल पा सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए आप ईमेल भी कर सकते हैं –

Number👉1800 572 0202
Email👉[email protected]
Website👉https://www.lendingKart.com

LendingKart Business Loan FAQ (सम्बंधित प्रश्न)

प्रश्न.1 LendingKart Business Loan कैसे ले?

उत्तर. LendingKart Business एक मोबाइल लोन एप्लीकेशन है। जो आपको घर बैठे बिजनेस लोन की सुविधा प्रदान करती हैयह एप्लीकेशन ऑनलाइन लोन देती है

प्रश्न.2 LendingKart Business Loan कितना सुरक्षित है?

उत्तर. LendingKart से लोन लेना पूरी तरह सेफ है क्योंकि यह RBI और NBFC द्वारा अनुमोदित है

प्रश्न.3 LendingKart Business Loan कितना लोन देता है?

उत्तर. ₹50000 से लेकर 2 करोड रुपए तक का लोन ले सकते है

प्रश्न.4 LendingKart Business पर कितना ब्याज लगता है?

उत्तर. 12% से लेकर 24% तक सालाना ब्याज दर पर लोन मिल जाता है।

प्रश्न.5 LendingKart Business Loan कितने समय के लिए ले सकते है?

उत्तर. 1 महीने से लेकर अधिकतम समय 36 महीने तक के लिए दिया जाता है।

My Words (सारांश)

आज के इस पोस्ट में हमने आपको लैंडिंग कार्ट बिजनेस लोन के बारे में जानकारी दी है। यदि आप भी LendingKart Business लोन लेना चाहते हैं। तो इस पोस्ट को जरूर पढ़े आपको इस पोस्ट में लैंडिंग कार्ड ऐप से लोन का पूरा प्रोसेस स्टेप बाय स्टेप मिल जाएगा.

5/5 - (2 votes)

Leave a Comment