DHFL होम लोन कैसे लें,[मार्च 2024] दस्तावेज, पात्रता मानदंड, ब्याज दर, फायदे

DHFL होम लोन कैसे लें: यदि आप DHFL होम लोन लेना चाहते हैं। तो इसके लिए आपको सबसे पहले होम लोन के लिए पात्र होना चाहिए यदि आप होम लोन के लिए पात्र हैं। तो आप DHFL की आधिकारिक वेबसाइट या संस्था में जाकर लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं.

होम लोन को आप किसी बैंक या होम लोन देने वाली फाइनेंस कंपनी से भी ले सकते हैं। DHFL भी एक ऐसी संस्था है। जो कई प्रकार के होम लोन की सुविधा प्रदान करती है। जिसका इस्तेमाल आप प्लाट खरीदने, मकान या मकान का विस्तार कराने या मरम्मत कराने के लिए कर सकते हैं.

ड्राइविंग लाइसेंस लोन कैसे लें? जानिये हिंदी में 

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आपको यहां पर होम लोन कम प्रोसेसिंग फीस पर मिल जाता है। और DHFL संस्था नौकरी पेशा या स्वरोजगार करने वाले व्यक्तियों को बहुत ही जल्द लोन दे देती हैं। अक्सर लोगों को अपना नया घर बनाने, प्लाट खरीदने के लिए पैसों की आवश्यकता पड़ती है।

लोन की जानकारीDHFL होम लोन
लोन देने वाली कंपनी👉DHFL
DHFL Home Loan लेने की आयु👉21 वर्ष से 65 वर्ष के बीच
DHFL Home Loan लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज👉आधार कार्ड, पैन कार्ड, इनकम प्रूफ, ऐड्रेस प्रूफ आदि
DHFL Home Loan लेने के लिए ब्याज दर👉8.75% से शुरू ब्याज दर
लोन लेने का तरीका👉ऑफलाइन तथा ऑनलाइन दोनों तरह से
DHFL Home Loan से कितना लोन मिल सकता है👉2500 से 30 लाख तक का लोन
ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से लोन ले👉यहाँ क्लिक करें
ऐप के माध्यम से लोन ले👉यहाँ क्लिक करें

ऐसे में आप DHFL होम लोन लेकर अपनी जरूरतों को पूरा कर सकते हैं. यदि आप DHFL होम लोन लेना चाहते हैं। तो इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़े आपको इस पोस्ट के माध्यम से DHFL होम लोन के बारे में पूरी जानकारी पूरे प्रोसेस के साथ स्टेप बाय स्टेप विस्तार से मिल जाएगी।

DHFL होम लोन Detail In Hindi

दीवान हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड (DHFL) विभिन्न प्रकार की होम लोन की सुविधाएं प्रदान करता है। जिसका इस्तेमाल आप अपना नया घर बनाने, प्लॉट खरीदने और मौजूदा प्रॉपर्टी के रिनोवेशन या विस्तार के लिए किया जा सकता है।

DHFL Loan Apply

इसका भुगतान आप लंबी अवधि में कर सकते हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि DHFL होम लोन को नौकरी पेशा और गैर- नौकरी पेशा दोनों ही ले सकते हैं। यदि आप की उम्र 21 वर्ष से अधिक है। और आप एक भारतीय नागरिक है।

59 मिनट में पीएसबी लोन के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें

तो आप बहुत ही आसानी से DHFL होम लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए आपको क्या करना होगा इसकी जानकारी आपको नीचे पोस्ट में दे गई है।

DHFL होम लोन के लिए दस्तावेज

DHFL होम लोन के लिए कुछ जरूरी दस्तावेज जिसकी जानकारी आपको नीचे दी गई है –
स्वरोजगार के लिए-

  1. पहचान प्रमाण
  2. आवासीय पता प्रमाण
  3. संपत्ति से संबंधित दस्तावेज
  4. पिछले 3 महीने के बैंक स्टेटमेंट
  5. पिछले 3 वर्षों का लाभ और हानि खाता और बैलेंस शीट

