Tata Neu App से लोन कैसे ले,[दिसंबर 2024]

Tata Neu ऐप एक मोबाइल लोन एप्लीकेशन है। जो आपको घर बैठे इंस्टेंट पर्सनल लोन की सुविधा प्रदान करता है। हाल ही में Tata Motors कंपनी ने अपना (New All In One मोबाइल एप्लीकेशन लॉन्च किया है।

जिसका नाम Tata Neu App मोबाइल एप्लीकेशन को विशेष तौर पर टाटा कंपनी ने अत्यधिक पर्सनल खरीदारी करने वाले व्यक्तियों की जरूरतों को देखते हुए डिजाइन किया गया है.

ड्राइविंग लाइसेंस लोन कैसे लें? जानिये हिंदी में 

आइए जानते हैं। इसके अलावा आपको टाटा न्यू ऐप से लोन को लेने के लिए क्या करना होगा, कौन से जरूरी दस्तावेजों को सबमिट करना होगा, लोन के लिए एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया क्या होगा,

लोन की जानकारीTata Neu App से लोन
लोन देने वाली कंपनी👉Tata Neu
Tata Neu App से लोन लेने की आयु👉21 वर्ष से अधिक
लोन लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज👉आधार कार्ड, पैन कार्ड, इनकम प्रूफ, ऐड्रेस प्रूफ आदि
Tata Neu App से लोन लेने के लिए ब्याज दर👉11.25% – 19% वार्षिक ब्याज दर
Tata Neu App से लोन कितने महीने के लिए ले सकते है👉12 माह से 72 माह
लोन लेने का तरीका👉ऑनलाइन
कितना लोन मिल सकता है👉₹10,000 से लेकर ₹10,00000 तक
Tata Neu App Rating4.2
ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से लोन ले👉यहाँ क्लिक करें
ऐप के माध्यम से लोन ले👉यहाँ क्लिक करें

लोन अमाउंट कितनी मिलेगी, कितने समय के लिए लोन मिलेगा, और आपको लोन पर कितना ब्याज देना होगा इन सभी से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी आज आपको इस पोस्ट के माध्यम से देने वाले हैं। अधिक जानकारी के लिए आप पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़े।

Tata Neu पर्सनल लोन क्या है?

Tata Neu ऐप को Tata Capital और अन्य कई NBFC कंपनियों के साथ पार्टनरशिप करके Qik Personal Loan और Qik EMI Card के साथ लांच किया गया है जो स्मार्ट शॉपिंग करने में मदद करेगा यहां पर यही आपको सभी के सभी ऑनलाइन शॉपिंग मोबाइल एप्लीकेशन मिल जाएंगे जहां पर आप कोई भी प्रोडक्ट बेहतरीन कैशबैक ऑफर के साथ प्राप्त कर सकते हैं.

Tata Neu Se Loan

टाटा न्यू एक ऐसा ऐप है। जिससे ग्राहकों की अत्यधिक व्यक्तिगत खरीदारी अनुभव प्रदान करने के लिए डिजाइन किया गया है। इस मोबाइल एप्लीकेशन को 2 साल से अधिक के अनुसंधान विकास और परीक्षण की परिणति के दौरान लांच किया गया है। इसका मुख्य उद्देश्य अपने ग्राहकों के लिए एक शानदार ऑनलाइन शॉपिंग करने के लिए अच्छा एक्सपीरियंस प्रदान करना है.

सैमसंग फाइनेंस लोन कैसे लें? जानिये हिंदी में

एप्लीकेशन बहुत ही शानदार एप्लीकेशन है। जो आपको घर बैठे लोन की सुविधा प्रदान करता है। और साथ ही साथ आपको ऑनलाइन शॉपिंग का भी ऑप्शन देता है। तो बिना देरी किए आप इस एप्लीकेशन को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। और इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल कर सकते हैं।

Tata Neu ऐप से लोन के लिए कौन कौन से दस्तावेज़ चाहिए

Tata Neu एप से लोन लेने से पहले आपको कुछ जरूरी दस्तावेजों को तैयार कर लेना है। ताकि आपको लोन लेते समय किसी प्रकार की समस्या ना हो और आप लोन को तुरंत ले सके-

  1. PAN Card (पैन कार्ड)
  2. Aadhar Card (आधार कार्ड)
  3. Address Proof (निवास प्रमाण पत्र)
  4. Selfie (सेल्फी)
  5. A Active Saving Account (एक सक्रिय बचत खाता)

Tata Neu ऐप से लोन के लिए योग्यता

Tata Neu एप से लोन लेने से पहले आपको कुछ नियम व शर्तों का पालन करना होगा जिसकी सहायता से आपको तुरंत आसानी से लोन मिल सके जो इस प्रकार है –

  1. आवेदक की उम्र 21 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।
  2. आवेदक एक भारतीय नागरिक होना चाहिए।
  3. इसके अलावा इस लोन को लेने के लिए आवेदक के पास KYC दस्तावेज होने चाहिए जैसे ही आधार कार्ड, पैन कार्ड, पहचान प्रमाण पत्र, ऐड्रेस प्रूफ इत्यादि अन्य
  4. टाटा न्यू ऐप से पर्सनल लोन के लिए सैलेरी पर्सन, सेल्फ एंप्लॉयड, स्टूडेंट, हाउसवाइफ, बिजनेसमैन, एक आम आदमी भी लोन के लिए अप्लाई कर सकता है।
  5. आवेदक के पास इनकम का कोई भी सोर्स मौजूद होना चाहिए ताकि वह Qik Personal Loan By Tata Capital लोन के लिए अप्लाई कर सकता है।
  6. आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर होना चाहिए।
  7. लोन अप्लाई करने के लिए स्मार्टफोन और एक अच्छा इंटरनेट कनेक्शन होना चाहिए।

