Cashe App से लोन कैसे लें,[मार्च 2024] उदाहरण, जानकारी, दस्तावेज, योग्यता

Cashe App से लोन कैसे लें : Cashe App से लोन लेने के लिए आप कैसे अप्लाई कर सकते हैं। इसके बारे में जानकारी आपको इस पोस्ट के माध्यम से मिल जाएगी अगर आप एक सैलरीड पर्सन है। जिसकी 12000 या इससे अधिक की सैलरी मिलती है।

मुख्य हेडलाइन यहाँ देखे 👉

ड्राइविंग लाइसेंस लोन कैसे लें? जानिये हिंदी में 

तो पर्सनल लोन के लिए यह एप्लीकेशन आपके लिए सबसे बेस्ट है। इस पोस्ट में हमने आपको कैशे ऐप के बारे में जानकारी दी है। जो आपको लोन लेने से पहले पता होनी चाहिए। कैशे एक भरोसेमंद लोन एप्लीकेशन है।

लोन का प्रकारCashe App लोन
Cashe App लोन लेने की उम्र 👉 21 वर्ष से ज्यादा
Cashe App लोन की प्रक्रिया 👉ऑनलाइन प्रक्रिया
Cashe Personal Loan को लेने के लिए ब्याज दर 👉(27% – 30.42%) प्रति वर्ष के बीच
लेने के लिए दस्तावेज 👉आधार कार्ड पैन कार्ड आदि
Cashe App से कितने दिन के लिए लोन ले सकते है👉3 महीने से 18 महीने तक
Cashe App लोन से कितना लोन मिल सकता है 👉₹1,000 – ₹4,00,000 तक का पर्सनल लोन
Cashe App Download 👉10M+
Downloads (Play Store)
आधिकारिक वेबसाइट (Official Website) 👉यहाँ क्लिक करें
मोबाइल एप्लीकेशन के माध्यम से लोन 👉यहाँ क्लिक करें

जहां से आप आसान शर्तों पर ₹300000 तक का पर्सनल लोन आसानी से प्राप्त कर सकते हैं। कैशे बेस्ट पर्सनल लोन एप भारत में पर्सनल लोन प्रदान करने वाली मोबाइल एप्लीकेशन है।

Cashe App

जिसकी सहायता से आप घर बैठे अपने मोबाइल की सहायता से पर्सनल लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं। Cashe Personal Loan एप पर लोन की संपूर्ण प्रक्रिया ऑनलाइन है। इसके लिए आपको किसी भी कागजी कार्रवाई की आवश्यकता नहीं होती है। और लोन की राशि सीधे आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दी जाती है।

Cashe App Loan उदाहरण (Example)

Cashe App से Loan लेने के लिए नीचे उदाहरण के रूप में पूरी जानकारी विस्तार में बताई गई है जिसकी सहायता से लोन ले सकते है।

Cashe Appउदाहरण
लोन राशि 👉₹30,000
ब्याज राशि 👉ब्याज राशि
प्रोसेसिंग फीस और जीएसटी 👇
कुल चुकाने योग्य राशिलोन राशि + ब्याज = ₹ 30,000 + ₹ 2,250 = ₹ 32,250
मासिक ईएमआई चुकाने योग्य(लोन राशि + ब्याज) ईएमआई की संख्या = ₹ 10,000 + ₹ 750 = ₹10,750

Cache App से लोन हिंदी में जानकारी

Cashe Personal Loan के बारे में यदि आप भी हिंदी में जानकारी लेना चाहते हैं। तो इस पोस्ट के माध्यम से आपको Cashe Personal Loan एप के बारे में सभी जानकारी हिंदी में मिल जाएंगे इसकी सहायता से आप लोन के लिए आसानी से अप्लाई कर सकते हैं।

आज के इस आर्टिकल में हम आपको कैशे मोबाइल एप्लीकेशन के बारे में बताने वाले हैं।कैशे ऐप से लोन के लिए अप्लाई करने के लिए आपको कुछ जरूर दस्तावेजों की आवश्यकता होती है। और लोन को लेने के लिए क्या-क्या एबिलिटी होनी चाहिए।

59 मिनट में पीएसबी लोन के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें

Cache App को Google Play Store से 3.6 की रेटिंग प्राप्त है इससे जुड़ी सभी जानकारी आपको हिंदी भाषा में इस पोस्ट में मिल जाएंगी। जिसकी सहायता से आप लोन के लिए आसानी से अप्लाई कर सकेंगे। लोन लेने के लिए पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़े।

कैशे ऐप से लोन लेने के लिए महत्वपूर्ण दस्तावेज (Cashe App Loan Important Documents)

Cashe App से लोन लेने के लिए आपको कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेजों की आवश्यकता होती है जिसके साथ आप से आप अप्लाई करते हैं अप्लाई करने के लिए जरूरी दस्तावेज-

  1. आधार कार्ड
  2. पैन कार्ड
  3. एक सेल्फी
  4. वेतन क्रेडिट के साथ 3 महीने का बैंक स्टेटमेंट
  5. आईडी प्रूफ– कोई एक ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी, पासपोर्ट, आधार कार्ड
  6. ऐड्रेस प्रूफ– कोई एक ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी, पासपोर्ट, आधार कार्ड, उपयोगिता बिल.

