Paytm से बिजनेस लोन कैसे ले,[मार्च 2024] दस्तावेज, योग्यता, ब्याज दर

Paytm से बिजनेस लोन कैसे ले: आज के इस पोस्ट में हम आपको पेटीएम से बिजनेस लोन कैसे लें, Paytm से बिजनेस लोन लेते समय आपको कौन से जरूरी दस्तावेजों की आवश्यकता पड़ेगी,

मुख्य हेडलाइन यहाँ देखे 👉

ड्राइविंग लाइसेंस लोन कैसे लें? जानिये हिंदी में 

एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया क्या होगा और आपको कितनी लोन अमाउंट मिलेगी, कितने समय के लिए लोन मिलेगा आज के आर्टिकल में हम आपको इन सभी से जुड़ी जानकारी बताएंगे. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पेटीएम बिजनेस लोन लेते समय आपको कोई एक्स्ट्रा फीस नहीं देनी होती है।

लोन की जानकारीPaytm से बिजनेस लोन
लोन देने वाली कंपनी👉Paytm
Paytm से बिजनेस लोन लेने की आयु👉21 वर्ष से 65 वर्ष के बीच
लोन लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज👉आधार कार्ड, पैन कार्ड, इनकम प्रूफ, ऐड्रेस प्रूफ आदि
Paytm से बिजनेस लोनलेने के लिए ब्याज दर👉न्यूनतम 15% और अधिकतम 40% तक
लोन लेने का तरीका👉ऑनलाइन
कितना लोन मिल सकता है👉₹10000 से लेकर अधिकतम राशि ₹200000 तक का लोन
ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से लोन ले👉यहाँ क्लिक करें
ऐप के माध्यम से लोन ले👉यहाँ क्लिक करें

यहां से आप बिना किसी एक्स्ट्रा फीस के बिजनेस लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं। यदि आप अपना नया बिजनेस शुरू करना चाहते हैं। या आप अपने बिजनेस को आगे बढ़ाना चाहते हैं। तो आप आसानी से पेटीएम बिजनेस लोन का इस्तेमाल कर सकते हैं।

Paytm बिजनेस लोन क्या है?

पेटीएम एक भारतीय ई – कॉमर्स प्लेटफार्म है। और यह मोबाइल पर मेंट और फिटनेस कंपनियों में से एक है। जो किसी भी बैंक खाते का उपयोग करके UPI की मदद से प्रोडक्ट ओर सर्विस की खरीदारी के लिए भुगतान करता है.

59 मिनट में पीएसबी लोन के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें

पेटीएम बिजनेस ऐप द्वारा दी जाने वाली सुविधा जिसके अंतर्गत छोटे व्यवसाय, सेल्फ एंप्लॉयड, दुकानदार अपने व्यवसाय को बढ़ाने के लिए या फिर न्यू स्टार्टअप के लिए बिजनेस लोन का इस्तेमाल कर सकते हैं.

Paytm Business Loan

पेटीएम से आप बिल बनाकर किसी के साथ भी लिंक के माध्यम से शेयर कर सकते हैं। आप अपना पूरा बिजनेस का लेखा-जोखा डिजिटल माध्यम से बिजनेस में रख सकते हैं। पूरे बिजनेस को डिजिटल माध्यम से मेंटेन करने का उद्देश्य से ही पेटीएम बिजनेस को लॉन्च किया गया है.

सैमसंग फाइनेंस लोन कैसे लें? जानिये हिंदी में

आपको बता दें कि पेटीएम बिजनेस ऐप डायरेक्ट लोन प्रदान नहीं करता है। बल्कि यह कुछ पार्टनरशिप कंपनियों के साथ मिलकर आपको लोन की सुविधा प्रदान करता है। जैसे Clix Finance India Private Limited जो भारतीय रिजर्व बैंक RBI और NBFC द्वारा अप्रूव्ड है.

Paytm बिजनेस लोन के लिए दस्तावेज

पेटीएम ऐप से बिजनेस लोन लेने के लिए आपको लोन के योग्य होना चाहिए तभी आप लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं। और इसके साथ-साथ आपको कुछ जल्दी दस्तावेजों की आवश्यकता पड़ती है, जो इस प्रकार है –

  1. पैन कार्ड
  2. कार्यालय का पता प्रमाण
  3. बैंक स्टेटमेंट (पिछले 6 महीने)
  4. व्यवसाय की निरंतरता का प्रमाण
  5. KYC के लिए दस्तावेज (पहचान प्रमाण, पता प्रमाण, जन्म प्रमाण)

Paytm बिजनेस लोन के लिए योग्यता

यदि आप बिजनेस लोन के लिए अप्लाई करते हैं। तो आपको सबसे पहले पेटीएम बिजनेस लोन की एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया को फॉलो करना होगा जो इस प्रकार है –

