चेक से कितना पैसा निकाल सकते हैं,[मार्च 2024] जानिये हिंदी में

मैं चेक से कितना पैसा निकाल सकता हूँ : आप चेक से कितना पैसा निकाल सकते हैं। चेक से किसी को पेमेंट करना या कैश विथड्रावल करवाना काफी सिंपल है। इसीलिए अधिकतर व्यक्ति चेक का इस्तेमाल करते हैं।

लेकिन चेक से कैश विथड्रावल करवाने के लिए बैंक विथड्रावल राशि की लिमिट भी सेट करके रखता है। वही अकाउंट से अकाउंट ट्रांसफर करने में खास लिमिट नहीं होती है। लेकिन कैशबैक से निकालने के लिए बैंक के द्वारा लिमिट सेट की जाती है।

ड्राइविंग लाइसेंस लोन कैसे लें? जानिये हिंदी में 

अकाउंट ओपन करते समय मैं अधिकतर अकाउंट होल्डर कई चीजों पर ध्यान नहीं देते हैं। जैसे बैंक के होम ब्रांच से कैश कितना विथड्रावल कर सकते हैं। चेक से कितना पैसा थर्ड पार्टी को दे सकते हैं।

withdrawn by check

बिना Cheque के कितने रुपए की राशि बैंक से एक टाइम में निकाल सकते हैं। अगर नहीं पता तो आप इसके बारे में जानने के लिए पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़े जिसकी सहायता से आप चेक से कितने पैसे निकाल सकते हैं। के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। जानकारी के लिए पोस्ट को जरूर पढ़े।

चेक से कितना पैसा निकाल सकते हैं, के बारे में हिंदी में जानकारी

चेक से कितना पैसा निकाल सकते हैं। इसके लिए आज किस पोस्ट में हिंदी में जानकारी देने वाले हैं। जिसकी सहायता से आप चेक कितना पैसा निकाल सकते हैं। कि बारे में जानकारी ले सकते हैं।

Cheque से कैश विथड्रावल करवाने से सभी बैंक के अलग-अलग रूल हो सकते हैं। लेकिन देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक जाने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के Non Home Branch यानी एसबीआई के किसी दूसरे ब्रांच से आप चेक से कैश विथड्रावल करना चाहते हैं।

किसान क्रेडिट कार्ड से लोन कैसे लें

तो आप ₹25000 का टाइम में कैसे प्राप्त कर सकते हैं। वही आप किसी थर्ड पार्टी यानी आप किसी दूसरे व्यक्ति को चेक देते हैं। वह ₹50000 तक ही एक समय में कैश विथड्रावल करवा सकता है। अगर आप किसी दूसरे व्यक्ति को चेक के माध्यम से कैश पेमेंट देने के बारे में सोच रहे हैं। तो उसे केवल ₹50000 ही कैस विथड्रावल करने की अनुमति दे सकते हैं।

चेक से कितना पैसा निकाल सकते हैं (How Much money Can I Withdraw By Check)

1. वैसे यदि आप बैंक से ₹50000 से अधिक की राशि निकलवाने के लिए गए हैं। और वहां पर बैंक के अधिकारी आपको चेक बुक लेने के लिए सुझाव देते हैं। क्योंकि वर्तमान समय में बैंक से बिना चेक के ₹50000 से कम राशि ही निकाल सकते हैं। अगर आप ₹4000 से अधिक की राशि निकालना चाहते हैं। तो ऐसे में आपके पास Cheque Book होना अनिवार्य है।

59 मिनट में पीएसबी लोन के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें

2. वैसे आजकल ज्यादातर लोग एटीएम से भी पैसे विड्रोल करते हैं लेकिन ATM से पैसे विड्रोल करने पर एक क्रेडिट लिमिट होती है यदि आप उससे अधिक पैसे निकालते हैं तो ऐसे में बैंक कुछ सर्विस चार्ज भी लेता है एटीएम से कुछ ही मात्र में पैसे विड्रोल करना तो काफी अच्छा है लेकिन अधिक मात्रा में एटीएम से पैसे नहीं निकाले जा सकते है

how much money can be withdrawn by check

3. अगर आप किसी बिजनेस को चलाते हैं और आप अकाउंट टू अकाउंट पैसे का लेनदेन करते हैं तो वहां पर यह लिमिट बढ़ जाती है चेक से लेनदेन लेने और करने के लिए आपकी होम ब्रांच की लोकेशन भी निर्भर करती है यदि आपकी होम ब्रांच किसी ग्रामीण क्षेत्र में है तो वहां पर क्रेडिट लिमिट कम हो सकती है

4. चेक से पैसे विड्रोल करने के लिए सभी बैंकों के नियम और शर्तें अलग-अलग होती है वैसे वर्तमान समय में देश के सबसे बड़े पब्लिक सेक्टर के बैंक एसबीआई से एक समय में ₹25000 कैश विड्रोल कर सकते हैं।

5. यदि आप किसी व्यवसाय को मैसेज कर रहे हैं तो वहां पर लेनदेन के लिए सबसे अच्छा जरिया को माना जाता है क्योंकि यहां पर लेनदेन बहुत तेजी से होता है इसके अलावा चेक से पेमेंट करना औरलेना बहुत आसान होता है बैंक के द्वारा चेक से पैसे विड्रोल करने के लिए Amount Fixed कर दिया जाता है।

