Manappuram Personal Loan Kaise Le,[जून 2024] मणप्पुरम पर्सनल लोन कैसे ले

मणप्पुरम पर्सनल लोन ऐप के साथ आप ₹200000 तक का प्री- अप्रूव्ड पर्सनल लोन प्राप्त कर सकते हैं। मणप्पुरम ऐप सिक्योर्ड और अनसिक्योर्ड दोनों प्रकार के लोन प्रदान करता है। मणप्पुरम फाइनेंस से पर्सनल लोन लेने की प्रक्रिया बहुत ही सरल है।

सैमसंग फाइनेंस लोन कैसे लें? जानिये हिंदी में

और यह ऐप आपको तेज सुरक्षित तरीके से लोन की सुविधा प्रदान कर देता है। आप केवल 24 घंटे के अंदर अंदर लोन राशि प्राप्त कर सकते हैं. मणिपुरम पर्सनल लोन का भुगतान आप आसान EMI यानी किस्तों के जरिए करने की सुविधा भी मिलती है। यह पर्सनल लोन के लिए काफी कम दस्तावेज प्रक्रिया पूरी करनी होती है।

59 मिनट में पीएसबी लोन के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें

और आपको एक तेज़ प्रक्रिया के द्वारा पर्सनल लोन प्राप्त हो सकता है. तो चलिए पूरी जानकारी मणप्पुरम फाइनेंस पर्सनल लोन के बारे में जान लेते हैं। जैसे कि मणप्पुरम फाइनेंस लोन लेते समय कौन से जरूरी दस्तावेज सबमिट करने होंगे, एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया क्या होगा,

लोन की जानकारीManappuram Personal Loan
लोन देने वाली कंपनीManappuram
Manappuram Personal Loan लेने की आयु21 वर्ष से अधिक
लोन लेने के लिए आवश्यक दस्तावेजआधार कार्ड, पैन कार्ड, इनकम प्रूफ, ऐड्रेस प्रूफ आदि
Manappuram Personal Loan लेने के लिए ब्याज दर👉18% से 30% तक
Manappuram से कितने समय के लिए लोन ले सकते है👉24 महीने से लेकर 36 महीने तक
लोन लेने का तरीका👉ऑनलाइन
कितना लोन मिल सकता है👉₹2 लाख तक का लोन
ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से लोन लेयहाँ क्लिक करें
ऐप के माध्यम से लोन ले👉यहाँ क्लिक करें

कितना लोन मिलेगा, लोन को जमा करने का समय कितना मिलेगा और सबसे जरूरी बात आपको लोन पर कितना इंटरेस्ट रेट देना होगा इन सभी से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी जानने के लिए आप इस पोस्ट को शुरू से लेकर अंत तक जरूर पढ़े।

Manappuram Personal Loan Example (उदाहरण)

Manappuram Personal Loan लेने के लिए नीचे उदाहरण के रूप में पूरी जानकरी दी गई है जिसकी सहायता से लोन ले सकते है।

Manappuram Personal LoanExample (उदाहरण)
लोन की राशि ₹50,000कार्यकाल 24 माह
ब्याज दर 20%ईएमआई ₹2547/- 👈1 महीने की
कुल देय ब्याज ₹2547 x 24 महीनेप्रोसेसिंग फीस+(GST) = ₹1770/-
संवितरित राशि  ₹50,000 – ₹1770 = ₹48,230कुल देय राशि ₹2547 x 24 महीने = ₹61128/-
लोन की कुल लागत = ब्याज राशि + प्रोसेसिंग शुल्क =👉₹11128 + ₹1770 = ₹12898/-

ऊपर हमने लोन लेने के बारे में पूरी जानकारी दे दी है, कि किस प्रकार आप कितने ब्याज दर पर लोन ले सकते हैं. साथ ही कितनी लोन राशि चुकानी होगी ये सारी जानकारी ऊपर टेबल में बताई गई है.

मणप्पुरम पर्सनल लोन क्या है?

