IIFL Quick Loan कैसे ले,[मार्च 2024] उदाहरण, फायदे, दस्तावेज़, योग्यता

IIFL एक मोबाइल एप्लीकेशन है। जो आपको तुरंत लोन की सुविधा प्रदान कर देता है। यह लोन भारतीय इन्फोलाइन फाइनेंस लिमिटेड ग्राहकों के लिए एक अनिवार्य मोबाइल एप्लीकेशन है। यह एप्लीकेशन आपको लोन प्रदान करने में मदद करती है।

59 मिनट में पीएसबी लोन के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें

साथ ही आपकी सभी मौजूदा लोन का पूरा दृश्य भी प्रदान करते हैं। IIFL Loan आपको ₹5000 से लेकर ₹100000 तक की लोन राशि की सुविधा प्रदान करता है. IIFL Loan एप के बारे में और अधिक जानते हैं जैसे कि IIFL Quick Loan कैसे ले, IIFL Loan क्या है,

लोन की प्रक्रियाIIFL Quick लोन
लोन देने वाली कंपनी👉IIFL Quick
IIFL Quick लोन लेने की आयु👉21 वर्ष से 55 वर्ष तक
लोन लेने के लिए आवश्यक दस्तावेजआधार कार्ड, पैन कार्ड, इनकम प्रूफ, ऐड्रेस प्रूफ आदि
IIFL Quick लोन लेने के लिए ब्याज दर👉22% और अधिकतम ब्याज दर 24%
IIFL Loans App से लोन लेने पर प्रोसेसिंग फीस कितनी लगेगी👉 न्यूनतम 2% से अधिकतम 4%
IIFL Loans से कितने महीने के लिए लोन लिया जा सकता हैन्यूनतम 3 महीने से अधिकतम 12 महीने
लोन लेने का तरीका👉ऑनलाइन
कितना लोन मिल सकता है👉₹5000 से लेकर ₹100000 तक लोन
ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से लोन ले👉यहाँ क्लिक करें
ऐप के माध्यम से लोन ले👉यहाँ क्लिक करें
इस ऐप को गूगल प्ले स्टोर पर अभी तक👉 1,000,000+ डाउनलोड हो चुका है

लोन लेने के लिए क्या करना होगा, लोन के लिए जरूरी दस्तावेज, लोन के लिए नियम व शर्तें, लोन पर लगने वाले चार्ज है, लोन कैसे लिया जा सकता है। इत्यादि इन सभी से संबंधित अधिक जानकारी जानने के लिए बने रहे हमारे साथ अंत तक ताकि आपको पूरी जानकारी विस्तार से मिल जाए।

IIFL Loan Example (उदाहरण)👇

IIFL App से लोन लेने के लिए नीचे उदाहरण के रूप में पूरी जानकारी दी गई है जिसकी सहायता से लोन के लिए आवेदन कर सकते है।

IIFL LoanExample(उदाहरण)
लोन राशि ₹20,000कार्यकाल 6 महीने
ब्याज ₹ 1,42624% प्रति वर्ष
प्रोसेसिंग फीस ₹236GST ₹200
ईएमआई राशि ₹ 3,571वितरित राशि ₹19,764
कुल लोन चुकौती राशि 👉₹ 21,426

ऊपर बताया गया है कि यदि आप 20000 का लोन लेते हैं तो आपके खाते में ₹19764 आते हैं और 6 महीने का ब्याज आपको 1426 रुपए देना होगा साथ ही प्रोसेसिंग फीस ₹236 तथा जीएसटी ₹200 देनी होती है साथ ही 1 महीने की EMI लगभग ₹3571 देनी होगी और आपको कुल मिलाकर ₹21426 देने होते हैं

IIFL Loan क्या है?

IIFL Loan एक मोबाइल लोन एप्लीकेशन है। जो आपको ₹5000 से लेकर ₹100000 तक कि लोन राशि प्रदान करता है। इस ऐप को आप गूगल प्ले स्टोर ऐप से डाउनलोड कर सकते हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दूं

IIFL Loan

कि इस ऐप को गूगल प्ले स्टोर पर अभी तक 1,000,000+ डाउनलोड हो चुकी है. और इस ऐप को अभी तक गूगल प्ले स्टोर पर 3.9 की रेटिंग मिली है। जोकि बहुत अच्छी रेटिंग है। और आप इस ऐप पर आसानी से भरोसा कर सकते हैं। क्योंकि यह एप्लीकेशन बहुत ही पुरानी एप्लीकेशन है।

गूगल पे से लोन कैसे लें

इस की शुरुआत 12 अक्टूबर 2015 को हुई और इसे अभी तक गूगल प्ले स्टोर से भी बहुत ही अधिक संख्या में लोगों ने डाउनलोड भी किया है। और इस ऐप का इस्तेमाल भी कर रहे हैं। गूगल प्ले स्टोर पर यह मात्र 24 MB का ऐप है। तो चलिए बिना देरी किए IIFL Loan ऐप के बारे में और अधिक विस्तार से जानते हैं:

