पूनावाला फिनकॉर्प से पर्सनल लोन कैसे ले, Poonawalla Fincorp Se Loan Kaise Le

आज के इस पोस्ट में हम आपको पूनावाला फिनकॉर्प से पर्सनल लोन कैसे अप्लाई होता है। इसका पूरा प्रोसेस बताएंगे देखिए लोन अप्लाई करने से पहले आपको कंपनी के बैकग्राउंड के बारे में जानना बहुत जरूरी होता है।

कभी भी आपको पर्सनल लोन लेना है। तो सबसे पहले आपको कंपनी की हिस्ट्री जरूर जाननी चाहिए कि यह कंपनी रियल है, या फेक है। आपके साथ कोई फ्रॉड तो नहीं होगा.
आपकी जानकारी के लिए बता दें:

ड्राइविंग लाइसेंस लोन कैसे लें? जानिये हिंदी में 

कि यह एप्लीकेशन पूरी तरह से सुरक्षित है। और यह कंपनी RBI द्वारा NBFC है। और इसकी भारत में 279 मुख्य ब्रांच है। और यह कंपनी 21 शहरों में लोन की सुविधा प्रदान करती है. यदि आप लोन के लिए अप्लाई करना चाहते हैं।

लोन की जानकारीPoonawalla Fincorp Loan
लोन देने वाली कंपनीPoonawalla Fincorp
Poonawalla Fincorp लोन लेने की आयुउम्र 22 वर्ष से 58 वर्ष
लोन लेने के लिए आवश्यक दस्तावेजआधार कार्ड, पैन कार्ड, इनकम प्रूफ, ऐड्रेस प्रूफ आदि
Poonawalla Fincorp लोन लेने के लिए ब्याज दर9.99% से शुरू अधिकतम 16.49% वार्षिक ब्याज दर
लोन लेने का तरीकाऑनलाइन
कितना लोन मिल सकता है₹10 लाख तक की लोन
ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से लोन लेClick Here
ऐप के माध्यम से लोन लेClick Here

तो आप आसान से प्रक्रिया को फॉलो करके लोन ले सकते हैं। यह एप्लीकेशन आपको बहुत ही आसान तरीके से लोन की सुविधा प्रदान कर देती है। आप घर बैठे ही इंस्टेंट पर्सनल लोन की सुविधा ले सकते हैं. तो आईए जानते हैं।

59 मिनट में पीएसबी लोन के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें

की Poonawalla Fincorp से पर्सनल लोन लेने के लिए कौन से जरूरी दस्तावेजों को सबमिट करना होगा और एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया क्या होगा, इंटरेस्ट रेट कितना लगेगा, लोन अमाउंट कितनी मिलेगी, और कितने समय के लिए आपको यह लोन मिलेगा इन सभी से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी आज आपको इस पोस्ट में मिलने वाली है। तो कृपया करके पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़े।

Poonawalla Fincorp क्या है?

Poonawalla Fincorp एक लिमिटेड पूनावाला ग्रुप नॉन-बैंकिंग कंपनी है। जिसे पहले Magma Fincorp के नाम से जाना जाता था इस एप्लीकेशन को गूगल प्ले स्टोर पर 3 अगस्त 2022 को लांच किया गया

Poonawalla Fincorp Loan

और इस एप्लीकेशन के गूगल प्ले स्टोर ऐप पर 10 मिलियन से भी अधिक डाउनलोड है। और इसे 4.4 की रेटिंग भी मिली है। जो की बहुत अच्छी रेटिंग है. Poonawalla Fincorp पर्सनल लोन के साथ-साथ इंश्योरेंस की सर्विस भी प्रदान करती है। और इस एप्लीकेशन के 500000 से भी अधिक संतुष्ट कस्टमर है.

