One Credit Card Apply Online कैसे करे, दस्तावेज, योग्यता, ब्याज दर

क्रेडिट कार्ड के बारे : में तो आप सब लोग जानते ही होंगे क्योंकि यह आपको बिना किसी झंझट के इंस्टेंट क्रेडिट लिमिट प्रदान करता है। जिसका इस्तेमाल आप अपने पर्सनल जरूरतों को पूरा करने के लिए कर सकते हैं.

ड्राइविंग लाइसेंस लोन कैसे लें? जानिये हिंदी में 

वन क्रेडिट रिमोट क्रेडिट कार्ड है। जिसके जरिए कस्टमर पढ़ते ट्रांजैक्शन पर रीवार्ड प्वाइंट प्राप्त कर सकते हैं। इस कार्ड पर प्रत्येक ₹50 खर्च करने पर एक रिपोर्ट पॉइंट दिया जाता है और यह पॉइंट कभी एक्सपायर नहीं होता है.

लोन का प्रकारOne Credit Card
One Credit Card लोन लेने की उम्र21 वर्ष
One Credit Card लोन की प्रक्रियाऑनलाइन प्रक्रिया
One Credit Card ब्याज दर 30% प्रतिवर्ष या 2.5% प्रतिमाह
लेने के लिए दस्तावेजआधार कार्ड पैन कार्ड आदि
One Credit Card लोन से कितना लोन मिल सकता है10,000 से 2,00000 तक का लोन
आधिकारिक वेबसाइट (Official Website)👉👉Click Here
मोबाइल एप्लीकेशन के माध्यम से लोन 👉👉👉Click Here

आज के इस आर्टिकल में हम बात करेंगे One Credit Card एप के बारे में जिसकी सहायता से आप लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं। आप लोन के लिए अप्लाई कैसे करेंगे इसकी जानकारी हम आपको इसी आर्टिकल में देंगे तो आइए जानते हैं।

One Credit Card Apply Online

कि One Credit Card एप से लोन लेने पर आपको कौन-कौन सी Eligibility, Document, Interest Rate, Loan Amount क्या होगा इन सभी की जानकारी आज हम आपको इस आर्टिकल में देने वाली हैं। जानकारी के लिए पोस्ट को आज तक जरूर पढ़े।

One Credit Card क्या है?

यह एक इंटरनेशनल इमान्य विजा सिगनेचर क्रेडिट कार्ड है। इस क्रेडिट कार्ड के इस्तेमाल से ऑनलाइन शॉपिंग करने के लिए भी उपयोग कर सकते हैं. वन क्रेडिट एक इंडिया बेस Metal Credit Card हैं। जिसे कुछ फाइनेंस कंपनी और बैंकों के द्वारा लांच किया गया है।

यहां पर उपयोगकर्ताओं को वर्चुअल क्रेडिट कार्ड इंस्टेंट मिल जाता है। इस कार्ड को बनवाने के लिए किसी इनकम प्रूफ की जरूरत नहीं है। इसे केवल अपनी Fixed Deposit के Against भी ले सकते हैं. यदि आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा है तब भी One Credit के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

59 मिनट में पीएसबी लोन के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें

इस कार्ड को IDFC FIRST BANK, Federal Bank, SBM Bank, South Bank, Indian Bank, BOB Financial इत्यादि बैंकों के साथ पार्टनरशिप करके FPL Technologies ने लॉन्च किया है।

One Credit Card से लोन के लिए दस्तावेज

लोन के लिए अप्लाई करते समय आपको कुछ दस्तावेजों की आवश्यकता होगी जो इस प्रकार है

  1. पैन कार्ड
  2. बैंक का विवरण
  3. आधार कार्ड
  4. निवास प्रमाण पत्र
  5. रोजगार की विस्तृत जानकारी
  6. डेबिट कार्ड नेट बैंकिंग

One Credit Card से लोन के लिए योग्यता

यदि आप लोन के लिए अप्लाई करते हैं। तो आपको कुछ पात्रता मानदंडों का पालन करना होता है, जो इस प्रकार है –

  1. आवेदक एक भारतीय नागरिक होना चाहिए।
  2. आवेदक की उम्र 21 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।
  3. आप सेल्फ एंप्लोई और किसी नौकरी में कार्यरत होने चाहिए।
  4. आवेदक के पास क्रेडिट कार्ड को अप्लाई करने के लिए स्मार्टफोन और एक अच्छा इंटरनेट कनेक्शन भी होना चाहिए।
  5. आप की मासिक आय ₹15000 से अधिक होनी चाहिए।
  6. इस क्रेडिट कार्ड को FD के आधार पर भी लिया जा सकता है। इसके लिए आपके पास मौजूदा Amount भी होना चाहिए।
  7. आपके पास एक Active बैंक अकाउंट Debit Card Net B के साथ होना चाहिए।
  8. आपके पास आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर होना चाहिए।
  9. आपके पास KYC डॉक्यूमेंट होने चाहिए जैसे आधार कार्ड पैन कार्ड इत्यादि।

Note. अभी यह कार्ड भारत के कुछ शहरों में ही दिया जा रहा है। यदि आप किसी ग्रामीण क्षेत्र से क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई करते हैं। तो हो सकता है। कि यह रिजेक्ट हो जाए.

