59 मिनट में पीएसबी लोन के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें : 59 मिनट में पीएसबी से लोन लेने के लिए आप आसानी से ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। PSBloansin59minutes.com एक ऑनलाइन मार्केटप्लेस है।
ड्राइविंग लाइसेंस लोन कैसे लें? जानिये हिंदी में
जहां पर गैर-नौकरी पेशेवर और MSME 8.50% 40 वर्षों से शुरू होने वाली ब्याज दर पर बिजनेस लोन और मुद्रा लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं।सिडबी द्वारा शुरू की गई इस लोन योजना के तहत आप 59 मिनट में ₹1000000 रुपए से 5 करोड रुपए तक का लोन प्राप्त कर सकते हैं।
लोन के बारे में👇 | PSB loan 59 मिनट में लोन👇 |
PSB loan 59 मिनट में लोन लेने की उम्र👉 | 21 से 50 वर्ष के बीच |
PSB loan 59 मिनट में लोन लोन की प्रक्रिया👉 | ऑनलाइन प्रक्रिया |
लेने के लिए दस्तावेज👉 | आधार कार्ड पैन कार्ड आदि |
PSB loan 59 मिनट में लोन से कितना लोन मिल सकता है👉 | 5 करोड रुपए तक का लोन |
आधिकारिक वेबसाइट (Official Website)👉 | यहाँ क्लिक करें |
मोबाइल एप्लीकेशन के माध्यम से लोन👉 | यहाँ क्लिक करें |
इस लोन की अन्य जानकारी इस पोस्ट में आपको मिल जाएगी। इस योजना का पूरा नाम ‘PSB Loan In 59 Minutes’ नाम के पीछे कारण यह है। कि यह लोन 59 मिनट में मंजूर हो जाता है। और लोन की रकम और कार्य दिवस में लाभार्थी के बैंक खाते में जमा हो जाती है। ऐसे सरकार द्वारा दावा किया गया है पीएसबी लोन के लिए सरकार द्वारा एक पोर्टल बनाया गया है पोर्टल का नाम psbloansin59minute हैं।
PSB Loan 59 मिनट में पोर्टल के बारे में जानकारी👇
2 नवंबर 2018 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत में सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग यानी MSME कारोबारियों के लिए एक बिजनेस लोन पोर्टल को लोंच किया इस पोर्टल का नाम psbloansin59minute है।
सैमसंग फाइनेंस लोन कैसे लें? जानिये हिंदी में
पोर्टल के माध्यम से कारोबारी एक बार में कई बैंकों और एनबीएफसी कंपनियों से बिजनेस लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं। इस पोर्टल को एक ऑनलाइन मार्केट भी कह सकते हैं। यह एक ऐसा मार्केट है।
जहां पर विभिन्न बैंक और एनबीएफसी कंपनियां मौजूद होती है। कारोबारी पोर्टल लॉग इन करता है। और उसे जिस बैंक या कंपनी का बिजनेस लोन खुद के हिसाब से फिट बैठता है। उसके लिए अप्लाई कर देता है। बेसिकली इसे लोन कांपलेक्स भी कह सकते हैं।
59 मिनट में PSB लोन क्या है
छोटे कारोबारियों को वित्तीय लोन देने के लिए मोदी सरकार ने नवंबर 2018 में MSME के लिए 59 मिनट में लोन ले योजना को लांच किया था इसको ‘PSB Loan In 59 Minutes’ या (Small Business Loan Scheme) के नाम से भी जाना जाता है।
सरकार ने इस पोर्टल को विशेष रुप से उन लोगों के लिए लांच किया गया है। जो अपने मौजूदा व्यवसाय का विस्तार करना चाहते हैं। इस स्कीम के तहत MSME के लिए ₹50000000 तक का लोन केवल एक घंटे के अंदर अप्रूवल हो जाता है।
₹10000 से लेकर ₹25000 तक की सैलरी पर कितना लोन मिल सकता है |
और लोन का अमाउंट एक हफ्ते उसके अंदर डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के बाद बैंक खाते में ले सकते हैं। इस लोन को भारत के 21 से भी ज्यादा सरकारी, प्राइवेट फाइनेंस कंपनियों से लिया जा सकता है।
PSB Loan In 59 Minutes: जरूरी दस्तावेज (Required Documents)
सरकार ने इस पोर्टल को विशेष रूप से उन लोगों के लिए लांच किया है। जो अपने मौजूदा व्यवसाय का विस्तार करना चाहते हैं। आवेदक अपने व्यवसाय के विस्तार के लिए निम्नलिखित दस्तावेज के साथ लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं-
1. E-KYC दस्तावेज: आधार कार्ड, पैन कार्ड
2. GST की जानकारी : आपको GST पहचान नंबर (GSTIN) और GST यूजर का नाम बताना होगा.
3. इनकम टैक्स की जानकारी: XML फॉर्मेट मैं 3 सालों का इनकम टैक्स रिटर्न रिकॉर्ड देना होगा
4. PDF फॉर्मेट में पिछले 6 महीने का बैंक स्टेटमेंट: लोन आवेदक पोर्टल पर अधिकतम 3 बैंक अकाउंट का बैंक स्टेटमेंट अपलोड करना होगा
5. बिजनेस मालिक/पार्टनर/डायरेक्टर्स की जानकारी.