सैमसंग फाइनेंस लोन कैसे लें? जानिये हिंदी में

तो बिना देरी किए जानते हैं। Poonawalla Fincorp से पर्सनल लोन के बारे में और अधिक जानकारी जिससे कि आप आसानी से पर्सनल लोन के लिए अप्लाई कर सके और आपको लोन लेते समय किसी प्रकार की समस्या का सामना करना ना पड़े।

Poonawalla Fincorp से पर्सनल लोन के फायदे

  1. यहां आपको बिना बैंकों के चक्कर काटे लोन मिल जाता है।
  2. Poonawalla Fincorp से लोन लेने पर आपको दूसरे लोन के मुकाबले कम इंटरेस्ट रेट पर लोन मिल जाता है।
  3. लोन पर किसी प्रकार का Hidden Charge नहीं देना होगा।
  4. आपका लोन अप्रूव होते ही तुरंत आपकी लोन राशि मिल जाएगी.
  5. लोन राशि को तुरंत अपने बैंक अकाउंट में भी ट्रांसफर कर सकते हैं।
  6. और लोन पर कोई Pre-payment नहीं देना होगा।
  7. लोन की रीपेमेंट का समय 1 वर्ष से लेकर 5 वर्ष तक का मिलता है।

Poonawalla Fincorp पर्सनल लोन के लिए दस्तावेज़

जब भी आप किसी लोन एप्लीकेशन से लोन के लिए अप्लाई करते हैं। तो आपको अप्लाई करते समय कुछ जरूरी दस्तावेजों की आवश्यकता पड़ती है। ऐसे ही आप Poonawalla Fincorp से पर्सनल लोन लेते हैं। तो आपको कुछ जरूरी दस्तावेजों की आवश्यकता पड़ती है, जो इस प्रकार है –

  1. पैन कार्ड
  2. आधार कार्ड
  3. एड्रेस प्रूफ
  4. लेटेस्ट मंथली सैलेरी स्लिप
  5. 3 महीने का बैंक स्टेटमेंट
  6. एंप्लॉय आईडी
  7. डिग्री का सर्टिफिकेट और प्रोफेशनल कोई भी एक डिग्री आप यहां दे सकते हैं.

Poonawalla Fincorp पर्सनल लोन के लिए योग्यता

Poonawalla Fincorp पर्सनल लोन अप्लाई करते समय आपको योग्यता मानदंड को फॉलो करना होगा जो इस प्रकार है –

  1. आवेदक की उम्र 22 वर्ष से 58 वर्ष के बीच होने चाहिए।
  2. आवेदक एक भारतीय नागरिक होना चाहिए।
  3. आवेदक को वर्तमान नौकरी में कम से कम 2 माह की स्थापना के साथ नौकरी में कम से कम 1 वर्ष का अनुभव होना चाहिए।
  4. आवेदक की न्यूनतम मासिक आय 20000 रुपए होनी चाहिए।
  5. आवेदक के पास सार्वजनिक निजी लिमिटेड कंपनी LLP में पूर्ण कालिक नौकरी होनी चाहिए।
  6. आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर होना चाहिए लोन अप्लाई करते वक्त उसे पर एक OTP आता है।
  7. लोन अप्लाई करने के लिए स्मार्टफोन और एक अच्छा इंटरनेट कनेक्शन होना चाहिए।

Poonawalla Fincorp से पर्सनल लोन कैसे ले

पूनावाला फिनकॉर्प से पर्सनल लोन लेने के लिए आपको नीचे बताए गए सभी स्टेप्स को ध्यानपूर्वक फॉलो कर लेना है। इसके बाद आपको लोन आसानी से मिल जाएगा –

Step 1. लोन अप्लाई करने के लिए आप सबसे पहले Poonawalla Fincorp की ऑफिशल वेबसाइट पर जाएं।

Poonawalla Fincorp Loan Apply

Step 2. पूनावाला फिनकॉर्प की ऑफिशल वेबसाइट https://Poonawallafinco.com पर जाए।
Step 3. इसके बाद एप्लीकेशन फॉर्म में मांगी गई जानकारी तो भरे।
Step 4. अब अपनी KYC डॉक्यूमेंट सबमिट करके अपनी KYC कंप्लीट करें।
Step 5. अब सभी जानकारी भरने के बाद आवेदन फार्म को सबमिट कर दें।
Step 6. आवेदन सबमिट होने के बाद आपके द्वारा दी गई इनफॉरमेशन Verify की जाएगी।
Step 7. अब वेरिफिकेशन होने के बाद पर्सनल लोन के लिए पात्र पाए जाने पर लोन अप्रूव हो जाएगा और लोन राशि आपके द्वारा बताए गए बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दी जाएगी।