Tata Neu ऐप से के लिए अप्लाई कैसे करें

यदि आप भी Tata Neu ऐप से घर बैठे अपने मोबाइल फोन की सहायता से लोन लेना चाहते हैं। तो आप नीचे बताए गए स्टेप बाय स्टेप को फॉलो करके आसानी से लोन ले सकते हैं –

Step 1. गूगल प्ले स्टोर ऐप से Tata Neu App को डाउनलोड करें।
Step 2. इसके बाद अपने मोबाइल नंबर से Sign Up करें।
Step 3. इसके बाद Finance ऑप्शन को चुने।
Step 4. अब Loans पर क्लिक करने के बाद Qik Personal Loan पर क्लिक करें।
Step 5. इसके बाद Apply Now पर क्लिक करें और अब यहां पर आपका एप्लीकेशन फॉर्म मिल जाता है जहां पर आप अपना पैन कार्ड नंबर जन्मतिथि पिन कोड ईमेल आईडी एंप्लॉयमेंट स्टेटस कंपनी नेम इत्यादि जानकारी भरने के बाद Know Your Offer पर क्लिक करें।

tata neu App online apply


Step 6. इसके बाद आपके क्रेडिट स्कोर के अनुसार Credi Limit मिल जाएगी।
Step 7. इसके बाद अपने लोन की Instant Online Aadhar Verification करें अब आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा उसे सबमिट करें।
Step 8. इसके बाद अपने बैंक खाते की जानकारी भरे जिसमें आप लोन राशि प्राप्त करना चाहते हैं।
Step 9. अब अपने एप्लीकेशन फॉर्म को सबमिट कर दें अब आपने सक्सेसफुली Tata Neu App से पर्सनल लोन के लिए आवेदन दे दिया है।

Note. ध्यान रहे जैसा कि आपका लोन अप्रूव हो जाता है। तो लोन राशि आपके द्वारा बताए गए बैंक अकाउंट में मिल जाती है। किसी प्रकार की समस्या होने पर Tata Neu App के कस्टमर केयर से बात कर सकते हैं.

Tata Neu इप्सिलोन पर लगने वाली Fees & Charges

आइए जानते हैं। कि आपको Tata Neu एप से पर्सनल लोन लेने पर कौनसे फीस चार्जेस देने होंगे –

लोन की राशि👉₹10,000 से लेकर ₹10,00000 तक
ब्याज दर👉11.25% – 19%
प्रोसेसिंग फीस👉1499 + GST
जीएसटी शुल्क👉18% के हिसाब से
चुकौती की अवधि👉12 महीने से 72 महीने तक
विलंब शुल्क👉लोन राशि पर निर्भर करेगा


Tata Neu लोन ऐप के फायदे क्या है?

  1. एक ही मोबाइल एप्लीकेशन पर कई सारे शॉपिंग मोबाइल एप्लीकेशन मिल जाते हैं। जिनका इस्तेमाल करके किसी ने प्लेटफार्म पर शॉपिंग आसानी से किया जा सकता है।
  2. पर्सनल लोन देने की सुविधा भी देता है।
  3. एयर एशिया पर एक फ्लाइट बुक करें.
  4. क्रोमा से न्यूनतम गैजेट खरीदें.
  5. ऑनलाइन UPI का इस्तेमाल करके किसी भी पर भुगतान कर सकते हैं।
  6. IHCL होटल में एक शानदार प्रवास बुक करें.
  7. Qmin. पर 5- Star भोजन आर्डर करें.
  8. टाटा क्लिक और वेबसाइट के साथ उनकी अलमारी को स्टाइल करें.

Tata Neu App Download

यदि आप Tata Neu ऐप को डाउनलोड करना चाहते हैं। तो इसके लिए आपको सबसे पहले गूगल प्लेस्टोर ऐप को ओपन करना होगा। इसके बाद आप गूगल प्ले स्टोर ऐप के सर्च ऑप्शन पर क्लिक करके टैप करें Tata Neu ऐप टैप करने के बाद सर्च कर दें.

सर्च करते ही आपके सामने Tata Neu ऐप ओपन हो जाएगा। इसके बाद आप Tata Neu ऐप के डाउनलोड बटन पर क्लिक करके ऐप को डाउनलोड कर ले डाउनलोड होने के बाद ऐप इंस्टॉल हो जाएगा। उसके बाद आप एप्लीकेशन को ओपन करके लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं। अप्लाई कैसे करना है। इसकी जानकारी आपको पोस्ट में मिल जाएगी।

Tata Neu Loan Customer Care Sarvice

यदि आपको लोन लेते समय किसी प्रकार की समस्या आती है। क्या आपको कोई पसंद पूछना हो तो आप Tata Neu ऐप के कस्टमर केयर से संपर्क करके अपनी समस्या का हल पा सकते हैं –

ईमेल:👉contactus@tatacapital.com
ग्राहक सेवा नंबर:👉1800 267 6060

My Words (सारांश)

चलिए आप ऑनलाइन घर बैठे अपने मोबाइल की सहायता से लोन लेना चाहते हैं। तो आप बिल्कुल सही पोस्ट को पढ़ रहे हैं। आज के इस पोस्ट में हमने आपको घर बैठे ऑनलाइन अपने स्मार्टफोन की सहायता से कैसे लोन ले सकते हैं। इसके बारे में जानकारी दी है। यदि आप भी लोन लेना चाहते हैं। तो पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़े.

5/5 - (1 vote)

Leave a Comment