IDFC FIRST BANK से लोन कैसे ले,[जनवरी 2025]

IDFC FIRST BANK: आपको बिना किसी गारंटी और सिक्योरिटी के बिना पर्सनल लोन की सुविधा प्रदान करता है. और आप अपनी योग्यता के आधार पर 4000000 रुपए तक का पर्सनल लोन IDFC FIRST BANK से ले सकते हैं.

मुख्य हेडलाइन यहाँ देखे 👉

59 मिनट में पीएसबी लोन के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें

आईडीएफसी फर्स्ट बैंक आपको घर बैठे लोन की सुविधा प्रदान करता है। आप घर बैठे ही इस लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं। अप्लाई करने का पूरा प्रोसेस विस्तार से आपको इस आर्टिकल में मिल जाएगा आप बैंक से लोन भी अपने फोन से बिना ब्रांच गए ले सकते हैं.

लोन की प्रक्रियाIDFC FIRST BANK लोन
लोन देने वाली कंपनी👉IDFC FIRST BANK
IDFC FIRST BANK लोन लेने की आयु👉 23 वर्ष से 65 वर्ष के बीच
लोन लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज👉आधार कार्ड, पैन कार्ड, इनकम प्रूफ, ऐड्रेस प्रूफ आदि
IDFC FIRST BANK लोन लेने के लिए ब्याज दर11% से 28% तक अधिकतम ब्याज
IDFC FIRST BANK से लोन कितने महीनों के लिए ले सकते हैं👉6 महीने से 60 महीने के लिए
लोन लेने का तरीका👉ऑफलाइन तथा ऑनलाइन दोनों तरह से
कितना लोन मिल सकता है👉₹20000 से 4000000 रुपए तक लोन
IDFC FIRST Bank: MobileBanking App को कितने डाउनलोड मिले है👉10M+
Downloads (Play Store)
ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से लोन ले👉यहाँ क्लिक करें
ऐप के माध्यम से लोन ले👉यहाँ क्लिक करें

आइए जानते हैं, IDFC FIRST BANK से लोन कैसे ले सकते हैं। लोन लेते समय आपको कौन-कौन से डाक्यूमेंट्स की आवश्यकता पड़ेगी, लोन के लिए आपको कौन-कौन से नियम और शर्तों का पालन करना होगा, ब्याज दर क्या लगेगा, IDFC FIRST Bank: MobileBanking App को गूगल प्ले स्टोर पर 4.6 की रेटिंग प्राप्त है

और भी लोन से संबंधित जानकारी जानने के लिए बने रहिए हमारे साथ अंत तक ताकि आपको आईडीएफसी फर्स्ट बैंक पर्सनल लोन के बारे में पूरी जानकारी हो जाए।
आइए IDFC FIRST BANK से पर्सनल लोन कैसे ले जानते हैं। पूरी जानकारी विस्तार से:

IDFC FIRST BANK Loan Example (उदाहरण)👇

IDFC FIRST BANK से लोन लेने के लिए नीचे उदाहरण के रूप में बताया है जिससे आपको लोन लेने में आसानी होगी।

लोन राशि ₹1,00,000लोन अवधि 12 महीने
ब्याज दर 20%ईएमआई राशि ₹9,264
देय कुल ब्याज ₹11,168प्रोसेसिंग फीस ₹3,499
वितरित लोन राशि ₹96,501देय कुल राशि ₹1,11,168
लोन की कुल लागत (ब्याज + प्रसंस्करण शुल्क)👉रुपये ₹14,667

यंहा आपको उदाहरण के रूप में लोन लेकर बताया है यदि आप 1,00,000 का लोन लेते हैं, तो आपको ₹96,501 की लोन राशि मिलेगी। आपको ब्याज दर तथा प्रोसेसिंग फीस को मिलाकर कुल ₹ 1,11,168 देने (चुकाने) होते हैं।

IDFC FIRST BANK पर्सनल लोन क्या है?

सबसे पहले जानते हैं। IDFC FIRST BANK पर्सनल लोन क्या है। IDFC FIRST BANK एक प्राइवेट सेक्टर का बैंक है। और इसका हेड ऑफिस मुंबई में है। इसकी शुरुआत 1 अक्टूबर 2015 को हुई थी। और 2021 से बैंक की पूरे भारत में 600 से अधिक शाखाएं है.

इस बैंक की सबसे खास बात तो यह है। कि इसकी 15 शाखाएं ऐसे क्षेत्रों में है। जहां आबादी 10000 से कम है। बैंक भारत में कॉर्पोरेट और निजी ग्राहकों को सेवा प्रदान करता है। जिसमें इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर भी शामिल है.

