Postpe Pay Later लोन कैसे लें,मार्च 2024] फायदे, दस्तावेज़, योग्यता

Postpe पे लेटर लोन कैसे लें: पोस्ट पे एकमात्र खरीदारी और भुगतान प्लेटफार्म है। जो आपको अभी खरीदारी करने और अगले महीने भुगतान करने की सुविधा देता है। यह एप्लीकेशन आपको 30 दिनों तक के लिए बिना ब्याज के क्रेडिट और आपके बिल को कम ब्याज वाली EMI में बदलने की सुविधा प्रदान करता है.

मुख्य हेडलाइन यहाँ देखे 👉

ड्राइविंग लाइसेंस लोन कैसे लें? जानिये हिंदी में 

आइए जानते हैं। कि आपको Postpe पे लेटर ऐप से लोन लेते समय कौन से जरूरी दस्तावेजों की आवश्यकता पड़ेगी, पात्रता मानदंड क्या है, लोन अमाउंट कितनी मिलेगी, कितने समय के लिए लोन मिलेगा, लोन पर ब्याज कितना लगेगा,

लोन की जानकारीPostpe पे लेटर लोन
लोन देने वाली कंपनी👉Postpe Pay
Postpe Pay Later लोन लेने की आयु उम्र 21 वर्ष से अधिक
लोन लेने के लिए आवश्यक दस्तावेजआधार कार्ड, पैन कार्ड, इनकम प्रूफ, ऐड्रेस प्रूफ आदि
Postpe Pay Later लोन लेने के लिए ब्याज दर👉18% – 27% वार्षिक ब्याज दर
लोन लेने का तरीका👉ऑनलाइन
कितना लोन मिल सकता है👉₹10,000 से लेकर ₹100000 तक लोन
ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से लोन ले👉यहाँ क्लिक करें
ऐप के माध्यम से लोन ले👉यहाँ क्लिक करें

लोन को कैसे लिया जाएगा इत्यादि अन्य महत्वपूर्ण जानकारी आज के इस पोस्ट में हम आपके साथ शेयर करेंगे तो आप इस पोस्ट को जरूर पढ़े ताकि आपसे Postpe पे लेटर एप की जानकारी ना छूटे।

Postpe Pay Later ऐप क्या है?

Postpe Pay Later एक डिजिटल लेंडिंग प्लेटफॉर्म है। जिसका इस्तेमाल आप इस एप्लीकेशन को गूगल प्ले स्टोर ऐप्स डाउनलोड करके कर सकते हैं। इस एप्लीकेशन की शुरुआत 15 सितंबर 2021 को हुई और गूगल प्ले स्टोर ऐप पर इस एप्लीकेशन को अभी तक 5 मिलियन से भी अधिक डाउनलोड हो चुके हैं।

Postpe Pay Later

और इस एप्लीकेशन को 4.0 की रेटिंग भी मिली है। जोकि बहुत अच्छी रेटिंग है. पोस्ट पे एप्लीकेशन एक फिटनेस कंपनी BharatPe App ने इंट्रोड्यूस किया है। इस लोन के बारे में BharatPe के फाउंडर और मैनेजिंग डायरेक्टर सुनील ग्रोवर ने कहा

59 मिनट में पीएसबी लोन के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें

कि पोस्ट पर ap3 सिद्धांतों पर मुख्य रूप से आधारित होगी जैसे ग्राहक QR स्कैनर कार्ड मशीन या ऑनलाइन तरीके से पेमेंट करना ग्राहक मशीन या ऑनलाइन ट्रांजैक्शन को आसानी से EMI कन्वर्ट कर पाएंगे Postpe पेलेटर एप के बारे में और अधिक जानकारी लेने के लिए आप इस पोस्ट को लास्ट तक जरूर पढ़े।

Postpe Pay Later के फायदे

  1. यहां पर आपको ₹10,000 से लेकर ₹100000 तक की क्रेडिट लाइन लोन आपके क्रेडिट हिस्ट्री (सिविल) के ऊपर आसानी से मिल जाती है।
  2. Postpe लोन एक RBI (NBFC) रजिस्टर लोन ऐप है। और इसे Bharat App, SBM Bank के साथ पार्टनरशिप करके लांच किया गया है। जिससे कि इस लोन पर विश्वास किया जा सकता है।
  3. यहां पर आसान EMI के जरिए भी अपने पोस्टपे बिल का भुगतान करने की आजादी मिल जाती है।
  4. Postpe लोन आपको Without Income Proof Loan (Credit Line) देता है।
  5. Postpe लोन ऐप से इस्तेमाल की गई लिमिट को बिना ब्याज 35 दिनों के अंदर Repayment किया जा सकता है।
  6. भारत के किसी भी शहर से घर बैठे कौन से लोन ले सकते हैं।
  7. यह लोन No Joining Fees, No Advance Fee, No Hidden Fees के मिल जाता है।
  8. Postpe Credit Line लोन से आप Online और लोकल Market में खरीदारी कर सकते हैं।
  9. Postpe App से किसी भी UPI QR Code को Scan करके पेमेंट कर सकते हैं।

