ePaylater App से लोन कैसे लें, जानिए ePaylater लोन Online Process

आज की इस पोस्ट में हम जानेंगे कि ePaylater ऐप से लोन कैसे लें, और यह ePaylater ऐप क्या है। यदि आप एक बिजनेसमैन है। या कोई व्यापारी है। तो आज हम आपके लिए एक ऐसी लोन एप्लीकेशन के बारे में जानकारी देंगे जो आपके लिए बहुत ही हेल्प फुल साबित होगी.

ड्राइविंग लाइसेंस लोन कैसे लें? जानिये हिंदी में 

यदि आप एक नया बिजनेस शुरू करना चाहते हैं। और ऐसे में आपके पास पैसे नहीं हैं। तो आपको चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है। क्योंकि आज आपसे इसी बारे में बात करेंगे आज जिस लोन एप्लीकेशन के बारे में हम आपको जानकारी देंगे आप उसकी सहायता से अपने बिजनेस को शुरू करने के लिए ₹2500000 तक का लोन ले सकते हैं.

यदि आप अपने बिजनेस को आगे बढ़ाना चाहते हैं। तो भी आप ePaylater ऐप से लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं। बिजनेस को आगे बढ़ाने में हम अपनी पूरी जिंदगी लगा देते हैं। ऐसे में यदि आप पुरानी बिजनेसमैन है। या आपने न्यू बिजनेस शुरू किया है।

लोन का प्रकारePaylater App लोन
ePaylater App से लोन लेने की उम्र18 वर्ष से अधिक
ePaylater App से लोन की प्रक्रियाऑनलाइन प्रक्रिया
ePaylater App पर ब्याज36% प्रतिवर्ष तक ब्याज
लेने के लिए दस्तावेजआधार कार्ड पैन कार्ड आदि
ePaylater App से लोन कितना लोन मिल सकता है2500000 रुपए तक का लोन
ePaylater App कितने लोगो ने डाउनलोड किया है500K+ Downloads
आधिकारिक वेबसाइट (Official Website)Click Here
मोबाइल एप्लीकेशन के माध्यम से लोनClick Here

तो आपके लिए यह आर्टिकल बहुत ही हेल्पफुल साबित होगा पूरी जानकारी के लिए आप इस आर्टिकल को जरूर पढ़े। तभी आपको लोन एप्लीकेशन के बारे में पूरी जानकारी हो पाएगी और आप अपने बिजनेस को आगे बढ़ा सकेंगे आइए जानते हैं, कैसे

ePaylater क्या है? (ePaylater Kya Hai)

ePaylater ऐप एक मोबाइल एप्लीकेशन है जो आपको इंस्टेंट पर्सनल लोन प्रदान कराती है। यदि आप अपने बिजनेस या व्यापार को आगे बढ़ाना चाहते हैं। तो आप इस लोन एप्लीकेशन की सहायता से लोन लेकर अपने बिजनेस या व्यापार को आगे बढ़ा सकते हैं.

ePaylater

ePaylater एप से लोन लेने पर आप 14 दिनों तक बिना ब्याज के मुफ्त क्रेडिट कार्ड का आनंद ले सकते हैं। 14 दिनों के लिए आपको बिना ब्याज के यह लोन इस्तेमाल करने का मौका मिलता है। लोन लेने पर आपको किसी प्रकार की कोई प्रोसेसिंग शुल्क या सेटअप लागत नहीं देनी होती है।

ePaylater App से लोन लेने के फायदे

ePaylater से लोन लेने की आपको निम्न प्रकार के फायदे होते हैं, जो इस प्रकार से हैं –

सैमसंग फाइनेंस लोन कैसे लें? जानिये हिंदी में

  1. कोई पंच संस्करण शुल्क और कोई सेटअप लागत नहीं देनी होगी।
  2. 14 दिनों तक ब्याज मुफ्त क्रेडिट अवधि मिलेगी।
  3. 25 लाख तक का क्रेडिट मिलता है।
  4. किसी प्रकार का हाइडेन चार्ज नहीं देना होगा।
  5. यदि आप क्रेडिट कार्ड लेना चाहते हैं। तो आपको बहुत कम डॉक्यूमेंट की जरूरत पड़ती है।
  6. ePaylater में आपको कोई भी एक्स्ट्रा चार्ज या प्रोसेसिंग फीस नहीं देनी है।
  7. 100% सुरक्षित ऐप है।
  8. यह एप्लीकेशन सुरक्षित, तेज व आसान है।

ePaylater App से लोन के लिए दस्तावेज क्या है

ePaylater लोन के लिए जरूरी दस्तावेज कुछ इस प्रकार से हैं-

  1. आधार कार्ड
  2. पैन कार्ड
  3. बैंक अकाउंट
  4. मोबाइल नंबर
  5. ईमेल आईडी
  6. सेल्फी
  7. एड्रेस प्रूफ के लिए वोटर आईडी पासपोर्ट ड्राइविंग लाइसेंस या राशन कार्ड.

ePaylater App से लोन के लिए योग्यता क्या है

ePaylater से लोन लेने के लिए आपको कुछ क्राइटेरिया का पालन करना होगा जो इस तरह है –

  1. आपकी उम्र 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।
  2. आप एक भारतीय नागरिक होने चाहिए।
  3. आपका सिबिल स्कोर अच्छा होना चाहिए।
  4. लोन के लिए अप्लाई करने के लिए आपके पास स्मार्टफोन और एक अच्छा इंटरनेट कनेक्शन होना चाहिए।
  5. आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर होना चाहिए।

ePaylater App से लोन लेने के लिए अप्लाई कैसे करें (Epaylater Loan Apply Online)