  1. आवेदक भारतीय नागरिक होना चाहिए।
  2. बिजनेस के डॉक्यूमेंट भी आपके पास होने चाहिए।
  3. बिजनेस से जुड़ी हुई व्यक्ति की आयु 21 वर्ष से 65 वर्ष के बीच होने चाहिए।
  4. पिछले 2 वर्षों में लाभकारी व्यवसाय बिजनेस रिपोर्ट भी होना आवश्यक है।
  5. आपके पास सरकार के द्वारा अप्रूव्ड दस्तावेज जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड, एड्रेस प्रूफ इत्यादि डॉक्यूमेंट मौजूद होने चाहिए।
  6. Paytm Business Loan के लिए Paytm Current Account, Saving Account होना भी आवश्यक है।
  7. व्यापार निर्माण या सेवा से संबंधित गतिविधियों में लगे व्यक्ति मालिक निजी सीमित निगम और साझेदारी फर्म इत्यादि ऐसे व्यक्ति जो वर्तमान फर्म के साथ कम से कम 3 वर्षों से जुड़े हुए हैं। (साथ ही कुल 5 वर्षों का व्यवसायिक अनुभव) भी होना चाहिए।

Paytm बिजनेस लोन कैसे लें

पेटीएम से बिजनेस लोन देने के लिए आपको नीचे बताए गए कुछ आसान से स्टेप्स को फॉलो करके लोन लिया जा सकता है, जो इस प्रकार है –

Paytm Business Loan Apply

Step 1. सबसे पहले आपको गूगल प्ले स्टोर ऐप से Paytm Business ऐप को Download करना होगा।
Step 2. इसके बाद अपने मोबाइल नंबर से Sign Up करें।
Step 3. अब यहां पर आपको अपनी पर्सनल डिटेल, ऑक्यूपेशन डिटेल, जैसे बिजनेस नेम, एड्रेस मासिक आय इत्यादि को भरे।
Step 4. ऐप में Grow Your Business को चुने।
Step 5. अब Paytm Business Loan पर क्लिक करें।
Step 6. इसके बाद आपको बिजनेस लोन के एलिजिबिलिटी के बारे में बताया जाता है। यदि आप लोन के लिए एलिजिबल होंगे तो आपको कुछ क्रेडिट लिमिट दिखाई देगी।
Step 7. अब आपको यहां पर लोन राशि, प्रोसेसिंग फीस, इंटरेस्ट रेट, लोन को जमा करने की अवधि दिखाई देती है।
Step 8. इसके बाद आपको Get Started पर क्लिक कर लेना है।
Step 9. अब आपको अपने पैन कार्ड नंबर, डेट ऑफ बर्थ, नेम को सबमिट करना है।
Step 10. समस्त विवरण भरने के बाद आपको Proceed For Offer Confirmation पर टेप करें।
Step 11. इसके बाद अपनी बैंक डिटेल भरे जैसे अकाउंट नंबर IFSC कोड इत्यादि।
Step 12. जैसे ही लोन राशि अप्रूव्ड हो जाती है। यह तो आपके खाते में 24 घंटे से पहले credit कर दी जाती है।

Note. ध्यान रहे यदि आपके पास पेटीएम सेविंग अकाउंट है। तो आप उसे भरे, अन्य बैंक अकाउंट के मुकाबले पेटीएम सेविंग अकाउंट में पैसे जल्दी ट्रांसफर हो जाते हैं। पेटीएम बिजनेस लोन को से पहले रंग Term Of Condition, इंटरेस्ट रेट को जरूर पढ़ ले.

Paytm बिजनेस लोन Interest Rate (ब्याज दर)

यदि आप बिजनेस लोन लेना चाहते हैं। तो आपको पता होना चाहिए कि आपको लोन पर कितना ब्याज देना होगा तो हम बताते हैं। कि आपको पेटीएम बिजनेस लोन लेने पर आपको कितना ब्याज देना होगा यहां पर आपको ब्याज दर न्यूनतम 15% और अधिकतम 40% तक देना हो सकता है। और प्रोसेसिंग फीस के रूप में 3% चार्ज देने होते हैं।

Paytm बिजनेस लोन कितने समय के लिए मिलता है

पेटीएम बिजनेस लोन को जमा करने का समय आपको अधिकतम 270 दिनों के लिए दिया जाता है। इस समय में आपको लोन राशि जमा करनी होती है. इसका भुगतान आप पेटीएम ऐप के माध्यम से कर सकते हैं। और लोन का भुगतान आप एक साथ भी कर सकते हैं। या आप मासिक किस्तों में भी कर सकते हैं।

Paytm बिजनेस लोन कितना मिलेगा

यदि आप पेटीएम बिजनेस लोन लेते हैं। तो आपको यहां पर न्यूनतम लोन राशि ₹10000 से लेकर अधिकतम राशि ₹200000 तक की मिल जाती है। इस लोन को बिना किसी सिक्योरिटी और न्यूनतम दस्तावेज पर लिया जा सकता है।

लोन को लेते समय आपके Civil Score की Hard Research की जाती है। आपका क्रेडिट स्कोर तीन से चार प्वाइंट कम हो सकता है.

Note. यदि आप आ क्रेडिट स्कोर अच्छा नहीं है तो यह लोन रिजेक्ट भी हो सकता है

पेटीएम बिजनेस लोन ही क्यों ले?