कैशे ऐप से लोन लेने के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए (Cashe App Loan Eligibility)

कैशे ऐप से लोन लेने के लिए योग्यता का होना बहुत ही ज्यादा आवश्यक है यदि आप लोन के लिए एलिजिबल है तो ही लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं लोन के लिए योग्यता

Cashe App1

1. आवेदक की मासिक आय न्यूनतम ₹12000 से ज्यादा होनी चाहिए।
2. कोई भी ऐसा व्यक्ति जिसकी उम्र 21 वर्ष से ज्यादा है और इनकम का कोई सोच उसके पास मौजूद है तो वह प्ले स्टोर से कैशे ऐप को इंस्टॉल करके इंस्टेंट पर्सनल लोन प्राप्त कर सकता है।

धनी एप क्या है धनी एप से लोन कैसे लें

3. लोन प्राप्त करने के लिए आवेदक के पास एक बैंक अकाउंट भी होना चाहिए।
4. इसके अलावा आवेदक एक भारतीय नागरिक होना चाहिए और लोन अप्लाई करने के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट भी होना चाहिए।
5. इस लोन फॉर सेल्फ एंप्लॉयड, नौकरी पैसा करने वाले लोग अप्लाई कर सकते हैं।

कैशे ऐप से लोन लेने के लिए ब्याज दर कितना लगेगा

Cashe Personal Loan को लेने के लिए ब्याज दर (27% – 33%) प्रति वर्ष के बीच होती है और इसके अलावा आपको कुछ प्रोसेसिंग फीस भी देनी होती है।

कुछ महत्वपूर्ण बातें (Some Important Things)

Cashe App Interest Rate
Interest Rate 👉(30.42%) प्रतिवर्ष
Processing Fees👉(1.5% – 2%) लोन राशि पर निर्भर करता हैं
Tenure👉3 महीने से 18 महीने तक

उदाहरण – कितना ब्याज दर कितने समय के लिए लगेगा

मान लीजिए कोई व्यक्ति पर्सनल लोन के रूप में 3 महीने की समय अवधि के साथ ₹30000 लोन के लिए व्यक्तिगत लोन ब्याज के रूप में ₹2,250 और प्रोसेसिंग फीस और जीएसटी (₹500 + ₹ 90 = ₹ 590) की ऑनबोर्डिंग फीस, ब्याज दर 30.42% प्रतिवर्ष है, तो उसे कुल देय राशि इस प्रकार देनी होगी.

सैमसंग फाइनेंस लोन कैसे लें? जानिये हिंदी में

Note. शुल्क, कार्यकाल और ब्याज दर ग्राहक प्रोफाइल के आधार पर भिन्न हो सकती है कार्यकाल 3 महीने से 18 महीने तक भिन्न होता है।

कैशे एप से पर्सनल लोन लेने के लिए ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें (Cashe App Loan Apply Online)

Cashe App से पर्सनल लोन लेने के लिए आपको कुछ मुख्य बातों का ध्यान रखना होता है जिसकी सहायता से आप आसानी से अप्लाई कर सकते हैं अप्लाई करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करे

Cashe App2

Step 1. सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर से कैशे ऐप को इंस्टॉल करें।

Cashe App Scrren

Step 2. अपने मोबाइल नंबर से रजिस्ट्रेशन कंप्लीट करें।

Cashe App Scrrenshot Now allow

Step 3. मांगी गयी सभी पर्मीशन को Allow करे

Cashe App Scrrenshot Noww

Step 4. ईमेल से या फेसबुक या फिर गूगल Account से Log In इन करे

Cashe App Scrrenshot N

Step 5. अब अपनी पर्सनल जानकारी भरे जैसे नाम, पता, मोबाइल, नंबर इत्यादि।

Cashe App Scrrenshot No

Step 6. सभी प्रकार की जानकारी भरनी होगी जो नीचे दी गयी है

Cashe App Scrrenshot Now

Step 7. जैसे ही लोन राशि अप्रूवल हो जाती है आपको क्रेडिट लिमिट दिखाई देगी।

Cashe App Scrrenshot ok

Step 8. अब अपने केवाईसी डॉक्युमेंट्स अपलोड करें।

Cashe App Scrrenshot lo

Step 9. इसके बाद अपने बैंक डिटेल भरे जहां लोन राशि प्राप्त करना चाहते हैं।

Cashe App Scrrenshots

Step 10. इसके बाद आपके द्वारा लोन की राशि और अन्य जानकारी दिखाई देगी

Cashe App Scrrenshot yes

Step 11. कुछ समय इंतजार करने के बाद इंस्टेंट आपके खाते में पैसे ट्रांसफर कर दिए जाते हैं।

Cashe App Scrrenshot

E-Mudra एसबीआई ₹50000 का लोन कैसे लें

कैशे ऐप से लोन लेने के लिए कुछ जरूरी बातें (Cashe App Loan)