IIFL Loan ऐप के फायदे

IIFL Loan लोन के निम्न प्रकार के फायदे हैं –

  1. यह एप्लीकेशन तेज, सुरक्षित और आसान है।
  2. यहां से आपको ₹5000 से लेकर ₹100000 तक का लोन मिल जाता है।
  3. लोन को चुकाने का समय 3 महीने से लेकर 12 महीने तक का दिया जाता है।
  4. यह एप्लीकेशन 100% डिजिटल प्रोसेस के साथ लोन प्रोवाइड करती है।
  5. 24 घंटे के अंदर लोन राशि आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दी जाती है।
  6. KYC दस्तावेजों पर लोन मिल जाता है।

IIFL Loan के लिए दस्तावेज़

IIFL Loan लेते समय आपको कुछ जरूरी दस्तावेजों की आवश्यकता पड़ेगी जिसकी सहायता से आप लोन के लिए अप्लाई कर सकेंगे वह इस प्रकार है –

  1. आधार कार्ड
  2. पैन कार्ड
  3. सेल्फी

IIFL Loan के लिए योग्यता

IIFL Loan लेते समय आपको कुछ नियम और शर्तों का पालन करना होगा तभी आप लोन के लिए एलिजिबल होंगे जो इस प्रकार है –


ड्राइविंग लाइसेंस लोन कैसे लें? जानिये हिंदी में 

  • आपकी उम्र 19 वर्ष से लेकर 65 वर्ष के बीच होनी चाहिए
  • आप एक भारतीय नागरिक होने चाहिए।
  • आपकी न्यूनतम मासिक आय 5 हजार रुपए या इससे अधिक होनी चाहिए।
  • आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर होना चाहिए।
  • लोन अप्लाई करने के लिए स्मार्टफोन और एक अच्छा इंटरनेट कनेक्शन होना चाहिए।
  • आपको क्रेडिट स्कोर अच्छा होना चाहिए।
  • आप किसी कार्य में कार्यरत होने चाहिए।

IIFL Loan के लिए ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें

IIFL Loan अप्लाई करने के लिए आपके पास दस्तावेज़ होने चाहिए जिसकी जानकारी मैंने ऊपर दी है। और आपको कुछ नियम और शर्तों का पालन करना होगा इसकी भी जानकारी हमने ऊपर दी है। उसके बाद आप नीचे बताएगा स्टेप बाय स्टेप को फॉलो करें

IIFL Loan Kase Le

Step 1. सबसे पहले आपको Google Play Store से IIFL Loan ऐप को Download करना है।

IIFL Loan Apply l

Step 2. उसके बाद अपना Email नंबर रजिस्ट्रेशन प्रोसेस कंप्लीट करें।

IIFL Loan Appl

Step 3. इसके बाद अपने केवाईसी डॉक्यूमेंट अपलोड करें जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड।

IIFL Loan Apply

Step 4. इसके बाद आपके नंबर पर OTP भेजा जाएगा जिसे सबमिट करें और जानें कि आप किन-किन पर्सनल लोन ऑफर के लिए योग्य है।

Step 5. अब आप अपना सिबिल स्कोर चेक करे, सिबिल स्कोर के अनुसार ही आपको लोन दिया जाएगा।

IIFL Loan Appll

Step 6. इसके बाद अब आप अपनी किस कम्प्लीट करे।

IIFL Loan Apply

Step 7. अपना व्यवसाय चुनें। यदि आप नौकरी करते है तो ऊपर वाले विकल्प पर क्लिक करे और यदि आपका कोई बिज़नेस है तो नीचे वाले पर

IIFL Loan Applly Now

Step 8. अब आपको अपनी योग्यता के हिसाब से लोन ऑफर कर दिया जाएगा।

IIFL Loan Apply now

Step 9. लोन अप्रूव होते ही लोन राशि सीधा आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दी जाएगी।

IIFL Loan Appl kre

धनी एप क्या है धनी एप से लोन कैसे लें

Note. ध्यान रहे लोन अप्लाई करते समय सबसे पहले आप लोन ऐप के बारे में पूरी जानकारी लें उसके बाद लोन के लिए अप्लाई करें और अप्लाई करते समय Term Of Condition को जरूर चेक कर ले.

IIFL Loan पर लगने वाले ब्याज दर

IIFL Loan पर लगने वाले ब्याज दर की बात करें तो में आपकी जानकारी के लिए बता दूं, कि यह ऐप कम से कम ब्याज दर 22% और अधिकतम ब्याज दर 24% तक आपको लोन पर देनी होगी।

IIFL लोन कितने समय के लिए मिलेगा

यदि आप IIFL Loan के लिए अप्लाई करते हैं। तो आपको लोन चुकाने का समय 3 महीने से लेकर 12 महीने तक का दिया जाता है। इस समय में आपको लिए गए लोन राशि को चुकाना होता है।

IIFL App से लोन कितना मिलेगा

IIFL Loan ऐप आपको तुरंत लोन प्रदान करता है। जिसकी सहायता से आप ₹5000 से लेकर ₹100000 तक का लोन आसानी से प्राप्त कर सकते हैं। लोन की प्रक्रिया आपको इस आर्टिकल के माध्यम से मिल जाएगी.