वेतन लेने वालों के लिए लिए –

  1. पहचान प्रमाण
  2. नवीनतम तस्वीर
  3. आवासीय पता प्रमाण
  4. संपत्ति से संबंधित दस्तावेज
  5. पिछले 3 महीने के बैंक स्टेटमेंट
  6. पिछले 3 महीने की सैलरी स्लिप

DHFL होम लोन के लिए योग्यता (पात्रता मानदंड)

DHFL होम लोन के लिए पात्रता मानदंड को फॉलो करके आप लोन के लिए आसानी से अप्लाई कर सकते हैं। जिसकी जानकारी आपको नीचे दी गई है –

सैमसंग फाइनेंस लोन कैसे लें? जानिये हिंदी में

  1. आवेदक एक भारतीय नागरिक होना चाहिए।
  2. आवेदक की उम्र 21 वर्ष से 65 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
  3. आपके पास आय का स्रोत होना चाहिए।
  4. ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए स्मार्टफोन और एक अच्छा इंटरनेट कनेक्शन होना चाहिए।
  5. आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर होना चाहिए।
  6. आप का क्रेडिट स्कोर अच्छा होना चाहिए।
  7. KYC डॉक्यूमेंट होने चाहिए जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड।

DHFL होम लोन कैसे ले (ऑनलाइन आवेदन)

DHFL होम लोन लेने के लिए आपको सबसे पहले DHFL होम लोन की ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा इसके बाद आप लोन का प्रोसेस स्टार्ट कर सकते हैं। इसकी जानकारी आपको स्टेप बाय स्टेप नीचे दी गई है –

DHFL Loan Apply Online

Step 1. सबसे पहले आपको Piramal Capital & Housing Finance की आधिकारिक वेबसाइट https://www.piramalfinance.com/ पर जाएं।
Step 2. इसके बाद वेबसाइट के होम पेज पर आपको Housing Loan वाले सेक्शन में जाकर Home Loan के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
Step 3. अब आपके सामने होम लोन से जुड़ी सभी जानकारी आ जाएगी।
Step 4. अब आप ब्याज दर, लोन अवधि और अन्य जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
Step 5. सभी जानकारियों को पढ़ने के पश्चात यदि DHFL आप से लोन लेने के लिए सहमत हैं, तो आप Quick Apply के लिंक पर क्लिक करें।
Step 6. अब आपके सामने एक फॉर्म आ जाएगा।
Step 7. इस फार्म में आपको मांगी गई सभी जानकारी जैसे नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल एड्रेस, लोन प्रकार, लोन राशि, वर्तमान पता, कैप्चा कोड दर्ज कर दिए गए बॉक्स में क्लिक करें और सबमिट के बटन पर क्लिक कर फार्म को सबमिट करना होता है।
Step 8. इसके बाद DHFL संस्था द्वारा आपसे संपर्क कर आगे की प्रक्रिया को पूरा किया जाएगा।

Note. यदि आप DHFL होम लोन लेना चाहते हैं। तो आप उपरोक्त बताए गए सभी स्टेप्स को ध्यान पूर्वक फॉलो करके आसानी से लोन ले सकते हैं.

DHFL होम लोन के लिए ऑफलाइन आवेदन कैसे करें

यदि आप DHFL होम लोन के लिए ऑनलाइन अप्लाई करना चाहते हैं। तो आप उपरोक्त बताए गए स्टेप बाय स्टेप को फॉलो कर सकते हैं। यदि आप ऑफलाइन आवेदन करना चाहते हैं। तो नीचे बताए गए स्टेप बाय स्टेप फॉलो करें –

Step 1. ऑफलाइन आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले Piramal Capital & Housing Finance की संस्था में जाना होगा।
Step 2. इसके बाद आप संस्था के कर्मचारी से संपर्क कर लो से जुड़ी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
Step 3. जानकारी प्राप्त करने के पश्चात आप संस्था के कर्मचारी से अपने डॉक्यूमेंट वेरीफाई करवाएं और आवेदन के लिए फार्म प्राप्त कर लें।
Step 4. इसके बाद आपको फार्म भरकर उसके साथ संबंधित दस्तावेजों को सम्मिट करना होता है।
Step 5. इसके बाद फार्म को कर्मचारी के पास जमा कर दें।
Step 6. इस तरह से आप DHFL में लोन के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

