मुथूट फाइनेंस से गोल्ड लोन कैसे लें, [मार्च 2024] दस्तावेज़, पात्रता मापदंड

मुथूट फाइनेंस से गोल्ड लोन कैसे लें? : गोल्ड लोन पर गोल्ड लोन लेना एक सुरक्षित लोन हैं। और यहां से आपको मुथूट फाइनेंस गोल्ड लोन भी आसानी से मिल जाता है। वर्तमान समय में सभी को पैसों की बहुत ही ज्यादा आवश्यकता है।

मुख्य हेडलाइन यहाँ देखे 👉

सैमसंग फाइनेंस लोन कैसे लें? जानिये हिंदी में

और इस आवश्यकता को पूरा करने के लिए व्यक्ति लोन लेने के बारे में सोचता है। तो यदि आप भी लोन लेना चाहते हैं। तो आप मुथूट फाइनेंस गोल्ड लोन के लिए आसानी से अप्लाई कर सकते हैं. इसके लिए आपको अपने गहनों को गिरवी रखना होता है।

लोन की जानकारीMuthoot Finance Gold Loan
लोन देने वाली कंपनीMuthoot Finance Gold
Muthoot Finance Gold Loan लेने की आयु👉 21 वर्ष होनी
लोन लेने के लिए आवश्यक दस्तावेजआधार कार्ड, पैन कार्ड, इनकम प्रूफ, ऐड्रेस प्रूफ, आदि
Muthoot Finance Gold Loan लेने के लिए ब्याज दर👉12.00% प्रति वर्ष से शुरू
लोन लेने का तरीका👉ऑफलाइन तथा ऑनलाइन दोनों तरह से
कितना लोन मिल सकता है👉15000 से डेढ़ लाख तक का लोन
ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से लोन लेयहाँ क्लिक करें
ऐप के माध्यम से लोन ले👉यहाँ क्लिक करें

Muthoot Finance Gold Loan

कहने को गिरवी रखने के बाद आपको आपकी लोन राशि मिल जाती है. अगर आप गोल्ड लोन के बारे में जानना चाहते हैं। तो आपको बता दें कि मुथूट फाइनेंस गोल्ड लोन एक विश्वसनीय कंपनी है.

वर्तमान समय में लोगों को सही जानकारी ना होने के कारण वह लोन लेने में घबराते हैं। तो आज के इस आर्टिकल में वह आपको जानकारी देने वाले हैं। कि आप मुथूट फाइनेंस गोल्ड लोन कैसे ले सकते हैं। आइए जानते हैं.

मुथूट फाइनेंस गोल्ड लोन ‌Detail In Hindi

वैसे तो मुथूट कंपनी का हेड क्वार्टर केरला के कोच्चि शहर में स्थित है। इसके अलावा कई सारी ब्रांच पूरे देश में फैली हुई है। जिनकी सहायता से आसानी से लोन ले सकते हैं। साथ ही साथ इसकी शाखा दूसरे देशों जैसे यूनाइटेड किंगडम, श्रीलंका, सेंट्रल अमेरिका में स्थित है।

ऐसे में भारत में ही मुख्य रूप से 5330 ब्रांच है। जिसके माध्यम से लोग कई प्रकार की सुविधाएं प्रदान करते हैं. वर्तमान समय में कई ऐसे प्लेटफार्म है। जो आपको गोल्ड लोन देने की सुविधा घर बैठे प्रदान करते हैं। उन्हीं में से एक मुथूट फाइनेंस बैंक है।

ड्राइविंग लाइसेंस लोन कैसे लें? जानिये हिंदी में 

जो आपको आपके सोने के गहने, बर्तन इत्यादि के बदले इंस्टेंट लोन देने की सुविधा प्रदान करती है। और जब आपके घर पैसे होंगे तो आप लोन की पेमेंट करके अपने सोने की वस्तुओं को घर ले जा सकते हैं.

Muthoot Finance क्या है?

