मधुमक्खी पालन लोन कैसे ले,[मार्च 2024] मधुमक्खी पालन योजना 2024

Beekeeping Loan कैसे ले : मधुमक्खी पालन योजना भारत में ग्रामीण विकास कार्यक्रम के तहत एक महत्वपूर्ण योजना है। मधुमक्खी पालन एक स्थाई एवं समाजिक वानिकी और कृषि सहायक गतिविधि है।

मुख्य हेडलाइन यहाँ देखे 👉

ड्राइविंग लाइसेंस लोन कैसे लें? जानिये हिंदी में 

क्योंकि यह रोजगार और आय प्रदान करने के साथ शोषण आर्थिक और परिस्थिति संतुलन बनाए रखता है। यदि आप भी मधुमक्खी पालन योजना का लाभ उठाना चाहते हैं। तो आज के इस पोस्ट में हम आपको मधुमक्खी पालन लोन योजना के बारे में जानकारी देने वाले हैं।

लोन की जानकारीमधुमक्खी पालन योजना 2023
लोन देने वाली कंपनीमधुमक्खी पालन
मधुमक्खी पालन योजना लोन लेने की आयु👉21 वर्ष से 60 वर्ष तक
लोन लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज👉आधार कार्ड, पैन कार्ड, इनकम प्रूफ, ऐड्रेस प्रूफ आदि
मधुमक्खी पालन योजना लोन लेने के लिए ब्याज दर👉अलग अलग ब्याज दर
लोन लेने का तरीका👉ऑफलाइन तथा ऑनलाइन दोनों तरह से
कितना लोन मिल सकता है👉आपके क्रेडिट स्कोर पर निर्भर
ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से लोन लेयहाँ क्लिक करें
ऐप के माध्यम से लोन ले👉यहाँ क्लिक करें

59 मिनट में पीएसबी लोन के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें

जिसकी सहायता से आप मधुमक्खी पालन लोन योजना का लाभ उठा सकते हैं। हमारे देश में मौसम एवं जलवायु परिवर्तन के साथ मधुमक्खी पालन करना बहुत ही आसान है।

Beekeeping Loan

क्योंकि यही की कृषि जलवायु विविध वनस्पति फसल के बदलते हुए कृषि बागवानी फसलों के साथ उपलब्ध मधुमक्खी की प्रजातियों की संख्या देश में मधुमक्खी पालन उद्यमियों को को बदलने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। मधुमक्खी पालन के क्षेत्र में भारत के प्रत्येक राज्य के पास अलग-अलग क्षमता उपलब्ध है।

मधुमक्खी पालन लोन योजना 2023

मधुमक्खी पालन को बढ़ावा देने के लिए केंद्र सरकार द्वारा आत्मनिर्भर भारत के अंतर्गत 500 करोड़ रुपए देने का प्रावधान किया गया है। दरअसल मधुमक्खी पालन एक ऐसा व्यवसाय है।

जिसे हर वर्ग के किसान और व्यवसाय करने वाले व्यक्ति आसानी से ले सकते हैं। यदि आप भी मधुमक्खी पालन योजना का लाभ उठाना चाहते हैं। तो हमारे इस पोस्ट के साथ अंत तक बने रहिए जिसकी सहायता से आपको मधुमक्खी पालन लोन योजना के बारे में अधिक से अधिक जानकारी पूरे प्रोसेस के साथ मिलती रहे

बकरी पालन लोन कैसे लें जानिये

जैसा कि हम ने बताया कि आप कैसे मधुमक्खी पालन लोन योजना का लाभ उठा सकते हैं। आपको यहां पूरी जानकारी प्रदान की जा रही है। इसके साथ ही मधुमक्खी पालन लोन योजना और प्रशिक्षण प्राप्त करने से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी दी जा रही है।

Madhumakkhee Paalan In Hindi (मधुमक्खी पालन हिंदी में)

मधुमक्खी पालन व्यवसाय में किसानों के बीच कोई प्रतिस्पर्धा नहीं होती हर किसान या युवा मधुमक्खी पालन का व्यवसाय शुरू कर सकता है। इस तरह कह सकते हैं। कि भूमिहीन किसान इसे अपना कर अच्छा मुनाफा कमा सकता है. नीच कुछ बैंक के नाम और उनकी ब्याज दर दी गयी है तुलना करके लोन के लिए आवेदन करे.