Idfc Bank Se loan

यह बैंक अधिकतर सभी प्रकार की बैंकिंग और फाइनेंशियल सेवाएं उपलब्ध कराता है, जैसे इन्वेस्टमेंट, करंट अकाउंट, क्रेडिट कार्ड, सेविंग अकाउंट, फिक्स डिपॉजिट आदि.

ड्राइविंग लाइसेंस लोन कैसे लें? जानिये हिंदी में 

IDFC FIRST BANK अपने किसी भी जरूरत के लिए पर्सनल लोन ऑनलाइन ले सकते हैं। जो कि 100% डिजिटल होता है। आईडीएफसी अपने ग्राहकों को पर्सनल लोन के साथ-साथ होम लोन, कार लोन, एजुकेशन लोन जैसे लोन भी प्रदान करता है।

IDFC FIRST BANK पर्सनल लोन के फायदे

IDFC FIRST BANK पर्सनल लोन लेने के आपको निम्न प्रकार के फायदे हैं, जो इस प्रकार से हैं:

  1. ₹20000 से 4000000 रुपए तक लोन IDFC FIRST BANK से लिया जा सकता है।
  2. किसी भी तरह का भुगतान लोन से पहले नहीं करना होगा।
  3. लोन समय से पहले भुगतान करने की सुविधा मिल जाती है।
  4. समय पर भुगतान करने पर आपका CIBIL बढ़ता है।
  5. जरूरत पड़ने पर आप लोन के साथ टॉप-अप भी ले सकते हैं।
  6. बिना किसी गारंटी और बिना किसी सिक्योरिटी आपको IDFC FIRST BANK से मिल जाता है, पर्सनल लोन की सुविधा।
  7. 12% से 20% तक सालाना ब्याज जो आपके योग्यता के आधार पर ज्यादा भी हो सकता है।
  8. पर्सनल लोन के साथ ढेरों लोन ऑफर मिलते हैं।
  9. बिना बैंक गए आप लोन घर बैठे अपने फोन से Apply कर सकते हैं, IDFC MOBILE APP के जरिए।
  10. भारत के किसी भी शहर से लोन आसानी से लिया जा सकता है।
  11. भुगतान के लिए 60 महीनों तक का समय मिल मिलता है।
  12. यह एप्लीकेशन तेज, सुरक्षित और आसान है। आप यहां से बिल्कुल आसान प्रोसेस को फॉलो करके लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं। अप्लाई करने की पूरी प्रक्रिया विस्तार से आपको इस आर्टिकल के जरिए मिल जाएगी तो चलिए बने रहिए हमारे साथ अंत तक ताकि आपको पूरी जानकारी मिले और आप आसानी से लोन के लिए अप्लाई कर सकें।

IDFC FIRST BANK से कितने प्रकार के लोन लिए जा सकते हैं

  1. Home Loan (घर लोन)
  2. Property Loan (संपत्ति लोन)
  3. Personal Loan (व्यक्तिगत लोन)
  4. Consumer Durable Loan (उपभोक्ता टिकाऊ लोन)
  5. Pre Owned Car Loan (पूर्व स्वामित्व वाली कार लोन)
  6. New Car Loan (नई कार लोन)
  7. Two Wheeler Loan (दुपहिया वाहन लोन)
  8. Commercial Vehicle Loan (वाणिज्यिक वाहन लोन)
  9. Easy Buy EMI Card Loan (आसान खरीद ईएमआई कार्ड लोन)
  10. Sakhi Shakti – JLG Loan For Women (सखी शक्ति – महिलाओं के लिए जेएलजी लोन)
  11. Education Loan (शिक्षा लोन)
  12. Professional Loan (व्यावसायिक लोन)
  13. Business Growth Loan (बिजनेस ग्रोथ लोन)
  14. Business Loan (व्यवसाय लोन)

IDFC FIRST BANK से पर्सनल लोन के लिए दस्तावेज

  1. आधार कार्ड
  2. पैन कार्ड
  3. बैंक स्टेटमेंट एक
  4. ऐड्रेस प्रूफ
  5. सेल्फी

IDFC FIRST BANK से पर्सनल लोन के लिए योग्यता

  1. आवेदक की उम्र 23 वर्ष से 65 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
  2. आवेदक एक भारतीय नागरिक होना चाहिए।
  3. आपका क्रेडिट स्कोर 700 से अधिक होना चाहिए।
  4. आय का मंथली जरिया होना चाहिए।
  5. लोन अप्लाई करने के लिए स्मार्टफोन और एक अच्छा इंटरनेट कनेक्शन होना चाहिए।
  6. सेविंग अकाउंट के साथ इंटरनेट बैंकिंग की जरूरत होगी।
  7. आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर होना चाहिए।
  8. KYC डॉक्यूमेंट होने चाहिए जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड।