सैमसंग फाइनेंस लोन कैसे लें? जानिये हिंदी में

शुरुआती समय में शायद ही यह ऐप आपको कम राशि तक का लोन दे लेकिन जैसे-जैसे आप लोग समय पर जमा करते हैं। आपकी क्रेडिट स्कोर बढ़ा दी जाती है। साथ ही आपका लोन अमाउंट भी बढ़ा दी जाती है।

IIFL लोन ऐप से इन चीजों का उपयोग कर सकते है

  • IIFL लोन ऐप के साथ लोन के लिए आवेदन करें
  • IIFL लोन अपने सभी मौजूदा ऋणों का ऋण विवरण देखें (स्वर्ण लोन, व्यवसाय लोन, गृह लोन)
  • खातों का विस्तृत विवरण दें
  • अपने बकाया लोन का भुगतान करें
  • लेन-देन इतिहास देखें
  • हमारे विभिन्न उत्पादों पर लोन प्रस्ताव प्राप्त करें
  • देखें और जीतें

IIFL लोन पर लगने वाली प्रोसेसिंग शुल्क

IIFL Loan लेते हैं। तो आपको ब्याज के साथ लगने वाली प्रोसेसिंग शुल्क भी देना होगा जो इस प्रकार है। प्रोसेसिंग शुल्क कम से कम 2% से लेकर अधिकतम 4% तक है।

IIFL Loan लेने के लिए Example (उदाहरण)

वार्षिक ब्याज दरें और प्रोसेसिंग शुल्क आवेदकों के जोखिम प्रोफाइल और चुने गए कार्यकाल के अनुसार अलग-अलग होंगे –

IIFL Loanउदाहरण
उधार की राशि👉₹20,000
कार्यकाल👉180 दिन (6 महीने)
ब्याज दर👉₹1,426 (24% प्रति वर्ष)
Processing Fee👉₹236 (ऋण राशि का 1% – ₹200 + GST ​​@18% – ₹36)
वितरित राशि👉₹19,764
ईएमआई राशि👉₹3,571

IIFL Customer Care Number

यदि आपको लोन अप्लाई करते समय किसी प्रकार की समस्या आती है। या आपको कोई पसंद पूछना हो तो आप इसके कस्टमर केयर से संपर्क करके अपनी समस्या का हल पा सकते हैं –

Toll Free Number👉1860 267 3000
Email👉[email protected]

IIFL App Download

यदि आप IIFL Loan ऐप से लोन लेना चाहते हैं। तो इसके लिए आपको सबसे पहले IIFL Loan ऐप को डाउनलोड करना होगा डाउनलोड करने के लिए आप अपने मोबाइल के Google Play Store ऐप को ओपन करें इसके बाद आप ऐप के सर्च पर क्लिक करके टैप करें लोन ऐप जैसे ही टैप कर के सर्च करते हैं।

आपके सामने ऐप ओपन हो जाएगा इसके बाद आप ऐप के डाउनलोड बटन पर क्लिक करके ऐप को डाउनलोड कर ले डाउनलोड होने के बाद यह लोन ऐप अपने आप ही Install हो जाएगा इसके बाद आप ऐप को ओपन करके लोन का प्रोसेस स्टार्ट कर सकते हैं। जानकारी आपको इस आर्टिकल में मिल जाएगी।

IIFL App Loan (FAQ) सम्बंधित प्रश्न

प्रश्न 1. IIFL Loans कैसे ले?

उत्तर. Google Play Store से IIFL Loan ऐप को Download करना है, मोबाइल नंबर रजिस्ट्रेशन प्रोसेस कंप्लीट करें, केवाईसी डॉक्यूमेंट अपलोड करें जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड, लोन अप्रूव होते ही लोन राशि सीधा आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दी जाएगी।

प्रश्न 2. IIFL Loans पर लगने वाले ब्याज दर क्या है?

उत्तर. कम ब्याज दर 22% और अधिकतम ब्याज दर 24% तक आपको लोन पर देनी होगी।

प्रश्न 3. IIFL Loans से कितना लोन ले सकते है?

उत्तर. ₹5000 से लेकर ₹100000 तक लोन ले सकते है

प्रश्न 4. IIFL Loans ऐप से लोन लेने के क्या फायदे है

उत्तर. एप्लीकेशन तेज, सुरक्षित और आसान, ₹5000 से लेकर ₹100000 तक का लोन मिल जाता है, 100% डिजिटल प्रोसेस के साथ लोन प्रोवाइड करती है

प्रश्न 5. IIFL Loans ऐप से कितने समय के लिए लोन ले सकते है?

उत्तर. 3 महीने से लेकर 12 महीने तक का दिया जाता है

मेरे शब्द (सारांश)

यदि आप लोन लेना चाहते हैं। तो आपको लोन से संबंधित पूरी जानकारी पूरे प्रोसेस के साथ विस्तार से इस आर्टिकल में मिल जाएगी जानकारी के लिए आप Starting से लेकर End तक इस आर्टिकल को पढ़ सकते हैं.

5/5 - (5 votes)

Leave a Comment