Tala App से लोन कैसे ले,[दिसंबर 2024]

Tala Instant Loan : एक ऐसी एप्लीकेशन के बारे में जिसकी सहायता से आप आसानी से लोन ले सकते हैं। इस एप्लीकेशन का नाम Tala App है। जिसकी सहायता से लोन ले सकते हैं।

मुख्य हेडलाइन यहाँ देखे 👉

ड्राइविंग लाइसेंस लोन कैसे लें? जानिये हिंदी में 

आप सिर्फ अपने मोबाइल फोन से लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं। कई सारे लोन एप्लीकेशन आज मोबाइल पर प्ले स्टोर पर आपको मिल जाते हैं। लोन एप्लीकेशन के बारे में हम आपको जानकारी देने वाले हैं।

लोन का प्रकारTala Instant Loan
Tala Instant Loan लेने की उम्र👉21 वर्ष
Tala Instant Loan की प्रक्रिया👉ऑनलाइन प्रक्रिया
लेने के लिए दस्तावेज👉आधार कार्ड पैन कार्ड आदि
Tala Instant Loan से कितना लोन मिल सकता है👉₹1,000 से ₹10,000 तक का इंस्टेंट लोन
Tala Instant Loan App कितने लोगो ने डाउनलोड किया है👉1M+
Downloads
आधिकारिक वेबसाइट (Official Website)👉यहाँ क्लिक करें
मोबाइल एप्लीकेशन के माध्यम से लोन👉यहाँ क्लिक करें

और आप किस प्रकार से अप्लाई कर सकते हैं इसके लिए आपको किन किन चीजों की आवश्यकता होती है। इन सभी की जानकारी आपको किस आर्टिकल में मिल जाएगी हमारी कोशिश यही रहती है।

Tala Instant Loan

कि आपको पूरी जानकारी मिले एक ही आर्टिकल उस एप्लीकेशन में आप बैंक के इंटरेस्ट रेट से लेकर उस कंपनी को किस प्रकार के लोन अप्लाई करना है। और उसका कस्टमर केयर नंबर क्या है। इसकी जानकारी जाएगी यह सब जानकारी आपको इस आर्टिकल के माध्यम से आसानी से मिल जाएगी।

Tala App Loan Example (उदाहरण)👇

Tala App Loan से लोन लेने के लिए हमने एक नीचे उदाहरण के तौर पर लोन लेने के बारे में पूरी जानकारी दी है जिसमें आप को लोन चाहिए लोन पर लगने वाला ब्याज साथ ही पूरी जानकारी को विस्तार पूर्वक बताया गया है।

लोन राशि ₹1000प्रोसेसिंग फीस, जीएसटी ब्याज ₹127 * 18% = ₹23
लोन की कुल लागत (सभी लागू शुल्क सहित) = ₹850देय कुल ब्याज ₹1000
चुकौती राशि ₹1090= ₹150, ₹27, ₹89, ₹1000 = ₹1,266

Tala Instant Loan के बारे में हिंदी में जानकारी

ताला ऐप को 2011 में शुरू किया गया था यह ऐप भारत के साथ-साथ Mexico, Philippines और Kenya में भी इंस्टेंट लोन देती है यहां से ₹1,000 से ₹10,000 तक का इंस्टेंट लोन बड़ी आसानी से ले सकते हैं. बस आप को प्ले स्टोर से Tala App डाउनलोड करना है। गूगल प्ले स्टोर से 3.7 की रेटिंग प्राप्त है

और जरूरी डॉक्यूमेंट अपलोड करके लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं। इस ऐप के तरफ से आपको इंस्टेंट अप्रूवल मिल जाता है।और कुछ ही देर में लोन का पैसा Tala App के मोबाइल वॉलेट में दिखने लगता है। आज के समय में हर छोटे-बड़े जरूरतों को पूरा करने के लिए लोन बहुत अच्छा ऑप्शन माना जाता है।

59 मिनट में पीएसबी लोन के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें

अगर आप भी अपने खर्चों या जरूरत को पूरा करने के लिए इंस्टेंट लोन लेने की सोच रहे हैं। तो Tala App से लोन लेना सबसे बेस्ट ऑप्शन हो सकता हैं। आज के इस पोस्ट में हम आपको ताला लोन एप के बारे में बताएं |

ताला लोन के लिए दस्तावेज़ (Tala Instant Document)

ताला लोन के लिए आपको कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेजों की आवश्यकता होती है जिसकी सहायता से आप लोन के लिए आसानी से अप्लाई कर सकते हैं

Tala Instant Document1

1. केवाईसी दस्तावेज जैसे- आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आईडी
2. एड्रेस प्रूफ – ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट, आधार कार्ड रेंट एग्रीमेंट, आदि (कोई भी एक)
3. आवेदक का पासपोर्ट साइज फोटो
4. आय प्रमाण

ताला लोन एप की योग्यता (Eligibility of Tala Loan App)

ताला पर्सनल लोन के लिए पात्रता मानदंड कुछ इस प्रकार है

सैमसंग फाइनेंस लोन कैसे लें? जानिये हिंदी में

  1. आप एक भारतीय नागरिक होने चाहिए।
  2. भारत के 21 वर्ष से ज्यादा आयु के व्यक्ति होने चाहिए।
  3. आप की मासिक आय ₹10000 से ज्यादा होनी चाहिए।
  4. आपके पास सरकार द्वारा अप्रूव दस्तावेज होने चाहिए जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड.