6. वहीं अगर किसी आप थर्ड पार्टी या किसी व्यक्ति को चेक देते हैं तो वह एक समय में ₹50000 की लिमिट कैश विड्रोल कर सकता है बैंक चेक के माध्यम से आप किसी भी अन्य व्यक्ति को ₹50000 पैसे विड्रोल करने की अनुमति दे सकते हैं।

आधार कार्ड से ₹10000 का लोन कैसे ले

7. यदि अकाउंट होल्डर स्वयं अपनी होम ब्रांच से कैश विड्रोल करता है तो ऐसे में वह ₹100000 क्रेडिट लिमिट एसबीआई बैंक से विड्रोल कर सकता है यदि आपका खाता अन्य बैंकों में है तो यह राशि बैंक के अनुसार निर्भर करेगी कि आप कितना पैसा एक समय में बोल कर पाएंगे।

कौन-कौन से बैंक चेक से पैसे निकाल सकते हैं

यदि आपको बैंक के द्वारा खाता खुलवाने पर चेक बुक मिली है तो आपको यह पता होना चाहिए कि कौन-कौन से बैंकों से चैक के माध्यम से पैसे निकाले जा सकते हैं। हमने उन सभी प्रमुख बैंकों के नाम दिए हैं।

how much money can be withdrawn

जिसे आप पैसे का लेन देन चेक के माध्यम से कर सकते हैं। इसके अलावा आप अपने नजदीकी किसी भी सरकारी, प्राइवेट, ग्रामीण, स्मॉल, फाइनेंस बैंक, बैंक में पैसों का लेनदेन चेक के माध्यम से कर सकते हैं।

भारत में सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक (Public Sector Banks in India)

चेक से लेनदेन के लिए आप सरकारी बैंकों का इस्तेमाल कर सकते हैं यहां पर हमने उन सभी सरकारी बैंकों के नाम उपलब्ध करवाए हैं जिनके माध्यम से आप चेक से पेमेंट ले सकते हैं या फिर चेक द्वारा ली गई पेमेंट को कैश विड्रोल भी कर सकते हैं आइए उन बैंकों के बारे में जान लेते हैं

1. Bank of India (बैंक ऑफ इंडिया)
2. UCO Bank
(यूको बैंक)
3. Union Bank of India (यूनियन बैंक ऑफ इंडिया)
4. Punjab and Sind Bank
(पंजाब एंड सिंध बैंक)
5. Punjab National Bank
(पंजाब नेशनल बैंक)
6. Central Bank of India
(सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया)
7. Bank of Baroda
(बैंक ऑफ बड़ौदा)
8. Canara Bank
(केनरा बैंक)
9. Indian bank
(भारतीय बैंक)
10. Indian Overseas Bank
(इंडियन ओवरसीज बैंक)
11. Bank of Maharashtra
(बैंक ऑफ महाराष्ट्र)
12. State Bank of India
(भारतीय स्टेट बैंक)

चेक से कितना पैसा कैसे निकालूं (FAQ)

प्रश्न.1 मैं चेक से कितने रुपए निकाल सकता हूं?

उत्तर. ₹25000 एक समय में आप निकाल सकते हैं

प्रश्न.2 चेक से पैसे निकालना कितना सुरक्षित है?

उत्तर. चेक से पैसे निकालना सुरक्षित है क्योंकि यह आपके बैंक खाते पर अटैच होता है, और आपकी जानकारी को गोपनीय रखता है

प्रश्न.3 मैं चेक से पैसे कैसे निकालूं?

उत्तर. चेक में मांगी गई जानकारी भरे लोन की राशि और हस्ताक्षर करके आप पैसे निकाल सकते हैं

प्रश्न.4 कौन से बैंक चेक से पैसे निकाल सकते हैं?

उत्तर. नजदीकी किसी भी सरकारी, प्राइवेट, ग्रामीण, स्मॉल, फाइनेंस बैंक, बैंक में पैसों का लेनदेन चेक के माध्यम से कर सकते हैं।

प्रश्न.5 सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक से पैसे चेक से लेनदेन के लिए कोन से बैंकों का इस्तेमाल कर सकते है?

उत्तर. सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक से पैसे चेक से लेनदेन के लिए Bank of India (बैंक ऑफ इंडिया), UCO Bank (यूको बैंक), Union Bank of India (यूनियन बैंक ऑफ इंडिया), Punjab and Sind Bank (पंजाब एंड सिंध बैंक), Punjab National Bank (पंजाब नेशनल बैंक), Central Bank of India (सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया), Bank of Baroda (बैंक ऑफ बड़ौदा) का इस्तेमाल कर सकते है ।

निष्कर्ष (सारांश)

आशा करते हैं। कि आपको यह पोस्ट पसंद आई होगी यदि आप भी चेक से कितना पैसा निकाल सकते हैं। के बारे में जानकारी लेना चाहते हैं। तो इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़े जिसकी सहायता से आपको चेक कितना पैसा निकाल सकते हैं। के बारे में जानकारी हो जाएगी

और आप आसानी से चेक से पैसे निकाल सकेंगे यदि आप चेक से पैसे निकालने के बारे में अधिक जानकारी लेना चाहते हैं। तो यह पोस्ट आपके लिए फायदेमंद है। इसीलिए इस पोस्ट में मैंने आपको चेक से कितने पैसे निकाल सकते हैं। के बारे में जानकारी दी है। इस पोस्ट में आपको हिंदी में ही चेक से संबंधित जानकारी मिल जाएगी चेक से कितने पैसे निकाल सकते हैं। इसकी जानकारी आपको इस आर्टिकल के जरिए मिल जाएगी।

4.3/5 - (3 votes)

Leave a Comment