IDFC FIRST BANK से पर्सनल लोन के लिए ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें

IDFC FIRST BANK से पर्सनल लोन लेने के लिए आपको नीचे बताए गए स्टेप बाय स्टेप ध्यानपूर्वक फॉलो करने होंगे:

(IDFC FIRST BANK Loan ऑनलाइन प्रक्रिया)

Step 1. सबसे पहले आपको Google Play Store से IDFC FIRST BANK ऐप को Download करें।
Step 2. इसके बाद अपने मोबाइल नंबर से रजिस्टर प्रोसेस कंप्लीट करें।
Step 3. अब आप IDFC FIRST BANK से जो लोन लेना चाहते हैं। उसे चुने।
Step 4. इसके बाद अपने KYC डॉक्यूमेंट को अपलोड करें जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड।
Step 5. अपने बेसिक डॉक्यूमेंट को अपलोड करें।
Step 6. अगर आप लोन के लिए एलिजिबल होंगे तो आपको लोन ऑफर मिल जाएगा।
Step 7. लोन ऑफर मिलते आधार कार्ड OTP के जरिए वेरीफाई करें।
Step 8. अब आपके द्वारा दी गई बैंक डिटेल में आपको लोन मिल जाएगा।

आधार कार्ड से ₹10000 का लोन कैसे ले

Note. ध्यान रहे आपके दिए गए KYC डॉक्यूमेंट को बैंक द्वारा वेरीफाई किया जाता है। आपके नजदीकी IDFC FIRST BANK से आपको कॉल आ सकता है।

Note. अगर आप का सेविंग अकाउंट IDFC FIRST BANK में है। और आप उस अकाउंट को अच्छे से इस्तेमाल करते हैं। तो आपको बैंक पर्सनल लोन का Pre Approved देता है। जिसके लिए आपको किसी भी तरह का डॉक्यूमेंट नहीं देना होता है.

IDFC FIRST BANK से पर्सनल लोन कैसे ले

यदि आप IDFC FIRST BANK से ऑफलाइन प्रक्रिया के माध्यम से लोन अप्लाई करना चाहते हैं। तो नीचे बताता स्टेप बाय स्टेप को फॉलो कर सकते हैं:

(IDFC FIRST BANK Loan ऑफलाइन प्रक्रिया)

Step 1. IDFC FIRST BANK लोन लेने के लिए ऑफलाइन आवेदन हेतु बैंक की शाखा में जाकर लोन के लिए अप्लाई करना पड़ता है। जिसके लिए पर्सनल जानकारी लोन राशि, संपर्क नंबर, व्यवसाय का विवरण, आवेदन पत्र में भरना पड़ता है।
Step 2 बैंक लोन की योग्यता के साथ-साथ प्रोसेसिंग चार्ज, इंटरेस्ट रेट, पूर्व भुगतान एवं फोरक्लोजर आदि की जानकारी दी जाती है।
Step 3. जरूरी दस्तावेज में आवेदन पत्र देने के बाद एक रेफरेंस नंबर दिया जाता है। इस नंबर से स्टेटस ट्रेक भी किया जा सकता है।
Step 4. लोन आधारित सफल सत्यापन एवं लोन के अप्रूव होने वालों समझोता साइन होते ही लोन की सेवा दे दी जाती है।

डिजिटल बैंकिंग खाता (बैंक खाता) खोलने के चरण:

☛ IDFC FIRST Bank: MobileBanking ऐप को डाउनलोड और इंस्टॉल करें
☛ मुख्य पेज पर ‘ओपन सेविंग्स अकाउंट’ (सेविंग्स अकाउंट) पर क्लिक करें
या
☛ लॉगिन पर क्लिक करें और लॉगिन पेज के टॉप राइट कॉर्नर पर तीन डॉट्स पर क्लिक करें
☛ ‘ओपन सेविंग अकाउंट’ पर क्लिक करें

यंहा से आप अपना डिजिटल बैंकिंग खाता (सेविंग्स अकाउंट) खोल सकते है

IDFC FIRST Bank: MobileBanking बीमा ऐप भी है

IDFC FIRST Bank MobileBanking ऐप के माध्यम से स्वास्थ्य बीमा और कार बीमा ऑनलाइन करवा सकते है