DHFL होम लोन पर ब्याज दर कितनी देनी होगी

ध्यान रहे: आप कभी भी लोन लेते हैं। तो तो आपको सबसे पहले ही है। जरूर पता होना चाहिए कि आपको लोन पर कितनी ब्याज दर देनी होगी तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जब आप DHFL होम लोन लेते हैं। तो आपको 8.75% से शुरू ब्याज दर देनी होगी।

DHFL होम लोन कितने समय के लिए मिलता है

DHFL होम लोन जमा करने की समय अवधि 30 वर्ष तक की दी जाती है। इस समय में आपको ली गई लोन राशि को जमा करना होता है।

DHFL होम लोन पर प्रोसेसिंग फीस

नौकरीपेशा व्यक्तियों के लिए 0.5% तक (न्यूनतम 2,500) और यदि आप गए नौकरी पेशा नॉन-प्रोफेशनल है। तो नेट प्रॉफिट आफ्टर टैक्स (PAT) 0.5% अन्य लोन राशि की 1.0% से आपको प्रोसेसिंग फीस देनी होगी।

DHFL होम लोन के फायदे

  1. DHFL होम लोन पर आपको कम प्रोसेसिंग पर लोन मिल जाता है।
  2. लोन की राशि आपको जल्द ही मिल जाती है।
  3. बिना बैंकों के चक्कर काटे आपको आसानी से लोन मिल जाता है।
  4. बहुत ही आसान से प्रोसेस को फॉलो करके लोन ले सकते हैं।
  5. ऑनलाइन तरीके से तेज सुरक्षित सुधारक लोन ले सकते हैं।
  6. घर बैठे DHFL होम लोन की ऑफिशियल वेबसाइट से लोन ले सकते हैं।
  7. ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों तरीकों से आप लोन ले सकते हैं।

DHFL Customer Care Service

यदि आपको DHFL होम लोन लेते समय किसी प्रकार की समस्या आती है। या आपको किसी प्रकार का कोई प्रश्न पूछना हो तो ऑफिस के कस्टमर केयर से संपर्क कर सकते हैं

Toll Free Number👉1800 266 6444
Emai ID👉[email protected]
Email👉[email protected]

DHFL Home Loan (FAQ) संबंधित प्रश्न

प्रश्न1. DHFL से होम लोन कैसे लें?

उत्तर. वेबसाइट https://www.piramalfinance.com/ पर जाएं, Home Loan के विकल्प पर क्लिक करना होगा, मांगी गई सभी जानकारी जैसे नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल एड्रेस, लोन प्रकार, लोन राशि, वर्तमान पता, कैप्चा कोड दर्ज कर दिए गए बॉक्स में क्लिक करें, इसके बाद DHFL संस्था द्वारा आपसे संपर्क कर आगे की प्रक्रिया को पूरा किया जाएगा।

प्रश्न2. DHFL से होम लोन लेने पर क्या ब्याज दर लगेगी?

उत्तर. 8.75% से शुरू ब्याज दर होती है।

प्रश्न3. DHFL से होम लोन कितना ले सकते है?

उत्तर. 2500 से 30 लाख तक का लोन ले सकते है।

प्रश्न4. DHFL से Home Loan लेने की आयु क्या है?

उत्तर. 21 वर्ष से 65 वर्ष के बीच रखी गयी है।

प्रश्न5. DHFL से होम लोन लेने के लिए योग्यता क्या चाहिए?

उत्तर. उम्र 21 वर्ष से 65 वर्ष के बीच, भारतीय नागरिक, आय का स्रोत, आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर, KYC डॉक्यूमेंट होने चाहिए जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड।

My Words (सारांश)

आज के इस आर्टिकल में हमने आपको DHFL होम लोन के बारे में सभी जानकारी प्रदान की है। अगर आपको हमारी यह जानकारी अच्छी लगी हो तो आप इस पोस्ट को शुरू से लेकर अंत तक जरूर पढ़े ताकि आपको लोन के बारे में पूरी जानकारी मिल सके.

5/5 - (2 votes)

Leave a Comment