बैंक का नाम👇ब्याज दर👇न्यूनतम जमा राशि👇
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया2.70%NIL (शून्य)
एचडीएफसी बैंक3.00% – 3.50%2500 रुपये से 10,000 रुपये
कोटक महिंद्रा बैंक3.50%5000 से 10,000 रुपये
डीबीएस बैंक3.25% – 3.75%रुपये 5000
ऐक्सिस बैंक3.00% – 3.50%रुपये 10,000
आईसीआईसीआई बैंक3.00% – 3.50%रुपये 1000 से रुपये 10,000
आईडीएफसी बैंक4.00% – 6.00%रुपये 10,000 से रुपये 25,000
इंडसइंड बैंक3.50% – 5.50%रुपये 5000 से रुपये 10,000
यस बैंक4.00% – 6.00%रुपये 10,000 से रुपये 25,000
स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक0.50% – 3.25%रुपये 10,000
सिटी बैंक2.50%रुपये 25,000
आरबीएल बैंक4.25% – 6.25%रुपये 2500 से रुपये 25000
डीसीबी बैंक2.25% – 7.00%रुपये 10,000
आईडीबीआई बैंक3.00% – 3.50%रुपये 2500 से रुपये 5000
बंधन बैंक3.00% – 6.50%रुपये 5000 से रुपये100,000
बैंक ऑफ बड़ौदा2.75% – 3.35%रुपये 500 से रुपये1000
इंडिया पोस्ट ऑफिस4.00%रुपये 500
पंजाब नेशनल बैंक2.70%रुपये 500 से रुपये 2000
साउथ इंडियन बैंक2.65% – 6.00%NIL
बैंक ऑफ इंडिया2.75%रुपये 1000
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया3.00% – 6.20%NIL

साथ ही अपना और आने वाली पीढ़ी का भविष्य सुनिश्चित कर सकते हैं। और सरकार भी हर संभव प्रयास कर कृषि में अपनी भूमिका निभा रही है। किसान या युवा सरकारी योजनाओं का लाभ उठाकर अपने आप को आत्मनिर्भर बना सकते हैं.

Madhumakkhee Paalan Loan ऐप से ले

नीचे ऐप से लोन लेने के बारे में बताया गया है, जिसमें किस ऐप पर लोन दिया जा रहा है, कितना लोन मिल रहा है और किस ब्याज दर पर लोन मिल रहा है, इसकी पूरी जानकारी नीचे दी गई है।

ऐप का नामलोन की राशिब्याज दरसमय अवधी (Tenure)
Buddy10000 से 15 लाख11.99% से 30% प्रति वर्ष6 महीने से 5 साल
Nira 3000 से 1 लाख24% से 36% प्रति वर्ष3 महीने से 2 साल
EarlySalary 3000 से 5 लाख30% प्रति वर्ष3 महीने से 2 साल
TATA Neu5000 से 10 लाख10.50% से 24% प्रति वर्ष12 महीने से 6 साल
Mobikwik5 लाख2.12% प्रति माह12 से 18 महीने
MoneyTap3000 से 5 लाख1.09% प्रति माह3 महीने से 3 साल
Lazypay10000 से 1 लाख12% से 28% प्रति वर्ष3 महीने से 2 साल
Kissht10000 से 1 लाख12% से 28% प्रति वर्ष3 महीने से 2 साल
Branch Loan₹750 से ₹50,00024% से 36% प्रति वर्ष62 दिन – 6 महीने

मधुमक्खी पालन लोन लेने के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए

मधुमक्खी पालन लोन योजना लेते समय आपको कुछ पात्रता मानदंडों की आवश्यकता होती है जिसकी जानकारी आपको नीचे दी गई है.

beekeeping scheme

  1. यदि आप भारतीय हैं तो इस योजना का लाभ आसानी से उठा सकते हैं।
  2. अभी तक को कम से कम 8वीं पास होना आवश्यक है।
  3. इस योजना के अंतर्गत लाभार्थियों को निशुल्क प्रशिक्षण भी दिया जाएगा।
  4. इस स्कीम के अंतर्गत ऐसे किसानों को प्राथमिकता दी जाएगी जो मधुमक्खी पालन का कार्य पहले कर चुके हैं।

मधुमक्खी पालन लोन योजना के लिए जरूरी दस्तावेज

मधुमक्खी पालन लोन योजना के लिए आपको कुछ दस्तावेजों की आवश्यकता होती है जो कि इस प्रकार हैं.