यदि आप ePaylater से लोन लेना चाहते हैं। तो आपको नीचे बताए गए कुछ स्टेप्स को फॉलो करना होगा जो इस प्रकार से हैं –

59 मिनट में पीएसबी लोन के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें

Step 1. सबसे पहले आप Google Play Store से ePaylater App को Install करें।
Step 2. अब ऐप को ओपन करके अप्लाई के ऑप्शन पर क्लिक करें।
Step 3. अब आप अपना मोबाइल नंबर सबमिट करें।
Step 4. अब अपना बिजनेस एड्रेस भरे।
Step 5. अब अपने लोन अमाउंट चुने आपको कितना लोन लेना है।
Step 6. अब आप अपने केवाईसी डॉक्यूमेंट को सबमिट करें जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड।
Step 7. इसके बाद आपसे GST नंबर पूछा जाएगा अगर आपके पास है। तो सबमिट करें अगर नहीं है तो skip पर क्लिक करें।
Step 8. लास्ट में आपको एप्लीकेशन आईडी नंबर मिल जाएगा इसका स्क्रीनशॉट लेकर आपको Continue पर क्लिक कर देना है। फिर आपको I Agree पर क्लिक करके Allow पर क्लिक कर देना।

Step 9. अब आप ePaylater एप के होम पेज पर आ जाएंगे अगर आप का क्रेडिट स्कोर अच्छा होगा तो आपको तुरंत ₹20000 की क्रेडिट लिमिट मिल जाएगी लेकिन अगर क्रेडिट स्कोर कम है। तो आपको क्रेडिट लिमिट के लिए 2 से 3 दिन का समय लग सकता है। इसके बाद आप इस क्रेडिट लिमिट से शॉपिंग कर सकते हैं।

ePaylater लोन पर ब्याज कितना लगेगा

यदि आप लोन की राशि निर्धारित ब्याज मुक्त अवधि 30 दिन के अंदर करते हैं, तो आपको –
ब्याज शुल्क – 0
अन्य शुल्क – 0
पर लोन मिल जाएगा।
यदि आप लोन राशि का भुगतान ब्याज मुक्त अवधि के भीतर नहीं करते हैं। तो आपको 36% प्रतिवर्ष तक ब्याज देना होगा APR 0% हैं। यदि ड्राडाउन राशि का भुगतान 30 दिन की ब्याज मुक्त अवधि के भीतर किया जाता है। तो ब्याज मुक्त अवधि के बाद लागू ब्याज दर APR 36% प्रतिवर्ष है।

ePaylater से कितने समय के लिए लोन मिलेगा

ePaylater से लोन लेने की खास बात यह है। कि यहां से या 2500000 रुपए तक का लोन ले सकते हैं। यदि आप सही टाइम पर जमा करते हैं। यानी 14 दिन के अंदर आप क्रेडिट जमा करते हैं। तो इसमें कोई भी ब्याज नहीं लगेगा साथ ही साथ EMI के द्वारा भी पैसा जमा कर सकते हैं.

एयरटेल पेमेंट बैंक से लोन कैसे लें जानिये।

यहां से लोन लेने के लिए कोई लिमिट समय नहीं दिया गया लेकिन एक बात जरूर कहा गया है। कि यदि आप लोन लेते हैं। तो 14 दिन के अंदर ब्याज मुफ्त मिलेगा इसके लिए आपको किसी भी प्रकार का चार्ज नहीं लगेगा।

ePaylater ऐप से बिजनेस के लिए कितना लोन मिल सकता है

यदि आप का बिजनेस है या फिर आप नया बिजनेस शुरू करना चाहते हैं। और आप अपने बिजनेस के लिए लोन लेना चाहते हैं। तो आप बड़ी ही आसानी से ePaylater आपकी सहायता से 2500000 रुपए तक का लोन ले सकते हैं।

उसके लिए आपको कुछ एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया को फॉलो करना होगा और कुछ न्यूनतम डाक्यूमेंट्स की आवश्यकता होगी। इसकी जानकारी आपको इस आर्टिकल में मिल जाएगी।

ePaylater App Download

ePaylater ऐप डाउनलोड करने के लिए आपको सबसे पहले गूगल के सर्च बॉक्स में टाइप करना होगा Google Play Store इसके बाद सर्च बॉक्स पर क्लिक करें अब आप सर्च बॉक्स में ई-पेलेटर ऐप लिखे और सर्च करें.

अब आपके सामने ऐप का नाम दिखेगा और साथ में इनस्टॉल का बटन दिखेगा यहां से आप इस ऐप को फ्री में तथा असानी से डाउनलोड कर सकते हैं इसके अलावा एप्प से लोन लेने का तरीका हमने ऊपर पोस्ट में बताया है

ePaylater Customer Care Number

यदि आपको लोन लेते समय किसी प्रकार की परेशानी आती है। तो आप इसकी कस्टमर केयर से संपर्क करके हल पा सकते हैं-

Official website – ePaylater.in

Compaint Phone Number – 8100050505

Email ID – [email protected]

My Words (सारांश)

आशा करते हैं। कि आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा आज के इस आर्टिकल में हम हैं। आपको ePaylater एप के बारे में जानकारी दी है। यदि आप एक बिजनेसमैन या व्यापारी हैं। तो आपको यह आर्टिकल बहुत ही हेल्पफुल साबित होगी इसीलिए आप इस आर्टिकल को जरूर पढ़ें आपको इस आर्टिकल के माध्यम से लोन का पूरा प्रोसेस विस्तार से मिल जाएगा.

Leave a Comment