Postpe Pay Later के लिए दस्तावेज़

Postpe पेलेटर ऐप से लोन के लिए अप्लाई करते समय कुछ जरूरी दस्तावेज पड़ती है, जो इस प्रकार है –

  1. पैन कार्ड
  2. आधार कार्ड
  3. एड्रेस प्रूफ
  4. सेल्फी

Postpe Pay Later के लिए योग्यता

Postpe पेलेटर लोन के लिए पात्रता मानदंड कुछ इस प्रकार हैं –

सैमसंग फाइनेंस लोन कैसे लें? जानिये हिंदी में

  1. आवेदक एक भारतीय नागरिक होना चाहिए।
  2. आवेदक की उम्र 21 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।
  3. आवेदक के पास इनकम का कोई भी सोर्स मौजूद होना चाहिए।
  4. लोन अप्लाई करने के लिए आपके पास KYC दस्तावेज मौजूद होने चाहिए जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड, एड्रेस प्रूफ, पहचान प्रमाण पत्र भी मौजूद होना चाहिए।
  5. लोन अप्लाई करने के लिए आप सेल्फ एंप्लॉयड, सैलरीड पर्सन, स्टूडेंट, हाउसवाइफ, बिजनेसमैन, एक आम आदमी भी लोन के लिए अप्लाई कर सकता है।

Postpe Pay Later के लिए ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें

यदि आप लोन लेना चाहते हैं। तो आप नीचे बताए गए स्टेप बाय स्टेप को ध्यानपूर्वक फॉलो करके लोन के लिए आसानी से अप्लाई कर सकते हैं –

Postpe Pay Later Loan Apply

Step 1. सबसे पहले आप गूगल प्ले स्टोर ऐप से Postpe ऐप को डाउनलोड करना होगा।
Step 2. इसके बाद अपने गूगल अकाउंट या मोबाइल नंबर से Signup करें।
Step 3. इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा उसको ऐप में डाल कर वेरीफाई करें।
Step 4. अब अपनी बेसिक डिटेल जैसे नाम, एड्रेस और और आधार नंबर को।
Step 5. आप अपनी सेल्फी को अपलोड करें।
Step 6. सभी जानकारी मरने के बाद Application को सबमिट कर दें
Step 7. अब क्रेडिट लोन के अप्रूव होने तक इंतजार करें जैसे ही यह लोन अप्रूवल हो जाएगा तो आप लोन राशि को अपने Postpe Account में प्राप्त कर सकते हैं।

Note. ध्यान रहे अब आप Postpe Paylater को क्रेडिट कार्ड की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं. और यहां पर आपको लोन 35 दिनों तक बिना प्याज के उपयोग किया जा सकता है.

पोस्टपे का उपयोग कहां और कैसे करें?

* पोस्टपे ऐप डाउनलोड करें
* फोन नंबर या व्हाट्सएप का उपयोग करके साइन अप करें
* अपना केवाईसी पूरा करें
* पोस्टपे के साथ लेनदेन शुरू करें
* अपने दोस्तों को देखें। 5% तक कैशबैक कमाएं

Postpe Pay Later पर कितनी फीस देनी होगी

Postpe लोन पर आपको किसी प्रकार की कोई भी फीस देने की जरूरत नहीं होती है। यहां पर आपको कोई भी Annual और Joining Fees नहीं देनी होती और ना ही कोई Hidden Fees देनी होती है। यह क्रेडिट लाइन लोन आपको बिल्कुल फ्री हो कॉस्ट मिल जाता है।

Postpe Pay Later Loan मुझे कब चुकाना होगा?

  • बिल हर महीने की पहली तारीख को जनरेट होता है। आप बिल बनने के पांच (5) दिनों के भीतर चुका सकते हैं या ईएमआई में बदल सकते हैं।
  • आप किसी भी UPI ऐप, डेबिट कार्ड और नेट बैंकिंग का उपयोग करके अपने बिल का भुगतान कर सकते हैं।

Postpe Pay Later से कितनी क्रेडिट लिमिट मिलती है

Postpe लोन आवेदक की क्रेडिट हिस्ट्री सिबिल स्कोर के आधार पर शुरुआती समय ₹10000 से लेकर ₹100000 तक की क्रेडिट लिमिट ऑफर करता है। यह क्रेडिट लिमिट आवेदक के सिबिल स्कोर, एक्जिस्टिंग कार्ड और जितनी आपकी क्रेडिट हिस्ट्री अच्छी होगी उतनी ही ज्यादा आपको Postpe Credit Line कि Credit Limit मिलने की संभावना है।