ताला इंस्टेंट लोन एप क्या है (Tala Instant Loan App)

ताला ऐप एक इंस्टेंट पर्सनल लोन देने वाला मोबाइल एप्लीकेशन है जिसकी सहायता से ₹1000 से लेकर ₹10000 का इंस्टेंट पर्सनल लोन ले सकते हैं इस लोन का प्रयोग अपने व्यवसाय को बढ़ाने के लिए, दैनिक खर्चों के लिए, स्कूल फीस भरने के लिए, यात्रा करने के लिए, मोबाइल रिचार्ज और बिजली बिल के लिए किया जा सकता है.

Tala Instant Document2

यह ऐप 15 अक्टूबर 2019 को लांच किया गया है इस ऐप के Shivani Siroya (Founder & CEO) हैं. इस कंपनी में 13 से भी ज्यादा दुनिया की विश्वसनीय कंपनियों मैं इन्वेस्टमेंट की है जैसे PayPal, Ribbit Capital, Data Collective, THOMVEST Venture, VIP, RPS आदि अन्य.अभी यह भारत में नया मोबाइल एप्लीकेशन है

जो सबसे पहले सुरक्षित और क्रेडिट इंस्टेंट लोन देता है जो सबसे पहले सुरक्षित और तेज इंस्टेंट लोन देता है। इस लोन एप्लीकेशन के पूरी दुनिया में 50,00,000 से भी ज्यादा संतुष्ट कस्टमर है और यह भारत के अलावा Kenya, Philippines, Mexico जैसे देशों में फाइनेंस सर्विस के तौर पर काम करती है.

आधार कार्ड से ₹10000 का लोन कैसे ले

यह बिना किसी सैलरी स्लिप और बिना किसी बैंक स्टेटमेंट के न्यूनतम दस्तावेज पर केवल 10 सेकंड में लोन को अपलोड करके इंस्टेंट पर्सनल लोन दे देता है.इसकी अपने ऑफिशियल वेबसाइट और एक मोबाइल एप्लीकेशन भी है गूगल प्ले स्टोर पर इसे 5,00,000 से भी ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया है और इसे 3.7 रेटिंग भी मिली है.

ताला ऐप से लोन कैसे लें (Tala App Se Loan Kaise Le)

ताला एप से लोन लेने के लिए आप ऑनलाइन अप्लाई कैसे कर सकते हैं आइए जानते हैं ताला इंस्टेंट लोन ऐप के माध्यम से ऑनलाइन प्रोसेस से लोन को कैसे अप्लाई करना है जिसके लिए आपको नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करना है-

Step 1. सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर से Tala ऐप को इंस्टॉल करें।
Step 2. इसके बाद आपको Tala में Signup कर लेना है।
Step 3. अब आपको अपने मोबाइल नंबर से वेरीफाई करना है।
Step 4. रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा ओटीपी को भरना करना।
Step 5. फिर आपको अपनी जरूरत के हिसाब से लोन चुनना हैं आपको ताला से कितने राशि तक के लोन की आवश्यकता है।
Step 6. इसके बाद आपको Tala App से लोन के लिए ब्याज दर, लोन को वापस करने के लिए रीपेमेंट समय अवधि को चुनना है।
Step 7. अब आपको अपने केवाईसी डॉक्यूमेंट जैसे आधार कार्ड पैन, कार्ड को अपलोड करना है।
Step 8. इसके कुछ समय बाद आपको एलिजिबिलिटी के बारे में पता चल जाएगा कि आप लोन के लिए एलिजिबल है या नहीं.

E-Mudra एसबीआई ₹50000 का लोन कैसे लें

Note. यदि आप लोन के लिए एलिजिबल है तो आपके अकाउंट में पैसे ट्रांसफर कर दिए जाते हैं.

ताला ऐप से लोन लेने के लिए ब्याज दर (Tala App Interest Rate)

ताला ऐप के जरिए आप इंस्टेंट ₹1000 से लेकर ₹10000 लोन (8.9% – 36%) Annually ब्याज दर पर ले सकते हैं इसका भुगतान आप मासिक किस्त ओपन कर सकते हैं. आइए इसे एक उदाहरण से समझते हैं कि कितना इंटरेस्ट रेट कितने समय के लिए लगेगा.

मान लीजिए कोई व्यक्ति पर्सनल लोन के रूप में 90 दिनों की समय अवधि के साथ ₹1000 के लोन के लिए ₹150 की प्रोसेसिंग फीस और जीएसटी ₹27 फीस, और ब्याज ₹89 देता है, तो उसे कुल देय राशि इस प्रकार देनी होगी.