मुथूट फाइनेंस लिमिटेड भारत में सबसे लोकप्रिय गोल्ड लोन देने वाली कंपनी है यह कंपनी आपको घर बैठे इंस्टेंट लोन देने की सुविधा प्रदान करती है यहां पर आप कुछ ही मिनटों में अपने सोने के बदले लुक गोल्ड लोन अपने खाते में प्राप्त कर सकते हैं.

मुथूट फाइनेंसInterest Rate 2023
ब्याज दर👉12.00% प्रति वर्ष से शुरू
न्यूनतम लोन राशि 👉₹ 1500
अधिकतम लोन राशिकोई लिमिट नहीं
लोन अवधि👉7 दिन से 36 महीने
कॉलेटरल👉18 कैरेट से 22 कैरेट वाली 50 ग्राम तक कि कोई भी
सोने की वस्तु।

यहां पर गोल्ड लोन के अलावा पर्सनल लोन, एजुकेशन लोन, होम लोन इत्यादि भी दिए जाते हैं Muthoot Finance Gold Loan के लिए ऑनलाइन ऑफलाइन दोनों तरीके से अप्लाई कर सकते हैं. वर्तमान समय में भारत में मुथूट फाइनेंस की 5,443 से भी ज्यादा शाखाएं हैं

जहां पर आप अपनी सोने की वस्तुएं और जरूरी दस्तावेज लेकर गोल्ड लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं. मुथूट फाइनेंस एक आरबीआई और एनबीएफसी द्वारा अपलोड कंपनी है जो आप को सुरक्षित तरीके से लोन प्रदान करती हैं अभी भारत में मुथूट फाइनेंस के 1 करोड़ से ज्यादा संतोष कस्टमर हैं और इसे गूगल प्ले स्टोर पर 4.3 रेटिंग मिली हुई है.

Muthoot Finance से लोन के लिए दस्तावेज़

मुथूट फाइनेंस लोन के लिए एड्रेस प्रूफ के लिए KYC दस्तावेज़ की जरूरत होती है जो कि नीचे दिए गए हैं:

Muthoot Finance Gold Loan1

पहचान का सबूत (कोई एक): पैन कार्ड, आधार कार्ड, मतदाता पहचान पत्र, पासपोर्ट ड्राइविंग लाइसेंस आदि।
एड्रेस प्रूफ (कोई एक): आधार कार्ड, पासपोर्ट, उपयोगिता बिल (3 महीने से अधिक पुराना नहीं) आदि।
गहनों की रसीद, डिक्लेरेशन फॉर्म

मुथूट फाइनेंस लोन के लिए पात्रता मापदंड

मुथूट गोल्ड लोन लेने के लिए निम्नलिखित मानदंड पात्रता को पूरा करना होगा जो कि इस प्रकार हैं:

  1. सबसे पहले आवेदक के पास सोने के गहने, बर्तन, या फिर सोने से बनी हुई चीजें मौजूद होनी चाहिए।
  2. गहनों की रसीद आवेदक के पास मौजूद होनी चाहिए, यदि नहीं है तो डिक्लेरेशन फॉर्म को सबमिट करना होगा।
  3. आवेदक भारत का नागरिक होना चाहिए और उसकी आयु न्यूनतम 21 वर्ष होनी अनिवार्य है।
  4. लोन लेने के लिए पहचान का सबूत और एड्रेस प्रूफ और केवाईसी डॉक्यूमेंट होने चाहिए।
  5. गोल्ड लोन लेने के लिए आवेदक को अपनी नजदीकी बैंक शाखा में जाना होगा और वहां पर आवेदन करना होगा।
  6. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के द्वारा निर्धारित दिशा निर्देश के अनुसार सोने के बिस्कुट और ध्यान बुलियन पर लोन नहीं मिलेगा।
  7. गोल्ड लोन केवल 18 कैरेट 22 कैरेट पर ही गोल्ड लोन मिल सकता है 24 कैरेट गोल्ड लोन पर लोन लेने की मंजूरी नहीं है।

