Moneyfy App से लोन कैसे ले, दस्तावेज़, योग्यता, ब्याज दर

Moneyfy App एक ऑनलाइन प्रक्रिया के माध्यम से लोन देने वाला मोबाइल एप्लीकेशन है। जिसके द्वारा आप इंस्टेंट पर्सनल लोन सीधे अपने बैंक अकाउंट में प्राप्त कर सकते हैं। नमस्कार दोस्तों आज के आर्टिकल में हम आपको Moneyfy मोबाइल एप्लीकेशन के बारे में बताने वाले हैं।

ड्राइविंग लाइसेंस लोन कैसे लें? जानिये हिंदी में 

कि कैसे आप लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं। और लोन को लेने के लिए किन-किन डॉक्यूमेंट की जरूरत होगी इस से जुड़ी सभी जानकारी आपको मिलने वाली है.
Moneyfy App से लोन लेने पर आपको सस्ती ब्याज दरो और पात्रता मानदंडों में छूट न्यूनतम, दस्तावेजीकरण और त्वरित भुगतान का ऑफर मिलता है।

59 मिनट में पीएसबी लोन के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें

इस ऐप से आप आसानी से लोन ले सकते हैं। साथ ही घर बैठे बहुत ही कम कागजी कार्रवाई के साथ लोन मिल जाता है. आज हम आपको एक ऐसे अप के बारे में बताने वाले हैं। जो आपको कुछ ही मिनट में इंस्टेंट लोन प्रदान करता है।

लोन की जानकारीMoneyfy App से लोन
लोन देने वाली कंपनीMoneyfy App
Moneyfy App से लोन लेने की आयु21 वर्ष से 55 वर्ष तक
लोन लेने के लिए आवश्यक दस्तावेजआधार कार्ड, पैन कार्ड, इनकम प्रूफ, ऐड्रेस प्रूफ आदि
Moneyfy App से लोन लेने के लिए ब्याज दर10.99% – 26% वार्षिक ब्याज दर
लोन लेने का तरीकाऑनलाइन
कितना लोन मिल सकता है₹5 लाख तक का लोन
Moneyfy App कितने लोगों ने डाउनलोड किया1M+
Downloads (Play Store)
ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से लोन लेClick Here
ऐप के माध्यम से लोन लेClick Here

इस एप्लीकेशन का नाम है। Tata Capital Moneyfy App यह ऐप आपको आपकी जरूरत में 500000 रुपए तक का लोन प्रदान कर सकता है। और यह ऐप कई अन्य सेवाएं भी प्रदान करता है।

Moneyfy App Loan Example (उदाहरण)

Moneyfy App से Loan लेने के लिए नीचे उदाहरण के रूप में पूरी जानकारी दी गई है जिसकी सहयता से ऍप लोन लेने के बारे में समझ सकते है।

Moneyfy App LoanExample (उदाहरण)
लोन राशि रु500000समय अवधि 2 साल
ब्याज दर 14%प्रोसेसिंग फीस 2%
मासिक ईएमआई रु24,006कुल चुकौती रु5,75,887

यदि आप ₹500000 का लोन 2 वर्ष के लिए लेते हैं तो आपको 14% प्रतिशत ब्याज दर के साथ, 2% देनी होती है। साथ ही मासिक ईएमआई के रूप में आपको ₹24006 हर महीने EMI देनी होती है. कुल मिलाकर आपको कुल मिलाकर कुल चुकौती ₹5,75,887 के रूप में देनी होती है।

Moneyfy App क्या है?

Moneyfy App एक इंस्टेंट पर्सनल लोन और कैश लोन देने वाला मोबाइल लोन एप्लीकेशन है। जिसकी शुरुआत गूगल प्ले स्टोर पर 26 फरवरी 2020 को हुई। यह प्लेटफॉर्म आमतौर पर SIP Online, Invest, Mutual F, FD Insurance आदि

Moneyfy App Loan

अन्य सेवाएं उपलब्ध करवाता है. Moneyfy App को गूगल प्ले स्टोर ऐप पर 1 मिलियन से भी अधिक लोगों ने डाउनलोड किया है। और इसे 4.3 की रेटिंग भी मिली है। जो की बहुत अच्छी रेटिंग है।

सैमसंग फाइनेंस लोन कैसे लें? जानिये हिंदी में

Moneyfy को Tata Capital Financial Services Limited द्वारा वर्ष 2020 में गूगल प्ले स्टोर पर लॉन्च किया गया था इस ऐप के फाउंडर Abonty Banerjee है। और इसका मुख्यालय मुंबई भारत में स्थित है।

Moneyfy ऐप से कितने प्रकार के लोन ले सकते हैं?