1.आधार कार्ड
2.पैन कार्ड
3.बैंक पासबुक
4.मोबाइल नंबर
5.निवास प्रमाण पत्र
6.पासपोर्ट साइज फोटो

मधुमक्खी पालन लोन में लागत की गणना

यदि आप मधुमक्खी पालन व्यवसाय आधुनिक विधि से करते हैं। तो इसके लिए आपको कुछ उपकरणों की आवश्यकता होती है। जैसे कि लकड़ी का बना बॉक्स हाथों में पहनने के दस्ताने रानी मक्खी खुली भूमि और शहद एक त्रित करने के लिए मशीन की भी आवश्यकता होती है।

आधार कार्ड से ₹50000 का लोन कैसे लें जानिये

दरअसल इस व्यवसाय में मधुमक्खी पालन की लागत की बात करें तो एक मधुमक्खी पालन बॉक्स की कीमत लगभग 4 से ₹5000 होती है। यदि आप यह बॉक्स इस स्कीम के अंतर्गत खरीदते हैं। तो आपको एक बॉक्स पर 75% का अनुदान मिलता है।

मधुमक्खी पालन लोन योजना के लिए आवेदन कैसे करें

मधुमक्खी पालन लोन योजना के लिए आवेदन करने से पहले आपको पात्रता का होना बहुत ही आवश्यक है यदि आप लोगों के पात्र हैं तो नीचे दिए गए स्टेप बाय स्टेप को फॉलो करें.

beekeeping loans

Step 1. मधुमक्खी पालन ऑनलाइन आवेदन के लिए आपको केंद्र सरकार की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।
Step 2. इसके बाद आपको वेबसाइट पर मधुमक्खी पालन लोन को Select करना होगा।
Step 3. अब आपको इसमें दिए गए नियम व शर्तों को पूरा करना होगा।
Step 4. इसके बाद आपको आवेदन फार्म को अपलोड करना होगा।
Step 5. इसके बाद आपको आवेदन फार्म को भरकर तथा अपने निजी दस्तावेजों के साथ नजदीकी मधुमक्खी पालन केंद्र में जमा करवाना होगा।
Step 6. मधुमक्खी पालन केंद्र विभाग के द्वारा आपके द्वारा दिए गए आवेदन पत्र पर मंजूरी आने पर तो आपको इस योजना के तहत अपना खुद का मधुमक्खी पालन व्यवसाय शुरू करने के लिए लोन की राशि प्राप्त होगी।

मधुमक्खी पालन के फायदे क्या है

  1. मधुमक्खी पालन व्यवसाय शुरू करने के लिए बहुत ही कम समय में अधिक लाभ प्राप्त कर सकते हैं।
  2. इस व्यवसाय के माध्यम से आप शहद और मोम के साथ ही रॉयल जैसी उत्पादन पराग विष आदि प्राप्त कर सकते हैं।
  3. मधुमक्खी पालन किसी समूह या एक व्यक्तिगत द्वारा शुरू किया जा सकता है मार्केट में शहद और मूंग की मांग काफी अधिक है।
  4. मधुमक्खी पालन कम ऊपज वाले खेतों में भी कर सकते हैं जहां मधुमक्खी के मोम का उत्पादन भारी मात्रा में किया जा सकता है।
  5. मधुमक्खी पालन से धन लाभ होने के साथ ही पर्यावरण पर भी इसका सकारात्मक प्रभाव पड़ता है।
  6. मधुमक्खी पालन ज्यादातर ग्रामीण या पहाड़ी इलाकों में किया जाता है जिससे युवाओं को रोजगार मिलता है।
  7. मधुमक्खी पालन में ज्यादा प्रतिस्पर्धा भी नहीं है मधुमक्खी पालन करके आप अधिक लाभ अर्जित कर सकते हैं।

Note. मधुमक्खियां विभिन्न प्रकार फूलों वाले पौधों जैसे सूर्यमुखी आदि के उत्पादन मात्रा बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं.