आइए जानते हैं। कि पेटीएम बिजनेस लोन से ही क्यों बिजनेस लोन ले इसकी खासियत क्या है –

  1. Paytm ऐप की मदद से दैनिक किस्तों का भुगतान कर सकते हैं।
  2. कस्टमर सपोर्ट बहुत अच्छा मिलता है।
  3. बिना सिक्योरिटी और बिना पेपर वर्क के लोन मिल जाता है।
  4. अन्य बैंक के मुकाबले पेटीएम सीनियर अकाउंट में तुरंत पैसे मिल जाते हैं।
  5. घर बैठे लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
  6. रीपेमेंट आप कभी भी किसी भी वक्त कर सकते हैं। और लोन के लिए एक्स्ट्रा चार्ज नहीं लिए जाते हैं।
  7. बिना किसी Hidden Charges के मिल जाता है।
  8. एप्लीकेशन फॉर्म 15 मिनट से भी कम समय में अप्रूव हो जाता है।

पेटीएम बिजनेस लोन के फायदे

  1. घर बैठे लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
  2. एप्लीकेशन फार्म 15 मिनट से भी कम समय में अप्रूव हो जाता है।
  3. ऐप की मदद से दैनिक किस्तों में भुगतान कर सकते हैं।
  4. बिना सिक्योरिटी और बिना पेपर वर्क के लोन मिल जाता है।
  5. रीपेमेंट आफ कभी भी कहीं भी किसी भी वक्त कर सकते हैं। और लोन के लिए एक्स्ट्रा चार्ज नहीं लिए जाते हैं।
  6. बिना किसी Hidden Charges के मिल जाता है।
  7. अन्य बैंक के मुकाबले पेटीएम सीनियर अकाउंट में तुरंत पैसे मिल जाते हैं।
  8. कस्टमर सपोर्ट बहुत अच्छा है।

Paytm Customer Care Number

यदि आपको किसी प्रकार की समस्या आती है। तो आप पेटीएम कस्टमर केयर से संपर्क करके अपनी समस्या का हल पा सकते हैं-

Customer Care -👉 0120 44408440

Paytm App Loan (FAQ) सम्बंधित प्रश्न

प्रश्न1. Paytm से बिजनेस लोन कैसे ले?

उत्तर. प्ले स्टोर ऐप से Paytm Business ऐप को Download करना होगा, मोबाइल नंबर से Sign Up करें, पर्सनल डिटेल, ऑक्यूपेशन डिटेल, जैसे बिजनेस नेम, एड्रेस मासिक आय इत्यादि को भरे, पैन कार्ड नंबर, डेट ऑफ बर्थ, नेम को सबमिट करना है, जैसे ही लोन राशि अप्रूव्ड हो जाती है। यह तो आपके खाते में 24 घंटे से पहले credit कर दी जाती है।

प्रश्न2. Paytm से बिजनेस लोन लेने पर क्या ब्याज दर लगेगी?

उत्तर. ब्याज दर न्यूनतम 15% और अधिकतम 40% तक देना हो सकता है। और प्रोसेसिंग फीस के रूप में 3% चार्ज देने होते हैं।

प्रश्न3. Paytm बिजनेस लोन कितने समय के लिए ले सकते है?

उत्तर. पेटीएम बिजनेस लोन को जमा करने का समय आपको अधिकतम 270 दिनों के लिए दिया जाता है।

प्रश्न4. Paytm से बिजनेस लोन कितना ले सकते है?

उत्तर. न्यूनतम लोन राशि ₹10000 से लेकर अधिकतम राशि ₹200000 तक की मिल जाती है।

प्रश्न5. पेटीएम से बिजनेस लोन ही क्यों ले?

उत्तर. दैनिक किस्तों का भुगतान कर सकते हैं, कस्टमर सपोर्ट बहुत अच्छा मिलता है, बिना पेपर वर्क के लोन मिल जाता है, बिना किसी Hidden Charges के लोन ले, 15 मिनट से भी कम समय में अप्रूव हो जाता है।

प्रश्न6. पेटीएम से बिजनेस लोन लेना कितना सुरक्षित है?

उत्तर. पेटीएम से बिजनेस लोन लेना पूर्ण रूप से सुरक्षित है क्योंकि यह एप्लीकेशन RBI तथा NBFC की Guideline को फॉलो करती है।

प्रश्न7. क्या सच में पेटीएम से बिज़नेस लोन ले सकते है?

उत्तर. जी हां आप भी पेटीएम से बिज़नेस लोन ले सकते है, बस आपको लोन में मांगी गई जानकारी योग्यता होना आवश्यक है।

My Words (सारांश)

आज के इस पोस्ट में हमने आपको पेटीएम बिजनेस लोन कैसे लें इससे संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी दी है। यदि आप भी पेटीएम बिजनेस लोन लेना चाहते हैं तो आप इस पोस्ट को जरूर पढ़े आपको इस पोस्ट में पेटीएम से बिजनेस लोन से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारी मिल जाएंगी.

3.7/5 - (4 votes)

Leave a Comment