Muthoot Finance Gold Loan कैसे लें

मुथूट फाइनेंस गोल्ड लोन लेने के लिए कई तरीके हैं उसके बारे में आपको जानकारी नीचे दी गई है:

1. Visit Branch मुथूट फाइनेंस गोल्ड लोन लेने का सबसे आसान तरीका अपने नजदीकी मुथूट फाइनेंस शाखा में अपने पहचान प्रमाण पत्र और एड्रेस प्रूफ दस्तावेज के साथ सोने की बनी हुई वस्तुएं लेकर जाएं और लोन के लिए आवेदन फॉर्म भरे, लोग जैसे ही अप्रूवल हो जाता है। तो मुथूट फाइनेंस सोने की कीमत के हिसाब से 75% तक लोन प्रदान कर देता है.

2. iMuthoot के द्वारा: Muthoot Finance Gold Loan को आप डिजिटल केवाईसी के माध्यम से आधार कार्ड और पैन कार्ड के द्वारा Activate कर सकते हैं. इस लोन को ऑनलाइन आवेदन करने के लिए निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करना होगा:

मुथूट फाइनेंस गोल्ड लोन ऑनलाइन आवेदन करें

ऑनलाइन लोन लेने के बारे में पूरी जानकारी नीचे दी गयी है

Muthoot Finance Gold Loan2

Step 1. गूगल प्ले स्टोर से iMuthoot ऐप को इंस्टॉल करें।
Step 2. अब आपको ऐप में Register पर टेप करें और अपनी पर्सनल डिटेल भरे जैसे नाम, E-mail Password इत्यादि।
Step 3. इसके बाद User I’d और Password से
Step 4. अब आपको Apply Online सेक्शन में से Gold Loan चुने।
Step 5. इसके बाद आपको Contact Details भरे जैसे Gender, Occupation, Address इत्यादि।
Step 6. अब आपको एप्लीकेशन फॉर्म को सबमिट करना है।
Step 7. यहां पर आपको एक रेफरेंस नंबर दिया जाता है जिसका आपको स्क्रीनशॉट ले लेना है जब आपके घर पर मुथूट फाइनेंस की तरफ से कस्टमर एग्जीक्यूटिव लोन की जांच पड़ताल करने के लिए आता है तब आपको उसकी जरूरत पड़ेगी।

Note. रेफरेंस नंबर की मदद से आप मुथूट फाइनेंस शाखा में जाकर इस लोन को एक्टिवेट कर सकते हैं.

Step 8. जैसे ही सोने की जांच हो जाती है और एड्रेस और पहचान प्रमाण पत्र की KYC करने के बाद एग्जीक्यूटिव लोन को वेरीफाई करने के लिए भेज देता है।
Step 9. अब आपको बस इंतजार करना है 24 घंटे से पहले आपकी बैंक अकाउंट में लोन राशि आ जाती है।

WhatsApp के माध्यम से: अब आप मुथूट फाइनेंस गोल्ड लोन के लिए WhatsApp एप्लीकेशन के माध्यम से 755807766 पर Hi मैसेज टाइप करके लोन के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

59 मिनट में पीएसबी लोन के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें

Note. जब आपके घर पर कोई कस्टमर एग्जीक्यूटिव आए तो आपको उसकी सेल्फी, I’d कार्ड की फोटो, जरूर ले लेना है ताकि आपके साथ कोई फ्रॉड ना हो सके.
इसके अलावा आपको किसी भी अनजान कॉल पर OTP शेयर नहीं करना है यह फ्रॉड कॉल हो सकती है लोन को अप्लाई करते वक्त अपनी सुध बुध का प्रयोग करें.

Note. ब्याज दरें, फीस और शुल्क बैंक और आरबीआई के पूर्ण विवेक पर निर्भर करते हैं उल्लेखित शुल्कों पर जीएसटी और सर्विस टैक्स अतिरिक्त लगाया जाएगा.