  1. Life Insurance (बीमा)
  2. Used Car Loans (प्रयुक्त कार लोन)
  3. Business Loans (व्यापार लोन)
  4. Home Loan (गृह लोन)
  5. Personal Loan (व्यक्तिगत लोन)
  6. Loan Against Property (संपत्ति पर लोन)

Moneyfy लोन के लिए दस्तावेज़

Moneyfy लोन अप्लाई करते समय आपको कुछ जरूरी डॉक्यूमेंट की आवश्यकता पड़ती है, जो इस प्रकार है –

  1. पहचान पत्र – Voter ID, Passport, Driving License, Aadhaar Card.
  2. इनकम प्रूफ – Bank Statement
  3. एड्रेस प्रूफ – Ration Card, Electricity Bill, Passport.
  4. Employment ID
  5. Salary Slip
  6. Latest Selfie

Moneyfy लोन के लिए योग्यता

Moneyfy लोन के लिए आपको कुछ नियम व शर्तों का पालन करना होगा तभी आप Moneyfy ऐप से लोन को आसानी से ले सकते हैं –

  1. आवेदक की उम्र 21 वर्ष से 58 वर्ष के बीच होने चाहिए।
  2. आवेदक एक भारतीय नागरिक होना चाहिए।
  3. आवेदक के पास कम से कम 1 वर्ष का कार्य अनुभव होना चाहिए।
  4. आवेदक की मासिक आय कम से कम 15000 रुपए होनी चाहिए।
  5. आपके पास एक आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर होना चाहिए।
  6. आप सेल्फ एंप्लॉई और किसी नौकरी में कार्यरत होने चाहिए।
  7. आवेदक का क्रेडिट स्कोर 750 से अधिक होना चाहिए ताकि आपको अधिकतम क्रेडिट लिमिट मिले।
  8. लोन अप्लाई करने के लिए स्मार्टफोन और एक अच्छा इंटरनेट कनेक्शन होना चाहिए।
  9. आपके पास KYC डॉक्यूमेंट होने चाहिए जैसे आधार कार्ड पैन कार्ड.
  10. अधिकतम लोन राशि के लिए इनकम प्रूफ भी होना चाहिए।

Note. लोन को अप्लाई करने से पहले ऊपर बताई गई योग्यता होना आवश्यक है। इसके अंतर्गत ही आपको सफलतापूर्वक लोन मिल सकता है। अन्यथा यह कंपनी लोन को रिजेक्ट भी कर सकती है.

Moneyfy लोन कैसे लें? (ऑनलाइन आवेदन करें)

Moneyfy लोन लेने के लिए आपको कुछ आसान से स्टेप्स को फॉलो करना होगा जिसकी जानकारी आपको नीचे स्टेप बाय स्टेप दी गई है –

Moneyfy App Loan Apply

Step 1. सबसे पहले आप गूगल प्ले स्टोर ऐप से Moneyfy App को डाउनलोड करें।
Step 2. इसके बाद अपने मोबाइल नंबर से Sign Up करें
Step 3. अपनी पर्सनल डिटेल भर जैसे नाम, पता, Email ID, Pincode डाले और Continue पर Click करें।
Step 4. लोन राशि चुने और मासिक EMI का चयन करें।
Step 5. अपनी अपॉइंटमेंट डिटेल को भरे जैसे Company Name, Monthly Salary.
Step 6. अपनी एड्रेस डिटेल को भरें।
Step 7. अपने किसी दोस्त, भाई – बहन, माता – पिता के Refernce No. डालें।
Step 8. अपने KYC डॉक्यूमेंट जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड आदि को Verify करें।
Step 9. अपनी समस्त बैंकिंग डिटेल भर जैसे अकाउंट नंबर, IFSC Code.

Note. ध्यान रखें लोन को अप्रूवल मिलने में कुछ समय लग सकता है। तो आपको इंतजार करना है.

Moneyfy लोन ब्याज दर

Moneyfy ऐप से जब आप लोन लेते हैं। तो आपको लोन पर ब्याज दर 10.99% – 26% वार्षिक ब्याज दर पर ब्याज दर लोन पर देना होगा इसके अलावा आपको ₹1400 प्रोसेसिंग फीस इसमें GST चार्ज भी शामिल है।

Moneyfy लोन कितना मिलेगा?

यदि आप Moneyfy ऐप से लोन लेते हैं। तो आपको यह एप्लीकेशन ₹5 लाख तक का लोन प्रोवाइड कर देती है। यह आपके बिना किसी Hidden Charge के लोन को प्रदान करता है.