One Credit Card Apply Online (वन क्रेडिट कार्ड ऑनलाइन आवेदन करें)

One Credit Card को अप्लाई करना बहुत ही आसान है। आप इस क्रेडिट कार्ड को गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद One Credit Card A और ऑफिसियल वेबसाइट के माध्यम से अप्लाई कर सकते हैं। इस लोन को लेने के स्टेप्स हमने आपको नीचे दिए हैं, जो इस प्रकार:

Step 1. सबसे पहले Google Play Store से One Credit App को Install करें।
Step 2. इसके बाद One Credit App को Open करें।
Step 3. इसके बाद अपने मोबाइल नंबर की सहायता से OTP डालकर Verify करें।
Step 4. इसके बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के साथ रजिस्ट्रेशन प्रोसेस कंप्लीट करें।
Step 5. Next अब अपना पैन कार्ड नंबर डालें।
Step 6. One Credit App को शट अप करने के लिए अपना एक पासवर्ड दर्ज करें और इसके बाद Next पर Click करें।
Step 7. इसके बाद अपनी पर्सनल डिटेल भरे जैसे Name, E-mail, DOB, Gender, Occupation, Income, Merital Status इत्यादि।
Step 8. सभी जानकारी भरने के बाद एप्लीकेशन फॉर्म को सबमिट कर दे।
Step 9. अब आपको इस अकाउंट की KYC कंपलीट करनी होगी इसके लिए अपना आधार कार्ड नंबर डालकर मोबाइल OTP से वेरीफाई करें।
Step 10. अब आपका अकाउंट केवाईसी के लिए रिव्यू में चला जाता है। तो आप को अप्रूवल मिलने तक इंतजार करना होगा।
Step 11. अप्रूवल मिलने के बाद ऐड्रेस वेरीफिकेशन करनी होगी इसके लिए आपको वेरीफाई एड्रेस पर क्लिक करने के बाद Verify को चुने।
Step 12. इसके बाद दो ऑप्शन दिखाई देंगे जैसा कि आप स्क्रीनशॉट में देख सकते हैं।

सैमसंग फाइनेंस लोन कैसे लें? जानिये हिंदी में

  1. आय सत्यापित करें
  2. एफडी बनाए

Note. यदि आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा है। और मासिक इनकम आपकी ₹50000 से ज्यादा आती है। तो आप वेरीफाई इनकम को चुन सकते हैं। इसके अलावा आप One Credit Card को FD के Against प्राप्त कर सकते हैं।

One Credit Card FD Against Apply

अब हम आपको वन क्रेडिट कार्ड को FD के आधार पर आवेदन करने वाले हैं। तो आपको नीचे बताएगा स्टेप बाय स्टेप को फॉलो करना है। इसी तरीके से आप वेरीफाई इनकम से भी इस क्रिकेट कार्ड को प्राप्त कर सकते हैं:

Step 1. अब Create FD ऑप्शन को चुने और इसके बाद Select Your FD Amount पर क्लिक करें।

Note. यहां पर ₹20000 FD करने की सुविधा भी दी जाती है। जहां पर आपको क्रेडिट लिमिट ₹2200 मिलेगी और यहां पर आपको 6.5% के हिसाब से इंटरेस्ट रेट भी मिलेगा.

Step 2. आप अपना FD अमाउंट डालने के बाद Confirm FD Amount को चुने।
Step 3. इसके बाद अपनी सेल्फी को अपलोड करें और कुछ अन्य जानकारी को भी सबमिट करें।
Step 4. अब आपको अपने बैंक की डिटेल को सबमिट करना होगा जैसे IFSC अकाउंट नंबर कोड इत्यादि।
Step 5. वन क्रेडिट कार्ड पर जो नाम पाना चाहते हैं उसे एंटर करें और फिर Confirm ऑप्शन को चुने।
Step 6. इसके बाद आप का क्रेडिट कार्ड रिव्यू में चला जाता है। तो आपको क्रेडिट कार्ड के स्टेटस के लिए 2 से 3 दिन का इंतजार करना पड़ेगा।
Step 7. अब आप One Credit Card को उपयोग में ला सकते हैं।

Note. वन क्रेडिट कार्ड को लेने से पहले Term Of Condition को जरूर पढ़ ले इसके अलावा क्रेडिट कार्ड लेते समय अपनी सूझबूझ का उपयोग करें यदि आपको पैसों की जरूरत नहीं है। तो आप ऐसे में क्रेडिट कार्ड ना ले.