मधुमक्खी पालन की शुरुआत कैसे करें

यदि मधुमक्खियों की प्रजाति की बात करें तो इनकी प्रजाति लगभग 20,000 से अधिक पाई जाती हैं। लेकिन इसमें से सिर्फ चार प्रकार की प्रजातियां शहद बनाती हैं.यदि आप भी मधुमक्खी पालन की शुरुआत करना चाहते हैं।

तो आपको इसके बारे में जानकारी होना चाहिए जिससे कि आप मधुमक्खी पालन आसानी से कर सकें हालांकि इसके लिए सरकार द्वारा निशुल्क प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है। प्रशिक्षण प्राप्त करने के पश्चात आप यह कार्य आसानी से शुरू कर सकते हैं.आपकी जानकारी के लिए बता दें।

सैमसंग फाइनेंस लोन कैसे लें? जानिये हिंदी में

की मधुमक्खी पालन में तीन प्रकार की मधुमक्खियों की आवश्यकता होती है। पहली होती है। रानी मधुमक्खी जो 24 घंटे में लगभग 800 से 1500 अंडे देती है.और दूसरी प्रकार की मक्खी श्रमिक माखी कहते हैं। जिसका कार्य अंडे से निकले बच्चों को खाना खिलाने का होता है।

और मधुमक्खी पालन में श्रमिक मक्खियों की संख्या 190 में लगभग 25-30 हजार होनी चाहिए.तीसरी मक्खी का नाम ड्रोन अर्थात नर जो रानी मक्खी को गर्भ धारण करने का कार्य करती है। एक डिब्बे में इनकी संख्या लगभग 300 से 400 के बीच होनी चाहिए।

मधुमक्खी पालन से लोन और सब्सिडी

यदि आप इस योजना के अंतर्गत बकरी पालन करने के लिए सरकार की तरफ से 2 से ₹500000 तक का लोन कि सुविधा आपको मिलती है। जिसमें से आपको सरकार का कुल लागत का 65 फ़ीसदी लोन सरकार तथा खादी ग्रामोद्योग द्वारा लोन पर 25% सब्सिडी प्रदान की जाती है।

कुल मिलाकर आपको इस कार्य के लिए सिर्फ 10 फ़ीसदी धनराशि अपने पास से लगाने होती है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हाल ही में सरकार द्वारा देश के प्रत्येक राज्य में 50 हनी बी का लक्ष्य निर्धारित किया है। और इसके लिए राष्ट्रीय कृषि विकास की ओर से 50% अनुदान दिए जाने की घोषणा की गई है।

मधुमक्खी पालन लोन प्रश्न (FAQ)

प्रश्न.1 मधुमक्खी पालन लोन कैसे ले?

उत्तर. मधुमक्खी पालन लोन ऑनलाइन तथा ऑफलाइन दोनों तरह से लोन लिया जा सकता है।

प्रश्न.2 मधुमक्खी पालन लोन ऑनलाइन कैसे ले?

उत्तर. मधुमक्खी पालन लोन आधार कार्ड, पैन कार्ड, इनकम प्रूफ, ऐड्रेस प्रूफ आदि की सहायता से लोन लिया जा सकता है।

प्रश्न.3 मधुमक्खी पालन लोन घर बैठे कैसे ले?

उत्तर. मधुमक्खी पालन लोन ऑनलाइन एप्लीकेशन की सहायता से लोन लिया जा सकता है।

प्रश्न.4 मधुमक्खी पालन लोन लेने के लिए योजना क्या होनी चाहिए?

उत्तर. आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक पासबुक, मोबाइल नंबर, निवास प्रमाण पत्र, पासपोर्ट साइज फोटो

प्रश्न.5 मधुमक्खी पालन लोन लेने के फायदे क्या है?

उत्तर. बहुत ही कम समय में अधिक लाभ प्राप्त कर सकते हैं, इस व्यवसाय के माध्यम से आप शहद और मोम प्राप्त कर सकते हैं, मधुमक्खी पालन से धन लाभ होने के साथ ही पर्यावरण पर भी इसका सकारात्मक प्रभाव पड़ता है, मधुमक्खी पालन ज्यादातर ग्रामीण या पहाड़ी इलाकों में किया जाता है जिससे युवाओं को रोजगार मिलता है।

निष्कर्ष (सारांश)

आशा करते हैं। कि आपको यह पोस्ट पसंद आई होगी आज की इस पोस्ट में हमने आपको मधुमक्खी पालन लोन योजना के बारे में जानकारी दी है। जिसकी सहायता से आप मधुमक्खी पालन लोन योजना का लाभ उठा सकते हैं।

आप इस पोस्ट को पढ़कर अधिक से अधिक जानकारी मधुमक्खी पालन लोन योजना 2022 के बारे में जानकारी ले सकते हैं। आपको इस पोस्ट में सभी जानकारी मिल जाएगी और आप लोन भी आसानी से ले सकते हैं। और आप को मधुमक्खी पालन में क्या-क्या करना होता है। इसके बारे में भी जानकारी हो जाएगी.

5/5 - (3 votes)

Leave a Comment