Note. Moneyfy लोन अप आपके क्रेडिट स्कोर पर निर्भर करता है। कि आपको कितना लोन मिल सकता है। यदि आपका सिबिल स्कोर खराब है। तो यह लोन रिजेक्ट भी हो सकता है.

Moneyfy लोन जमा करने का समय कितना मिलता है

Moneyfy लोन से इंस्टेंट पर्सनल लोन लेने पर आपको लोन जमा करने का समय न्यूनतम 12 महीने से लेकर अधिकतम 60 महीने के लिए मिलता है। और आप इस लोन को इंटरेस्ट रेट और प्रोसेसिंग फीस के साथ चुका सकते हैं। इस लोन का भुगतान आप मासिक किस्तों में कर सकते हैं।

Moneyfy ऐप के द्वारा ली जाने वाली सुविधाएं

  1. EMI Calculator (ईएमआई कैलकुलेटर)
  2. Insurance Calculator (बीमा कैलकुलेटर)
  3. Investment & SIP Calculator(निवेश और एसआईपी कैलकुलेटर)

Security & Privacy Policy

Moneyfy लोन अप एक तेज सुरक्षित मोबाइल एप्लीकेशन है। और यह ऐप गूगल प्ले स्टोर पर भी मौजूद है। जिसके भारत में 15 लाख से भी ज्यादा संतुष्ट कस्टमर है। यह ऐप आपकी गोपनीयता को सुरक्षित रखता है। और किसी के साथ आपके द्वारा बताई गई जानकारी को शेयर नहीं करता है.

Moneyfy लोन ऐप को भारत की जानी – मानी कंपनी ने लांच किया है। जो पूरी दुनिया में प्रसिद्ध है। इस कंपनी की कुछ विशिष्ट बैंकों के साथ भागीदारी है, जैसे ICICI Bank, Axis Bank, Canra Bank, Kotak Mahindra Bank, HDFC Bank इत्यादि.

इसके अलावा यह फाइनेंस कंपनी रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया (RBI) की वेबसाइट पर भी रजिस्टर्ड है। यह कंपनी mca.gov.in वेबसाइट पर रजिस्टर्ड है.

Note. यह एक सुरक्षित मोबाइल एप्लीकेशन है। यदि आप लोन लेने के बारे में सोच रहे हैं। तो आप इस कंपनी से लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं.

Moneyfy App Download

Moneyfy App डाउनलोड करने के लिए आपको सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर ऐप को ओपन करना होगा। इसके बाद गूगल प्ले स्टोर ऐप के सर्च ऑप्शन पर क्लिक करके टैप करना होगा। Moneyfy ऐप टैप करके सर्च कर दे आपके सामने ऐप ओपन हो जाएगा।

अब आप ऐप के डाउनलोड बटन पर क्लिक करके एप्लीकेशन को डाउनलोड कर ले डाउनलोड करने के बाद एप्लीकेशन इंस्टॉल हो जाएगी इसके बाद आप ऐप को ओपन करके लोन का प्रोसेस स्टार्ट कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए आप पोस्ट को शुरू से लेकर अंत तक जरूर पढ़े।

Moneyfy Customer Care Number

यदि आपको लोन लेने में किसी प्रकार की समस्या आ रही है। तो आप इसके कस्टमर केयर से संपर्क कर सकते हैं। या फिर व्हाट्सएप के द्वारा कस्टमर केयर से बात कर सकते हैं –

Customer Care Number – 1860 – 267 – 6060

Time: 9 AM To 8 PM, Monday To Saturday

Email – [email protected]

Moneyfy App Loan FAQs

Q.1 Moneyfy App से कितना लोन लिया जा सकता है?

Ans. Moneyfy App से 500000 तक का लोन ले सकते हैं

Q.2 Moneyfy App से लोन लेना कितना सुरक्षित है?

Ans. Moneyfy App से लोन पूर्ण रूप से सुरक्षित है क्योंकि यह RBI तथा NBFC द्वारा अप्रूव्ड है

Q.3 Moneyfy App कितने ब्याज दर पर लोन देता है?

Ans. 10.99% से 26% ब्याज दर पर लोन देता है

My Words (सारांश)

यदि आप लोन लेना चाहते हैं। तो आज के इस पोस्ट में हमने आपको घर बैठे इंस्टेंट पर्सनल लोन कैसे लिया जाएगा इसके बारे में जानकारी दी है। आप Moneyfy लोन अप की सहायता से घर बैठे लोन ले सकते हैं। बस आपको कुछ आसान से स्टेप्स को फॉलो करना है। जिसकी जानकारी आपको पोस्ट में मिल जाएगी जानकारी के लिए पोस्ट को शुरू से लेकर अंत तक जरूर पढ़े.

Leave a Comment