One Credit Card से लोन लेने पर कितना इंटरेस्ट रेट लगेगा

One Credit Card के लिए आपको कोई भी Annual Fee नहीं देने होती और ना ही किसी प्रकार की जॉइनिंग फीस देनी होती है। लेकिन इस कार्ड के लिए आपको नॉर्मल चार्ज देने होते हैं।

जो अन्य क्रेडिट कार्ड पर भी लागू होते हैं. वर्तमान समय में यह सभी OneCard सदस्यों के लिए उनकी बकाया राशि पर 30% प्रतिवर्ष या 2.5% प्रतिमाह इंटरेस्ट रेट लेता है। इसके अलावा प्रोसेसिंग फीस, GST Fee इत्यादि भी देनी होती है।

One Credit Card क्रेडिट लिमिट कितनी मिल सकती है

यदि बात की जाएगी आपको One Credit Card ऐप से कितनी क्रेडिट लिमिट मिल सकती है। तो आपकी जानकारी के लिए बता दें यदि आप इस Credit Card को FD के आधार पर लोन लेना चाहते हैं। तो आपको क्रेडिट लिमिट 110% मिलेगी कहने का मतलब नहीं है।

यदि आप ₹50000 की FD करवाते हैं। तो आपको क्रेडिट लिमिट ₹55000 की मिलेगी. इसका प्रयोग आप ऑनलाइन किसी भी सामान को खरीदने या ऑनलाइन ट्रांजैक्शन करने के लिए कर सकते हैं। इनकम पर यह क्रेडिट कार्ड आपके सिविल को और आपकी मासिक वेतन के आधार पर क्रेडिट लिमिट प्रदान करता है।

One Credit Card Fees And Charges

One Credit Card के लिए आपको कुछ चार्जेज देने होते हैं। जब तक आप अपने स्वीकृत क्रेडिट सीमा के भीतर OneCard का उपयोग करते हैं। और नियम तारीख तक पूरी बकाया राशि का भुगतान करते हैं.

तब तक One Credit Card आपसे कोई शुल्क नहीं लेता औलाद की दुकान में देरी या आंशिक भुगतान या सीमा से अधिक अपने कार्ड का उपयोग करने के मामलों में कुछ शुल्क में लगाए जाएंगे जो इस प्रकार हैं.

Note. One Credit Card के बारे मे Fees And Charges के लिए अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए Click Here बटन पर क्लिक करें.

One Credit Card Benefit

  1. यहां पर इस क्रेडिट कार्ड के लिए Earm Even While You Spend की सुविधा भी मिलती है। जहां पर आपको Fixed Deposit पर 6.5% इंटरेस्ट रेट ही दिया जाता है।
  2. One Credit Card यूज करने से आपको 5X 3 Rewards मिलता है। इसका इस्तेमाल आप किसी भी बिल भरने के लिए कर सकते हैं।
  3. यहां पर बात करें तो यहां सिर्फ 1% की फीस लगती है।
  4. यहां पर जो भी आपको रिकॉर्ड पॉइंट मिलती है। उसे तुरंत रेडियम कर सकते हैं। किसी भी प्रकार का पॉइंट की रिडेंप्शन पर चार्ज नहीं लिया जाता है।
  5. सबसे अच्छी बात तो यह है। कि 1 क्रेडिट कार्ड मेटल बॉडी के साथ आता है। जिसका इस्तेमाल किसी भी ऑनलाइन ट्रांजैक्शन, रिचार्ज, बिल पेमेंट, पर्सनल के लिए स्कूल फीस भरने के लिए ले सकते हैं।

One Credit Card Customer Care Number

यदि आपको किसी प्रकार की कोई समस्या आती है। या फिर आपको लोन के बारे में कोई जानकारी प्राप्त करनी हो तो आप इसके कस्टमर केयर नंबर से संपर्क करके आपकी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं:
Call : 1860 – 266 – 1111

[email protected]

मेरे शब्द (सारांश)

आशा करते हैं। कि आप कोई आर्टिकल पसंद आया होगा आज के इस आर्टिकल में हमने आपको One Credit Card एप के बारे में जानकारी दी है। कि आप कैसे लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं। और इस क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल कैसे कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए आर्टिकल को शुरू से लेकर अंत तक जरूर पढ़े.

Leave a Comment