Note. यदि आप Poonawalla Fincorp से पर्सनल लोन लेना चाहते हैं। तो आप उपरोक्त बताए गए स्टेप बाय स्टेप को ध्यानपूर्वक फॉलो करके आसानी से लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं.

Poonawalla Fincorp पर्सनल लोन फीस और चार्जेस

Interest Rate – जब आप Poonawalla Fincorp से पर्सनल लोन लेते हैं। तो यहां पर आपको ब्याज दर बैंक की तुलना में काम देखने को मिलती है। जो 9.99% से शुरू देनी होगी और अधिकतम ब्याज दर 16.49% वार्षिक तक देनी होती है।

Hidden Charges – Poonawalla Fincorp से पर्सनल लोन लेने पर आपको किसी प्रकार का Hidden Charge नहीं देना होता है।

Pre-payment Charges – पर्सनल लोन लेते समय आपको किसी प्रकार के pre-payment देना नहीं होता है। आप को बिना प्री-पेमेंट दिए ही लोन मिल जाता है।
Late Fee – यदि आप लोन की Repayment समय पर नहीं करते हैं। तो आपको लोन पर लेट फीस देनी होगी।

Poonawalla Fincorp से पर्सनल लोन कितने समय के लिए मिलेगा-

Poonawalla Fincorp पर्सनल लोन लेने पर आपको लोन जमा करने का समय 1 वर्ष से 5 वर्ष तक का दिया जाता है। आप लोन अप्लाई करते समय अपनी समय अवधि को चुन सकते हैं। आप कितनी समय तक के लिए लोन लेना चाहते हैं।

Poonawalla Fincorp पर्सनल लोन कितना मिलेगा

जब आप पर्सनल लोन के लिए अप्लाई करते हैं। तो आपको यह पता होना चाहिए कि आपको लोन पर कितना लोन मिलेगा तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जब आप Poonawalla Fincorp से पर्सनल लोन लेते हैं। तो आपके यहां पर ₹10 लाख तक की लोन राशि मिल जाती है।

Poonawalla Fincorp पर्सनल लोन का इस्तेमाल कहां करें

जब आप Poonawalla Fincorp पर्सनल लोन लेते हैं। तो आप इसका इस्तेमाल शादी विवाह करने, शिक्षा के लिए, चिकित्सा आपात स्थिति के लिए, पुराने घर के नवीनीकरण करने पर, घर रिनोवेशन करने पर, व्यवसाय या पेशेवर खर्च पर, विदेश यात्रा या छुट्टी पर होने वाले खर्च के लिए इत्यादि अन्य कार्य को पूरा करने के लिए आप इस लोन का इस्तेमाल कर सकते हैं।

Poonawalla Customer Care Service

Poonawalla Fincorp से पर्सनल लोन लेते समय आपको किसी प्रकार की समस्या आती है। या आप किसी परसों का हाल जानना चाहते हैं। तो आप इसके कस्टमर केयर से संपर्क करके अपनी समस्या का हाल का सकते हैं –

Number – 1800 266 3201

Email – [email protected]

Official Website – https://Poonawallafincorp.com/

Address – AP 81, 1st Floor & 2nd Floor, Mundhwa Road, Neart To Raga Lawns, Pune – 411036

My Words (सारांश)

आज के इस पोस्ट में हमने आपको Poonawalla Fincorp पर्सनल लोन के बारे में जानकारी दी है। आप यदि लोन लेना चाहते हैं। तो इस पोस्ट को शुरू से लेकर अंत तक जरूर पढ़े आप इस पोस्ट को पढ़कर लोन के लिए आसानी से अप्लाई कर सकते हैं.

Leave a Comment