Postpe Pay Later का भुगतान कैसे करे

  • स्कैन करें और भुगतान करें – कहीं भी दुकानों पर पोस्टपे का उपयोग करके भुगतान करने के लिए क्यूआर कोड स्कैन करें। यह आपको दी गई सीमा के माध्यम से किया जाता है। महीने के अंत में भुगतान करते समय, आप पूरा भुगतान कर सकते हैं या अपने बिल को आसान ईएमआई में बदल सकते हैं
  • पैसे भेजें – इसका उपयोग आपके संपर्कों या आपके बैंक खाते में पैसे भेजने के लिए किया जा सकता है
  • कैशबैक और पुरस्कार – कई स्थानों पर कैशबैक और पुरस्कार अनलॉक करें
  • संदर्भ लें और कमाएं – अपने दोस्तों को आमंत्रित करें और 5% तक कैशबैक अर्जित करें
  • आसान ईएमआई – पूरा भुगतान करें या कम ब्याज वाली ईएमआई में बदलें
  • एक बिल, कई लेन-देन – पोस्टपे आपके सभी लेन-देन को एकत्रित करता है और अगले महीने पुनर्भुगतान के लिए एक बिल बनाता है

Postpe Pay Later ईएमआई गणना कैसे करें

पोस्टपे रुपये के बीच एक क्रेडिट लाइन का विस्तार करता है। 1,000 से रु. 10,00,000 तुरंत अनुमोदन के साथ और कोई संपार्श्विक नहीं। 3 से 6 महीने की लोन अवधि के साथ ब्याज दरें 18% से 27% प्रति वर्ष तक होती हैं।

Postpe Pay Later App Download

यदि आप Postpe लोन ऐप को डाउनलोड करना चाहते हैं। तो इसके लिए आपको सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर ऐप को ओपन करना होगा। इसके बाद गूगल प्ले स्टोर ऐप के सर्च ऑप्शन पर क्लिक करके टैप करना होगा।

Postpe लोन ऐप टैप करके सर्च कर दे आपके सामने Postpe लोन ऐप ओपन हो जाएगा। उसके बाद आप डाउनलोड बटन पर क्लिक करके ऐप को डाउनलोड कर ले Download होने के बाद ऐप इंस्टॉल हो जाएगा। इसके बाद ऐप को ओपन करके आप लोन का प्रोसेस स्टार्ट कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए आप पोस्ट को पढ़ ले।

Postpe Pay Later Customer Care Service

यदि आपको Postpe ऐप से लोन लेते समय किसी प्रकार की समस्या आती है। तो आप इस के कस्टमर केयर से संपर्क करके अपनी समस्या का हल पा सकते हैं –

कर मुक्त नंबर👉1800 1033 817 (24*7)
ईमेल👉[email protected]
पता👉7वीं और 12वीं मंजिल, बिल्डिंग नंबर 8 ब्लॉक-सी, साइबर सिटी, डीएलएफ सिटी फेज़, 2 गुरुग्राम, हरियाणा 122008

Postpe Pay Later (FAQ) सम्बंधित प्रश्न

प्रश्न.1 Postpe Pay Later लोन कैसे लें?

उत्तर. Postpe ऐप को डाउनलोड करना होगा, मोबाइल नंबर से Signup करें, मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा, बेसिक डिटेल जैसे नाम, एड्रेस और और आधार नंबर, Application को सबमिट कर दें

प्रश्न.2 Postpe Pay Later पर कितनी फीस देनी होगी?

उत्तर. Annual और Joining Fees नहीं देनी होती और ना ही कोई Hidden Fees देनी होती है।

प्रश्न.3 Postpe Pay Later से कितनी क्रेडिट लिमिट मिलती है?

उत्तर. ₹10000 से लेकर ₹100000 तक की क्रेडिट लिमिट ऑफर करता है।

प्रश्न.4 Postpe Pay Later का भुगतान कैसे करे?

उत्तर. पोस्टपे का उपयोग करके भुगतान करने के लिए क्यूआर कोड स्कैन करें। यह आपको दी गई सीमा के माध्यम से किया जाता है. और भुगतान करे।

प्रश्न.5 Postpe Pay Later से लोन लेने पर ब्याज दर क्या लगेगी?

उत्तर. न्यूनतम 18% – 27% अधिकतम वार्षिक ब्याज दर लगेगी.

My Words (सारांश)

आज के इस पोस्ट में हमने बात की है। Postpe लोन ऐप के बारे में यदि आप भी लोन के लिए अप्लाई करना चाहते हैं। तो आपको Postpe लोन ऐप के बारे में अधिक से अधिक जानकारी पूरे प्रोसेस के साथ इस ब्लॉग में मिल जाएगी जानकारी के लिए पोस्ट को जरूर पढ़ लें।

1/5 - (1 vote)

Leave a Comment