Muthoot Finance Gold Loan की अन्य कुछ फीस

प्रोसेसिंग फीस: मुथूट फाइनेंस लोन राशि का 0.25% से लेकर 1% तक प्रोसेसिंग फीस लेता है।

प्रीपेमेंट और फोरक्लोजर: मुथूट फाइनेंस लिमिटेड गोल्ड लोन के प्रीपेमेंट की अनुमति देता है और आमतौर पर प्रीपेमेंट या और फोरक्लोजर फीस लेता है।

Muthoot Finance Gold Loan लेने के लिए ध्यान रखने योग्य महत्वपूर्ण बातें

  1. प्रोसेसिंग फीस कितनी देनी होगी।
  2. कितनी लोन राशि मिल सकती हैं।
  3. लोन के लिए कितना ब्याज दर देना है।
  4. लोन को कितने समय में जमा कर सकते हैं।
  5. लोन की पेमेंट करने पर सोने की वस्तु कैसे वापस मिलेगी।
  6. क्या लोन के लिए एक्स्ट्रा चार्ज देने होंगे।
  7. लोन को जमा ना करने पर क्या होगा।

Muthoot Finance Gold Loan से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न

प्रश्न 1. Muthoot Finance Gold की दर आज प्रति ग्राम?

उत्तर. सोने की न्यूनतम कीमतों के अनुसार, मुथूट प्रति ग्राम ₹2,652 से ₹3,242 तक गोल्ड लोन प्रदान करता है।

प्रश्न 2. Muthoot Finance Gold लोन कितना मिल सकता है?

उत्तर. मुथूट फाइनेंस गोल्ड लोन न्यूनतम ₹1500 से लेकर जितनी सोने की कीमत होगी उसके 75 फ़ीसदी के हिसाब से लोन राशि मिल सकती है यह निर्भर करता है कि आपके पास कितना सोना है।

प्रश्न 3. Muthoot Finance Gold लोन के लिए लोन राशि जमा करने के लिए कितना समय मिलता है?

उत्तर. मुथूट फाइनेंस गोल्ड लोन को न्यूनतम 7 दिन और अधिकतम 12 महीनों के लिए ले सकते हैं यदि लोन को समय से जमा करते हैं तो फिर से लोन के लिए अप्लाई किया जा सकता है।

प्रश्न 4. Muthoot Finance Gold लोन जमा न करने पर क्या होगा?

उत्तर. यदि आप मुथूट फाइनेंस गोल्ड लोन को समय से जमा नहीं कर पाते तो उधार दाता फाइनेंस कंपनी, बैंक आपके द्वारा दिए गए सोने की वस्तु को बेचने का अधिकार रखते हैं।

प्रश्न 5. Muthoot Finance Gold लोन का भुगतान कैसे कर सकते हैं?

उत्तर. मुथूट फाइनेंस गोल्ड लोन की रीपेमेंट Paytm, Phonepe, Google Pay, Amazon Pay इत्यादि ऑनलाइन पेमेंट एप्स के माध्यम से अपना लोन नंबर डालकर कर सकते हैं इसके अलावा आप मुथूट फाइनेंस ऑफिशियल वेबसाइट और iMuthoot App के माध्यम से कर पाएंगे।

निष्कर्ष (सारांश)

आशा करते हैं। कि आपको यह पोस्ट पसंद आई होगी आज के इस आर्टिकल में हमने आपको मुथूट फाइनेंस गोल्ड लोन के बारे में जानकारी दी है। यदि आप ही मुथूट फाइनेंस गोल्ड लोन लेना चाहते हैं। तो आप इस पोस्ट को पढ़कर इसके बारे में अधिक से अधिक जानकारी ले सकते हैं।

यदि आपको पैसों की आवश्यकता है। तो आप मुथूट फाइनेंस गोल्ड लोन के लिए आसानी से अप्लाई कर सकते हैं। अप्लाई करते समय आपको क्या क्या करना चाहिए इन सभी की जानकारी आपको इस आर्टिकल के माध्यम से मिल जाएगी अधिक से अधिक जानकारी के लिए पोस्ट को जरूर पढ़े.

5/5 - (2 votes)

Leave a Comment