मणिपुरम पर्सनल लोन एप मणप्पुरम कॉम्पटेक एंड कंसल्टेंटड द्वारा विकसित किया गया है। और मणप्पुरम लिमिटेड के स्वामित्व में वित्त को सरल बनाने और 100000 लोगों के लिए जीवन को आसान बनाने के उद्देश्य से है.

Manappuram Personal Loan apply

मणप्पुरम फाइनेंस लिमिटेड 1949 में स्थापित भारत के प्रमुख गोल्ड लोन NBFC में से एक है। और व्यक्तिगत लोन भी प्रदान करता है। श्री वी. पी. नंदकुमार, कंपनी के MD और CEO हैं.

ड्राइविंग लाइसेंस लोन कैसे लें? जानिये हिंदी में 

मणप्पुरम पर्सनल लोन ऐप गूगल प्ले स्टोर ऐप पर 27 मई 2019 को लांच किया गया था। और इस एप्लीकेशन को गूगल प्ले स्टोर ऐप पर 500,000+ से भी अधिक लोगों ने डाउनलोड किया है। गूगल प्ले स्टोर ऐप पर पर्सनल लोन ऐप को 4.1 की रेटिंग भी मिली है। जोकि बहुत अच्छी रेटिंग है।

मणप्पुरम पर्सनल लोन के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट

मणप्पुरम पर्सनल लोन अप्लाई करते समय आपको कुछ जरूरी दस्तावेजों की आवश्यकता पड़ेगी जो इस प्रकार है –

  1. पैन कार्ड
  2. एक पासपोर्ट साइज फोटो
  3. पिछले 6 महीने का बैंक स्टेटमेंट
  4. पिछले 3 महीने की वेतन पर्ची या वेतन प्रमाण पत्र
  5. आय का प्रमाण जिसमें आपको आयकर रिटर्न / लेखा परीक्षित आय विवरण जमा करना होता है.

मणप्पुरम पर्सनल लोन के लिए एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया

जब आप मणप्पुरम पर्सनल लोन के लिए आवेदन करेंगे तो आपको कुछ एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया का पालन करना होगा जो इस प्रकार है –

  1. आवेदक एक भारतीय नागरिक होना चाहिए।
  2. आवेदक की उम्र 21 वर्ष से अधिक होने चाहिए।
  3. लोन लेने वाले व्यक्ति की मासिक आय ₹15000 होनी चाहिए।
  4. लोन अप्लाई करने के लिए स्मार्टफोन और एक अच्छा इंटरनेट कनेक्शन होना चाहिए।
  5. आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर होना चाहिए।
  6. आवेदक का क्रेडिट स्कोर 700 या इससे अधिक होना चाहिए।
  7. एक एक्टिव बैंक अकाउंट होना चाहिए जिसमें लोन राशि ट्रांसफर की जाएगी।
  8. KYC डॉक्यूमेंट होने चाहिए।
  9. इनकम का सोर्स मौजूद होना चाहिए।

मणप्पुरम पर्सनल लोन के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें

मणप्पुरम पर्सनल लोन के लिए आवेदन करने के स्टेप बाय स्टेप मैंने आपको नीचे बताए हैं। जिसे फॉलो करके आप पर्सनल लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं –

Manappuram Personal Loan apply Now

Step 1. सबसे पहले आप मणप्पुरम पर्सनल लोन की ऑफिशियल वेबसाइट manappuram.com पर जाएं।
Step 2. इसके बाद वेबसाइट पर आने के बाद आपको पर्सनल लोन के सेक्शन आना होगा।
Step 3. इसके बाद यहां पर आपको फार्म भरना होगा।
Step 4. इसके बाद आपको फार्म में मांगी गई सभी जानकारी को सही से भर लेना है।
Step 5. इसके बाद आपके द्वारा फार्म सबमिट करने के बाद मणप्पुरम फाइनेंस के कर्मचारी आपसे संपर्क करेंगे और लोन की प्रक्रिया को आगे जारी किया जाएगा।

Note. उपरोक्त बताए गई आसान से स्टेप्स को फॉलो करके आप मड़प्पुरम पर्सनल लोन के लिए आसानी से आवेदन कर सकते हैं। लोन आवेदन करने के लिए Term Of Condition को जरूर चेक कर ले.