IDFC FIRST BANK से लोन लेने पर लगने वाले ब्याज दर

IDFC FIRST BANK से लोन लेने पर आपको लोन पर लगने वाली ब्याज दर देनी होगी जो इस प्रकार है। IDFC FIRST BANK से लोन लेने पर आपको 11% से 28% तक सालाना ब्याज देना होगा।

IDFC FIRST BANK से सुरक्षित फंड ट्रांसफर और भुगतान

  • लाभार्थी को जोड़े बिना किसी भी बैंक खाते में त्वरित फंड ट्रांसफर
  • आसान बिल भुगतान और रिचार्ज – मोबाइल रिचार्ज, डीटीएच और यूटिलिटी बिल
  • हमारी लिंकिंग सुविधा के माध्यम से आपके अन्य बैंकिंग खाते की शेष राशि का सारांश दृश्य
  • उपयोगिता और क्रेडिट कार्ड बिलों के 3-क्लिक डिजिटल भुगतान
  • यूपीआई या क्यूआर कोड का उपयोग करके बैंक खातों में तत्काल धन हस्तांतरण (मनी वोटिंग)।

IDFC FIRST BANK से लोन कितना मिलेगा

IDFC FIRST BANK बैंक से यदि आप लोन लेते हैं। तो आपको IDFC FIRST BANK से ₹20000 से लेकर ₹4000000 तक का लोन आसानी से मिल जाता है।

IDFC FIRST Bank: MobileBanking App से ऑनलाइन निवेश (Investment) सेवाओं का अन्वेषण (Investigation) करें:

  • तुरंत एसआईपी के साथ म्युचुअल फंड में ऑनलाइन निवेश करें
  • इक्विटी, डेट, लार्ज-कैप और मल्टी-कैप में निवेश करें
  • ईएलएसएस म्युचुअल फंड के साथ टैक्स बचाएं✓ यूनिट लिंक्ड इंश्योरेंस प्लान (यूलिप) और ऑनलाइन सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड में निवेश करें
  • एएसबीए, राइट्स इश्यू और कॉल मनी का उपयोग करके आरंभिक सार्वजनिक पेशकश (आईपीओ) के लिए आवेदन करें

IDFC FIRST BANK से यूपीआई भुगतान ऐप:

फंड ट्रांसफर करें,👉 अपने क्रेडिट कार्ड बिल का भुगतान करें, म्यूचुअल फंड में निवेश करें, व्यक्तिगत ऋण ईएमआई का भुगतान करें, यूपीआई का उपयोग करके फास्टैग खरीदें

और रिचार्ज करें,👉 एनपीसीआई के साथ हमारी साझेदारी के लिए धन्यवाद। यह 100% ऑनलाइन है!

अपने बैंक (बैंक) खातों को लिंक करें,👉 अपने बैंकिंग स्टेटमेंट का विश्लेषण करें और अपने बचत खाते (बचत खाता) की शेष राशि को ट्रैक करें

IDFC FIRST BANK से कितने समय के लिए लोन मिलेगा

यदि आप IDFC FIRST BANK से लोन लेते हैं। तो आपको लोन चुकाने का समय 6 महीने से लेकर 60 महीने तक का दिया जाता है। इस समय में आपको ली गई लोन राशि को चुकाना होता है।

IDFC FIRST BANK से लोन पर लगने वाली GST शुल्क

यदि आप IDFC FIRST BANK से लोन लेते हैं। तो आपको लोन पर लगने वाले GST शुल्क भी देना होगा जो 3% है।

IDFC FIRST BANK से अन्य बैंकिंग सेवाएं:

  1. ऑनलाइन बैंकिंग के माध्यम से चेक बुक अनुरोध करें
  2. लेन-देन देखने के लिए स्मार्ट फ़िल्टर लागू करें
  3. क्रेडिट कार्ड भुगतान प्रबंधित करें, स्टेटमेंट डाउनलोड करें और पुरस्कार रिडीम करें
  4. क्रेडिट कार्ड (क्रेडिट कार्ड) पुरस्कार का मोचन
  5. फास्टैग की तुरंत खरीदारी और रिचार्ज
  6. स्वास्थ्य, कार, बाइक बीमा खरीदें
  7. संपूर्ण ऋणों में वैयक्तिकृत ऑफ़र प्राप्त करें
  8. बेहतर धन प्रबंधन के लिए लेन-देन को वर्गीकृत करें
  9. चैट, वीडियो कॉल और कॉल सेंटर के माध्यम से हमसे संपर्क करें

IDFC Customer Care Number

लोन लेते समय यदि आपको किसी प्रकार की समस्या आती है। तो आप IDFC FIRST BANK के कस्टमर केयर से संपर्क करके अपनी समस्या का हल पा सकते हैं:
Toll Free Number – 1860 500 9900, 1800 4194 332.