Note. शुल्क कार्यकाल और ब्याज ग्राहक की प्रोफाइल के आधार पर अलग हो सकती है लोन अप्लाई करने से पहले नियम और शर्तें जरूर पढ़ ले.

Tala Instant Loan कब जमा करना होता है

ताला लोन एक कम अवधि के लिए दिए जाने वाले लोन होता है ताला लोन राशि की समय अवधि 30 दिनों से लेकर 90 दिन की होती है जिसके अंतराल आप लोन राशि को जमा कर सकते हैं.

लोन अप्रूव हो जाने पर यह आपको ₹10000 तक मिल सकता है यह केवल आपके क्रेडिट स्कोर पर निर्भर करता है कि आपको कितनी लोन राशि मिल सकती है शुरुआत में यह लोन आपको कम राशि का ही मिलता है.

Tala Loan Prepayment कैसे कर सकते हैं

ताला मोबाइल एप्लीकेशन में आपको रीपेमेंट करने का मेथड देखने को मिल जाता है आप अपनी सुविधा के अनुसार डेबिट कार्ड, UPI (फोन पे Google पे आदि) नेट बैंकिंग या वॉलेट से भुगतान कर सकते हैं इसके अलावा आप अपने भुगतानों को शेड्यूल और ट्रैक भी कर सकते हैं।

Tala App Download (ताला ऐप डाउनलोड करें)

Tala App डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आपको गूगल के सर्च बॉक्स में Google Play Store टाइप करना होगा इसके बाद अब आपके सामने गूगल प्ले स्टोर की साइट ओपन होगी इस साइट पर क्लिक करे,

इसके बाद अब आपके सामने गूगल प्ले स्टोर ओपेन होगा अब आप इसके सर्च बॉक्स में Tala App लिखे और सर्च करे, सर्च करते ही आपके सामने Install का बटन दिखाई देखा इस पर क्लिक करे और डाउनलोड कर ले. अब आप इस ऐप की मदद से लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं

Tala App Loan (FAQ) संबंधित प्रश्न

प्रश्न1. Tala Loan से लोन कैसे ले

उत्तर. प्ले स्टोर से Tala ऐप को डाउनलोड करे, मोबाइल नंबर से वेरीफाई करना है, रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा ओटीपी को भरना करना, जरूरत के हिसाब से लोन चुनना हैं, ब्याज दर, लोन को वापस करने के लिए रीपेमेंट समय अवधि को चुनना है, KYC डॉक्यूमेंट जैसे आधार कार्ड पैन, कार्ड को अपलोड करना है, कुछ समय बाद आपको एलिजिबिलिटी के बारे में पता चल जाएगा कि आप लोन के लिए एलिजिबल है या नहीं.

प्रश्न2. Tala Loan से कितने ब्याज दर पर मिल जाता है

उत्तर. ₹1000 से लेकर ₹10000 लोन (8.9% – 36%) Annually ब्याज दर पर ले सकते हैं

प्रश्न3. Tala Loan से कितना लोन लिया जा सकता है

उत्तर. ₹1,000 से ₹10,000 तक का पर्सनल लोन ले सकते है

प्रश्न4. Tala App से Loan लेने के लिए योग्यता क्या चाहिए

उत्तर. उम्र21 वर्ष अधिक, मासिक आय ₹10000 से अधिक, KYC दस्तावेज होने चाहिए जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड.

प्रश्न5. Tala App से Loan लेने के लिए दस्तावेज़ क्या होने चाहिए

उत्तर. KYC दस्तावेज जैसे- आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आईडी
एड्रेस प्रूफ – ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट, आधार कार्ड रेंट एग्रीमेंट, आदि (कोई भी एक)
आवेदक का पासपोर्ट साइज फोटो
आय प्रमाण

सारांश (Conclusion)

आशा करते हैं। कि आपको यह पोस्ट पसंद आई होगी आज कि इस पोस्ट में हमने आपको ताला एप से लोन कैसे ले सकते हैं। के बारे में जानकारी दी है। यदि आप भी लोन के लिए अप्लाई करना चाहते हैं। तो आप इसके लिए घर बैठे ही आसानी से अप्लाई कर सकते हैं।

अप्लाई करने के लिए आपको क्या-क्या करना होगा इसके बारे में सभी जानकारी आपको इस पोस्ट के माध्यम से मिल जाएगी लोन के लिए आपको किन किन डॉक्यूमेंट की आवश्यकता होगी या इससे जुड़ी किसी भी चीज की आवश्यकता है। यदि आपको लोन में पढ़ती है। तो आपको सभी की जानकारी पोस्ट के माध्यम से मिल जाएगी लोन लेने के लिए और लोन से जुड़ी जानकारी लेने के लिए पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़े।

5/5 - (2 votes)

Leave a Comment