मणप्पुरम पर्सनल लोन के लिए ऑफलाइन आवेदन कैसे करें

मैंने आपको ऊपर मणप्पुरम पर्सनल लोन के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें इसके बारे में जानकारी दी है। इसके बाद मैं आपको नीचे स्टेप बाय स्टेप ऑफलाइन आवेदन कैसे कर सकते हैं। इसके बारे में जानकारी दे रहे हैं –

Step 1. सबसे पहले आप मणप्पुरम फाइनेंस के नजदीकी शाखा में जाएं।
Step 2. इसके बाद आप मणप्पुरम फाइनेंस की शाखा में जाने के बाद शाखा के कर्मचारी से पर्सनल लोन के बारे में जानकारी लें।

Step 3. अब आपको एक फार्म लेना होगा।
Step 4. इसके बाद आपको लोन से संबंधित फार्म में मांगी गई जानकारी को भरना है।
Step 5. जानकारी भरने के बाद आप फार्म को शाखा में ही Submit कर दे।
Step 6. इसके बाद आपको लोन राशि दे दी जाएगी।

मणप्पुरम पर्सनल लोन की ब्याज दरें

मणिपुरम पर्सनल लोन लेने पर आपको लोन पर ब्याज दर वार्षिक 18% से 30% तक देनी होगी यदि आप लोन राशि को समय पर जमा करते हैं। तो आपको अधिक क्रेडिट लिमिट मिल जाती है। और आपका क्रेडिट स्कोर भी अच्छा बना रहता है।

मणप्पुरम पर्सनल लोन कितने समय के लिए मिलेगा

मणप्पुरम पर्सनल लोन को जमा करने का समय 24 महीने से लेकर 36 महीने तक का दिया जाता है। मणप्पुरम पर्सनल लोन को जमा करने के लिए आप EMI विकल्प को भी चुन सकते हैं।

मणप्पुरम पर्सनल लोन कितना मिलेगा

आइए जानते हैं। कि मणप्पुरम पर्सनल लोन आप कितना लोन ले सकते हैं। पर्सनल लोन आपको ₹200000 तक का मिल जाता है। जैसे-जैसे आप लोन लेते हैं। और लोन की रीपेमेंट समय पर करते हैं। तो आपको लोन अधिक राशि तक का मिल सकता है।

मणप्पुरम पर्सनल लोन पर प्रोसेसिंग फीस

बात की जाए मणप्पुरम पर्सनल लोन लेने पर प्रोसेसिंग फीस कितनी देनी होगी तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मणप्पुरम पर्सनल लोन लेने पर आपको प्रोसेसिंग फीस 3% तक देनी होगी।

Manappuram Customer Care Number

यदि आपको लोन लेते समय किसी प्रकार की समस्या आती है तो आप मणप्पुरम पर्सनल लोन के कस्टमर केयर से संपर्क करके अपनी समस्या का हल पा सकते हैं –

Call -👉0487 3050449
Email – 👉pl. [email protected]

My Words (सारांश)

क्या आप भी मणप्पुरम पर्सनल लोन लेना चाहते हैं। यदि हां तो आप बिल्कुल सही पोस्ट को पढ़ रहे हैं। आपको इस पोस्ट के माध्यम से मणप्पुरम पर्सनल लोन कैसे लिया जाएगा इसके बारे में पूरी जानकारी विस्तार पूर्वक मिल जाएगी अधिक जानकारी के लिए आप इसी पोस्ट को शुरू से लेकर अंत तक जरूर पढ़े।

5/5 - (1 vote)

Leave a Comment