MSME Loan Details In Hindi (जानिये हिंदी में)
आर्टिकल का नाम | MSME Loan in 59 Minutes Loan |
योजना का नाम👉 | PSB Loan in 59 Minutes |
लोन का प्रकार👉 | Business Loan |
लोन लेने के लिए उम्र👉 | 24 वर्ष से अधिक |
PSB Loan लेने के लिए जरूरी दस्तावेज👉 | आधार कार्ड, पैन कार्ड , बैंक डिटेल इत्यादि. |
PSB Loan अप्लाई करने का प्रोसेस👉 | ऑनलाइन प्रोसेस/ऑफलाइन प्रोसेस |
पीएसबी लोन कितना मिल सकता है👉 | ₹100000 से 5 करोड़ रुपए तक |
ऑफिशियल वेबसाइट (WEB Portal)👉 | यहाँ क्लिक करें |
आधार कार्ड से ₹50000 का लोन कैसे लें
PSB Loan In 59 Minutes: ध्यान रखने योग्य महत्वपूर्ण बातें
59 मिनट में PSB लोन एक MSME लोन है, जो लोन प्रोसेस के ऑटोमेशन पर आधारित है ताकि योग्यता के आधार पर 60 मिनट से कम समय में लोन को मंजूरी मिल सके. लोन की राशि ₹100000 से लेकर ₹50000000 तक होती है.
1. इस लोन की ब्याज दर 8.50% से शुरू होती है।
2. लोन की मंजूरी के बाद उसको मिलने में 7-8 दिन लगते हैं।
3. लोन प्रोसेस में 59 मिनट लगते हैं।
4. लोन की मंजूरी से लेकर मिलने तक की प्रक्रिया मानव हस्तक्षेप के बिना पूरी होती है।
Hitkredit Se Parsonal Loan कैसे लें
Step 1. सबसे पहले psbloansin59minute पर जाएं।
Step 2. इसके बाद अपना नाम, ईमेल एड्रेस मोबाइल नंबर भरकर अपना रजिस्टर और ‘Get OTP’ पर क्लिक करें।
Step 3. अभी मोबाइल नंबर पर मिला OTP दर्ज करें।
Step 4. इसके बाद चेक बोक्स में नीचे दिए गए नियमों और शर्तों पर सहमति दे।
Step 5. सभी कॉलम दर्ज करने के बाद ‘Proceed’ पर क्लिक करें।
Step 6. अब अपने अकाउंट के लिए एक पासवर्ड बनाएं।
Step 7. इसके बाद लोन अप्रूवल होने तक इंतजार करें जैसे ही लोन अप्रूवल हो जाएगा इसके बाद 1 हफ्ते के अंदर आपको बैंक खाते में लोन राशि मिल जाएगी।
59 मिनट में PSB लोन संबंधित कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न (FAQ)
प्रश्न1. 59 मिनट में PSB लोन क्या है?
उत्तर. 59 मिनट में पीएसबी लोन एक ऑनलाइन बाजार है जिसे भारत सरकार ने MSMES को 59 मिनट में लोन आवेदन को मंजूरी दे सकती है सरकार ने इसकी शुरुआत MSME को बिजनेस लोन देने के उद्देश्य से की है इसीलिए बिजनेस की छोटी और बड़ी आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए व्यापारी PSB लोन के माध्यम से छोटे बिजनेस लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं।
प्रश्न2. क्या आवेदक को PSB लोन के लिए गारंटी/सिक्योरिटी देने की जरूरत है?
उत्तर. आवेदक के लिए 59 मिनट में PSB लोन के लिए सुरक्षा या कॉलेटरल देना आवश्यक नहीं है।
प्रश्न3. MSME लोन क्या है?
उत्तर. MSME का अर्थ है छोटे, लघु और मध्यम बिजनेस लोन है MSME लोन एक प्रकार का लोन है। जो उद्यमियों और व्यावसायिक लोगों को मौजूदा व्यवसाय को बेहतर बनाने और उसको बढ़ाने के लिए दिया जाता है।
प्रश्न4. यह लोन राशि मिलने में कितना समय लगता है?
उत्तर. 59 मिनट में PSB लोन, लोन आवेदन स्वीकार होने के बाद लोन की राशि मिलने में 7-8 दिन का समय लगता है।
प्रश्न5. 59 मिनट में PSB लोन से कितना लोन लिया जा सकता है?
उत्तर. इस स्कीम के तहत MSME के लिए ₹50000000 तक का लोन केवल 1 घंटे के अंदर अप्रूवल हो जाता है।
निष्कर्ष (सारांश)
आशा करते हैं। कि आपको यह पोस्ट पसंद आई होगी यदि आप भी लोन लेना चाहते हैं। तो यह पोस्ट आपके लिए बहुत ही लाभदायक होने वाली है। यदि आपको भी पैसों की बहुत ही ज्यादा आवश्यकता है। और आप लोन के लिए अप्लाई करना चाहते हैं। यदि आपको लोन के बारे में जानकारी नहीं है।
तो आप आसानी से इस पोस्ट के माध्यम से अधिक से अधिक लोन के बारे में जानकारी ले सकते हैं। आपको इस पोस्ट के माध्यम से 59 मिनट में PSB लोन के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें के बारे में सभी प्रकार की जानकारी मिल जाएगी।