IDFC FIRST Bank: MobileBanking Disclosure

आईडीएफसी फर्स्ट बैंक मोबाइल ऐप डाउनलोड करके, आप हमारे नियमों और शर्तों के साथ-साथ आईडीएफसी फर्स्ट बैंक की गोपनीयता नीति से सहमत होते हैं। नियम और शर्तें के माध्यम से जाने के लिए, कृपया https://www.idfcfirstbank.com/terms-and-conditions पर जाएं।

IDFC FIRST BANK App Download

यदि आप IDFC FIRST BANK से लोन लेना चाहते हैं। तो आपको सबसे पहले Google Play Store ऐप को ओपन करना है। इसके बाद ऐप के सर्च ऑप्शन पर क्लिक करके टैप करेंगे IDFC FIRST BANK जैसे ही टैप करके सर्च करते हैं।

आपके सामने IDFC FIRST BANK ओपन हो जाएगा ओपन होने के बाद आपको एक डाउनलोड का ऑप्शन दिखाई देगा। जिस पर क्लिक करके आप ऐप को डाउनलोड कर ले डाउनलोड होने के बाद यह अपने आप ही इंस्टॉल हो जाएगा

इंस्टॉल होने के बाद आप इस बैंक ऐप को ओपन करके लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन आपको कैसे करना है। इसकी पूरी जानकारी विस्तार से आपको इसी आर्टिकल में मिल जाएगी।

IDFC FIRST BANK App (FAQ) सम्बंधित प्रश्न

प्रश्न1. IDFC FIRST BANK से लोन कैसे ले

उत्तर. Google Play Store से IDFC FIRST BANK ऐप को Download करें, मोबाइल नंबर से रजिस्टर प्रोसेस कंप्लीट करें, KYC डॉक्यूमेंट को अपलोड करें जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड, एलिजिबल होंगे तो आपको लोन ऑफर मिल जाएगा, अब आपके द्वारा दी गई बैंक डिटेल में आपको लोन मिल जाएगा

प्रश्न2. IDFC FIRST BANK से लोन लेने पर ब्याज दर क्या लगेगी?

उत्तर. IDFC FIRST BANK से लोन लेने पर आपको 11% से 28% तक सालाना ब्याज देना होगा।

प्रश्न3. IDFC FIRST BANK से कितना लोन ले सकते है?

उत्तर. ₹20000 से 4000000 रुपए तक लोन ले सकते है

प्रश्न4. IDFC FIRST BANK से कितने प्रकार का लोन ले सकते हैं?

उत्तर.Home Loan (घर लोन), Property Loan (संपत्ति लोन), Personal Loan (व्यक्तिगत लोन), Consumer Durable Loan (उपभोक्ता टिकाऊ लोन), Pre Owned Car Loan (पूर्व स्वामित्व वाली कार लोन), New Car Loan (नई कार लोन), Two Wheeler Loan (दुपहिया वाहन लोन), Commercial Vehicle Loan (वाणिज्यिक वाहन लोन), Easy Buy EMI Card Loan (आसान खरीद ईएमआई कार्ड लोन), Sakhi Shakti – JLG Loan For Women (सखी शक्ति – महिलाओं के लिए जेएलजी लोन), Education Loan (शिक्षा लोन)

प्रश्न5. IDFC FIRST BANK से कितने समय के लिए ले सकते है?

उत्तर. 6 महीने से लेकर 60 महीने तक का दिया जाता है। इस समय में आपको ली गई लोन राशि को चुकाना होता है।

My Words (सारांश)

आशा करते हैं। कि आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा आज के इस आर्टिकल में हमने आपको IDFC FIRST BANK से लोन कैसे लें इसके बारे में जानकारी दी है। यदि आप IDFC FIRST BANK से पर्सनल लोन लेना चाहते हैं। तो आप इस आर्टिकल को शुरू से लेकर अंत तक पढ़ सकते हैं।

क्योंकि आज के सारे आर्टिकल में हमने आपको IDFC FIRST BANK से पर्सनल लोन कैसे लिया जा सकता है। इसी के बारे में विस्तार से पूरे प्रोसेस के साथ जानकारी दी है। अधिक से अधिक जानकारी के लिए आप इस आर्टिकल को जरूर पढ़े.

5/5 - (2 votes)

Leave a Comment