  1. यदि आपको सिबिल स्कोर अच्छा है तो आप तुरंत लोन पा सकते हैं।
  2. लोन रिजेक्ट होने पर आपका सिबिल स्कोर कम हो सकता है।
  3. मासिक इनकम रेगुलर बेस पर आनी चाहिए अन्यथा यह लोग रिजेक्ट हो सकता है।
  4. लोन लेने का प्रोसेस फास्ट है जहां पर प्रोसेसिंग फीस इंटरेस्ट रेट ज्यादा है।
  5. कई बार बिना जरूरत के समय पर्सनल लोन लेने पर लोन को चुकाने में दिक्कत हो सकती है तो तभी लोन लेना चाहिए जब आपको सच में इसकी आवश्यकता हो।
  6. भारत की कुछ 80 से भी ज्यादा सिटी में लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं यदि आप ग्रामीण इलाके से हैं तो आपको लोन लेने में समस्या उत्पन्न हो सकती है हो सकता है आपका लोन रिजेक्ट हो जाए।
  7. यदि आपको सिबिल स्कोर अच्छा है तो आप तुरंत लोन पा सकते हैं।
  8. लोन रिजेक्ट होने पर आपका सिबिल स्कोर कम हो सकता है।
  9. मासिक इनकम रेगुलर बेस पर आनी चाहिए अन्यथा यह लोग रिजेक्ट हो सकता है।
  10. लोन लेने का प्रोसेस फास्ट है जहां पर प्रोसेसिंग फीस इंटरेस्ट रेट ज्यादा है।
  11. कई बार बिना जरूरत के समय पर्सनल लोन लेने पर लोन को चुकाने में दिक्कत हो सकती है तो तभी लोन लेना चाहिए जब आपको सच में इसकी आवश्यकता हो।
  12. भारत की कुछ 80 से भी ज्यादा सिटी में लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं यदि आप ग्रामीण इलाके से हैं तो आपको लोन लेने में समस्या उत्पन्न हो सकती है हो सकता है आपका लोन रिजेक्ट हो जाए।

CASHe App से लोन लेना कितना सुरक्षित होता है

CASHe App से लोन लेना 100% सुरक्षित है क्योकि CASHe App (RBI) तथा NBFC के द्वारा अप्रूव्ड है तो इसलिए कोई भी फ्रॉड की चिंता नहीं है

CASHe App भागीदारी👉 भानिक्स फाइनेंस एंड इंवेस्टमेंट लिमिटेड

CASHe Personal Loan Contact Us:

CASHe App से Personal Loan के बारे में सहायता या किसी अन्य विवरण के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें

Cashe App Loan (FAQ) सम्बंधित प्रश्न

प्रश्न1. Cashe App से लोन कैसे लें?

उत्तर. गूगल प्ले स्टोर से कैशे ऐप को इंस्टॉल करें, मोबाइल नंबर से रजिस्ट्रेशन कंप्लीट करें, Quick Personal Loan को चुने, पर्सनल जानकारी भरे जैसे नाम, पता, मोबाइल, नंबर इत्यादि, लोन राशि अप्रूवल हो जाती है तो EMI प्लान चुने, केवाईसी डॉक्युमेंट्स अपलोड करें।

प्रश्न2. Cashe App से Loan लेने के लिए क्या ब्याज दर देनी होगी?

उत्तर. 30.42% वार्षिक प्रतिशत दर

प्रश्न3. Cashe App से लोन लेने के लिए क्या योग्यता चाहिए?

उत्तर. उम्र 21 वर्ष से अधिक होनी चाहिए, भारतीय नागरिक, आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर होना चाहिए, स्मार्टफोन और एक अच्छा इंटरनेट कनेक्शन होना चाहिए।

प्रश्न4. Cashe App से लोन लेने के लिए क्या दस्तावेज चाहिए?

उत्तर. पैन कार्ड, एक सेल्फी, आधार कार्ड, बैंक खाता संख्या, पिछले 6 महीने के बैंक स्टेटमेंट

प्रश्न5. Cashe App से लोन कितने समय के लिए ले सकते है?

उत्तर. 3 महीने से 18 महीने तक के लिए लोन ले सकते है

मेरे शब्द (सारांश)

आशा करते हैं। कि आपको यह पोस्ट पसंद आई होगी यदि आप भी के लिए अप्लाई करना चाहते हैं। और कैशे एप से लोन लेने के बारे में जानकारी लेना चाहते हैं। तो यह पोस्ट आपके लिए फायदेमंद होने वाली है। क्योंकि इस पोस्ट में होंगे आपको कैशे एप से लोन कैसे ले सकते हैं।

इसके बारे में आपको इस पोस्ट में जानकारी मिल जाएगी आपको लोन लेने में भी आसानी होगी यदि आपको कैसे लोन एप के बारे में जानकारी हो जाती है। तो आप आसानी से अप्लाई कर सकते हैं। आपको लोन लेने में भी आसानी होती है। लोन लेने के लिए पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़े।

5/5 - (2 votes)

Leave a Comment